#भाषा की खान फिल्म
Explore tagged Tumblr posts
indlivebulletin · 13 days ago
Text
Pushpa 2 Box Office Collection Day 18: खतरे में आमिर खान का रिकॉर्ड! 2000 करोड़ के टारगेट से बस अब इतने दूर है ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर रिलीज से पहले ही जितना तगड़ा बज बना हुआ था, वो सही मायनों में अब दिख रहा है. शुरुआत में तो सभी फिल्में कमाई करती हैं, पर 18वें दिन भी सिर्फ भारत से 30 करोड़ कमा लेना आसान काम नहीं है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ने तीसरे संडे को भारत से 33.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. 18वें दिन किस भाषा से कितनी कमाई? सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके मुताबिक,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
livetimesnewschannel · 26 days ago
Text
Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani Love Story
Tumblr media
Introduction
Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती है. अब चर्चा खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की हो रही है. दोनों का रिश्ता इतना कॉम्प्लिकेटेड हो चुका है कि अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर मामला क्या है? दरअसल, पिछले 6 सालों से खेसारी और काजल के रिलेशनशिप में होने की चर्चा है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि खेसाली पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के पिता भी हैं. ऐसे में जब खेसारी और काजल का रिश्ता सबकी नजरों में आया तो हंगामा होना ही था. लेकिन अब दोनों ही अलग-अलग बोल, बोल रहे हैं. काजल का कहना है कि खेसारी ने उन्हें धोखा दिया तो वहीं, खेसारी कह रहे हैं कि काजल के साथ उनका ऐसा कोई रिश्ता नहीं था.
Table of Contents
अलग होने पर बताई सच्चाई
काजल ने क्या कहा?
असली खेसारी लाल
10 रुपये की कीमत
खेसारी की पहली फिल्म
करोड़ों के मालिक
खेसारी का परिवार
जेल में काटे दिन
अलग होने पर बताई सच्चाई
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव एक-दूसरे के साथ सालों तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी. दोनों ने एक साथ’ महंदी लगा के रखना’, ‘बालम जी लव’, ‘��ागदेव’, ‘दुल्हन गंगा पार की’, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भा��’, ‘दबंग सरकार’, ‘बाप जी’, ‘मुकद्दर’, ‘दबंग आशिक’, ‘हम हैं हिंदुस्तानी’ और ‘दीवानापन’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया. इनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में इतनी हिट मानी जाती है कि दोनों किसी भी फिल्म या गाने में एक साथ हो तो उसका ब्लाॉकबस्टर होना तय है. मगर अब इस सुपरहिट जोड़ी को ना जाने किसकी नजर लग गई. सालों एक-दूसरे के साथ काम करने के बाद और इतनी गहरी दोस्ती के बावजूद खेसारी और काजल ने एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
काजल ने क्या कहा?
काजल राघवानी का कहना है कि 6 साल के रिलेशनशिप में खेसारी ने उनसे शादी का वादा किया. काजल ने कहा कि खेसारी ने उनसे यह भी कहा था कि उनकी बीवी और बच्चों को सिर्फ पैसों से मतलब है और वो जल्द ही अपनी पत्नी से तलाक लेकर उनसे शादी कर लेंगे. हालांकि, खेसारी की जि���दगी में जब किसी दूसरी लड़की की एंट्री हुई तब उन्होंने काजल से मिलना-जुलना कम कर दिया. यही वजह है कि दोनों का ब्रेकअप हुआ.
Tumblr media
असली खेसारी लाल
ये तो रही खेसारी लाल यादव की पर्सनल लाइफ के बारे में बात, अब उनके स्ट्रगल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी एक नजर डाल लेते हैं. भले ही खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है. खेसारी का जन्म 15 मार्,च 1986 को गावं रसूलपुर चट्टी, जिला छपरा बिहार में हुआ था. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि खेसारी का असली नाम शत्रुघ्न क��मार यादव है. हालांकि, एक्टर बनने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर खेसारी रख लिया. बचपन में खेसारी अपने गावो में होने वाली रामायण और महाभारत में गाना गाया करते थे. दरअसल, वह हमेशा से ही एक बड़े भोजपुरी सिंगर बनना चाहते थे लेकिन उनके पास अपनी एल्बम निकालने के लिए पैसे नहीं थे. पैसे जोड़ने के लिए उन्होंने दिल्ली में लिट्टी चोखा बेचना शुरू किया. इस काम में खेसारी की पत्नी ने भी उनका खूब साथ दिया.
कुछ सालों तक यही काम करके खेसारी लाल ने पैसे जोड़े और एल्बम में गाना शुरू किया. उनका पहला गाना साल 2008 में रिलीज हुआ, जिसका नाम माल भेटाई मैला था. इस गाने में खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. फिर उन्होंने एक बाद एक कई सुपरहिट भोजपुरी गाने गाए. उनके गाए सैया अरब गइले न और सैया आइबा की न आइबा जैसे गानों को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और जहां-जहां भोजपुरी भाषा बोली जाती है, वहां-वहां खेसारी के गीतों को खूब प्यार मिला. अब तो खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग सिर्फ यूपी-झारखंड तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि विदश में भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है.
यह भी पढ़ेंः सलमान का नहीं ईद पर शाहरुख खान का होगा कब्जा, पापा के साथ बेटी सुहाना का भी दिखेगा जलवा
10 रुपये की कीमत
करोड़ों रुपये के मालिक खेसारी लाल ने हमेशा ही पैसों की कदर की. यही वजह है कि उन्हें अगर कोई 10 रुपये भी देता है तो उसे भी खेसारी बड़े सम्मान से रख लेते हैं. दरअसल, अपने स्ट्रगल के दिनों में सिर्फ 5 रुपये बचाने के लिए खेसारी लाल यादव भीषण गर्मी में बस की छत पर बैठकर सफर करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने पैसे बचाने के लिए कई बार फुटपाथ पर रात बिताई. हाल ही में खेसारी लाल एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे तब उन्होंने बताया कि 5 रुपये बचाने के लिए वह एक बार 9 किलोमीटर तक पैदल चले. बचे हुए उन्हीं 5 रुपये से खेसारी ने स्टेशन पहुंचकर लिट्टी खाई थी. उनका बचपन इतनी गरीबी में बीता कि सभी भाई एक ही पैंट पहनते थे.
youtube
इस बात का जिक्र खुद खिसारी ने ही अपने इंटरव्यू में किया था. एक्टर ने बताया कि चाचा-ताऊ के बच्चे मिलाकर वो 7 भाई थे. चाची के निधन के बाद खेसारी के माता-पिता ने ही उनके बच्चों का ध्यान रखा. जब बड़े भाई की पैंट उसे छोटी आने लगती तब वही पैंट उससे छोटा भाई पहनता. हालांकि, खेसारी का कहना है कि वो दिन भले ही मुश्किल थे लेकिन उनमें सुकून था. यही वजह है कि खेसारी लाल यादव को आज भी पैसे की कद्र है.
खेसारी की पहली फिल्म
साल 2011 में खेसारी लाल यादव की पहली फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था ‘साजन चले ससुराल’. इसके आते ही खेसारी भोजपुरी सिनेमा के उभरते सितारे बन गए. पहली फिल्म के बाद तो जैसे खेसारी की किस्मत ही बदल गई और वो रातों रात भोजपुरी फिल्म स्टार बन गए. इसके बाद उन्होंने ‘जान तेरे नाम’, ‘नागिन’, ‘संसार’, ‘दिल ले गई ओढनिया वाली’, ‘लहू के दो रंग’, ‘छपरा एक्सप्रेस’, ‘साजन चले ससुराल 2’, ‘बाघी’, ‘लिट्टी चोखा’, ‘संघर्ष’ और ‘दबंग सरकार’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. जल्द ही वह फिल्म राजाराम में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर पहले ही हिट हो चुका है. अब फैन्स को खेसारी लाल यादव की इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि इस फिल्म में भगवान राम के आदर्शों की झलक मिलेगी.
करोड़ों के मालिक
Tumblr media
खेसारी का परिवार
खेसारी लाल यादव का परिवार सारण में रहता है. उनके पिता ��ा नाम मंगरु यादव है जिन्होंने गॉर्ड की नौकरी और चने बेचकर पूरे परिवार की देखभाल की. दिन में उनके पिता चने बेचते और रात को गॉर्ड की नौकरी करते थे. खेसारी को बहुत छोटी उम्र में ही परिवार की जिम्मेदारियों का एहसास हो गया था. यही वजह है कि पिता का हाथ बंटाने के लिए वह भैंस का दूध बेचने लगे. वो अक्सर दूध में पानी मिला दिया करते थे जिससे 10-15 रुपये ज्यादा कमा सकें. इसके बाद उन्होंने फौज में नौकरी भी की. हालांकि, नौकरी में उनका मन नहीं लगा तो वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली चले आए. खेसारी की शादी साल 2006 में ही हो गई थी. उस वक्त खेसारी की उम्र सिर्फ 20 साल थी. उनकी पत्नी का नाम चंदा यादव है. दोनों के 3 बच्चे हैं दो बेटे और एक बेटी. खेसारी के बेटों के नाम युवराज और ऋषभ हैं और बेटी का नाम कृति यादव है.
जेल में काटे दिन
खेसारी लाल यादव को एक बार जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. दरअसल, उन्होंने अपनी म्यूजिक एल्बम बोल बम के एक गाने में सानिया मिर्जा का जिक्र कर दिया था. एल्बम के एक गाने का नाम था टेनिस वाली सानिया दूल्हा खोजली पाकिस्तान में. जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ उसके 2 दिन बाद ही सानिया मिर्जा ने खेसारी लाल यादव पर मानहानि का केस कर दिया. इसके बाद खेसारी को 3 दिन तक तिहाड़ जेल में रहना पड़ा था. वैसे भी जिस वक्त ये गाना रिलीज हुआ था तब सानिया मिर्जा बहुत फेमस थीं. उन्हीं दिनों सानिया पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करके पाकिस्तान चली गई थी. इस बीच जब खेसारी लाल यादव का ये गाना रिलीज हुआ तो खूब वायरल हुआ.
यह भी पढ़ेंः Jawaharlal Nehru: नेहरू के दादा थे दिल्ली के आखिरी कोतवाल, जानें देश के पहले PM के बारे में रोचक बातें
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
saveralivehindi · 4 months ago
Text
Singham Again: अजय देवगन और करीना कपूर खान अभिनीत आगामी फिल्म दिवाली 2024 होगी रिलीज
सिंघम अगेन रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन फिल्म के इसी दीवाली में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है. फिल्म को रोहित शेट्टी पिक्चर्स के तहत रिलायंस एंटरटेनमेंट, जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स के साथ सह-निर्मित भी ��िया गया है. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर…
0 notes
hindkhbar · 1 year ago
Text
https://hindkhbar.com/shahrukh-khan-ki-dunkey-ki-date-aage-bhadi/#more-397
शाहरुख खान अभिनीत डंकी की रिलीज डेट नई हो गई है। पहले राजकुमार हि��ानी निर्देशित यह फिल्म भारत समेत दुनिया भर में 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी को विदेशी मार्केट में एक दिन पहले यानी 21 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. सालार के साथ प्रभास की लड़ाई की घोषणा के बाद यह चुनाव किया गया।
Tumblr media
दूसरा, डंकी अवैध आप्रवासन जैसी अंतरराष्ट्रीय समस्या के बारे में एक फिल्म है। दुनिया के हर देश में अवैध आप्रवासन होता है। परिणामस्वरूप, यह विषय अंतर्राष्ट्रीय जनता के लिए भी प्रासंगिक होगा। ‘जवां’ शाहरुख की दक्षिण भारत में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश थी. डंकी वैश्विक फिल्म उद्योग में खुद को स्थापित करने का उनका प्रयास है।
एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, JioCinema ने शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म डंकी के डिजिटल राइट्स 155 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। सूत्र के मुताबिक, भारतीय सिनेमा इतिहास में एकल भाषा में रिलीज के लिए यह सबसे बड़ी डील है। इसका शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के संबंधित ब्रांडों के संयोजन से बहुत कुछ लेना-देना है।
1 note · View note
prabudhajanata · 2 years ago
Text
रायपुर - (मोर माट्टी) छत्तीसगढ़ी फिल्मो के विविध कार्यकर्मो एवं फिल्मो के प्रदर्शन को लेकर चर्चित ओटीटी अप्प अब फिल्मो के निर्माण में जोर शोर से कूद गए है इसी कड़ी में अपनी अगली नई निर्माणधीन फ़िल्म मेगा बजट की प्रस्तुत करने जा रहे है 2 भाषा मे हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी में मल्टी स्टारर फ़िल्म का निर्माण करने जा रहे है अपनी अनाम फ़िल्म में 4 मेगा स्टार मन क़ुरैशी, अनुज शर्मा ,करण खान, प्रकाश अवस्थी को लेने की सोच रहे लगभग बातचीत का दौर अंतिम चरण में है। संभवतः ह��ली के बाद मांडवली होने की प्रबल संभावना है सिर्फ डेट का लोचा होगा ,फिर भी सभी सुपर स्टार के डेट्स को लेकर आम सहमति से ही फ़िल्म फ्लोर बहुत जल्द आ जायेगी फ़िल्म में छत्तीसगढ़ी ,भोजपुरी, हिंदी फिल्म एवं वेब सीरीज के विश वविख्यात पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार से लगभग बात पूरी हो चुकी है लीड विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। साथ मे साइड विलेन की भूमिका में आलोक मिश्रा(कसडोल)राजू नायक ,अरुण बागडे सुभाषनिय जॉर्ज होंगे । फ़िल्म में रोमांस, एक्शन ,कॉमेडी, इमोशन ,सस्पेंश सभी दिखाई देगा फ़िल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में कसडोल, कांकेर,मैनपाट, रुद्री डेम एवं कोंडागांव के अलावा फिल्म के गाने गोवा में शूट किये जायेंगे। फ़िल्म में हेरोइन 2 मुम्बई से और 2 छत्तीसगढ़ से होगी जो सभी हीरो के सहमति से हेरोइन फाइनल किये जायेंगे , फ़िल्म में 8 गाने होंगे जो कि बॉलीवुड के गीतकार समीर को जिम्मेदारी दी गई है गाने की रिकॉडिंग भी मुम्बई में होगी हिंदी वर्जन में बननेवाली वाली फिल्म में संभवतः बॉलीवुड एक्टर मुकेश ऋषि भी होंगे बहुत जल्द मीटिंग के लिए *मोर माटी अप्प *के मैनेजिंग डायरेक्टर साजिद भाई जल्द मुम्बई के लिए रुख करने वाले है ,हिंदी वर्जन की फ़िल्म के लिए नेटफ्लिक्स से लगभग बात पूरी हो चुकी है।
0 notes
allgyan · 3 years ago
Text
शिल्पा का पति क्यों हुआ गिरफ्तार ?
शिल्पा शेट्टी और बॉलीवुड में उनका करियर -शिल्पा
शिल्पा शेट्टी को कौन नहीं जानता है वो जानी-मानी बॉलीवुड के खूबसूरत अभिनेत्री है और उनकी फिटनेस के भी लोग कायल है। उनकी प्रथम फिल्म बाज़ीगर (1993) में प्रथम अभिनय से पूर्व बॉलीवुड, कॉलीवुड, तेलुगु सिनेमा और कर्नाटक सिनेमा में लगभग 40 फिल्मों में काम कर चुकी थीं। अग्रणी भूमिका के रूप में उन्होंने प्रथम समय आग (1994) फिल्म में कार्य किया। शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 को मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था। वह सुनन्दा (मां) और सुरेन्द्र शेट्टी (पिता) की बड़ी पुत्री है जो औषधि निर्माण उद्योग में काम करते हैं। इनकी एक छोटी बहन है-शमिता शेट्टी जोकि एक अभिनेत्री हैं।
शिल्‍पा ने मुंबई में चेंबूर के एंथनी गर्ल्‍स हाईस्‍कूल से पढ़ाई पूरी की और फिर पोद्दार कॉलेज से पढ़ाई की। शिल्पा सिर्फ पढाई में ही नहीं बल्कि नृत्य और खेल में भी अव्वल थीं। और शिल्‍पा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्‍यांगना हैं। अपने स्‍कूली दिनों में वो वॉलीबॉल टीम की कैप्‍टन भी रह चुकी है���।शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक अभिनेत्री फिल्म बाजीगर से की थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में काजोल और शाहरुख़ खान नजर आये थे। फिल्म में वह काजोल की बहन की भूमिका में नजर आयीं थीं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फ़िल्में कीं जिनमे अपने, मैं खिलाडी तू अनाडी, बाजीगर, धड़कन, गर्व, इंसाफ, इंडियन, कर्ज, रिश्ते, हथियार, चोर मचाये शोर शादी करके फंस गया यार, लाइफ इन अ मेट्रो, दोस्तानाआदि।
शिल्पा की कुछ अनसुनी बातें -
इंडिया में बिकने वाली ओके मैगजीन के पहले इश्यू के कवर पेज पर शिल्पा की तस्वीर थी।5- फुट 10 इंच लंबी शिल्‍पा बॉलीवुड की सबसे लंबी अदाकाराओं में से एक हैं। शिल्पा शेट्टी ने बचपन में ही भरतनाट्यम की नृत्य कला सीखी थी और अपनी स्कूल की वॉलीबॉल टीम की कप्तान के साथ-साथ 'कराटे' में ब्लैक बेल्ट भी थी।अपनी नेटिव भाषा 'तुलु' के साथ साथ शिल्पा हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, गुजराती, तमिल , तेलुगु और उर्दू भी बोलती हैं।
सेलब्रिटी बिग ब्रदर के दौरान शिल्‍पा पर जेड गुडी ने कथित रूप से नस्‍लीय टिप्‍पणी जिससे दुनिया भर में जेड गुडी की आलोचना हुई। इसके बाद शिल्‍पा ने वो रियलिटी शो जीत लिय।2006 में मदुरई की एक अदालत ने शिल्‍पा शेट्टी और रीमा सेन के खिलाफ अश्‍लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया।15 अप्रैल 2007 को एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर ने शिल्‍पा को सबके सामने किस कर लिया जिससे एक बार फिर शिल्‍पा विवादों में घिर गई।वर्ष 2003 में शिल्‍पा का परिवार विवादों में घिर गया जब उनके परिवार के अंडरवर्ल्‍ड के साथ कथित रिश्‍तों की खबर आई। सुनंदा शेट्टी ने तब एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि ये उनकी बेटी की छवि खराब करने की साजिश है।
शिल्पा की शादी और आज राज कुंद्रा की गिरफ्तारी का घटनाक्रम -
शिल्पा शेट्टी की शादी व्यवसायी राज कुंद्रा के साथ सम्पन्न हुई है। उनके एक बेटा है और बेटी है जिनका नाम वियान कुंद्रा एंड समिशा। वर्ष 2009 में शिल्‍पा पर राज कुंद्रा की पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि उनकी वजह से उनके पति ने उन्हें तलाक दिया है, हालांकि बाद में राज कूंद्रा की पत्‍नी ने इसके लिए माफी मांग ली।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें बांटने का आरोप लगा है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास सारे पुख्ता सुबूत हैं। सोमवार देर शाम से ही राज कुंद्रा से क्राईम ब्रांच ऑफिस में पूछताछ की जा रही थी।पूछताछ के बाद राज को गिरफ्तार कर लिया गया। राज पर ना सिर्फ अश्लील फिल्में बनाने बल्कि उन्हें अलग अलग एप्स के ज़रिए बेचने का भी आरोप है। इससे पहले, पुलिस राज कुंद्रा के घर भी पहुंची थी जहां उनसे पूछताछ की गई है।
1 note · View note
telnews-in · 2 years ago
Text
The Legend of Maula Jatt: पाकिस्तान की इस 'मास्टरपीस' मूवी के सामने झुकी दुनिया, फवाद खान ने मचा डाला तहलका
The Legend of Maula Jatt: पाकिस्तान की इस ‘मास्टरपीस’ मूवी के सामने झुकी दुनिया, फवाद खान ने मचा डाला तहलका
