#भूमि आवला
Explore tagged Tumblr posts
kisansatta · 4 years ago
Photo
Tumblr media
निर्माण कार्यों में खामियों पर नपेंगे लापरवाह कर्मी-कमिश्‍नर
Tumblr media
लखनऊ. मंडलायुक्‍त मुकेश कुमार मेश्राम ने बुधवार को राजधानी में निर्माण व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर अधिकारियों को सख्‍त लहजे में निर्माण कार्यों को गुणवत्‍ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने की हिदायत दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल,नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। मंडलायुक्‍त मुकेश कुमार मेश्राम ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विकास व निर्माण कार्यों को ईमानदारी से मानक एवं गुणवत्ता परक ढंग कराते हुए समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जिस प्रोजेक्ट में धन की आवश्यकता है, वह अपना उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर अवशेष धनराशि की डिमांड करें। अन्य विभाग भी अपने प्रोजेक्ट में मिट्टी के सभी कार्य मनरेगा से कराएं। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिये लोक निर्माण विभाग की लैब, आईआईटी कानपुर व अन्य संस्थाओं का ��ेक्निकल सपोर्ट लेकर प्रयोग की जा रही सामग्री के सै��्पल की जांच कराई जाए। जिससे कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद उसमें कोई खामियां न मिले। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कही गुणवत्ताविहीन निर्माण मिला या सरकारी धन के दुरूपयोग व गबन का मामला प्रकाश में आया तो सम्बन्धित ठेकेदार या कर्मी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है उसमें किसी भी प्रोजेक्ट में अतिरिक्त कार्यों को अपनी मर्ज़ी से सम्मिलित कर प्रस्ताव पुनरीक्षण न किया जाये। ऐसा करने से प्रोजेक्ट की लागत बढ़ जायेगी फिर शासन से पैसा मिलने में काफी समय लग जायेगा और प्रोजेक्ट समय पर पूर्ण नही हो पायेगा। सभी निर्माण कार्यों में पूर्व से निर्धारित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। लाकडाउन अवधि में लंबित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के लिए अतिरिक्त श्रमिकों को लगाकर या फिर दो शिफ्टों में श्रमिकों को लगाकर कार्य पूर्ण कराया जाए। मंडलायुक्‍त ने समीक्षा बैठक में जनकल्‍याणकारी योजनाओं के लिए ऐसी भूमि चिन्हित करने को लेकर कहा कि ऐसी भूमि का चिन्‍हांकन किया जाए जो समतल हो उसमें गढ्ढे न हो ऐसा करने से प्रोजेक्ट की लागत कमी आएगी। प्रोजेक्ट से मजदूरी वाला अंश निकालकर उस कार्य को मनरेगा के श्रमिकों से कराया जाये, उस मजदूरी वाले अंश की धनराशि का उपयोग आवश्यकतानुसार अन्य कार्य में किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भूमि का चिन्हांकन कर लें और उस पर एक बोर्ड लगा दें कि यह जमीन किसकी है और भविष्य में इस जमीन का उपयोग किस योजना में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि (कोविड-19) के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करने के लिये स्वास्थ्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं को समय सीमा से पहले पूर्ण कराया जाए। मंडलायुक्‍त ने बैठक में कहा कि वृहद वृक्षारोपण किया जाना है। जिसके लिए भूमि चिन्हित कर गढ्ढे की खुदाई करा ली जायें। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों किनारों, नदी, झील, तालाब, पोखर व नालों के किनारें, कार्यालयों व विद्यालयों के कैम्पस में वृक्षारोपण कराया जाये। बेसिक शिक्षा के प्रत्येक विद्यालय में किचन गार्डेन तैयार किया जाये जिसमे केला, सहजन, आम, आवला, अमरूद, कैथा, बेल, नींबू, शहतूत, करी पत्ता के वृक्ष लगायें जाये। वहां पर सब्जियों के भी पौधे लगाये जायें। उन्होंने कहा कि गोवंश आश्रय स्थल, चारागाह, हैण्डपम्प, ट्यूवेल के किनारे भी वृक्षारोपण कराया जाए और खराब पड़े हैण्डपम्प व ट्यूवेल के पास ग्राउण्ड वाटर रिचार्जिंग के लिए सोख्ता गढ्ढे बनवाये जायें, जिससे बरसात में वाटर रिर्चाजिंग हो सके। साइट पर हो थर्मल स्‍कैनिंग व सैनिटाइजर मंडलायुक्‍त ने अधिकारियों ने कहा कि सभी कार्यालयों व निर्माण कार्यों की साइट पर पल्स आक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर का उपयोग सुनिश्चित कराया जाये और सेनेटाइजर व हैण्ड वाश करने के लिये पर्याप्त साबुन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। वहां सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन भी कराया जाए। सभी लोगों द्वारा मास्क का प्रयोग किया जाए।
https://is.gd/27vRhJ #NegligentWorkersCommissionersWillBeFoundFaultOnDefectsInConstructionWorks Negligent workers-commissioners will be found fault on defects in construction works e-Paper, State, Top #e-Paper, #State, #Top KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes