Tumgik
#मोहम्मद ��मद
newsaryavart · 4 years
Photo
Tumblr media
सऊदी अरब: जमाल खशोगी के बेटों ने पिता के हत्यारों को किया माफ जमाल खशोगी के बेटों ने हत्‍यारों को क‍िया माफ दुबई वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार जमाल खशोगी
0 notes
meetrituraaj · 5 years
Text
‘बोल की लब आजाब है तेरे‘
डॉ. ऋतेश चौधरी
मार्टिन लूथर किंग ने एक बार कहा था, ‘हमारा जीवन उस दिन से समाप्त होना शुरू हो जाता है, जिस दिन हम उन मुद्दों को लेकर चुप्पी साध लेते हैं जो मायनें रखते हों‘ लेकिन आज के दौर में कुछ कहना खतरे से कम नहीं है। आज अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बाधित होती नजर आती है। पूरे हिन्दुस्तान में सुरक्षा के माहौल को लेकर पिछले दिनो जो कुछ भी हुआ उससे आप और हम अनभिज्ञ नही है। लेखक कुल्बर्गी की हत्या के बाद साहित्यकारों और फिल्मकारो के पुरष्कार लौटाने की बात को लेकर जिस तरह की बयानबाजी हो रही है और उससे तो यही लगता है की जब आपके लिखने-बोलने का अधिकार मात्र संविधान के अनुच्छेदों तक ही सिमट जाए तो यह जरुरी हो जाता है कि अपने लेखकीय सम्मान को वापिस कर दिया जाए।
फैज अहमद फैज ने कहा था, ‘बोल कि लब आजाद हैं तेरे, बोल जबाँ अब तक तेरी है। तेरा सुतवाँ जिस्म है तेरा, बोल कि जाँ अब तक तेरी है। देख के आहंगर की दुकाँ में, तुंद हैं शोले, सुर्ख है आहन। खुलने लगे कुफ्फलों के दहाने, फैला हर एक जन्जीर का दामन। बोल ये थोड़ा वक्त बहोत है, जिस्म-ओ-जबाँ की मौत से पहले। बोल कि सच जिंदा है अब तक, बोल जो कुछ कहने है कह ले। लेकिन हम कहें कैसे, आज बोलने से डर लगता है। जिनके पास सत्ता है, जो पद के मद में चूर है वे भूल गये है की वक्त हमेसा एक सा नही रहता। आज किसी सूबे के पुलिस अधिकारी को प्रदेश सरकार के मुखिया की तरफ से धमकाया जाता है तो अगले ही दिन उस अधिकारी को जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने के जुर्म में मुकदमो का भार झेलना पडता है और हाथ लगती है उसके बर्खास्तगी। आज अगर किरण राव अपने पति आमिर खान से कहती है की उसको लगता है की भारत में असुरक्षा का माहौल है तो पूरे हिन्दुस्तान में उनके चेहरे पर कालिख पोतने के साथ ही साथ बात के साथ-साथ उन्हें विदेश चले जाने की सलाह दी जाती है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बाधित करने का सिलसिला आजादी के बाद से ही रुक-रुक कर जारी है। मुक्तिबोध ने 1960 में ‘अँधेरे से‘ की रचना की और उस वक्त की तात्कालीन कांग्रेस सरकार ने उस पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। मुक्तिबोध का कहना था की, ‘उठाने होंगे अभिव्यक्ति के खतरे।‘ मुक्ति बोध और फैज जैसे कवियों ने जब ‘अभिव्यक्ति के खतरे उठाने’ और ‘बोल कि लब आजाद हैं तेरे’ का आह्वान किया था, वे सत्ता के चरित्र और उसके द्वारा समय-समय पर लगायी गयी पाबंदियों से भली भांति परिचित थे। अभिव्यक्ति के खतरे महज हिन्दुस्तान की सर जमीन पर नही वरन पूरी कायनात में देखने को मिलते है। पेरिस में हुए हमले में शार्लि अब्दो पत्रिका के 10 कार्टूनिस्टों की हत्या महज इस लिए कर दी जाती है क्यूंकि उन्होंने एक ऐसे कार्टून को प्रकाशन कर दिया था जो किसी एक धर्म समुदाय विषेश को स्वीकृत नही था। ऐसा ही एक मामला वर्ष 2006 में डेनमार्क में प्रकाशित एक कार्टून का है। मोहम्मद पैगम्बर पर बने इस कार्टून के विरोध में उस दौर के उत्तर प्रदेश के तात्कालिक हज मंत्री हाजी याकूब कुरैसी ने असंवेधानिक बयान दिया था की, ‘जो कार्टूनिस्ट का सर कलम करके लाएगा उसे सोने से तौल दिया जाएगा।‘ हलाकि ये बयान उन्होंने विवाद बढने पर वापस ले लिया मगर अपनी बात कहने के अधिकार को टक्कर जरूर दे दी।
भारत के संविधान का अनुच्छेद 19 (1) (क) भारतीय नागरिकों को भारत में वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार देता है। यह अधिकार जनतांत्रिक शासन व्यवस्था की नींव है। सरकार के लिए इस स्वतंत्रता को महत्व देना अत्यंत आवश्यक है। जनता को प्राप्त यही स्वतंत्रता शासन को आईना दिखाती है। लेकिन आज अपनी बात को कहने वाला आम नागरिक हो या पत्रकार उनकी हत्या कर दी जाती है। कल तक मै मानता था की मै लिखता इसलिए हूँ की मै चीख भी लेता हूँ और आवाज भी नही होती लेकिन आज मुझे लगता है की मै लिखूं इससे कहीं कहीं ज्यादा अच्छा है की अपने घर के दरवाजे बंद करके चीख लूं और ऐसा इसलिए भी ताकि मै जिन्दा रह सकूँ। ले���िन क्या मै घुटन भरी उस जिन्दगी को जी सकूँगा जो मुझे अपनी बात को न कह पाने के बाद होगी। तो तय कर लिया मैंने की लैब आजाद हो या ना हो लेकिन मै बोलूँगा, किसी को अच्छा लगे या ना लगे लेकिन मै बोलूँगा, मै अभिव्यक्ति के खतरे उठाऊंगा। आंधियां आएंगी तो मै संवर जाऊंगा, मै तो दरिया हूँ समंदर में उतर जाऊंगा। मुझे कत्ल करने की जरूरत क्या है, मेरे हाथ से कलम छीन लो मै तो ऐसे ही मर जाऊंगा।
लेखक, उत्तराखण्ड के हिमगिरी ज़ी विश्वविद्यालय में मीडिया प्राध्यापक हैं
9936825689
1 note · View note
realtimesmedia · 2 years
Text
मंत्री अकबर ने 77 बुजुर्ग माताओं को स्वेच्छा अनुदान से बांटे 3 लाख 85 हजार रूपए
मंत्री अकबर ने 77 बुजुर्ग माताओं को स्वेच्छा अनुदान से बांटे 3 लाख 85 हजार रूपए
बुजुर्ग माताओं की चेहरे में छलकी खुशीयां, आयुष्मानभवः का दिए आशीर्वाद  कवर्धा(realtimes)  प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पिपरिया नगर पंचायत के 77 बुजुर्ग माताओं को आर्थिक मदद पहुंचाते हुए अपने स्वेच्छा अनुदान मद से 3 लाख 85 हजार रूपए का चेक भेंट किया।  श्री अकबर ने सभी बुजुर्ग माताओं को पांच-पांच…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
पुलवामा में ही ढेर पुलवामा की साजिश रचने वाला 'लंबू', मसूद अजहर का है रिश्तेदार Divya Sandesh
#Divyasandesh
पुलवामा में ही ढेर पुलवामा की साजिश रचने वाला 'लंबू', मसूद अजहर का है रिश्तेदार
श्रीनगर कश्‍मीर के पुलवामा में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की पहचान हो गई है। वह कुख्‍यात आंतकवादी मसूद अजहर के परिवार से था और जैश ए मोहम्‍मद का सदस्‍य था। दूसरे आतंकवादी की पहचान होनी अभी बाकी है। 24 घंटे से चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शनिवार को हुए एनकाउंटर में ये दोनों सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में मारे गए थे।
कश्‍मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि शनिवार के एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी का नाम मोहम्‍मद इस्‍माइल अलवी उर्फ लंबू उर्फ अदनान है। वह पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले की साजिश में शामिल था। उन्‍होंने बताया कि फिदायीन हमले वाले दिन तक यह आदिल डार के साथ रुका रहा। आईजी ने कहा जुनैदपुरा में 2019 में हुए हमले में लंबू का हाथ था।
इस्‍माइल अलवी का नाम पुलवामा के लेथपोरा में हुए इस आत्‍मघाती हमले के बाद एनआईए की चार्जशीट में भी आया था। यह हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत हुई थी।
दो साल पहले हुआ था हमला दो साल पहले 14 फरवरी 2019 दोपहर करीब 3 बजे जम्‍मू-कश्‍मीर में एक ऐसा आतंकवादी हमला हुआ ज‍िससे पूरा देश दहल उठा। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के एक आतंकवादी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले में चल रही एक बस में विस्‍फोटक से भरी कार टकरा दी। इस आत्‍मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए।
पूरा देश उठ खड़ा हुआ था पुलवामा हमले में जवानों की शहादत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था- मेरे दिल में भी वैसी ही आग है, जैसी आपके दिल में हे। सभी आंसुओं का बदला लिया जाएगा।’ देश भर में इस कायराना हमले के खिलाफ प्रदर्शन हुए। लोगों ने एक ओर नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी वहीं दूसरी तरफ इसका मुंहतोड़ जवाब देने की पुरजोर मांग भी उठी।
12 दिन बाद लिया था ‘बदला’इस हमले के बाद भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के लिए कूटनीतिक प्रयास शुरू किया था। पुलवामा हमले के 12 दिन बाद सुबह जब देश के लोगों की आंखें खुली तो वे खुशी से झूम उठे। 26 फरवरी को तड़के इंडियन एयर फोर्स के लड़ाकू विमान पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर बम बरसाकर लौट चुके थे। एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकवादी, ट्रेनर और सीनियर कमांडर मारे गए। इस कैंप को मसूद अजहर का साला मौलाना युसूफ अजहर संचालित कर रहा था।
0 notes
tezlivenews · 3 years
Text
Up Latest News in Hindi: बकरे पर एक तरफ 'ओम' तो दूसरी तरफ लिखा है 'मोहम्‍मद',
Up Latest News in Hindi: बकरे पर एक तरफ ‘ओम’ तो दूसरी तरफ लिखा है ‘मोहम्‍मद’,
Up Latest News in Hindi. उत्‍तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जी हां, एक ही बकरे (Goat) पर एक तरफ ओम ( Om), तो दूसरी तरफ मोहम्मद (Mohammad) लिखा हुआ नजर आ रहा है. यही नहीं, जैसे ही इस बात की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही आसपास के जिलों के साथ दिल्‍ली के लोगों बकरे की खरीददारी के लिए गांव पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. बहरहाल, एक तरफ ओम, तो दूसरी तरफ मोहम्मद…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
sabkuchgyan · 3 years
Text
इस बच्‍चे की पीछे भी है आंखें गर्दन, को घुमाता है 180 डिग्री तक
इस बच्‍चे की पीछे भी है आंखें गर्दन, को घुमाता है 180 डिग्री तक #Interesting things
14 साल का किशोर मोहम्‍मद समीर पाकिस्‍तान के कराची में रहता है। इसकी खासियत है कि वो अपनी गर्दन को कंधे के ऊपर 180 डिग्री तक घूमा सकता है। किशोर मोहम्मद शुरू से ही हॉलीवुड फिल्मों में जाने की ख्वाहिश रखता था। यह ख्वाइस उसकी तब से है जब वह 7 से 8 साल की आयु का था। हॉलीवुड के एक एक्टर को देखकर उसके मन में हॉलीवुड फिल्मों में जाने की इच्छा पैदा हुई। सबसे पहले गर्दन घुमाने पर उसकी मां ने उसे पीटा था…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
indiatv360 · 4 years
Text
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की छठी शरीफ के मौके पर पेश की चादर।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की छठी शरीफ के मौके पर पेश की चादर।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की छठी शरीफ के मौके पर पेश की चादर। महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के उर्स की छठी शरीफ के मुबारक मौके पर जुम्मे की नमाज के बाद रायपुरा कब्रिस्तान में भामाशाह हाजी मोहम्मद मिया ने चादर पेश की मिया ने कहा कि  हर भामाशाह को हर धर्म के लोगो कि मदद के लिए आगे आना चाहिए जरूरत मद लोगो कि मदद करनी चाहिए चादर पेश करने में पूर्व राज्य मंत्री फजिलियाक,…
View On WordPress
0 notes
newseaters · 4 years
Text
मोहम्मद रफी थे एक महान गायक और इंशान, सबकी नजरों से छुपाकर देते थे दान
मोहम्मद रफी थे एक महान गायक और इंशान, सबकी नजरों से छुपाकर देते थे दान
आज यानि 24 दिसंबर को हिंदी सिनेमा के सर्वकालिक महान पार्श्‍वगायक मोहम्‍मद रफी का जन्म हुआ था । आज मोहम्मद रफी का 96वां जन्‍मदिवस है।  दुनिया उन्हें रफ़ी या रफ़ी साहब के नाम से बुलाती है। रफी साहब हिन्दी सिनेमा के श्रेष्ठतम पार्श्व गायकों में से एक थे । वे एक असाधारण गायक तो थे ही लेकिन एक नेकदिल, मददगार और संवेदनशील इंसान भी थे। वे अक्‍सर लोगों की कई मामलों में सहायता किया करते थे। उनके इस रूप के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newsyatra · 4 years
Text
DC to decide on Ashwin, Ishant after Thursday practice session: Kaif - IPL 2020 : रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस को लेकर मोहम्‍मद कैफ ने दिया अहम अपडेट
DC to decide on Ashwin, Ishant after Thursday practice session: Kaif – IPL 2020 : रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस को लेकर मोहम्‍मद कैफ ने दिया अहम अपडेट
[ad_1]
Tumblr media
Image Source : DELHI CAPITALS IPL 2020 : रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस को लेकर मोहम्‍मद कैफ ने दिया अहम अपडेट 
दुबई| दिल्ली कैपिटल्स रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने पर फैसला गुरुवार को अभ्यास सत्र के बाद लेगी। टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने यह बात कही। ईशांत को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच से पहले चोट…
View On WordPress
0 notes
newshindiplus · 4 years
Text
मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां को मिली रेप की धमकी, पीएम मोदी और अमित शाह से लगाई मदद की गुहार
मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां को मिली रेप की धमकी, पीएम मोदी और अमित शाह से लगाई मदद की गुहार
[ad_1]
Tumblr media
हसीन जहां मोहम्मद शमी से अलग हो चुकी हैं हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah) और ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से मदद मांगी है
View On WordPress
0 notes
realtimesmedia · 2 years
Text
मंत्री अकबर ने कैम्पा के अधूरे कार्यों को पूरा करने दिए निर्देश
मंत्री अकबर ने कैम्पा के अधूरे कार्यों को पूरा करने दिए निर्देश
बलौदाबाजार वनमंडल के कार्यों की समीक्षा की रायपुर ( realtimes) प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बलौदाबाजार वन मंडल में कैम्पा मद अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वनमंत्री मोहम्मद अकबर शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय से विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए बैठक ली।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years
Text
सऊदी अरब इस बार करीब 1000 लोगों को ही देगा हज यात्रा की इजाजत: मंत्री
Tumblr media
इस बार सीमित संख्‍या में तीर्थयात्रियों को हज के लिए इजाजत दी जाएगी
रियाद :
सऊदी अरब इस साल हज के लिए अपने यहां रह रहे लगभग 1,000 तीर्थयात्रियों को इजाजत देगा. एक मंत्री ने मंगलवार को घोषणा की. गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण इस बार हज पर जाने वाले यात्रियों की संख्‍या को सीमित कर दिया गया है. हज मंत्री मोहम्मद बेंटेन ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “तीर्थयात्रियों की संख्या इस बार 1,000 के आसपास होगी, शायद इससे थोड़ी कम या थोड़ी अधिक.” उन्होंने कहा, “इस साल यह संख्या बहुत अधिक नहीं होगी.”
यह भी पढ़ें
स्वास्थ्य मंत्री तौफीक अल-रबिया ने कहा-जुलाई के अंत में निर्धारित यह तीर्थयात्रा 65 वर्ष से कम उम्र के लोगों तक सीमित रहेगी और ऐसे लोग ही यात्रा कर सकेंगे जिन्‍हें कोई पुरानी बीमारी नहीं हो. उन्‍होंने कहा कि पवित्र शहर मक्का में पहुंचने से पहले तीर्थयात्रियों का कोरोना वायरस टेस्‍ट किया जाएगा और इस धार्मिक प्रक्रिया के बाद उन्‍हें होम क्‍वारंटन रहना होगा. गौरतलब है कि सऊदी अरब ने सोमवार को घोषणा की थी कि कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर वह इस साल “बहुत सीमित” संख्‍या में श्रद्धालुओं को हज यात्रा की इजाजत देगा.इसने कहा कि यह धार्मिक यात्रा विभिन्न राष्ट्रीयताओं के उन लोगों के लिए खुला रहेगा जो पहले से ही यहां हैं.
सऊदी अरब के आधुनिक इतिहास में पहली बार यह फैसला सामने आया है कि सऊदी अरब के बाहर के मुसलमानों को हज करने से रोक दिया गया है. पिछले साल करीब 2.5 मिलियन तीर्थयात्री हज यात्रा पर पहुंचे थे. हालांकि हज मंत्री मोहम्‍मद बेंटेन ने यह खुलासा नहीं किया कि इस साल हज करने वाले यात्रियों का चयन कैसे किया जाएगा लेकिन उन्‍होंने कहा कि सरकार सऊदी अरब में रहने वाले विदेशी तीर्थयात्रियों का चयन करने के लिए विभिन्न राजनयिक मिशनों के साथ काम करेगी जो स्वास्थ्य मानदंडों के लिहाज से फिट बैठते हैं. गौरतलब है कि किसी भी सक्षम मुसलमान के लिए अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार हज जरूरी माना गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Source link
from WordPress https://hindi.khabaruttarakhandki.in/%e0%a4%b8%e0%a4%8a%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a4%ac-%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%ac-1000-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82/
0 notes
abhay121996-blog · 3 years
Text
यादों के झरोखे से : विश्व कप में शमी ने आज ही के दिन अफगानिस्तान के खिलाफ ली थी हैट्रिक Divya Sandesh
#Divyasandesh
यादों के झरोखे से : विश्व कप में शमी ने आज ही के दिन अफगानिस्तान के खिलाफ ली थी हैट्रिक
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आज का दिन काफी यादगार है। शमी ने दो साल पहले आज ही के दिन 22 जून को 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर हार के मुहाने पर खड़ी भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 224 रन ही बना सकी। इसमें सबसे ज्‍यादा 67 रन कप्‍तान विराट कोहली ने ही बनाए। उन्‍होंने 63 गेंदों पर 5 चौके लगाए। 
उनके अलावा केदार जाधव भी अर्धशतक लगाने में सफल रहे। जाधव ने 68 गेंदों की पारी में 3 चौके और एक छक्‍का जड़ा। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 30 रन बनाए तो महेंद्र सिंह धोनी ने 52 गेंदों पर 28 रन की धीमी पारी खेली। विजय शंकर के बल्‍ले से 41 गेंदों पर 29 रन निकले। अफगानिस्‍तान के लिए मोहम्‍मद नबी और गुलबदीन नईब ने दो-दो विकेट लिए तो राशिद खान को 10 ओवर में 38 रन खर्च कर एक विकेट लिया। 
225 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरे अफगान बल्‍लेबाजों ने छोटा-छोटा योगदान देकर टीम को लक्ष्‍य के करीब पहुंचाया। इनमें मोहम्‍मद नबी ने 55 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली तो रहमत शाह ने 63 गेंदें खेलकर 36 रन बनाने में सफलता हासिल की। 
यह खबर भी पढ़ें: हिन्दू धर्म में क्यों दान कर दिए जाते हैं मृत व्यक्ति के बिस्तर, जानिए इसके पीछे का रोचक तथ्य
कप्‍तान गुलबदीन नईब ने 27 रन ठोके। हशमतुल्‍लाह शाहिदी ने 45 गेंद पर 21 रन बनाए तो नजीबुल्‍लाह जादरान ने भी 23 गेंद पर 21 रन ही बनाए। आखिरी तीन ओवर में अफगानिस्‍तान को 24 रन की जरूरत थी और उसके तीन विकेट शेष थे, तब मोहम्‍मद नबी 43 रन बनाकर खेल रहे थे। 48वें ओवर में मोहम्‍मद शमी ने सिर्फ तीन ही रन दिए और अब अफगानिस्‍तान के सामने दो ओवर यानी 12 गेंदों में 21 रन बनाने की चुनौती थी। 49वें ओवर में गेंद जसप्रीत बुमराह के हाथ में थी। बुमराह ने इस ओवर में पांच रन दिए और आखिरी ओवर में शमी के लिए बचाव के लिए 16 रन छोड़े। 
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मोहम्‍मद नबी ने चौका जड़ दिया। हालांकि दूसरी गेंद पर नबी कोई रन नहीं बना सके। मिडविकेट की ओर शॉट खेला जरूर लेकिन सिंगल नहीं लिया। शमी ने तीसरी गेंद पर नबी को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करा दिया। 
यह खबर भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका में महिला ने एक साथ 10 बच्चों को दिया जन्म, बन सकता है विश्व रिकॉर्ड
इसके बाद बल्‍लेबाजी के लिए आए आफताब आलम को शमी ने पहली ही गेंद पर बोल्‍ड आउट कर दिया। तीसरी गेंद शमी ने यॉर्कर फेंकी और मुजीब उर रहमान के स्‍टंप को बिखेर दिया। इसके साथ शमी ने टीम इंडिया को 11 रन से जीत दिलाई और हैट्रिक लेकर इतिहास भी रचा। 1987 में चेतन शर्मा के बाद से विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले वो 32 साल में पहले भारतीय बने। 
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
nadeem-ansari-inc · 4 years
Photo
Tumblr media
किशनगंज, : कांग्रेस सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद ने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए सांसद मद की 1 करोड़ राशि दी https://www.instagram.com/p/B-KFIMOBs8C/?igshid=ytjsxpyfzc5v
0 notes
vsplusonline · 5 years
Text
कर्नाटक: कांग्रेस MLA के बेटे ने टक्कर मारने से किया इनकार, ड्राइवर को बताया जिम्मेदार
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-mla-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%87/
कर्नाटक: कांग्रेस MLA के बेटे ने टक्कर मारने से किया इनकार, ड्राइवर को बताया जिम्मेदार
Tumblr media Tumblr media
पुलिस ने दावा किया है कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि हैरिस दुर्घटना में शामिल थे.
बेंगलुरू के रेस्‍टोरेंट में एक युवक पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में करीब तीन महीने जेल में बिता चुके विधायक एनए हैरिस के बेटे मोहम्मद नेल्पड हैरिस (Mohammed Nalapad Harris) एक बार फिर चर्चा में हैं.
बेंगलुरु. कर्नाटक कांग्रेस (Congress) के विधायक एनए हैरिस के बेटे मोहम्मद नेल्पड हैरिस (Mohammed Nalapad Harris) पर बेंगलुरु में अपनी लग्जरी बेंटली कार से एक बाइक और ऑटो को टक्कर मारने का आरोप लगाया गया है. हालांकि, नेल्पड हैरिस ने बुधवार को कहा कि वह कार से हुए हादसे में शामिल नहीं था. उन्होंने आरोप को भी साबित करने की चुनौती दी.
हादसे के एक दिन बाद पुलिस ने कहा कि उसने कथित रूप से कार चलाई, एक बाइक सवार को घायल किया और एक ऑटोरिक्शा को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद हैरिस पुलिस के सामने पेश हुए और मीडिया से कहा कि वह इस मामले को कोर्ट में लड़ेंगे. यह दुर्घटना रविवार को हुई थी.
हैरिस ने कहा, ”अगर सबूत हैं, तो उन्हें यह साबित करने दें. मैं कोर्ट में इसको लेकर लड़ूंगा. यह कार दुर्घटना का पहला मामला नहीं है. मैंने कार नहीं चलाई.”
हैरिस ने दावा किया कि वह लैंबॉर्गिनी चला रहा था जबकि उसका ड्राइवर बालू बेंटले चला रहा था, जो दुर्घटना में शामिल था. ह���रिस ने कहा कि उसने दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की और उसके बिल का भुगतान किया. उसने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें फंसाना चाहते हैं.हालांकि, पुलिस ने दावा किया है कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि हैरिस दुर्घटना में शामिल थे. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (यातायात) बीआर रविकांत गौड़ा के मुताबिक पुलिस के पास सबूत हैं. यह जमानती अपराध होने की वजह से उसे जमानत मिल गई है.
बता दें कि नेल्पड हैरिस को 2018 में रेस्‍टोरेंट में एक युवक पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह जमानत पर जेल से बाहर था.
इसे भी पढ़ें :- कांग्रेस MLA के बेटे ने अस्पताल पर हमले के 36 घंटे बाद आखिरकार किया सरेंडर
कांग्रेस विधायक के बेटे मोहम्‍मद नलपद को 115 दिन के बाद मिली जमानत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: February 13, 2020, 2:06 AM IST
function serchclick() var seacrhbox = document.getElementById("search-box"); if (seacrhbox.style.display === "block") seacrhbox.style.display = "none"; else seacrhbox.style.display = "block";
document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() document.getElementById("search-click").addEventListener("click", serchclick); /* footer brand slider start */ new Glide(document.querySelector('.ftrchnl-in-wrap'), type: 'carousel', perView: 8, ).mount(); ); !function(f,b,e,v,n,t,s)if(f.fbq)return;n=f.fbq=function()n.callMethod? n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments);if(!f._fbq)f._fbq=n; n.push=n;n.loaded=!0;n.version='2.0';n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0; t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];s.parentNode.insertBefore(t,s)(window, document,'script','https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js'); fbq('init', '482038382136514'); fbq('track', 'PageView'); Source link