आपने ‘बाहुबली’ से लेकर ‘आरआरआर’, ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ’ तक की बेहतरीन हिंदी फिल्में देखी होंगी, लेकिन अभी इन हिंदी फिल्मों को टक्कर देने वाली पाकिस्तानी पंजाबी भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म की काफी चर्चा है। इसे कहा जाता है – ‘द लेजेंड ऑफ मौला जाट’। इसमें फवाद खान और माहिरा खान सहित कई लड़कियों के पसंदीदा कलाकार हैं। भारत में मशहूर हस्तियां भी इस फिल्म के फॉलोअर बन गए हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newsuniversal-in · 2 years ago
Text
दशहरे पर रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों में खूब मचाएगी धूम
Tumblr media
दशहरे के दिन रिलीज हुई फिल्म गॉडफादर अपने दर्शकों में धूम मचाएगी। गाडफादर फिल्म का निर्देशन मोहन राजा ने किया है। यह हिन्दी और तेलगू दोनों भाषा में रिलीज हुई है। सुपरस्टार चिरंजीवी और सलमान खान फिल्म गॉडफादर में दिखाई पड हैं। दर्शक अपने दोनों मेगास्टार को एक साथ देखकर रोमांचित हैं। दोनो मेगास्टार के फैंस पहले से ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर और आकर्षक राजनीतिक एक्शन-थ्रिलर कह रहे हैं। पहले ही अपने गाने ’थार मार ठक्कर मार’ के एक टीज़र से प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। फिल्म गॉडफादर की समीक्षा-
Tumblr media
उत्तरी भारत के लोग भी चिरंजीवी अभिनीत फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। दर्शकों का मानना है कि गॉडफादर फिल्म इंडस्ट्री में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। वास्तव में ट्विटर पर हैसटैग बॉसइजबैक #bossisback के साथ ट्रेंड कर रहा है। Godfather Twitter Review: Chiranjeevi Film Better Than Mohanlal Users React On Salman Khan Cameo – Godfather Twitter Review: ‘गॉडफादर’ के रिलीज होते ही ट्रेंड हुआ ‘बॉस इज बैक’, खूब भाया सल्लू भाई का कैमियो https://t.co/UmVW5kKEww — Md Irshad (@mdirshadalam55) October 5, 2022 फिल्म गॉडफादर में पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनय किया है। दरअसल फिल्म गॉडफादर मलयालम फिल्म लूसिफ़ेर का एक रूपांतरण है। फिल्म लूसिफ़ेर में अभिनेता मोहनलाल और मंजू वारियर ने अभिनय किया था। चिरंजीवी की नई फिल्म गॉडफादर जिसे दर्शक प्रेम से ब्लॉकबस्टर कह रहे हैं। फिल्म गॉडफादर में चिरंजीवी को राज्य के मुख्यमंत्री के बेटे और उसकी मालकिन भ्रामा की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है। Boss 🔥#Godfather #Chiranjeevi pic.twitter.com/m5rDvzDA3u — Kalyan Babu !! (@VeereshTeki) October 4, 2022 जबकि नयनतारा और सत्य देव को मुख्यमंत्री की बेटी और दामाद की भूमिका निभाते दिखाई पड रहे हैं। फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल हैं जो एक कैमियो की भूमिका में दिखाई देते हैं। हिन्दी फिल्म गॉडफादर में चिरंजीवी और सलमान खान के अलावा, तेलुगु फिल्म में नयनतारा, पुरी जगन्नाथ, और सत्यदेव कंचराना प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का संवाद लक्ष्मी भूपाल ने लिखा है। छायांकन की जिम्मेदारी नीरव शाह ने निभाया है। फिल्म का संगीत संगीतकार थमन ने तैयार किया है। Read the full article
0 notes
newscup2021 · 2 years ago
Text
भारत के इतिहास पर बनी फिल्म 'पीएस-1' ने पहले दिन तमिल भाषा में कमाए 80 करोड़
भारत के इतिहास पर बनी फिल्म ‘पीएस-1’ ने पहले दिन तमिल भाषा में कमाए 80 करोड़
भारत के इतिहास पर बनी फिल्म ‘पीएस-1’ ने पहले दिन तमिल भाषा में 80 करोड़ रुपए की कमाई की हैं, लेकिन विक्रम वेदा उसके आगे फूस साबित हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक के मणिरत्नम के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म पोन्नियन सेल्वन-1 ने पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए डे-1 में 80 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग की। जबकि वामपंथी सैफअली खान और ऋतिक रौशन के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
currentnewsss · 3 years ago
Text
Rakhi Sawant Faces Wardrobe Malfunction As She Poses With Johnny Lever & Aamir Khan At RRR Success Bash; Netizens Troll, “Isse Acha Kapde Hi Nahi Pehenne Ka”
Rakhi Sawant Faces Wardrobe Malfunction As She Poses With Johnny Lever & Aamir Khan At RRR Success Bash; Netizens Troll, “Isse Acha Kapde Hi Nahi Pehenne Ka”
RRR सक्सेस पार्टी में राखी सावंत के लिए एक और उफ़ मोमेंट – देखें आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाला साबित हुआ है। फिल्म ने पार कर लिया है 200 करोड़ हिंदी भाषा में अपनी छाप छोड़ी है और जबरदस्त कमाई की है 1000 करोड़ दुनिया भर। जैसा कि अपेक्षित था, समारोह क्रम में थे और एसएस राजामौली ने राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ कल शाम मीडिया के साथ जश्न मनाया। राखी सावंत, जॉनी लीवर और आमिर खान अन्य उपस्थित…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
divyabhashkar · 3 years ago
Text
यही कारण है कि संजय लीला भंसाली को लगता है कि दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की तुलना अभिनेताओं के रूप में नहीं की जा सकती है। हिंदी फिल्म समाचार
यही कारण है कि संजय लीला भंसाली को लगता है कि दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की तुलना अभिनेताओं के रूप में नहीं की जा सकती है। हिंदी फिल्म समाचार
संजय ने लीला भंसाली जैसे प्रतिभाशाली सितारों के साथ काम किया है दीपिका पादुकोनेरणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान और अन्य बॉलीवुड सेलेब्स। हाल ही में, फिल्म निर्माता से दीपिका और आलिया के बारे में सवाल किया गया था कि वे एक दूसरे से कैसे भिन्न हैं। निर्देशक ने स्पॉटबॉय को बताया कि वे दो अलग-अलग लोग हैं और ऊंचाई, आवाज, शरीर की भाषा और सिनेमा के लिए अलग-अलग दृष्टिकोण रखते हैं।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
insolubleworld · 3 years ago
Text
सैफ अली खान ने 'विक्रम वेधा' का दूसरा शेड्यूल पूरा किया - टाइम्स ऑफ इंडिया
सैफ अली खान ने ‘विक्रम वेधा’ का दूसरा शेड्यूल पूरा किया – टाइम्स ऑफ इंडिया
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने आगामी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के लिए लखनऊ में 19 दिनों का फिल्मांकन शेड्यूल पूरा कर लिया है, जिसमें ऋतिक रोशन भी हैं। फिल्म ने अपना पहला शेड्यूल अबू धाबी में शूट किया। फिल्म, जिसमें राधिका आप्टे भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, 2017 की तमिल भाषा की हिट ‘विक्रम वेधा’ की रीमेक है, जिसका निर्देशन लेखक-निर्देशक पुष्कर और गायत्री ने किया है और इसमें आर माधवन और विजय सेतुपति ने…
View On WordPress
0 notes
tezlivenews · 3 years ago
Text
Banaras First Look: ‘बनारस’ का फर्स्ट लुक आया सामने, गंगा नदी के बीच रोमांस करते दिखे जैद खान-सोनल मोंटेरो
Banaras First Look: ‘बनारस’ का फर्स्ट लुक आया सामने, गंगा नदी के बीच रोमांस करते दिखे जैद खान-सोनल मोंटेरो
मच अवेटेड फिल्म ‘बनारस’ (Banaras) का पहला मोशन पोस्टर (First Motion Poster) रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका एक्टर जैद खान (Zaid Khan) और एक्ट्रेस सोनल मोंटेरो (Sonal Monteiro) निभा रहे हैं. फिल्म को हिन्दी सहित कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलायलम भाषा में एक साथ रिलीज किया जाएगा. इस मेगा बजट की फिल्म को निर्देशक जयतीर्थ (Jayathirtha) डायरेक्ट किया है ने जबकि फिल्म के निर्माता तिलकराज…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bollywoodpapa · 3 years ago
Text
किसी ने मारा थप्पड़ तो किसी ने उड़ाया मजाक, गोविंदा के बॉलीवुड में है 7 दुश्मन जिन्हें पसंद नही एक्टर!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/287475/somebody-slapped-some-made-fun/
किसी ने मारा थप्पड़ तो किसी ने उड़ाया मजाक, गो��िंदा के बॉलीवुड में है 7 दुश्मन जिन्हें पसंद नही एक्टर!
दोस्तों 90 के दशक के पॉपुलर सुपरस्टार गोविंदा को किसी पहचान  नहीं है, गोविंदा ने कई सुपरहिट फिल्मो काम किया है, गोविंदा की हाईट से लेकर उनके रंग को लेकर कई एक्टर और एक्ट्रेस ने उनको भला बुरा कहा था। कई निर्माता निर्देशकों ने ताने भी कसे थे वहीँ इसके बावजूद गोविंदा ने जो स्टारडम हासिल किया है वह काबिले तारीफ़ है। गोविंदा का स्टार डम उस दौरान ऐसा छाया कि उनके पास सबसे ज्यादा फिल्मे थी। गोविंदा एक दिन में 6 से 7 फिल्मो की शूटिंग करते थे वे अपने जमाने के सबसे बीजी स्टारों में से एक थे। गोविंदा के चाहने वाले तो करोड़ो में है लेकिन उनके दुश्मनों की भी कमी नही है। बॉलीवुड के अधिकतर सितारों के साथ उनके सम्बन्ध अच्छे है लेकिन कुछ स्टार ऐसे भी है जो गोविंदा को पसंद नही है। आइये जानते है गोविंदा के दुश्मनों के नाम!
गोविंदा और डेविड धवन
डेविड धवन ने गोविंदा को कामयाबी की ऊँची बुलन्दियो तक पहु��चाया था। एक समय था जब इन दोनों की जोड़ी ने कई सारी सुपरहिट फिल्मे दी थी लेकिन बाद में दोनों में दरार आ गयी थी। कहा जाता है कि गोविंदा ने डेविड धवन को चश्मे बदूर रिमिक्स फिल्म बनाने का आइडिया दिया था. लेकिन डेविड ने गोविंदा का आइडिया चुराकर उसमे ऋषि कपूर को कास्ट कर लिया था। जिसके बाद दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गयी थी।
गोविंदा और शाहरुख़ खान
शाहरुख़ खान और गोविंदा के बीच भी मनमुटाव हो गया है। एक बार शाहरुख़ खान ने कह दिया था कि जैसी एक्टिंग वे करते है गोविंदा कभी नही कर पाएंगे। इस बात से गोविंदा नाराज हो गये थे और उन्होंने शाहरुख़ से बात करना बंद कर दिया था. टब जाकर शाहरुख़ को उनसे माफ़ी मांगनी पड़ी थी और दोनों में बातचीत शुरू हुई थी।
गोविंदा और सलमान खान
सलमान खान और गोविंदा के बीच कई बार कंट्रोवर्सी हो चुकी है सलमान खान ने कई बार गोविंदा से बातचीत करने की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नही हो पाए।
गोविंदा और संजय दत्त
संजय दत्त के साथ गोविंदा ने कई फिल्मो में काम किया है दोनों की जोड़ी को लोगो ने काफी पसंद किया था लेकिन एक और एक ग्यारह फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कुछ विवाद हो गया और ये विवाद तब बढ़ा जब अंडरवर्ड डॉन और छोटा शकील का टेप रिकॉर्ड ऑडियो लीक हुआ था। इस ऑडियो में संजय दत्त ने गोविंदा के लिए गाली गलौच भाषा का प्रयोग किया था। इसके बाद गोविंदा और संजय दत्त की दोस्ती टूट गयी थी।
गोविंदा और करन जौहर 
करन जौहर और गोविंदा के बीच तब अनबन हुई थी जब गोविंदा ने सालो बाद आ गया हीरो से वापसी की थी लेकिन करन जौहर ने अपने टॉप शो कॉफ़ी विद करन में गोविंदा को इनवाईट नही किया था। इसके बाद एक इन्टरव्यू में गोविंदा ने करन को लेकर कहा था – वो दीखता एकदम सिंपल है लेकिन वो मुझे डेविड से ज्यादा खतरनाक और जेलेस लगता है। पिछले 30 सालो में उन्होंने मुझे फोन नही किया. मुझे शक है कि वह उन एक्टरो की तरफ नही देखते है जो उनके ग्रुप का हिस्सा नही है।
गोविंदा और कृष्णा अभिषेक 
भांजे कृष्णा के साथ गोविंदा का मनमुटाव हमेशा देखने को मिला है। हालांकि कृष्णा गोविंदा से बात करने की कोशिश करते है लेकिन गोविंदा उनसे बात करने को राजी नही होते। दोनों मामा भांजे के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा है आजतक कोई नही समझ पाया है।
अमरीश पूरी और गोविंदा
अमरीश पूरी और गोविंदा के बीच मन मुटाव की वजह गोविंदा का लेट आना था। एक फिल्म की शूटिंग पर लेट आने की वजह से गोविंदा और अमरीश पूरी में बहस हो गयी थी। इसके बाद अमरीश पूरी ने उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि वह समय पर आया करे लेकिन गोविंदा कई एक दिन में कई फिल्मो की शूटिंग करते तो सेट पर लेट आते थे। एक दिन बात इतनी ज्यादा बढ़ गयी थी कि अमरीश पूरी ने गोविंदा को नाली का कीड़ा तक कह दिया था। यहाँ तक गुस्से में अमरीश पूरी ने गोविंदा को जोरदार तमाचा तक जड दिया था।
0 notes
prabudhajanata · 2 years ago
Text
मुंबई । शाहरुख खान की (Pathan) पठान हर दिन बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड के झंडे गाड़ रही है। फिल्म का कलेक्शन हर दिन उम्मीद से ज्यादा आ रहा है। पहले दिन शाहरुख की पठान ने दुनियाभर से 106 करोड़ दूसरे दिन 112 करोड़ और तीसरे दिन 93.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ शाहरुख की पठान ने शुरुआती तीन दिनो में दुनियाभर से 313 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। शाहरुख की पठान ने केजीएफ, बाहुबली और वार के हिंदी बेल्ट के कलेक्शन को मात दे दिया। हिंदी सर्किट से पठान ने पहले दिन 55 करोड़, दूसरे दिन 68 करोड़ और तीसरे दिन 38 करोड़ का कलेक्शन किया। तमिल और तेलुगु भाषा में इस फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़, दूसरे दिन 2.50 करोड़ और तीसरे दिन 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है।
0 notes
allgyan · 3 years ago
Photo
Tumblr media
शिल्पा शेट्टी और बॉलीवुड में उनका करियर -शिल्पा
शिल्पा शेट्टी को कौन नहीं जानता है वो जानी-मानी बॉलीवुड के खूबसूरत अभिनेत्री है और उनकी फिटनेस के भी लोग कायल है। उनकी प्रथम फिल्म बाज़ीगर (1993) में प्रथम अभिनय से पूर्व बॉलीवुड, कॉलीवुड, तेलुगु सिनेमा और कर्नाटक सिनेमा में लगभग 40 फिल्मों में काम कर चुकी थीं। अग्रणी भूमिका के रूप में उन्होंने प्रथम समय आग (1994) फिल्म में कार्य किया। शिल्पा शेट्टी का जन्म 8 जून 1975 को मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था। वह सुनन्दा (मां) और सुरेन्द्र शेट्टी (पिता) की बड़ी पुत्री है जो औषधि निर्माण उद्योग में काम करते हैं। इनकी एक छोटी बहन है-शमिता शेट्टी जोकि एक अभिनेत्री हैं।
शिल्‍पा ने मुंबई में चेंबूर के एंथनी गर्ल्‍स हाईस्‍कूल से पढ़ाई पूरी की और फिर पोद्दार कॉलेज से पढ़ाई की। शिल्पा सिर्फ पढाई में ही नहीं बल्कि नृत्य और खेल में भी अव्वल थीं। और शिल्‍पा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्‍यांगना हैं। अपने स्‍कूली दिनों में वो वॉलीबॉल टीम की कैप्‍टन भी रह चुकी हैं।शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक अभिनेत्री फिल्म बाजीगर से की थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में काजोल और शाहरुख़ खान नजर आये थे। फिल्म में वह काजोल की बहन की भूमिका में नजर आयीं थीं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फ़िल्में कीं जिनमे अपने, मैं खिलाडी तू अनाडी, बाजीगर, धड़कन, गर्व, इंसाफ, इंडियन, कर्ज, रिश्ते, हथियार, चोर मचाये शोर शादी करके फंस गया यार, लाइफ इन अ मेट्रो, दोस्तानाआदि।
शिल्पा की कुछ अनसुनी बातें -
इंडिया में बिकने वाली ओके मैगजीन के पहले इश्यू के कवर पेज पर शिल्पा की तस्वीर थी।5- फुट 10 इंच लंबी शिल्‍पा बॉलीवुड की सबसे लंबी अदाकाराओं में से एक हैं। शिल्पा शेट्टी ने बचपन में ही भरतनाट्यम की नृत्य कला सीखी थी और अपनी स्कूल की वॉलीबॉल टीम की कप्तान के साथ-साथ 'कराटे' में ब्लैक बेल्ट भी थी।अपनी नेटिव भाषा 'तुलु' के साथ साथ शिल्पा हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मराठी, गुजराती, तमिल , तेलुगु और उर्दू भी बोलती हैं।
सेलब्रिटी बिग ब्रदर के दौरान शिल्‍पा पर जेड गुडी ने कथित रूप से नस्‍लीय टिप्‍पणी जिससे दुनिया भर में जेड गुडी की आलोचना हुई। इसके बाद शिल्‍पा ने वो रियलिटी शो जीत लिय।2006 में मदुरई की एक अदालत ने शिल्‍पा शेट्टी और रीमा सेन के खिलाफ अश्‍लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया।15 अप्रैल 2007 को एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर ने शिल्‍पा को सबके सामने किस कर लिया जिससे एक बार फिर शिल्‍पा विवादों में घिर गई।वर्ष 2003 में शिल्‍पा का परिवार विवादों में घिर गया जब उनके परिवार के अंडरवर्ल्‍ड के साथ कथित रिश्‍तों की खबर आई। सुनंदा शेट्टी ने तब एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि ये उनकी बेटी की छवि खराब करने की साजिश है।
शिल्पा की शादी और आज राज कुंद्रा की गिरफ्तारी का घटनाक्रम -
शिल्पा शेट्टी की शादी व्यवसायी राज कुंद्रा के साथ सम्पन्न हुई है। उनके एक बेटा है और बेटी है जिनका नाम वियान कुंद्रा एंड समिशा। वर्ष 2009 में शिल्‍पा पर राज कुंद्रा की पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि उनकी वजह से उनके पति ने उन्हें तलाक दिया है, हालांकि बाद में राज कूंद्रा की पत्‍नी ने इसके लिए माफी मांग ली।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्में बनाने और उन्हें बांटने का आरोप लगा है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास सारे पुख्ता सुबूत हैं। सोमवार देर शाम से ही राज कुंद्रा से क्राईम ब्रांच ऑफिस में पूछताछ की जा रही थी।पूछताछ के बाद राज को गिरफ्तार कर लिया गया। राज पर ना सिर्फ अश्लील फिल्में बनाने बल्कि उन्हें अलग अलग एप्स के ज़रिए बेचने का भी आरोप है। इससे पहले, पुलिस राज कुंद्रा के घर भी पहुंची थी जहां उनसे पूछताछ की गई है।
1 note · View note