#राज मंत्रालय
Explore tagged Tumblr posts
Photo
Youtube : https://youtu.be/yJPgM7ptDv4
Facebook : https://fb.me/e/3DcyEUZZX
नवनिर्मित संसद भवन देश की आधुनिक धरोहर - हर्ष वर्धन अग्रवाल
उत्तर प्रदेश में उत्पन्न कत्थक नृत्य है हमारे प्रदेश का गौरव - डॉ रूपल अग्रवाल
लखनऊ, 28.05.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार व उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंन्द्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में, सांस्कृतिक कार्यक्रम “धरोहर” थीम के अंतर्गत "श्री राम कथा एवं कृष्ण लीला : कत्थक नृत्य" का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, सिटी मोंटेसरी स्कूल, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर के तहत ध्वनि फाउंडेशन द्वारा श्री राम कथा एवं कृष्ण लीला पर कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया| भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित इस कार्यक्रम में कुशल एवं अनुभवी कलाकारों द्वारा भगवान राम और भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीलाओं को कथक नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें सर्वप्रथम गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात राम प्रसंग, राम भजन, विष्णु दशावतार, महाभारत, कृष्ण ठुमरी, राम ठुमरी प्रस्तुत की गयी |
कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ तत्पश्चात हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्री एम० पी० अवस्थी, श्री अशोक कुमार जायसवाल, श्री एम०पी० सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर राज कुमार सिंह, डॉ अलका निवेदन, श्री पंकज अवस्थी, द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया ।
सभागार में उपस्थित सभी अतिथिगणों का स्वागत करते हुऐ हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन देश व देशवासियों के लिए गौरव का दिन है जब देश में नए संसद भवन को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को समर्पित किया है | कहना उचित होगा कि नए विकसित भारत की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कर दी जिसकी आधारशिला नया संसद भवन है | नवनिर्मित संसद भवन देश की आधुनिक धरोहर है । हम सब मिलकर माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते है | आज का यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में धरोहर थीम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है I जिसमें श्री राम कथा एवं कृष्ण लीला पर कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धरोहर थीम के अंतर्गत 28.04.2023 को लोक नृत्य व नृत्य नाटिका राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, का प्रस्तुतीकरण किया गया था तथा दिनांक 07.05.2023 को काकोरी ट्रेन एक्शन नाटक का मंचन किया गया था | इसी कड़ी में आज यह कत्थक नृत्य आप सबके समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है | माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मूल मंत्र "सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास" एवं "आत्मनिर्भर भारत" का अनुसरण करते हुए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर ही जनहित के कार्यों में लगा हुआ है | ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो के द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता एवं जनहित में वस्त्र दान, रक्तदान और शिक्षा दान की अपील भी की जा रही है | महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत ट्रस्ट द्वारा निःशस्त्र आत्मरक्षा कला प्रशिक्षण कार्यशाला, सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है | साथ ही आगामी 01 जून 2023 से नि:शुल्क पाककला प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत कटहल से 25 प्रकार के व्यंजन बनाने सिखाए जाएंगे | आप सभी के सहयोग एवं विश्वास के साथ ट्रस्ट समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रतिबद्ध है | ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2012 से आयोजित किये गए सभी कार्यक्रमों का वीडियो ट्रस्ट के यूट्यूब चैनल हेल्प यू ट्रस्ट पर उपलब्ध है | आप ट्रस्ट के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके हमारे द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों की वीडियो देख सकते हैं | सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक परम आदरणीय डॉ जगदीश गाँधी जी का आभार है कि उन्होंने यह सभागार कार्यक्रम आयोजन के लिए उपलब्ध कराया | गाँधी जी हमेशा जनहित तथा सामाजिक कार्यों के लिए तैयार रहते है | शेरवूड कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट के अध्यक्ष श्री के.बी. लाल जी का आभार है कि उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अपने कॉलेज के छात्र उपलब्ध कराये |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, "शास्त्रीय नृत्य की बात आती है तो उत्तर प्रदेश से उत्पन्न हुई कथक नृत्य कला का नाम अवश्य लिया जाता है। कथक भारत के उन चुनिंदा शास्त्रीय नृत्यों में से एक है जिसे सीखने के लिए दुनियाभर से लोग भारत आते हैं और इसकी सराहना करते हैं । आज हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हम माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के "उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश" के मंत्र को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश से उत्पन्न हुए कत्थक नृत्य के द्वारा भारत की वैभवशाली सभ्यता और संस्कृति को नमन करते हैं तथा उसे हमेशा सहेज कर रखने का संकल्प लेते हैं |"
सांस्कृतिक कलाकारों रिचा तिवारी, अनुराधा यादव, आरती शुक्ला, मलखान सिंह एवं निधि निगम ने कत्थक नृत्य द्वारा भगवान श्री राम जी के आदर्श चरित्र, अलौकिक आचरण और व्यक्तित्व की झांकी दिखाई तथा यह बताया कि श्रीराम के सिद्धांत इस समय में बहुत जरूरी है तथा यह इस समय की पुकार है कि प्रभु राम धर्म की स्थापना करने के लिए फिर से अवतार लें | भगवान श्री कृष्ण की जीवन लीला को नृत्य द्वारा प्रस्तुत करते हुए कलाकारों ने उनकी बाल लीलाओं के साथ-साथ उनके प्रेम व धर्म परायणता को भी परिलक्षित किया | सभी कलाकारों को उनकी कुशल प्रस्तुति हेतु हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट के आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के अंत में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री महेंद्र भीष्म ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका निवेदन ने किया I
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्री एम०पी० अवस्थी, श्री अशोक कुमार जायसवाल, श्री एम०पी० सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर राज कुमार सिंह, डॉ अलका निवेदन, श्री पंकज अवस्थी तथा शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही |
#NarendraModi #PMOIndia #MyParliamentMyPride #MYogiAdityanath
#MinistryOfCulture #NCZCC
#ShriRamKatha #ShriKrishnaLeela #श्रीराम #RAM #श्रीकृष्णा #KRISHNA #GaneshVandana #RamPrasang #RamBhajan #Dashavatara #Mahabharata #Tarana #Kathak #Sufi #KrishnaThumri #RamThumri
#AmritMahotsav #Dharohar #indianculture
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @PMOIndia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@governmentofup @indiaculture.goi @nczcc @upculturedept
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
9 notes
·
View notes
Text
0 notes
Link
पंचायती राज मंत्रालय-लोक शिकायतों और अपीलों के निवारण में 100% लक्ष्य हासिल
0 notes
Text
राजनैतिक झटका, कांग्रेसी वरिष्ठ नेता रवि राजा भाजपा में शामिल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि राज को देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई उपाध्यक्ष का पद देकर सम्मानित किया। मुंबई के सायन कोलीवाडा से टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज़ चल रहे थे। (Political shock, senior Congress leader Ravi Raja joins BJP) नितिन तोरस्कर (मंत्रालय प्रतिनिधि)मुंबई- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि राजा अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के मुंबई अध्यक्ष आशीष…
#BEST#bharatiya janta party#BJP news#BMC#Breaking news#Councilor#Fasttrack#fasttrack news#Hindi news#Indian Fasttrack#Indian Fasttrack News#joins BJP#Latest hindi news#Latest News#Maharashtra Assembly Election#Maharashtra Election 2024#Maharashtra Elections#Maharashtra News#Maharashtra Political News#Mumbai#Mumbai BJP#Mumbai News#Mumbai politics#MVA#Ncp#News in Hindi#November#political news#Political shock#Rally
0 notes
Text
ग्राम पंचायतों को मौसम पूर्वानुमान की जानकारी उपलब्ध कराने की योजना का शुभारंभ गुरुवार को
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। अब देश की ग्राम पंचायतों को सप्ताह में पांच दिन मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए पंचायती राज मंत्रालय ने तैयारी शुरू कर दी है। पंचायती राज मंत्रालय भारत मौसम विज्ञान विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से गुरुवार को विज्ञान भवन में इस पहल का शुभारंभ किया जाएगा। पंचायती राज मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक…
0 notes
Text
भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम आयोजित, ठाकुर जगवीर सिंह तोमर रहें मुख्य अतिथि
भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम काआयोजन आगरा:– आज दिनांक 26 / 9/ 24 को श्री मेघ सिंह महाविद्यालय अबीगढ़ आगरा के ग्राम आबिदगढ़ एवं ग्राम पीलीपोखर में स्वच्छता अभियान चलाया गया I भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम काआयोजन डॉ राज कुमार सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के मुख्य द्वार एवं…
0 notes
Text
केंद्र ने पंचायतीराज संस्थाओं को पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत जारी किए 59.34 करोड़, साथ में दी यह चेतावनी
Himachal News: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हिमाचल की पंचायती राज संस्थाओं के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के बाद 59.34 करोड़ रुपये का पर्याप्त अनुदान जारी किया है। इसे पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों को दिया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है कि सरकार या विभाग इसे अपने पास रोककर नहीं रख सकेंगे। केंद्र से प्राप्त होने के पंद्रह दिनों के भीतर यह पैसा संबंधित…
0 notes
Text
youtube
11स्थापना दिवस | 11 Foundation Day | Help U Educational and Charitable Trust | Help U Corona Warrior
Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
"स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए.के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भ��नागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, की प्रस्तुति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman #AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#NarendraModi #PMOIndia
#MinistryOfCulture #NCZCC
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @PMOIndia
@governmentofup @indiaculture.goi
@nczcc @upculturedept
@brajeshpathakup @brajesh.pathak.94
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
Text
youtube
11स्थापना दिवस | 11 Foundation Day | Help U Educational and Charitable Trust | Help U Corona Warrior
Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
"स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्��� यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए.के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भटनागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, की प्रस्तुति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman #AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#NarendraModi #PMOIndia
#MinistryOfCulture #NCZCC
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @PMOIndia
@governmentofup @indiaculture.goi
@nczcc @upculturedept
@brajeshpathakup @brajesh.pathak.94
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
Text
youtube
11स्थापना दिवस | 11 Foundation Day | Help U Educational and Charitable Trust | Help U Corona Warrior
Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
"स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए.के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भटनागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, की प्रस्त��ति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman #AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#NarendraModi #PMOIndia
#MinistryOfCulture #NCZCC
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @PMOIndia
@governmentofup @indiaculture.goi
@nczcc @upculturedept
@brajeshpathakup @brajesh.pathak.94
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
Text
youtube
11स्थापना दिवस | 11 Foundation Day | Help U Educational and Charitable Trust | Help U Corona Warrior
Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
"स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए.के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भटनागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, की प्रस्तुति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman #AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#NarendraModi #PMOIndia
#MinistryOfCulture #NCZCC
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @PMOIndia
@governmentofup @indiaculture.goi
@nczcc @upculturedept
@brajeshpathakup @brajesh.pathak.94
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
Photo
https://fb.me/e/14XwhVrlA
आजादी की लड़ाई के संघर्ष की धरोहर का नामकरण काकोरी ट्रेन एक्शन करने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को साधुवाद - हर्ष वर्धन अग्रवाल लखनऊ, 07.05.2023 | भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों व क्रान्तिकारियों को समर्पित नाटक 'काकोरी ट्रेन एक्शन का मंचन ऑडिटोरियम, शेरवुड अकादमी (कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट), इंदिरा नगर, लखनऊ में किया गया । यह नाटक हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार व उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंन्द्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में, धरोहर" थीम के अन्तर्गत आयोजित हुआ । चन्द्रभाष सिंह के लेखन एवं निर्देशन में नाटक 'काकोरी ट्रेन एक्शन' में अनुभवी व मंझे हुऐ कलाकारों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया | कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ तत्पश्चात हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अगवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण डॉ राज��ंद्र प्रसाद, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्री एम० पी० अवस्थी, श्री अशोक कुमार जायसवाल, श्री एम०पी० सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर राज कुमार सिंह, डॉ अलका निवेदन, श्री पंकज अवस्थी, द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया । सभागार में उपस्थित सभी अतिथिगणों का स्वागत करते हुऐ हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए आज यह सौभाग्य का दिन हैं कि आज अपने वीर शहीद क्रांतिकारियों को, काकोरी ट्रेन एक्शन, नाटक के मंचन के माध्यम से याद करने का, श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला है | "काकोरी ट्रेन एक्शन" एक महत्वपूर्ण एतिहासिक घटना है, जिसने देश के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । काकोरी कांड हमारे देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण चरण था । इस घटना में, भारत के स्वाधीनता संग्राम के सैनिकों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत की थी । आज नाटक मंचन के माध्यम से आप काकोरी कांड का सजीव चित्रण देखेंगे ऐसा हमारा प्रयास है | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि हमें देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर समय-समय पर मिला है | पूर्व में ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित कार्यक्रम "गांधीजी की आन, हम सब का मान, देश की शान", देश के वीर जवानों को समर्पित कार्यक्रम "जय हिंद की सेना" आदि का आयोजन किया गया है तथा आज इसी कड़ी में काकोरी ट्रेन एक्शन नाटक का मंचन किया जा रहा है | संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) का आभार है जिनके आर्थिक सहयोग से धरोहर थीम के अंतर्गत आज देश के महान क्रन्तिकारी वीरों को समर्पित काकोरी ट्रेन एक्शन का नाट्य मंचन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ |
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी क��� विशेष आभार है जिन्होंने वर्ष 2021 में वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए आजादी की लड़ाई के संघर्ष की धरोहर का नामकरण काकोरी ट्रेन एक्शन कर दिया, जिसे पहले काकोरी कांड कहा जाता था | देश के वीरों के सम्मान में कहना है (निदा फ़ाज़ली की ग़ज़लें) सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो, सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो, किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं, तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो, यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता, मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो, कहीं नहीं कोई सूरज धुआँ धुआँ है फ़ज़ा, ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो, यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें, इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो, इन्ही भावना से देश हित के प्रति अपनी जान न्योक्षावर करने वाले हमारे महान क्रांतिकारी, शहीदों क्रन्तिकती और सैनिको को शत शत नमन, साधुवाद | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने देश के महान क्रांतिकारी वीरों, शहीदों, सैनिकों के सम्मान में 1 मिनट का मौन होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम देश के समस्त 28 राज्यों में और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी में ट्रस्ट का कार्यालय स्थापित करें | यह कार्यालय स्वयंसेवी आधार पर राज्य समन्वय कार्यालय होंगे | निष्पक्षता, समानता और समावेशिता ट्रस्ट की कार्यशैली हैं । ट्रस्ट सभी संस्कृतियों के सम्मान के सिद्धांत पर काम करता है । पारदर्शिता और जवाबदेही ट्रस्ट के प्रमुख तत्व हैं। ट्रस्ट रचनात्मक और प्रभावी साझेदारी को पोषित करने के लिए प्रतिबद्ध है । प्रासंगिकता केवल लोगों और समुदाय के निरंतर सशक्तिकरण के साथ ही बनाए रखी जा सकती है । ट्रस्ट का उद्देश है जाति, पंथ या धर्म के भेद के बिना लोगों की सेवा करना । ट्रस्ट अनाथालय, वृद्धाश्रम, यूपीएस60+ क्लब, भगवद् गीता केंद्र, आध्यात्मिक संगीत अकादमी, बाल गोपाल शिक्षा योजना, स्वच्छता/स्वच्छ भारत मिशन, व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता के लिए जागरूकता, शैक्षिक जागरूकता आदि, दान - रक्त, पुराने कपड़े, किताबें और अन्य पुन: प्रयोज्य वस्तुएं, खाने-पीने की चीजों का वितरण, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवसों पर कार्यक्रमों का आयोजन, परिवार परामर्श हेल्पलाइन, आपदा प्रबंधन, महामारी समर्थन, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, उत्��ृष्ट व्यक्तित्वों का सम्मान करना, शैक्षिक और धर्मार्थ गतिविधियों, महिला अधिकारिता कार्यक्रम, वैज्ञानिक अनुसंधान, ग्रामीण और कृषि कार्यक्रम, सीएसआर गतिविधियो और कार्यक्रमो, के क्षेत्र में प्रयत्नशील तथा कार्यरत है | ट्रस्ट एक गैर-लाभकारी संगठन है । इसका लक्ष्य लोगों और समितियों को सामंजस्यपूर्ण, सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार तरीके से संपन्न करने के लिए सशक्त बनाना है । ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में समाज के गरीब और वंचित वर्ग का समर्थन करता है । यह सभी प्रकार के मानवीय कष्टों और सामाजिक विखंडन के उन्मूलन में मदद करता है । ट्रस्ट का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता में योगदान देने वाली संवेदनाओं और धारणाओं को परिष्कृत करना है । यह कला, संस्कृति साहित्य के प्रचार के लिए भी काम करता है और पवित्र शास्त्रों की शिक्षाओं का प्रचार करता है । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की गतिविधियों का समर्थन करने के लिए दान करें । आप स्वयंसेवक, सहयोगी, दान दाता, प्रायोजक बनकर हमसे जुड़ें सकते हैं और ट्रस्ट के माध्यम से समाज की सेवा कर सकते हैं | आपकी सक्रिय सहभागिता से हम अपने जनसेवा के क्षेत्र को पुरे देश में फैला सकते है | काकोरी ट्रेन एक्शन नाटक द्वारा कलाकारों ने 09 अगस्त 1925 को काकोरी में घटित काकोरी कांड का सजीव चित्रण किया | नाटक की रूपरेखा इस प्रकार है, 9 अगस्त, 1925 को शाहजहांपुर से लखनऊ आ रही ट्रेन को काकोरी में हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन के क्रांतिकारियों ने लूटा था | इस घटना को अंजाम देने वालों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्लाह खान, राजेंद्र लाहिड़ी, केशव चक्रवर्ती, मुकुंदी लाल, बनवारी लाल सहित 10 क्रांतिकारी शामिल थे | लखनऊ से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित काकोरी में राष्ट्रनायकों ने उस ट्रेन को रोका और सरकारी खजाने को लूट लिया | उस दौरान ब्रिटिशन खजाने से करीब 8000 हजार रुपये निकालने की योजना बनाई गई थी, लेकिन 4 हजार रुपये ही निकाले जा सके थे | अंग्रेजों ने इसे डकैती का नाम दिया | काकोरी ट्रेन एक्शन के बाद गुस्साए अंग्रेजों ने तलाशी अभियान के जरिए हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन के 40 क्रांतिकारियों पर डकैती और हत्या का मामला दर्ज किया | पूरी घटना के दौरान दुर्भाग्यवश एक यात्री को गोली लग गई थी | इस घटना में राष्ट्रनायकों को दोषी मानते हुए राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी को फांसी की सजा सुनाई गई | वहीं कुछ को सजा-ए-काला पानी की सजा दी गई तो कुछ को 4 से 14 साल तक की कैद की सजा सुनाई गई | 17 दिसंबर 1927 को क्रांतिवीर राजेंद्र नाथ लाहडी को गोंडा जेल में तथा 19 दिसंबर 1927 को शेष तीनों क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खान एवं ठाकुर रोशन सिंह को क्रमशः गोरखपुर जिला जेल, फैजाबाद जिला जेल व इलाहाबाद जिला जेल में फांसी दी गयी थी | काकोरी ट्रेन एक्शन नाटक के पात्र परिचय क्रमशः कलाकार मंच पर जूही कुमारी-सूत्रधार/भारतीय, निहारिका कश्यप-सूत्रधार/भारतीय, नीलम श्रीवास्तव-सूत्रधार/भारतीय, नीलम मौर्या-सूत्रधार/भारतीय, साक्षी अवस्थी- भारतीय, करन दीक्षित-राम प्रसाद बिस्मिल, कोमल प्रजापति-अशफाकउल्ला खां, अग्नि सिंह-ठा० रोशन सिं��, विशाल कुमार वर्मा-राजेन्द्र लाहड़ी, गौरव शाक्य-विष्णु शरण दुब्लिस, विशाल श्रीवास्तव-सचिंद्र नाथ सान्याल, आशीष सिंह-चंद्रशेखर आजाद, विनय पाल-मुरारी लाल, रामचरन-मन्मथ नाथ, श्रेयांश यादव-केशव चक्रवर्ती, सोनू कुमार- सुरेश (कैदी), सुन्दरम मिश्रा-जज, रवि विश्वकर्मा-अंग्रेज सिपाही, यस रॉय-अंग्रेज सिपाही, प्रसून शुक्ला-अंग्रेज सिपाही, ओमकार पुष्कर-अंग्रेज सिपाही, अमन कुमार-ट्रेन ड्राइवर, गुलशन यादव-अंग्रेज सिपाही, प्रभात कश्यप-भारतीय कलाकार मंच परे अभय प्रताप-लाइट, मुख सज्जा-सचिन गुप्ता और जहीर अहमद, अर्जुन सिंह-पार्श्व संगीत, जूही कुमारी-वस्त्र विन्यास, निहारिका कश्यप-मंच सामग्री, सह निर्देशन-जूही कुमारी, लेखन, परिकल्पना एवं निर्देशन-चन्द्रभाष सिंह | कार्यक्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन के मंचन में शामिल कलाकारों का हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया | कार्यक्रम के अंत में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका निवेदन ने किया I कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्री एम० पी० अवस्थी, श्री अशोक कुमार जायसवाल, श्री एम०पी० सिंह, श्री विनय त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर राज कुमार सिंह, डॉ अलका निवेदन, श्री पंकज अवस्थी तथा शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही |
#NarendraModi #PMOIndia
#yogiadityanath
#MinistryOfCulture #NCZCC
#thakurroshansingh #AshfaqUllahKhan #rajendranathlahidi #rajendralahiri #ramprasadbismil
#kakorikand #kakori_train_action
#AmritMahotsav #Dharohar #indianculture
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @PMOIndia @governmentofup @indiaculture.goi @nczcc @upculturedept @HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust @KIRANHELPU @HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust @HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal@HelpUTrustDrRupal
9 notes
·
View notes
Text
jharkhand cm action on pesa : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने पेसा नियमावली लागू करने की कवायद तेज की, राज्य में एक बेहतर पेसा कानून नियमावली लागू करना प्राथमिकता
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में पेसा नियमावली लागू किए जाने की कवायद तेज हो चुकी है. मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के समक्ष झारखंड मंत्रालय में पंचायती राज विभाग के अधिकारियों द्वारा “पेसा-एक परिचय एवं रोड मैप” विषय पर पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दी गई. मुख्यमंत्री ने “पेसा-एक परिचय एवं रोड मैप” की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण…
View On WordPress
0 notes
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Chhatrapati Sambhajinagar
Date – 11 June 2024
Time 7.10 AM to 7.20 AM
Language Marathi
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर
प्रादेशिकबातम्या
दिनांक११जून२०२४सकाळी७.१०मि.
****
केंद्रीयमंत्रिमंडळाचंखातेवाटपजाहीर-ज्येष्ठमंत्र्यांकडेपूर्वीचीखातीकायम
रक्षाखडसेयांच्याकडेयुवकव्यवहारआणिक्रीडामंत्रालयतरमुरलीधरमोहोळयांच्याकडेसहकारआणिहवाईवाहतूकखात्याचीजबाबदारी
राष्ट्रवादीकाँग्रेसपक्षराष्ट्रीयलोकशाहीआघाडीचाअभिन्नभाग-अजितपवारयांचानिर्वाळा
आणि
परभणीतसंचलातूरजिल्ह्यातढगफुटीसदृश्यपाऊस
****
पंतप्रधाननरेंद्रमोदीयांच्यानेतृत्वाखालीलकेंद्रीयमंत्रिमंडळाचंखातेवाटपकालजाहीरकरण्यातआलं. नरेंद्रमोदीयांच्याअखत्यारितकार्मिक, लोकतक्रारआणिनिवृत्तीवेतन, अणुऊर्जाविभाग, अंतराळविभाग, धोरणनिर्मितीसंबंधीचेमुद्देआणिकोणत्याहीमंत्र्याकडेसोपवलानसलेलाविभागअसणारआहे. खातेवाटपाबाबत अधिक माहिती आमच्या प्रतिनिधीकडून...
‘‘राजनाथसिंह यांच्याकडे संरक्षण, अमित शाह यांच्याकडे गृह आणि सहकार, नितीन गडकरी यांच्याकडे रस्ते वाहतूक आणि महामार्ग, निर्मला सीतारामन यांच्याकडे अर्थमंत्रालय आणि कंपनी व्यवहार तर एस. जयशंकर यांच्याकडे परराष्ट्रव्यवहार मंत्रालयाची जबाबदारी पुन्हा सोपवण्यात आली आहे.
अश्विनी वैष्णव यांच्याकडे रेल्वेमंत्रालय कायम ठेवण्यात आलं असून, माहिती आणि प्रसारण तसंच माहिती तंत्रज्ञान मंत्रालयाचा कार्यभारही त्यांच्याकडे सोपवण्यात आला आहे. गेल्या मंत्रिमंडळात माहिती आणि प्रसारण राज्यमंत्री असलेले एल. मुरुगन यांच्याकडे हेच खातं ठेवण्यात आलं आहे.
पीयूष गोयल यांच्याकडे वाणिज्य आणि उद्योग तर धर्मेंद्र प्रधान यांच्याकडे शिक्षण मंत्रालय कायम ठेवण्यात आलं आहे. जगत प्रकाश नड्डा यांच्याकडे आरोग्य आणि कुटुंबकल्याण तसंच रसायनं आणि खत मंत्रालय ही दोन खाती देण्यात आली आहेत.
केंद्रीय मंत्रिमंडळात समावेश करण्यात आलेले मध्यप्रदेशचे माजी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान यांच्याकडे कृषी आणि ग्रामीण विकास, कर्नाटकचे माजी मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी यांच्याकडे अवजड उद्योग आणि पोलाद मंत्रालय, तर हरयाणाचे माजी मुख्यमंत्री मनोहरलाल यांच्याकडे गृहनिर्माण,नागरी व्यवहार आणि ऊर्जा मंत्रालयाचा कार्यभार देण्यात आला आहे. बिहारचे माजी मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी यांच्याकडे सूक्ष्म लघू आणि मध्यम उद्योग, तर आसामचे माजी मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल यांच्याकडे बंदरे-नौवहन आणि जलमार्ग मंत्रालयाची जबाबदारी सोपवण्यात आली आहे.
पाच राज्यमंत्र्यांना स्वतंत्र पदभार देण्यात आला आहे. यात खासदार प्रतापराव जाधव यांचा समावेश आहे, त्यांच्याकडे आयुष मंत्रालयाचा स्वतंत्र पदभार तसंच आरोग्य आणि कुटुंबकल्याण राज्यमंत्रीपदाची जबाबदारी देण्यात आली आहे.
रामदास आठवले यांच्याकडे सामाजिक न्याय आणि सबलीकरण राज्यमंत्री म्हणून जबाबदारी कायम ठेवण्यात आली आहे. रावेर लोकसभा मतदारसंघातून सलग तिसऱ्यांदा खासदार झालेल्या रक्षा खडसे यांच्याकडे युवक व्यवहार आणि क्रीडा मंत्रालयाच्या राज्यमंत्रीपदाची जबाबदारी सोपवण्यात आली आहे. पुण्यातून प्रथमच खासदार झालेले मुरलीधर मोहोळ यांच्याकडे सहकार आणि हवाई वाहतूक मंत्रालयाच्या राज्यमंत्रीपदाची जबाबदारी देण्यात आली आहे.
याशिवाय ज्योतिरादित्य शिंदे यांच्याकडे दूरसंचार आणि ईशान्य विकास
किरेन रिजीजू - संसदीय कामकाज, आणि अल्पसंख्याक विकास
राजीव रंजन सिंह - पंचायती राज तसंच मत्स्य-पशू संवर्धन आणि दुग्ध व्यवसाय
जुएल ओराम - आदिवासी कल्याण
चिराग पासवान- अन्न प्रक्रिया उद्योग
जी किशन रेड्डी- कोळसा आणि खनिकर्म
मनसुख मांडवीय - श्रम आणि रोजगार
भूपेंद्र यादव- पर्यावरण तर राम मोहन नायडू यांच्याकडे नागरी उड्डयन मंत्रालयाची जबाबदारी सोपवण्यात आली आहे.’’
****
शेतकऱ्यांच्याकल्याणासाठीआपलंसरकारवचनबद्धआहे, अशीग्��ाहीपंतप्रधाननरेंद्रमोदीयांनीदिलीआहे. कालपंतप्रधानपदाचाकार्यभारस्वीकारल्यानंतरतेबोलतहोते. प्रधानमंत्रीकिसानसन्मानयोजनेचा१७वाहप्तापंतप्रधानांनीकालजारीकेला. याअंतर्गत९कोटी३०लाखशेतकऱ्यांच्याबँकखात्यात२०हजारकोटीरुपयेनिधीथेटजमाहोणारआहे.
**
पीएमआवासयोजनेअंतर्गतदेशभराततीनकोटीघरंउभारलीजाणारआहेत. केंद्रीयमंत्रिमंडळाच्याकालझालेल्यापहिल्याबैठकीतहानिर्णयघेण्यातआला. याघरांमध्येशौचालय, घरगुतीवापराचागॅस, वीजजोडणीतसंचनळजोडणीउपलब्धअसणारआहे. यायोजनेअंतर्गतदेशभरातगेल्यादहावर्षांतचारकोटी२१लाखघरांचीउभारणीकरण्यातआलीआहे.
****
राष्ट्रवादीकाँग्रेसपक्षएनडीए-राष्ट्रीयलोकशाहीआघाडीचाअभिन्नभागअसल्याचानिर्वाळा, पक्षाचेराष्ट्रीयअध्यक्षअजितपवारयांनीदिलाआहे. राष्ट्रवादीकाँग्रेसपक्षाचा२५वावर्धापनदिनकार्यक्रमाततेबोलतहोते. केंद्रीयमंत्रीपदावरूनकाहीहीनाराजीनसल्याचंत्यांनीस्पष्टकेलं. स्वतंत्रप्रभाराच्याराज्यमंत्रिपदाचाप्रस्तावएनडीएकडूनमिळालाहोता, मात्रआपणतोसध्यानाकारत, एनडीएसोबतचकामकरतराहणारअसल्याचंपवारयांनीसांगितलं. राष्ट्रवादीकाँग्रेसपक्षस्थापनेसहपक्षविस्तारासाठीयोगदानदिलेल्यासर्वांप्रतीअजितपवारयांनीकृतज्ञताव्यक्तकेली.
दरम्यान, राष्ट्रवादीकाँग्रेसशरदचंद्रपवारपक्षाचेअध्यक्षशरदपवारयांच्याउपस्थितीतकालपुणेतसंचअहमदनगरइथंहीपक्षाच्यावर्धापनदिनानिमित्तकार्यक्रमपारपडले.
****
मुंबईक्रिकेटअसोशिएनचेअध्यक्षअमोलकाळेयांचंअमेरिकेतन्यूयॉर्कइथेनिधनझालं. भारतपाकिस्तानसामनापाहातअसतानाकाळेयांनाहृदयविकाराचाझटकाआला. त्यांनातत्काळरुग्णालयातहलवण्यातआलं, मात्रत्यादरम्यानत्यांचंनिधनझालं.
****
केंद्रीयमाध्यमिकशिक्षणमंडळ-सीबीएसईनेआपलाअभ्यासक्रमतसंचशैक्षणिकसाहित्याबद्दलप्रसारितहोणाऱ्याअफवांबाबतसावधराहण्याचंआवाहनविद्यार्थीतसंचपालकांनाकेलंआहे. यासंदर्भातमंडळाच्यासंकेतस्थळावरदिलीजाणाऱ्यासूचनांवरलक्षद्यावं, असंहीयाबाबतच्यावृत्तातम्हटलंआहे.
****
वैद्यकीयअभ्यासक्रमाच्याप्रवेशासाठीघेण्यातआलेल्यानीटयापात्रतापरीक्षेत गैरप्रकार झाल्याचाआरोपकरत, या प्रकरणाची सर्वंकष चौकशी करण्याचीतसंच निकालाचं फेरमूल्यांकन करण्याची मागणी काँग्रेसचे ��्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले यांनी केली आहे.असे गैरप्रकार करणाऱ्यांविरोधात कठोर कारवाई करावी, असंही पटोले यांनीम्हटलंआहे.
****
खरीपहंगामातशेतकऱ्यांनाआवश्यकप्रमाणातबियाणेआणिखतांचापुरवठातसंचप्रत्येकपात्रशेतकऱ्यालापीककर्जमिळण्याचीदक्षताघेण्याचेनिर्देशउपमुख्यमंत्रीअजितपवारयांनीसर्वविभागीयआयुक्तांनादिलेआहेत. तेकालयासंदर्भातल्याआढावाबैठकीतदूरदृश्यप्रणालीच्यामाध्यमातूनबोलतहोते. खते-बियाण्यांच्याअभावीकुठंहीपेरण्यांनाविलंबहोऊनये, याचीदक्षताघेण्याचीसूचनापवारयांनीकेली.
****
यंदाच्याखरीपहंगामासाठीबॅंकांनीशेतकऱ्यांनापीककर्जनूतनीकरणाचंमहत्त्वपटवूनदेत, पीककर्जवितरणालाप्राधान्यद्यावं, असेनिर्देशछत्रपतीसंभाजीनगरचेजिल्हाधिकारीदिलीपस्वामीयांनीदिलेआहेत. जिल्ह्याच्यावार्षिकपतआराखड्याचंप्रकाशनकालस्वामीयांच्याहस्तेझालं, त्यावेळीतेबोलतहोते. जिल्ह्यातयंदाच्याआर्थिकवर्षासाठी२३हजार१६२कोटीरुपयांचापतआराखडामंजूरकरण्यातआलाआहे.
****
मराठवाड्यातपरभणीतसंचलातूरजिल्ह्यातकालढगफुटीसदृश्यपाऊसझाला. मानवततालुक्यातमानोलीशिवारातझालेल्यायापावसानेओढ्यालापूरआला, त्यातदोनमहिलावाहूनगेल्या. यापैकीएकामहिलेलावाचवण्यातयशआलं, तरसुनितालव्हाळेनावाच्यामहिलेचारात्रीउशीरापर्यंतशोधलागूशकलानाही.
लातूरशहरासहजिल्ह्यातजळकोट, उदगीर, चाकूर, अहमदपूरतालुक्यातकालमुसळधारपाऊसझाला.जळकोटतालुक्यातल्याअनेकभागातढगफुटीसदृश्यपाऊसझाला,परिणामीनदीशेतशिवारातपाणीसाचलंआहे. प्रशासनानेजिल्ह्यातीलनागरिकांनासतर्कराहण्याचंआवाहनकेलंआहे.
जालना जिल्ह्यातल्या घनसावंगी तालुक्यात काल सायंकाळी जोरदारपाऊसझाला. पहिल्याच पावसात पावसानं दमदार हजेरी लावल्यानं या भागात पाझर तलाव शंभर टक्के भरले आहेत. शेतांमध्ये सर्वत्र पाणी साचलंआहे.
छत्रपतीसंभाजीनगरजिल्ह्यातहीकालजोरदारपाऊसझाला.
दरम्यान, शहरालापाणीपुरवठाकरणारीमुख्यजलवाहिनीफुटल्यानं, जालाननगरभागातकाहीदुकानंतसंचघरांमध्येपाणीशिरुननुकसानझालं.
****
मराठासमाजाच्यामागण्यामान्यकेल्यानाहीत,तरआगामीविधानसभानिवडणुकीचेनिकालअनपेक्षितलागतीलअसाइशारामराठाआरक्षणआंदोलनाचेनेतेमनोजजरांगेयांनीदिलाआहे. जालनाजिल्ह्यातआंतरवालीसराटीइथंउपोषणालाबसलेलेजरांगेकालवार्ताहरांशीबोलतहोते. मराठाआरक्षणालाविरोधकरणाऱ्यांनाविरोधकरु, तसंचविधानसभानिवडणुकीतसर्वजातीधर्माचे२८८उमेदवारउभेकरु, असंतेम्हणाले.
****
छत्रपतीसंभाजीनगरइथंअखिलभारतीयब्राह्मणमहासंघाच्यावतीनंदहावीतसंचबारावीपरीक्षेत���त्तीर्णझालेल्यागुणवंतांचाकालगौरवकरण्यातआला. समर्थनगरइथल्याश्रीराममंदिरातकालदुपारीझालेल्यायाकार्यक्रमातसुमारेदीडशेविद्यार्थ्यांनामान्यवरांच्याहस्तेस्मृतिचिन्हदेऊनगौरवण्यातआलं.
****
धाराशिवइथंशासकीयवैद्यकीयमहाविद्यालयाच्यानेत्रविभागाच्यावतीने१०जूनते१६जूनयाकालावधीतराष्ट्रीयअंधत्वनियंत्रणकार्यक्रमाअंतर्गतदृष्टीदिनसप्ताहराबवलाजातआहे. डॉ.रामचंद्रलक्ष्मणभालचंद्रयांच्यास्मृतीप्रित्यर्थअसलेल्यायासप्ताहालाकालपासूनप्रारंभझाला.
****
0 notes
Text
संस्कृति विवि में ब्रज के साहित्य और कला पर हुआ गहन मंथन
संस्कृति विवि में ब्रज के साहित्य और कला पर हुआ गहन मंथन
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय परिवार, ऑडियो प्लेटफॉर्म गाथा और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘बृज साहित्योत्सव’ उद्घाटन समारोह के पश्चात अनेक सत्र आयोजित हुए जिसमें ब्रज साहित्य और उसकी यात्रा, रूबरू, फेस टू फेस, दास्ताना ए राधाकृष्ण में जहां वक्ताओं से गंभीर सवाल-जवाब हुए वहीं चुटीले व्यग्य और ब्रज की सामाजिकता पर भी बात हुई। इन अनूठे आयोजनों को मौजूद हजारों श्रोताओं ने तालियों के समवेत स्वर से जमकर सराहा। पहले सत्र में सुप्रसिद्ध हास्य कवि, रचनाकार, टीवी कलाकार पद्मश्री डॉ अशोक चक्रधर ने संवाद में कई चुटकुले व्यंगों के माध्यम से ब्रजभाषा की संस्कृति और ब्रज की सामाजिकता पर चर्चा की। उनके पूरे संवाद के दौरान उपस्थित श्रोता और छात्र कहीं लोट पोट होते रहे तो कहीं गंभीर चिंतन करने पर मजबूर होते रहे। उन्होंने आर्टिफिसिशल इंटेलिजेंस के हिंदी भाषा के विकास और प्रसार में उपयोगिता पर चर्चा की। ब्रज भाषा में मेट्रो में किस तरह अनाउंसमेंट होगा, इसको जब सुनाया तो लोगों नए जमकर ठहाके लगाए। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आशु कवि बनने के लिए शब्द भण्डार और तुकों का खेल महत्वपूर्ण होता है। बात तुक वाली हो ��ेतुकी न हो। अन्य प्रश्नों के उत्तर में कहां कि हर शख्स जन्म से ही कलाकार होता है हर एक शख्स के पास अपनी अलग प्रतिभा होती है। कल्पनाशील बनिए लोगों को अच्छे से सुनिए सही दिशा को तलाश कीजिए। स्वागत वक्तव्य में गाथा के सह संस्थापक और निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि गाथा एक ऐसा ऑडियो प्लेटफॉर्म है जो संपूर्ण भारतीय साहित्य को ऑडियो में कन्वर्ट करके आम जनता तक पहुंचाना चाहता है ताकि लोगों की साहित्य के प्रति पहुंच भी बढ़े और उनका रुझान भी बढ़े। गाथा की निदेशक और सह संस्थापक पूजा श्रीवस्तव ने बताया कि गाथा अगले वर्ष तक हिंदी के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रीय भाषा के साहित्य पर कार्य करने के लिए कार्य योजना बना रहा है। अगले में प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी और और प्रोफेसर कृष्ण चंद्र गोस्वामी ने चर्चा करते हुए ब्रजभाषा की साहित्यिकता और ब्रजभाषा के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके बाद आज के दौर के सर्वाधिक वायरल और सर्वाधिक चर्चित कवि गीत चतुर्वेदी से अल्पना सुहासिनी ने चर्चा की। गीत चतुर्वेदी के चुटीले व्यंग्य और उनकी चर्चा की शैली का बच्चों ने बहुत आनंद लिया। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में प्रेम पूरक की तरह होना चाहिए प्रेम के बिना जीवन के अस्तित्व की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। इसके उपरांत सुप्रसिद्ध दास्तानगो फौजिया ने राधा और कृष्ण की कहानी को अपने सहयोगियों के साथ बड़े मनोरंजक माध्यम से प्रस्तुत किया। सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। संस्कृति विवि के मंच ने कवियों ने रचा कवित्त का संसार मथुरा। कवि सम्मेलन में श्याम सुंदर अकिंचन के प्रेम पर मुक्तक और गीत बहुत सराहे गए। डॉ राजीव राज ने अपने गीतों से ऐसा जादुई समा बांधा कि हर कोई वाह वाह कर उठा। सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कवि सुरेश अवस्थी जी ने हास्य व्यंग्य की कविताओं के माध्यम से सामाजिक अवस्थाओं पर चुटीले व्यंग्य किए। जाने माने अंतर्राष्ट्रीय शायर अजहर इकबाल ने जैसे ही पढ़ा कि, दया अगर लिखने बैठू तो होते हैं अनुवादित राम। रावण को भी नमन किया ऐसे थे मर्यादित राम। इस पर तो पूरे पंडाल में लगातार तालियां बजती रही। कवि सम्मेलन का संचालन शशिकांत यादव ने किया। संगीत और नृत्य पर विद्यार्थी जमकर झूमे बीकानेर राजस्थान से आए जुड़वा भाइयों अमित गोस्वामी और असित गोस्वामी की जोड़ी ने सरोद और सितार की अपने द्वारा विकसित की गई अनूठी शैली का प्रदर्शन किया। उनकी संगीत मय प्रस्तुति स�� सभी मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे। इसके बाद मुंबई से आए बैंड डिवाइन विलयन के साथ जाने-माने फ्लेमिंको आर्टिस्ट कुणाल ओम तावरी, कत्थक नृत्यांगना निधि प्रभु गायिका विनती सिंह, गायक चित्रांशु श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से माहौल संगीतमय कर दिया। सभी दर्शक देर तक गीतों पर नाचते झूमते रहे। जब अनु कपूर ने स्टेज पर ठुमके लगाए इसके उपरांत अंतिम प्रस्तुति के रूप में जाने माने अभिनेता, निर्देशक और आरजे अनु कपूर जी से गाथा के कविता प्रकोष्ठ की निदेशक डॉ भावना तिवारी ने वार्ता की। चर्चा के साथ साथ अनु कपूर जी ने अपनी सुरीली आवाज में संगीतमय प्रस्तुति देकर सभी को दीवाना बना दिया। देर रात तक श्रोता हंसते झूमते गाते रहे। उन्होंने कुछ गीतों को गाते हुए मंच पर जमकर ठुमके लगाए और विद्यार्थियों को दीवाना बना दिया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सचिन गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन उन्नाव से आए विश्वनाथ तिवारी, संस्कृति ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की वरिष्ठ प्रबंधक अनुजा गुप्ता और आरजे जय ने किया। मंच पर डा.वाधवा, डा. राजश्री, डा. अनुभव सोनी, प्राची आदि ने सहयोग दिया। ब्रज की विभूतियों का सम्मान ब्रज साहित्योत्सव के मंच से ब्रज की विभूतियों पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया, पद्मश्री कृष्ण कन्हाई, ब्रज लोक कला और शिल्पकला के संग्रहालय के संस्थापक डा. उमेश शर्मा, ख्याति प्राप्त हिंदी(ब्रज) भाषा के कवि डा.रमाशंकर पांडेय, ब्रज भाषा साहित्य और कला के विद्वान डा. भागवत नागिया, डा. सहदेव चतुर्वेदी, डा. श्रीमती सीमा मोरवाल प्रेम बाबू प्रेम का सम्मान किया गया। इन सभी विद्वानों का सम्मान संस्कृति विवि के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता ने ब्रज की परंपराओं के अनुरूप शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर किया। सभी विद्वानों ने संक्षिप्त संबोधन से अपनी विद्वता का संदेश प्रेषित किया।
ब्रज की विभूतियों का सम्मान
अभिनेता, निर्देशक और आरजे अनु कपूर
सरोद और सितार वादक अमित गोस्वामी और असित गोस्वामी
Read the full article
0 notes
Text
दिल्ली में अफगान दूतावास बंद होने से क्यों टेंशन में पाकिस्तान? भारत के तालिबानी दांव से दहशत
काबुल/इस्लामाबाद: नई दिल्ली स्थित अफगानिस्तान के दूतावास ने काम करना बंद कर दिया है। अफगान दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा कि वह कर्मचारियों और संसाधनों की वजह से देश के लोगों की सेवा नहीं कर पाएगा। भारत अब इस अफगान दूतावास का नियंत्रण अपने हाथ में ले लेगा। अफगान दूतावास ने यह ऐलान ऐसे समय पर किया है जब तालिबान के अफगानिस्तान के ऊपर कब्जा करने के 2 साल पूरे हो गए हैं। भारत ने अभी तक तालिबान की सरकार को मान्यता नहीं दिया है। ��र अब तक अशरफ गनी सरकार के समय तैनात रहे राजनयिकों का ही कब्जा था। भारत ने उन्हें काम करने की पूरी आजादी दी थी। अब भारत में अफगान दूतावास बंद हो गया है जिससे पाकिस्तान की टेंशन बढ़ गई है। आइए समझते हैं पूरा मामलाअफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद पाकिस्तान, चीन समेत कई देशों ने तालिबानी राजनयिकों को अफगान दूतावासों में तैनात किए जाने को मंजूरी दे दी। भारत ने इससे अब तक परहेज किया था। पिछले दिनों अफगान दूतावास में सत्ता को लेकर संघर्ष शुरू हो गया था। तालिबान के नियुक्त किए गए एक प्रभारी राजनयिक कादिर शाह ने वर्तमान राजदूत मामूंदजय को हटाने की कोशिश की थी। बाद में दूतावास ने एक बयान जारी करके कहा कि उसके नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कादिर ने भारतीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी दावेदारी का दावा भी किया था। अफगान दूतावास ने भारत पर लगाए आरोप अब अफगान दूतावास ने अपने ताजा बयान में दावा किया कि उनके कर्मचारियों में आंतरिक मतभेद चल रहा था। यह भी कहा कि इस संकट का इस्तेमाल राजनयिक किसी तीसरे देश में शरण हासिल करने के लिए कर रहे हैं। अफगान दूतावास ने अपने बयान में भारत पर आरोप लगाया कि उसने समर्थन देना बंद कर दिया है। उसने दावा किया कि इसकी वजह से अफगान दूतावास के कर्मचारी काम नहीं कर पा रहे हैं। भारत ने अब तक अफगान दूतावास के आरोप पर जवाब नहीं दिया है। उधर, पाकिस्तान में अफगान दूतावास के बंद होने को भारत और तालिबान के बीच बढ़ती दोस्ती से जोड़कर देखा जा रहा है। पाकिस्तानी विश्लेषक कामरान युसूफ का कहना है कि अफगानिस्तान में तालिबान का राजा आया था, तब पाकिस्तान ने इसे अपनी भारत के खिलाफ बड़ी जीत माना था। उन्होंने कहा कि अब दो सालों में भारत ने तालिबान के साथ दोस्ती को मजबूत किया है, वहीं पाकिस्तान और तालिबान के बीच जंग जैसे हालात हैं। भारत की मदद तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब और तालिबान के विदेश उपमंत्री शेर मोहम्मद मदद कर रहे हैं। भारत ने अपने दूतावास में टेक्निकल मिशन को फिर से खोल दिया है। इसके लिए तालिबान ने खुद ही भारत को बुलाया। तालिबान को इस पर भी कोई दिक्कत नहीं है कि भारत अपने विकास वाले प्रॉजेक्ट को फिर से शुरू करे। तालिबान और भारत की दोस्ती से पाकिस्तान परेशान कामरान दावा करते हैं कि आने वाले दिनों में भारत इस दूतावास को तालिबान के राजनयिकों को सौंप देगा। उन्होंने कहा कि भारत और तालिबान के बीच रिश्ते अब निर्णायक मोड़ पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ तालिबान और पाकिस्तान के बीच हालात बहुत ही खराब हैं। चित्राल में तो तालिबान के समर्थन वाले टीटीपी ने 300 की संख्या में पाकिस्तानी इलाके पर धावा बोला था। उन्होंने कहा कि तालिबान की वजह से पाकिस्तान दुनिया में बदनाम हुआ और अब वे भारत के साथ खामोशी से दोस्ती बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ��ाकिस्तानी रक्षा अधिकारियों का मानना है कि तालिबानी भारत के साथ दोस्ती करके गेम खेल रहे हैं ताकि पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया जाय। मुल्ला याकूब भारत के साथ दोस्ती को मजबूत करना चाहता है। इसी वजह से ये घटनाक्रम हो रहा है। http://dlvr.it/Swszxl
0 notes