0 notes
samajiknyayaparty · 5 years
Photo
Tumblr media
श्री बच्चन साहब ! बजाते खुद भी एक ऐसी किताब हैं जिसे कोई भी इंसान इमानदारी और समझदारी से पढ़े तो पढ़ेने वाला यकीनन अपने भीतर एक बेहतरीन शक्ति पैदा करके अपने मकसद में कामयाबी हासिल कर सकता है , श्री बच्चन साहब ने बड़ी ही सुन्दर बात कही है ! मगर – कुरान कोई अलग किताब नहीं है ,बल्कि कुरान में जो कुछ भी है वही है जो वेदों पुरानों शास्त्रों ब्रहमा गीता राम गीतावों और श्री मद भागवतगीता में है फर्क सिर्फ इतना है कि कुरान अरबी में है और कुरान ने अरबी में उन्ही बातों को रिपीट किया है जो वैदिक धर्म हज़ारों साल पहलेसे बताता आरहा है ,कुरान में बहोत सी जगहोंपर संस्क्रत के शब्द भी मौजूद है चूँकि सारी भाषावों की माँ संस्क्रत है ! ( मुझे फ़िल्में देखने का शैक नहीं है मगर 1984 से 19 88,तक में श्री बच्चन साहब से सुबह सुबह जब उनके बंगलो के सामने लड़के लडकियां मिलने के लिए खड़े रहते थे जब बच्चन साहब आते तो सब से प्यार से हाथ मिलाते और घर में भाग जाते उन्ही दिनों 3,4 बार हम भी हाथ मिला चुके मतलब करीब से देख मिल चुके हैं — इतना ज़रूर है उनको थोड़ा सा समजता हूँ इस लिए उनके बारे में आरंभ ही में थोड़ा लिख चुका हूँ ! सच तो यही है कि प्रॉफिट मोहमद ( मोहम्मद ) की पूरी ज़िन्दगी सनातनी ( वैदिक )रही है ,मिसालके तौर पर ,खतना ना हो (न कर) ना ,दो वस्त्र धारण करना ,लकड़ी की खड़ाऊन पहनना ,ज़मीनपर सोना ,चींटी और तमाम जिव जन्तुवों को बचाते हुए चलना ,जानवरों को पानिदेना दफनाना इत्यादि , और आश्रम ( अरबी में बैतूल माल )में बेवाओं यतीमों को पनाह देते हुए उनकी देख भाल करना प्रॉफिट मोहमद का मुख्य काम रहा है ! सनातन धर्म के ही तीन नियम रहे हैं — जलाना ,समाधि ,और दफनाना ,इन्ही नियमों में से एक नियमों को प्रॉफिट मोहमद ने अपनाया ! आखरी मुख्य बात कुलमिला जुलाकर“आजभी कुरान वैदिक सनातन धर्म ही को उजागर करता है ! नोट : धर्म किसी इंसान का नहीं जो ,जो आये और बदल डाले – इश्वर के नियमों को सबसे पहले नबी रसूल भगवान् मनु (कुरान में ) नूह ने ही लागू किया और वही चलता रहा है और चलता रहेगा ——————- आ ज भी कोई धर्म है तो केवल वैदिक धर्म ही है बाक़ी जो कुच्छ है वो सब धार्मिक संसथाएँ ! चूँकि आप देखिये समझिये तो आप को साफ़ साफ़ देखने और समझने को मिलेगा ,जितनी धार्मिक और मज़हबी संस्थायें हैं सब धार्मिक संस्थावों और मज़हबी मेलों झमेलों में वैदिक नियमों और मंत्र ही घुसाए हुए हैं और जपे भी जाते हैं ! यदि हमारी बिनती प्रार्तना में कोई भूल चूक गलती हो या कोई खेदिक शब्द हों तो हम हार्दिक क्षमा चाहते हुए धन्यवाद एवं प्रणाम करते हुए === वन्दे मातरम् ॐ श्री श्री नमः डॉ,फातेह सुलतान
0 notes