Tumgik
#ये जादू है जिन का
Text
Tumblr media Tumblr media
‼️ 10 Mukhi Rudraksha Benefit: नवग्रहों के अशुभ प्रभाव से बचाता है ये चमत्कारी रुद्राक्ष ‼️
📍10 मुखी रुद्राक्ष का महत्व :
श्रीमद् देवीभागवत पुराण के अनुसार दस मुखी रुद्राक्ष को भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त है. मान्यता है कि इसे धारण करने वालों पर जादू-टोने का कोई असर नहीं होता.
अशांत ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने और वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए 10 मुखी रुद्राक्ष बहुत लाभकारी माना गया है. धर्म ग्रंथों के अनुसार इसमें नवग्रहों को शांत करने की क्षमता है.
जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में विराजमान है, साढ़ेसाती या ढैय्या के अशुभ प्रभाव झेल रहे लोगों को दस मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए. इससे शनि की शुभता प्राप्त होती है.
लंबे समय से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं या संपत्ति के मामलों को लेकर परेशान हैं तो दस मुखी रुद्राक्ष का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सफलता सुनिश्चित करने में मददगार साबित होता है.
शास्त्रों के अनुसार दस मुखी रुद्राक्ष को प्रयोग में लेने से दस दिशाओं के स्वामी और दस महाविद्याओं का आशीष मिलता है.
शास्त्रों के अनुसार घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए स्फटिक मणियों के साथ दस मुखी रुद्राक्ष की माला बनाकर घर या कार्य स्थल पर ऐसी जगह लटकाएं जहां थोड़ी खाली जगह हो. मान्यता है ये नकारात्मक ऊर्जा का नाश कर घर के वातावरण को शुद्ध करता है.
अकेलापन का डर खत्म करने और आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए दस मुखी रुदाक्ष उत्तम फलदायी माना गया है.
▪︎ Contact: +91 98714 16581
0 notes
emkanews7 · 2 years
Text
Bageshwar Dham: आखिर क्या विवाद है बागेश्वर धाम सरकार का नागपुर कि कथा मे
Tumblr media
Bageshwar Dham: आखिर क्या विवाद है बागेश्वर धाम सरकार का Bageshwar Dham: नागपुर कि कथा के बाद बागेश्वर धाम के गुरूजी को विवादों मे फ़साने कि कोशिस करी जा रही है, आइये इस विवाद के बार मे हम विस्तार से जानते है, आखिर बागेश्वर धाम के गुरूजी को लपेटा जा रहा है विवाद मे, बागेश्वर धाम का जो कथाओं मे दिव्य दरबार लगता है जहाँ पर बिना टोकन कि अर्जी लगाई जाति है, नागपुर मे कथा के बीच मे 2 दिनों का दिव्य दरबार लगाया गया है,
बागेश्वर धाम पर हुई FIR
लेकिन ज़ब तक दिव्य दरबार लग रहा था तब तक कोई विवाद नहीं था, दिव्य दरबार लगने के बाद एक संगठन के व्यक्ति ने बागेश्वर धाम पर आरोप लगाया और Police complaint भी करी गई, नागपुर मे एक कानून है जिसके तहत ये जादूटोना है, फेक है, दोनों कानूनो के अनुसार ये सब करना अपराध है, ये सब बताया गया है महाशय के द्वारा, इन महाशय ने चैलेंज दिया है हम 10 लोगों को बैठाएंगे और हमें आप 10 लोगों के नाम, पिता का नाम, mobile नंबर सब बताये, गें उनका कहना है, आप उनका नाम बताये. और इन महाशय का offer है कि 30 लाख रुपए भी दिए जायेगे, वो कहते है कि जो दिव्य दरबार मे होता है वहीं हमारे सामने भी करके दिखाए, लेकिन बागेश्वर धाम सरकार के गुरूजी ने इसके बारे मे कहा है कि कैंसर hospital के काम मे कुछ कारण से उनको धाम पर वापिस जाना पड़ा, लेकिन बागेश्वर धाम का कहना है कि जब दिव्य दरबार लगा तक आप कहाँ थे, आपको जाना चाहिए था, दूसरी बात ये भी कही है कि ये लोग धर्म विरोधी है, इसलिए ये सब कर रहे है, लेकिन अब बागेश्वर धाम को इनके प्रमाण पत्र कि जरूरत नहीं है, कि ज़ब तब इनका challange accept नहीं करेंगे तो वो कुछ नहीं है, कितनी सारी कथाएँ हुई है, कितने सारे जगह पर दिव्य दरबार लगाया है जोकि पूर्णतः सच था,
बागेश्वर धाम का विवाद क्या है ?
एक एक बात सच है, लाखो लोगों कि मनोकामनायें पूरी हुई है, लाखो लोगों के दुख दर्द दूर हुए और हो रहे है, ना किसी से एक रुपया लिया जाता है, पूर्णतः मुफ्त है, अब बागेश्वर धाम को इनके प्रमाण पत्र कि जरूरत नहीं है, हो सकता है कि इन महाशय को अर्जी लगवानी है, क्योंकि अर्जी सबकी नहीं लगती है, कुछ लोगों कि ही लगती है जिन पर कृपा होती है, ये तो काम निकलवाना हो गया दूसरे नजरिये से, कोई भी बोले बागेश्वर धाम के गुरूजी से कि आओ दम है तो बताओ मेरे बारे मे तो इसका लोग फायदा भी उठातें है, और जरूरत नहीं है इनके challenge को लेने के लिए, करना ना करना उनका काम आपका नहीं, उनकी मर्जी है. ज़ब कोई ब्यक्ति सही तरीके से आगे बढ़ता है, तो धर्म विरोधक हमेशा ऐसी बातें करते है जिससे सीधा focus उन पर पड़े और वो भी फेमस हो जाएँ, लाखों लोग ये सब करते रहते है.
Tumblr media
आखिर क्या विवाद है बागेश्वर धाम सरकार श्याम मानक जोकि अखिल भारतीय अंध श्रद्धा निर्बला समिति  के सह अध्यक्ष है इनको दिव्य दरबार से समस्या है, इनका कहना है कि धर्म के नाम पर ठगी होती है, लोगों का शोषण होता है, श्याम मानक जी दिव्य दरबार को जादू टोना मान रहे है, श्याम मानक को सीधे दिव्य दरबार से समस्या है, जोकि सभी लोग दिव्य दरबार को देखते है और लोगों के मन कि बात और कई सारी बातें बता देते है और समाधान भी देते है और लाखो लोगो के साथ ऐसा हुआ है, और वो आज ख़ुश है. आने वाली कथाये बागेश्वर धाम सरकार तब ये जादू टोना कैसे हुआ ? ज़ब लोग जिनके साथ या जो लोग दिव्य दरबार मे आते है उनको गुरूजी से कोई समस्या नहीं है, और गुरूजी कि बताई बात से पूर्णतः संतुस्ट है तब श्याम मानक जी को भी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. श्याम मानक जी नागपुर मे बने कानून के बदौलत बोल रहे है जोकि जादू टोना नाम से बनाया गया है, लेकिन दिव्य दरबार मे जादू टोना जैसा कुछ नहीं है, हालांकि बागेश्वर धाम के गुरूजी ने कहा है कि नागपुर का ये कानून है वो भी इस कानून का सम्मान करते है लेकिन दिव्य दरबार जादू टोना नहीं है.
सच क्या है ? बागेश्वर धाम
हालांकि गुरूजी बोलते है कि ज़ब आप किसी को अर्जी के लिए आप बुलाये तो वो व्यक्ति आपकी पहचान का ना हो शायद इसलिए गुरूजी ने challange स्वीकार नहीं किया लेकिन इनके challange को स्वीकार करना कोई जरूरी नहीं है. लोग ये छोटे छोटे विवादों मे फसाकार गुरूजी तो और आगे बढ़ रहे है क्योंकि कहीं झूठ नहीं है, कृपया ये छोटे छोटे विवाद ना बनाये अपनेआप को प्रचलित करने के लिए. Read the full article
0 notes