#रिश्तेदारों के साथ गया था प्रयागराज
Explore tagged Tumblr posts
Link
#उठा मां का साया#उटारदा गाँव का युवक#��िश्तेदारों के साथ गया था प्रयागराज#लोक टुडे न्यूज़#latest news update'
0 notes
Photo

अफगानिस्तान गुरुद्वारा हमलें की जाँच करने काबुल पहुंची NIA टीम

नई दिल्ली: एनआईए के चार अधिकारी अपनी टीम के साथ अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए काबुल पहुंच गए हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी विदेशी धरती पर एनआईए की टीम जांच करने के लिए पहुंची है. एनआईए इससे पहले सिर्फ भारत की धरती पर हुए आतंकी हमलों की जांच करती आई है, लेकिन एनआईए कानून में संशोधन के बाद एनआईए अब देश के बाहर किसी भी ऐसे मामले की जांच करने के लिए अधिकार-युक्त है जिसमें किसी भारतीय या भारत का हित प्रभावित हुआ हो.
बता दें कि काबुल के गुरुद्वारा में 25 मार्च 2020 को बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें भारतीय नागरिक सहित 27 लोगों की मौत हुई थी. एनआईए ने इस मामले में 1 अप्रैल 2020 को केस दर्ज किया था जो विदेश में एनआईए द्वारा जांच किया जाने वाला पहला मामला है. 25 मार्च को हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट खोरसान प्रोविंस ने ली थी. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मौजूद गुरुद्वारे में घुसकर भारी हथियारों से लैस आत्मघाती हमलावर ने गोलीबारी की थी. इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई वहीं आठ लोग घायल हुए थे.
आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि बाद में अफगान विशेष बलों ने हमलावार को मार गिराया था. एनआईए सूत्रों के मुताबिक केरल के कासरगोड के पास के छोटे से शहर त्रिकारपुर में जन्मा, मुहसिन अफ़गानिस्तान में आतंकवादियों के एक समूह का हिस्सा था. शक है कि मुहसिन काबुल गुरुद्वारे पर हमले में शामिल था. सूत्रों ने बताया है कि शुरुआती दौर में आईएएसकेपी का आतंकी मुहसिन कुआलालंपुर, मलेशिया में अपने रिश्तेदारों के एक छोटे से होटल में काम करने के लिए केरल से गया था, बाद में उसने दुबई में नौकरी की और यहीं से 2018 में नंगरहार अफगानिस्तान के समूह में शामिल होने के लिए गया था.

प्रयागराज : बाहुबली पूर्व सांसद की आज दो सम्पत्तियों की होगी कुर्की
एनआईए की टीम अब काबुल पहुंच चुकी है. यहां पर एनआईए की टीम एक तो गुरुद्वारा हमले की इन्वेस्टीगेशन करेगी क्योंकि इस मामले में एनआईए ने एफआईआर दर्ज की है, साथ ही आईएसकेपी के पूरे लिंक को भी खंगालेगी. एनआईए ने जो इस मामले में केस दर्ज किया है उसमें आईपीसी की धारा 120 बी, 125 लगाई है. साथ ही नए यूएपीए कानून की महत्वपूर्ण धारा 16,18,20 और 38 लगाई गई है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक, केरल, हैदराबाद, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हाल ही में जिस तरीके से आईएसकेपी के कई आतंकी पकड़े गए हैं उनका लिंक साइबर स्पेस में एक दूसरे से किसी न किसी रूप में रहा है. एनआईए की टीम काबुल जाकर अफगानिस्तान की जांच एजेंसी से कई इनपुट्स तो निकालेगी ही, साथ ही अफगानिस्तान के नंगरहार का आईएसकेपी कनेक्शन की भी पूरी पड़ताल करेगी.
https://kisansatta.com/nia-team-arrives-in-kabul-to-investigate-afghanistan-gurdwara-attack/ #GurudwaraAttack, #Kabul, #NIA, #Afghanistan, #Investigation #Gurudwara attack, #kabul, #NIA, Afghanistan, investigation International, Top, Trending #International, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes