#म��री खबर
Explore tagged Tumblr posts
Text
IPL में सरेआम किया था KISS, क्यों हुआ था दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या का ब्रेकअप? Divya Sandesh
#Divyasandesh
IPL में सरेआम किया था KISS, क्यों हुआ था दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या का ब्रेकअप?
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह की जोड़ी हिट ही नहीं, सुपरहिट है। दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। फिर चाहे बॉलिवुड पार्टीज हों या फिर ड्रग्स केस में एनसीबी की पूछताछ। रणवीर सिंह से पहले दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर और सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Mallya) को भी डेट कर चुकी हैं। डिनर डेट से लेकर IPL मैच के दौरान सरेआम KISS करने तक, दीपिका और सिद्धार्थ किसी समय क्रेजी कपल्स की तरह नजर आते थे। लेकिन जब दोनों का ब्रेकअप (Breakup) हुआ तो तो आरोपों की जैसे झड़ी लग गई। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला। ब्रेकअप के बाद दोनों के रिश्तों की डोर उधड़ी तो मामला पैसों और महंगे गिफ्ट्स के लेन-देन का भी आया।दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह की जोड़ी सुपरहिट है। लेकिन रणवीर सिंह से पहले दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर और सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Mallya) को भी डेट कर चुकी हैं। डिनर डेट से लेकर IPL मैच के दौरान सरेआम KISS करने तक, दीपिका और सिद्धार्थ किसी समय क्रेजी कपल्स की तरह नजर आते थे।दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह की जोड़ी हिट ही नहीं, सुपरहिट है। दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। फिर चाहे बॉलिवुड पार्टीज हों या फिर ड्रग्स केस में एनसीबी की पूछताछ। रणवीर सिंह से पहले दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर और सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Mallya) को भी डेट कर चुकी हैं। डिनर डेट से लेकर IPL मैच के दौरान सरेआम KISS करने तक, दीपिका और सिद्धार्थ किसी समय क्रेजी कपल्स की तरह नजर आते थे। लेकिन जब दोनों का ब्रेकअप (Breakup) हुआ तो तो आरोपों की जैसे झड़ी लग गई। दोनों ने एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछाला। ब्रेकअप के बाद दोनों के रिश्तों की डोर उधड़ी तो मामला पैसों और महंगे गिफ्ट्स के लेन-देन का भी आया।’किंगफिशर’ के लख्त-ए-जिगर से प्यारसिद्धार्थ माल्या, विजय माल्या (Vijay Mallya) के बेटे हैं। कभी ‘किंगफिशर’ कंपनी के इस लख्त-ए-जिगर का लाइफस्टाइल देख, हर लड़की सिद्धार्थ जैसा बॉयफ्रेंड ही चाहती थी। लेकिन जब ब्रेकअप हुआ तो दीपिका की बातों ने सबको चौंका दिया। दीपिका ने ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी और बताया था कि यह रिश्ता टूटा तो क्यों टूटा। IPL मैच के दौरान सरेआम लिप-लॉकदीपिका और सिद्धार्थ माल्या का रिश्ता दो साल तक चला। इस बीच साल 2011 में आईपीएल मैच के दौरान दोनों अक्सर साथ नजर आते थे। दोनों के प्यार की खबरों पर उस समय मुहर लग गई, जब मैच के दौरान सिद्धार्थ और दीपिका ने दुनिया के सामने एक-दूसरे को लिपलॉक किया। ‘मैंने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की’दीपिका और सिद्धार्थ के ब्रेकअप की खबर चौंकाने वाली थी। दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने सिद्धार्थ के साथ रिश्ता बनाए रखने की बहुत कोशिश की, लेकिन बीते कुछ समय में उसका बर्ताव बहुत बुरा हो गया था। जब आखिरी बार हम डिनर डेट पर गए ��े, तब भी सबकुछ ठीक नहीं था। हमारा रिश्ता बुरे दौर से गुजर ��हा था।”ब्रेकअप ही था एकमात्र उपाय’दीपिका कहती हैं कि उनके पास रिश्ता तोड़ने के अलावा और कोई उपाय नहीं बचा था। वह कहती हैं, ‘जब किसी रिश्ते में कुछ बचा ही न हो तो उसे छोड़ना ही बेहतर होता है। न प्यार, न सम्मान। जब सब खत्म हो जाता है तो आपके पास ब्रेकअप ही एकमात्र उपाय बचता है।”क्रेजी लड़की है दीपिका पादुकोण’दूसरी ओर, जब सिद्धार्थ से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहा। पूछे जाने पर सिर्फ इतना जवाब दिया कि दीपिका पादुकोण क्रेजी लड़की है। दीपिका की शादी की खबर पर सिद्धार्थ का रिएक्शनदीपिका से ब्रेकअप पर सिद्धार्थ माल्या ने कभी कुछ नहीं कहा। उन्होंने बस इसे एक क्रेजी लव स्टोरी का नाम दिया। हालांकि जब दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ अपनी शादी की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, तब सिद्धार्थ माल्या ने उस हार्ट इमोजी जरूर बनाया था।
0 notes
Text
OTT पर रिलीज होगी सुशांत राजपूत की आखिरी फिल्म Dil Bechara, हर फैन फ्री में देख सकेगा
New Delhi: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने करियर और जिंदगी को लेकर क्या-क्या सपने नहीं देखे, लेकिन मौ'त ने सारे सपनों को कुचल दिया और ऐक्टर को भी सभी से दूर ले गई। उनका अपनी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) को देखने का सपना भी अधूरा ही रह गया। 'दिल बेचारा' सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है जो अब रिलीज होगी। पहले यह फिल्म (Dil Bechara) पिछले साल नवंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ वजहों से ऐसा नहीं हो पाया। कुछ वक्त पहले ऐसी चर्चा थी कि सुशांत (Sushant Singh Rajput) की इस फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इस खबर ने सुशांत के फैन्स का दिल तोड़ दिया था। उन्होंने अपील की थी कि ऐक्टर की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) को OTT प्लैटफॉर्म के बजाय सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए और यही सुशांत (Sushant Singh Rajput) के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लेकिन अब फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ही रिलीज किया जा रहा है। https://twitter.com/DisneyPlusHS/status/1276079165104513024 https://twitter.com/DisneyPlusHS/status/1276079167709171712 'दिल Read the full article
#dilbecharamoviereleasedate#dilbecharamoviestory#mukeshchhabradilbechara#sushantrajputdilbecharaOTTrelease#sushantsinghrajputlastmovie#दिलबेचाराओटीटीपररिलीज#दिलबेचाराकीरिलीजडेट#मुकेशछाबड़ासुशांतसिंहराजपूत#सुशांतसिंहराजपूतदिलबेचारा
0 notes
Text
स्टार्टअप कंपनियों के लिए भारतीय 'नैस्डैक' बनाएगा SEBI Divya Sandesh
#Divyasandesh
स्टार्टअप कंपनियों के लिए भारतीय 'नैस्डैक' बनाएगा SEBI
नई दिल्ली। भारत की स्टार्टअप कंपनियों को मजबूती देने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नैस्डेक जैसे प्लेटफॉर्म को एक्टिव करने की तैयारी कर ली है। इनोवेटर्स ग्रोथ प्लेटफॉर्म (आईजीपी) की मदद से भारत का मार्केट रेगुलेटर सेबी स्टार्टअप कंपनियों के लिए नैस्डेक जैसा प्लेटफॉर्म शुरू करने की कोशिश कर रहा है, ताकि भारत की स्टार्टअप कंपनियां भी अपने कामकाज को तेजी से बढ़ा कर विश्व बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा सकें।
ज्ञातव्य है कि भारत की शुरुआती टेक स्टार्टअप कंपनियों मे से मेक माई ट्रिप और यात्रा डॉट कॉम नैस्डैक में लिस्टेड हैं। नैस्डैक में लिस्टिंग के कारण इन कंपनियों को मार्केट से पैसा जुटाने में काफी मदद मिली है। टेक कंपनियों के अलावा अब ग्रोफर्स और री-न्यू जैसी स्टार्टअप कंपनियां भी स्पेशल पर्पज ऐक्वीजिशन कंपनी (एसपीएसी) की मदद से अमेरिकी मार्केट का रुख कर रही हैं। इससे इन कंपनियों को मार्केट से फंड उठाने में तो मदद मिल जाएगी लेकिन इनसे भारत का रेवेन्यू लॉस होगा। इन कंपनियों के जरिये जो पैसा भारत के बाजार में लग सकता था, वो पैसा अब अमेरिकी बाजार में लगेगा।
जानकारों का कहना है कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए मार्केट रेगुलेटर सेबी ने भारत में भी नैस्डैक जैसा प्लेटफॉर्म खड़ा करने की तैयारी कर ली है। अभी भारत में कई स्टार्टअप कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इनमें डेलीवेरी, जोमैटो और नायका ने अपना आईपीओ लाने का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में सेबी अब इनोवेटर्स ग्रोथ प्लेटफॉर्म की शर्तों को आसान बनाकर उसका स्वरूप काफी हद तक नैस्डेक की तरह कर दिया है। ऐसा हो जाने पर भारत की स्टार्टअप कंपनियों को लिस्टिंग के लिए अमेरिकी बाजार का सहारा नहीं लेना पड़ेगा, वे भारत में लिस्टिंग करा सकेंगी। सेबी ने इनोवेटर्स ग्रोथ प्लेटफॉर्म में जो बदलाव किए हैं, उसके तहत प्री-इश्यू होल्डिंग पीरियड को मौजूदा दो साल से घटाकर एक साल कर दिया गया है। इस कदम से स्टार्टअप कंपनियों को योग्य निवेशकों को आवंटन करने में सहूलियत होगी। ये सुविधा अभी तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों के पास ही थी। इसी तरह सेबी के नए नियम के मुताबिक अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली स्टार्टअप कंपनी अपने टोटल इश्यू साइज क�� 60 फीसदी तक योग्य निवेशकों को आवंटित कर सकती है। इस प्री अलॉटमेंट का लॉकइन पीरियड 30 दिनों का होगा। अभी तक स्टार्टअप कंपनियों को इस तरह के आवंटन की अनुमति नहीं थी।
नए नियमों में निवेशक की प्री-इश्यू शेयरहोल्डिंग प्री-इश्यू कैपिटल की 25 फीसदी कर दी गई है। यह पहले सिर्फ 10 फीसदी थी। सेबी ने इसके साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि जो स्टार्टअप कंपनियां मुनाफे में नहीं हैं, उनमें अगर 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के पास है तो वे स्टॉक एक्सचेंज के मेन बोर्ड में शामिल हो सकते हैं। पहले हिस्सेदारी की ये सीमा 75 फीसदी की थी, जिसे अब इसे घटा दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखा मामला: उड़ते प्लेन में महिला यात्री ने दिया नवजात बच्ची को जन्म, मां-बेटी दोनों सुरक्षित
इसी तरह इनोवेटर ग्रोथ प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कंपनी के टेकओवर के लिए दूसरी कंपनी को मौजूदा 25 फीसदी के बजाय 49 फीसदी के लिए ओपन ऑफर लाना होगा। जानकारों का मानना है कि सेबी ने नियमों में जो बदलाव किये हैं, उससे न केवल स्टार्टअप कंपनियों को मजबूती मिलेगी, बल्कि वे भारत में लिस्टिंग कराने के लिए प्रेरित भी हो सकेंगी।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes