#मोबाइल पर uts पर टिकट कैसे बुक करें
Explore tagged Tumblr posts
rudra-shala-blog · 6 years ago
Text
UTS App: मोबाइल पर आज से मिलेगा अनारक्षित(General) टिकट, जानें सबकुछ
Tumblr media
नई दिल्ली अब यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। टिकट खिड़कियों की लंबी कतारों में खड़े रहने वाले यात्रियों को जल्द ही यूटीएस ऐप के जरिए टिकट बुक करने का विकल्प मिलेगा। सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सिस्टम (क्रिस) द्वारा तैयार अनारक्षित टिकटिंग ऐप (यूटीएस) के जरिए गैर उपनगरीय रूट का टिकट भी बुक कराया जा सकेगा। इस ऐप के जरिए पैसेंजर ट्रेनों के अलावा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल टिकट भी बुक किए जा सकेंगे।
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को जागरूक करने एवं मोबाइल टिकटिंग के माध्यम से नॉन कैश टिकटिंग की ओर आकर्षित करने के लिए 17 उपनगरीय स्टेशनों पर अभियान चलाया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के अनुसार, इस ऑनलाइन यूटीएस ऐप को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग माध्यम की ओर जोड़ना है। मोबाइल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने के क्रम में रेलवे द्वारा प्रत्येक आर-वैलेट रीचार्ज पर 5 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा की गई है। पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों पर ऑनलाइन यूटीएस ऐप की सुविधा उपलब्ध होगी। मुंबई मंडल, पश्चिम रेलवे की वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आरती सिंह परिहार ने कहा, ‘रेलवे यूटीएस ऐप के जरिए गैर उपनगरीय नेटवर्क पर टिकट बुकिंग की योजना से यात्रियों को फायदा होगा और समय की बचत भी होगी।’ अब तक मिलता था लोकल का टिकट यूटीएस ऐप के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा मुंबई ��े अलावा चेन्नै उपनगरीय सिस्टम के लिए मौजूद है। इसे विस्तार देने के लिए क्रिस ने इसे गैर-उपनगरीय स्टेशनों के लिए भी शुरू करने की तैयारी की है। ऐप अपग्रेड करने के बाद मुंबई से दिल्ली से देहरादून तक सभी ट्रेनों के जनरल क्लास के टिकट बुक किए जा सकेंगे। इस तरह से टिकट बुकिंग के लिए आपको स्मार्टफोन की जरूरत होगी, जिसमें ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की सुविधा हो।
ऐसे करें ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल •अपने विंडो, एन्ड्रॉइड बेस्ड या आईओएस मोबाइल पर UTS ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें। ये ऐप्लिकेशन प्ले-स्टोर या ऐप्लिकेशन स्टोर पर उपलब्ध है। •ऐप्लिकेशन डाउनलोड होने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर खुद को रजिस्टर कर लें। रजिस्टर होने के बाद आपको स्टेशनों के नाम और आर-वॉलेट नजर आएगा। •आर-वॉलेट में आपको पैसे जमा रखने होंगे। कम से कम 100 रुपये रखने अनिवार्य हैं। इसे रीचार्ज करने पर रेलवे 5 प्रतिशत बोनस भी देती है। कैसे करें आर-वॉलेट को रीचार्ज •इस वॉलेट में राशि किसी भी यूटीएस काउंटर (टिकट विंडो) या ऑनलाइन www.utsonmobile.indianrail.gov.in द्वारा लोड की जा सकती है। •वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद वॉलेट रीचार्ज करने का विकल्प मिलेगा। •वॉलेट रीचार्ज करने के लिए रेलवे ने पेटीएम का विकल्प दिया है। पेटीएम को चुनने के बाद नेट बैंकिंग और कार्ड से पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। निर्धारित माध्यम चुनने के बाद आप आर-वॉलेट को रीचार्ज कर सकते हैं।
कैसे करें टिकट बुकिंग •टिकट बुक करने के लिए आपको स्टेशन क्षेत्र के 2 किमी दायरे में रहना होगा, लेकिन ट्रैक से कम से कम 30 मीटर दूर रहना पड़ेगा। •टिकट बुकिंग करते वक्त आपके मोबाइल का इंटरनेट और जीपीएस दोनों ही ऑन होने चाहिए। •यूटीएस ऐप्लिकेशन में लॉग इन करने के बाद शहर चुनें, रूट चुनें और गंतव्य चुनें। •प्रक्रिया पूरी करने के बाद आर-वॉलेट से पेमेंट कर दें। आपको टिकट मोबाइल पर मिल जाएगी।
0 notes
nehakhosla · 6 years ago
Link
<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> ट्रेन में टिकट को लेकर हमेशा मारामरी होती है तो वहीं अगर जनरल टिकट की बात हो तो इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ता है जहां लंबी कतारे अक्सर आपको कई घंटो तक इंतजार करवाती है. लेकिन सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इसका उपाय निकाला है. जिसके जरिए अब आप घर में बैठे ही मोबाइल की मदद से ट्रेन का जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए भारतयी रेलवे ने एक एप लॉन्च किया है. इस एप का नाम UTS (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) एप है. इस एप की मदद से कोई भी व्यक्ति जनरल टिकट बुक कर सकता है. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि आप भी अपने फोन की मदद से जनरल टिकट कैसे बुक कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप्स को फॉलो करें.</strong></p> <p style="text-align: justify;">1. सबसे पहले अपने मोबाइल में UTS ऐप को डाउनलोड करिए. इसके बाद अपने डिटेल्स देकर खुद को रजिस्टर करें.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/18130714/11.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-916176" src="https://ift.tt/2JyLj1F" alt="" width="334" height="530" /></a></p> <p style="text-align: justify;">2. इसके बाद अपनी डिटेल्स भरें जिसमें नाम और दूस���ी चीजें शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/18130733/2.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-916177" src="https://ift.tt/2L5EBWD" alt="" width="335" height="530" /></a></p> <p style="text-align: justify;">3. सारी जानकारी भरने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालते ही आपका लॉग इन हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/18130751/3.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-916180" src="https://ift.tt/2LszxYD" alt="" width="331" height="531" /></a></p> <p style="text-align: justify;">4. इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे. जिनमें से R-Wallet एक होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/18130800/4.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-916181" src="https://ift.tt/2L6ukt9" alt="" width="335" height="529" /></a></p> <p style="text-align: justify;">5. R-Wallet में आप पेटीएम और अपने बैंक कार्ड से न्यूनतम 100 रुपये का रिचार्ज कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/18130806/5.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-916182" src="https://ift.tt/2JyLmdR" alt="" width="330" height="526" /></a></p> <p style="text-align: justify;">6. इसके बाद आपको टिकट बुक करने के दो ऑप्शन मिलेंगे एक होगा पेपरलेस और दूसरा प्रिटेंड टिकट.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/18130812/6.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-916183" src="https://ift.tt/2L4Zz89" alt="" width="332" height="528" /></a></p> <p style="text-align: justify;">7. पेपरलेस ऑप्शन का इस्तेमाल आप स्टेशन से 5 किमी की दूरी पर कर सकते हैं. जबकि प्रिंटेड सीधे आपको मोबाइल फोन पर डाउनलोड हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/18130743/7.jpg"><img class="alignnone size-full wp-image-916178" src="https://ift.tt/2JyLp9x" alt="" width="335" height="530" /></a></p> <p style="text-align: justify;">8. अगला ऑप्शन है प्रिंट पेपल जहां आप स्टेशन से दूर होकर टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको प्रिंट आउट लेना जरूरी होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एप से जुड़ी हुई कुछ जरूरी बातें:</strong></p> <p style="text-align: justify;">एप पर टिकट का भुगतान ई-वॉलेट जैसे पेटीमए और मोबीक्विक के जरिये किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">इसे गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">इस एप की मदद से प्‍लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट भी खरीदे जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस एप को कैब एग्रीगेटर्स जैसे उबर और ओला से लिंक किया जाएगा, जिसके जरिये यात्री कैब भी बुक कर सकेंगे.</p> from gadgets https://ift.tt/2L15tqN
0 notes