#भारत इंग्लैंड
Explore tagged Tumblr posts
Text
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन भारत का स्कोर 119/1: लाइव स्कोर अपडेट
India vs England 1st Day 1: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन भारत का स्कोर 119/1: लाइव स्कोर अपडेट India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। India vs England 1st Day 1: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका जायसवाल की नाबाद पारी और इस रोमांचक टेस्ट मैच में भारत की सफलता की संभावनाओं के बारे में पढ़ें। भारत और इंग्लैंड…
View On WordPress
0 notes
Text
09.09.2024, लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डॉ बीसी रॉय नेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉ निखिल गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ तथा डॉ किरण विष्णु नारायण, एडिशनल प्रोफेसर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिवेंद्रपुरम, केरल द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" ���ा विमोचन रेनेसां लखनऊ होटल, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में श्री बृजेश पाठक जी, माननीय उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम में शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथियों में श्री विद्यासागर गुप्ता जी, पूर्व अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश, श्री बृजलाल जी, माननीय सांसद, राज्यसभा, श्री अशोक बाजपेई जी, माननीय पूर्व सांसद, राज्यसभा, श्री श्याम नंदन सिंह जी, पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, श्री मुकेश शर्मा जी, माननीय एम.एल.सी., श्री बृजेश महेश्वरी जी, शिक्षाविद एवं प्रेरक वक्ता शामिल हुए | कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में डॉ. संजीव मिश्रा जी, उप कुलपति, अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ CM सिंह जी, निदेशक, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ, डॉ सूर्यकांत जी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग, केजीएमयू, डॉ गिरीश गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सक, लखनऊ, प्रोफेसर अमरिका सिंह, प्रो चांसलर, निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर, राजस्थान तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी, विशिष्ट अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री, भारत की मुहिम "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत पौधा प्रदान करके सम्मानित किया |
पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद को बधाई दी तथा कहा कि, "भारत का चिकित्सा विज्ञान नित नए आविष्कारों के साथ दुनिया में कमाल कर रहा है एवं किसी भी मामले में पीछे नहीं है क्योंकि आज जो अमेरिका में हो सकता है, जो इंग्लैंड में हो सकता है, वह भारत में भी हो सकता है | डॉ राजेंद्र प्रसाद ने चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है | उनके द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" निश्चय ही पलमोनरी चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी | मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल का जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया | मेरा ऐसा मानना है की नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है और धरती पर जो नारायण के रूप में हम सब की सेवा करते हैं वह डॉक्टर हैं | अतः हमें सभी डॉक्टरों का शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह दिन रात मानवता की सेवा में ��गे रहते हैं | भगवान ने हम सभी को धरती पर लोगों की मदद करने के लिए भेजा है, अतः हम सबका या कर्तव्य है कि जिस तरह से भी संभव हो निर्बल और असहाय लोगों की मदद करें तथा मानवता की सच्ची सेवा करें |"
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, "आज का यह अवसर हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम समाज के महत्वपूर्ण चिकित्सक डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X Ray" के विमोचन के साक्षी बन रहे हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट देश भर मे अपनी जन सेवाए देने के लिए प्रयासरत है, 2012 में स्थापित, यह ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक उन्नति में महत्वपूर्ण एवं प्रभावी योगदान दे रहा है । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रगति में हमारे मुख्य अतिथि, श्री ब्रजेश पाठक जी भाईसाहब की प्रेरणा और मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है । आज का यह अवसर हमारे समाज के प्रमुख और प्रेरणादायक डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X Ray" के विमोचन का है, डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी को सम्मानित करने का है, जिनका चिकित्सा के क्षेत्र मे योगदान अनमोल है । डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य है और यह हमारे लिए गर्व की बात है | डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी ने अपनी पुस्तक मे Chest X Ray को देखना इतनी सरलता से समझाया है कि एक आम व्यक्ति भी इस Manual of Chest X Ray पुस्तक को पढ़ कर समझ सकता है | डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी के प्रेरणादायक कार्यों से हम सबको प्रेरणा मिलती है |"
डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी का धन्यवाद किया तथा कहा कि, "‘मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' मेरी 12वीं पुस्तक है। मैंने अपनी पहली पुस्तक 2003 में लिखी थी जब मैं केजीएमयू, लखनऊ में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग का प्रोफेसर और अध्यक्ष था | आज मेरी 12वीं पुस्तक 'मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' का 2 खंडों में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा लोकार्पण किया जा रहा है, जो मेरे लिए अत्यंत गर्व और खुशी की बात है । 'मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' पूरी तरह से हमारे भारतीय मरीज़ और मेरे लगभग पांच दशकों के लंबे शिक्षण और नैदानिक अनुभव पर आधारित है । डॉ प्रसाद ने बताया कि यह पुस्तक यूजी, पीजी छात्रों, चिकित्सा अधिकारियों, जिला टीबी अधिकारियों (डीटीओ) और आयुष चिकित्सकों सहित सभी चिकित्सकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी । मैंने यह पुस्तक अपने पुराने छात्रों के अनुरोध पर लिखी, जिन्हें मैंने पिछले 5 दशकों से पढ़ाया, जिन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पल्मोनरी चिकित्सा के रोगियों के साथ मेरे अनुभव को भविष्य की पीढ़ियों के लिए दस्तावेज किया जाना चाहिए । तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार यह किताब आपके हाथों में है । यह पुस्तक सीबीएस पब्लिशर्स दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है और सभी मेडिकल बु�� स्टॉल और अमेज़न पर उपलब्ध है ।"
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए |
कार्यक्रम में श्री जितेंद्र कुमार जी, अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन, जस्टिस एस.के. श्रीवास्तव जी, श्री आर.सी. सक्सेना जी, पूर्व विभाग अध्यक्ष औषधि विभाग, केजीएमयू, डॉ वी.बी. सिंह जी, सेवानिवृत्त डायरेक्टर जनरल, उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ तारिक. प्रोफेसर, पलमोनरी मेडिसिन, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री पंकज अवस्थी, श्री के.पी.एस. चौहान, श्री अरस्तु उपाध्याय, डॉ. सत्या सिंह, श्री महेंद्र प्रताप अवस्थी, लखनऊ शहर के गणमान्य चिकित्सक तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही | कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका निवेदन ने किया |
#Manual_of_Chest_X_Ray #Bookrelease #Newbook #Booklaunch
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BrajeshPathak
#DrRajendraPrasad
#DrNikhilGupta #DrKiranVishnuNarayan
#VidyaSagarGupta #BrijLal #AshokBajpai
#ShyamNandanSingh #MukeshSharma #BrijeshMaheshwari
#DrSanjeevMishra #DrCMSingh #DrSuryakant #AmrikaSingh
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@brajeshpathakup
@rprasadkgmc
@vidyasagarguptabjp @BrijlalBJP @drashokbajpaibjp
@ShyamSinghYadavOfficial @mukeshsharmabjplko @BrajeshMaheshwariOfficial
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight @topfans
9 notes
·
View notes
Text
Manual of Chest X-Ray | Shri Jitendra Kumar | IAS | Dr Rajendra Prasad | Brajesh Pathak
09.09.2024, लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डॉ बीसी रॉय नेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉ निखिल गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ तथा डॉ किरण विष्णु नारायण, एडिशनल प्रोफेसर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिवेंद्रपुरम, केरल द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" का विमोचन रेनेसां लखनऊ होटल, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में श्री बृजेश पाठक जी, माननीय उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम में शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथियों में श्री विद्यासागर गुप्ता जी, पूर्व अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश, श्री बृजलाल जी, माननीय सांसद, राज्यसभा, श्री अशोक बाजपेई जी, माननीय पूर्व सांसद, राज्यसभा, श्री श्याम नंदन सिंह जी, पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, श्री मुकेश शर्मा जी, माननीय एम.एल.सी., श्री बृजेश महेश्वरी जी, शिक्षाविद एवं प्रेरक वक्ता शामिल हुए | कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में डॉ. संजीव मिश्रा जी, उप कुलपति, अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ CM सिंह जी, निदेशक, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ, डॉ सूर्यकांत जी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग, केजीएमयू, डॉ गिरीश गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सक, लखनऊ, प्रोफेसर अमरिका सिंह, प्रो चांसलर, निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर, राजस्थान तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी, विशिष्ट अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री, भारत की मुहिम "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत पौधा प्रदान करके सम्मानित किया |
पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद को बधाई दी तथा कहा कि, "भारत का चिकित्सा विज्ञान नित नए आविष्कारों के साथ दुनिया में कमाल कर रहा है एवं किसी भी मामले में पीछे नहीं है क्योंकि आज जो अमेरिका में हो सकता है, जो इंग्लैंड में हो सकता है, वह भारत में भी हो सकता है | डॉ राजेंद्र प्रसाद ने चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है | उनके द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" निश्चय ही पलमोनरी चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी | मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल का जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया | मेरा ऐसा मानना है की नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है और धरती पर जो नारायण के रूप में हम सब की सेवा करते हैं वह डॉक्टर हैं | अतः हमें सभी डॉक्टरों का शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह दिन रात मानवता की सेवा में लगे रहते हैं | भगवान ने हम सभी को धरती पर लोगों की मदद करने के लिए भेजा है, अतः हम सबका या कर्तव्य है कि जिस तरह से भी संभव हो निर्बल और असहाय लोगों की मदद करें तथा मानवता की सच्ची सेवा करें |"
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट देश भर मे अपनी जन सेवाए देने के लिए प्रयासरत है, 2012 में स्थापित, यह ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक उन्नति में महत्वपूर्ण एवं प्रभावी योगदान दे रहा है । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रगति में हमारे मुख्य अतिथि, श्री ब्रजेश पाठक जी भाईसाहब की प्रेरणा और मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है । डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी ने अपनी पुस्तक मे Chest X Ray को देखना इतनी सरलता से समझाया है कि एक आम व्यक्ति भी इस Manual of Chest X Ray पुस्तक को पढ़ कर समझ सकता है | डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी के प्रेरणादायक कार्यों से हम सबको प्रेरणा मिलती है |"
डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी का धन्यवाद किया तथा कहा कि, "आज मेरी 12वीं पुस्तक 'मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' का 2 खंडों में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा लोकार्पण किया जा रहा है, जो मेरे लिए अत्यंत गर्व और खुशी की बात है । 'मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' पूरी तरह से हमारे भारतीय मरीज़ और मेरे लगभग पांच दशकों के लंबे शिक्षण और नैदानिक अनुभव पर आधारित है । डॉ प्रसाद ने बताया कि यह पुस्तक यूजी, पीजी छात्रों, चिकित्सा अधिकारियों, जिला टीबी अधिकारियों (डीटीओ) और आयुष चिकित्सकों सहित सभी चिकित्सकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी ।
#Manual_of_Chest_X_Ray #Bookrelease #Newbook #Booklaunch
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BrajeshPathak
#DrRajendraPrasad
#DrNikhilGupta #DrKiranVishnuNarayan
#VidyaSagarGupta #BrijLal #AshokBajpai
#ShyamNandanSingh #MukeshSharma #BrijeshMaheshwari
#DrSanjeevMishra #DrCMSingh #DrSuryakant #AmrikaSingh
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
4 notes
·
View notes
Text
youtube
Manual of Chest X-Ray | Shri S K Srivastava | Justice | Dr Rajendra Prasad | Brajesh Pathak
09.09.2024, लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डॉ बीसी रॉय नेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉ निखिल गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ तथा डॉ किरण विष्णु नारायण, एडिशनल प्रोफेसर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिवेंद्रपुरम, केरल द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" का विमोचन रेनेसां लखनऊ होटल, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में श्री बृजेश पाठक जी, माननीय उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम में शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथियों में श्री विद्यासागर गुप्ता जी, पूर्व अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश, श्री बृजलाल जी, माननीय सांसद, राज्यसभा, श्री अशोक बाजपेई जी, माननीय पूर्व सांसद, राज्यसभा, श्री श्याम नंदन सिंह जी, पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, श्री मुकेश शर्मा जी, माननीय एम.एल.सी., श्री बृजेश महेश्वरी जी, शिक्षाविद एवं प्रेरक वक्ता शामिल हुए | कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में डॉ. संजीव मिश्रा जी, उप कुलपति, अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ CM सिंह जी, निदेशक, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ, डॉ सूर्यकांत जी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग, केजीएमयू, डॉ गिरीश गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सक, लखनऊ, प्रोफेसर अमरिका सिंह, प्रो चांसलर, निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर, राजस्थान तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी, विशिष्ट अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री, भारत की मुहिम "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत पौधा प्रदान करके सम्मानित किया |
पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद को बधाई दी तथा कहा कि, "भारत का चिकित्सा विज्ञान नित नए आविष्कारों के साथ दुनिया में कमाल कर रहा है एवं किसी भी मामले में पीछे नहीं है क्योंकि आज जो अमेरिका में हो सकता है, जो इंग्लैंड में हो सकता है, वह भारत में भी हो सकता है | डॉ राजेंद्र प्रसाद ने चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है | उनके द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" निश्चय ही पलमोनरी चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी | मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल का जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया | मेरा ऐसा मानना है की नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है और धरती पर जो नारायण के रूप में हम सब की सेवा करते हैं वह डॉक्टर हैं | अतः हमें सभी डॉक्टरों का शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह दिन रात मानवता की सेवा में लगे रहते हैं | भगवान ने हम सभी को धरती पर लोगों की मदद करने के लिए भेजा है, अतः हम सबका या कर्तव्य है कि जिस तरह से भी संभव हो निर्बल और असहाय लोगों की मदद करें तथा मानवता की सच्ची सेवा करें |"
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट देश भर मे अपनी जन सेवाए देने के लिए प्रयासरत है, 2012 में स्थापित, यह ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक उन्नति में महत्वपूर्ण एवं प्रभावी योगदान दे रहा है । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रगति में हमारे मुख्य अतिथि, श्री ब्रजेश पाठक जी भाईसाहब की प्रेरणा और मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है । डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी ने अपनी पुस्तक मे Chest X Ray को देखना इतनी सरलता से समझाया है कि एक आम व्यक्ति भी इस Manual of Chest X Ray पुस्तक को पढ़ कर समझ सकता है | डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी के प्रेरणादायक कार्यों से हम सबको प्रेरणा मिलती है |"
डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी का धन्यवाद किया तथा कहा कि, "आज मेरी 12वीं पुस्तक 'मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' का 2 खंडों में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा लोकार्पण किया जा रहा है, जो मेरे लिए अत्यंत गर्व और खुशी की बात है । 'मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' पूरी तरह से हमारे भारतीय मरीज़ और मेरे लगभग पांच दशकों के लंबे शिक्षण और नैदानिक अनुभव पर आधारित है । डॉ प्रसाद ने बताया कि यह पुस्तक यूजी, पीजी छात्रों, चिकित्सा अधिकारियों, जिला टीबी अधिकारियों (डीटीओ) और आयुष चिकित्सकों सहित सभी चिकित्सकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी ।
#Manual_of_Chest_X_Ray #Bookrelease #Newbook #Booklaunch
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BrajeshPathak
#DrRajendraPrasad
#DrNikhilGupta #DrKiranVishnuNarayan
#VidyaSagarGupta #BrijLal #AshokBajpai
#ShyamNandanSingh #MukeshSharma #BrijeshMaheshwari
#DrSanjeevMishra #DrCMSingh #DrSuryakant #AmrikaSingh
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
3 notes
·
View notes
Text
youtube
Manual of Chest X-Ray | Dr Rajendra Prasad | Dr Nikhil Gupta | Dr Kiran V Narayan | Brajesh Pathak
09.09.2024, लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डॉ बी सी रॉय नेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉ निखिल गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ तथा डॉ किरण विष्णु नारायण, एडिशनल प्रोफेसर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिवेंद्रपुरम, केरल द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" का विमोचन रेनेसां लखनऊ होटल, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में श्री बृजेश पाठक जी, माननीय उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम में शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथियों में श्री विद्यासागर गुप्ता जी, पूर्व अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश, श्री बृजलाल जी, माननीय सांसद, राज्यसभा, श्री अशोक बाजपेई जी, माननीय पूर्व सांसद, राज्यसभा, श्री श्याम नंदन सिंह जी, पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, श्री मुकेश शर्मा जी, माननीय एम.एल.सी., श्री बृजेश महेश्वरी जी, शिक्षाविद एवं प्रेरक वक्ता शामिल हुए | कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में डॉ. संजीव मिश्रा जी, उप कुलपति, अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ CM सिंह जी, निदेशक, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ, डॉ सूर्य कांत जी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग, केजीएमयू, डॉ गिरीश गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सक, लखनऊ, प्रोफेसर अमरिका सिंह, प्रो चांसलर, निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर, राजस्थान तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी, विशिष्ट अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री, भारत की मुहिम "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत पौधा प्रदान करके सम्मानित किया |
पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद को बधाई दी तथा कहा कि, "भारत का चिकित्सा विज्ञान नित नए आविष्कारों के साथ दुनिया में कमाल कर रहा है एवं किसी भी मामले में पीछे नहीं है क्योंकि आज जो अमेरिका में हो सकता है, जो इंग्लैंड में हो सकता है, वह भारत में भी हो सकता है | डॉ राजेंद्र प्रसाद ने चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है | उनके द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" निश्चय ही पलमोनरी चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी | मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल का जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया | मेरा ऐसा मानना है की नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है और धरती पर जो नारायण के रूप में हम सब की सेवा करते हैं वह डॉक्टर हैं | अतः हमें सभी डॉक्टरों का शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह दिन रात मानवता की सेवा में लगे रहते हैं | भगवान ने हम सभी को धरती पर लोगों की मदद करने के लिए भेजा है, अतः हम सबका या कर्तव्य है कि जिस तरह से भी संभव हो निर्बल और असहाय लोगों की मदद करें तथा मानवता की सच्ची सेवा करें |"
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, "आज का यह अवसर हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम समाज के महत्वपूर्ण चिकित्सक डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X Ray" के विमोचन के साक्षी बन रहे हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट देश भर मे अपनी जन सेवाए देने के लिए प्रयासरत है, 2012 में स्थापित, यह ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक उन्नति में महत्वपूर्ण एवं प्रभावी योगदान दे रहा है । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रगति में हमारे मुख्य अतिथि, श्री ब्रजेश पाठक जी भाईसाहब की प्रेरणा और मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है । डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य है और यह हमारे लिए गर्व की बात है | डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी ने अपनी पुस्तक मे Chest X Ray को देखना इतनी सरलता से समझाया है कि एक आम व्यक्ति भी इस Manual of Chest X Ray पुस्तक को पढ़ कर समझ सकता है |
डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी का धन्यवाद किया तथा कहा कि, "‘मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' मेरी 12वीं पुस्तक है। आज मेरी 12वीं पुस्तक 'मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' का 2 खंडों में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा लोकार्पण किया जा रहा है, जो मेरे लिए अत्यंत गर्व और खुशी की बात है । 'मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' पूरी तरह से हमारे भारतीय मरीज़ और मेरे लगभग पांच दशकों के लंबे शिक्षण और नैदानिक अनुभव पर आधारित है । डॉ प्रसाद ने बताया कि यह पुस्तक यूजी, पीजी छात्रों, चिकित्सा अधिकारियों, जिला टीबी अधिकारियों (डीटीओ) और आयुष चिकित्सकों सहित सभी चिकित्सकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी ।
#Manual_of_Chest_X_Ray
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BrajeshPathak #DeputyChief
#DrRajendraPrasad
#DrNikhilGupta #DrKiranVishnuNarayan
#VidyaSagarGupta #BrijLal #AshokBajpai
#ShyamNandanSingh #MukeshSharma #BrijeshMaheshwari
#DrSanjeevMishra #DrCMSingh #DrSuryakant
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
2 notes
·
View notes
Text
#Mysterious_Prophecies
इंग्लैंड के ज्योतिषी कीरो की भविष्यवाणी
सन 1950 के बाद भारत में उत्पन्न संत विश्व में नई सभ्यता लेगा जो पूरे विश्व में फैल जायेगी। अधिक जानकारी के लिए कृपया अवश्य पढ़ें आध्यात्मिक पुस्तक ज्ञान गंगा।
#Great_Prophecies_2024
10 notes
·
View notes
Text
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, दोहरे शतक का मचाया धमाल
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दोहरा ��तक के दम पर भारत ने शनिवार को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाये. जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 209 रन बनाये.
2 notes
·
View notes
Text
#GodMorningFriday
इंग्लैंड के ज्योतिषी कीरो ने अपनी भविष्यवाणी में लिखा है कि 1950 के बाद एक महान संत ही विश्व में एक नई सभ्यता लायेगा जो पूरे विश्व में फैलेगी। भारत का वह व्यक्ति पूरे विश्व में ज्ञानक्रांति लाएगा।
वह महान परम संत रामपाल जी महाराज जी ही है।
4 notes
·
View notes
Text
#SaviorOfTheWorldSantRampalJi
इंग्लैंड के ज्योतिषी ‘कीरो‘ ने सन 1925 में लिखी पुस्तक में भविष्यवाणी की है, “बीसवीं सदी अर्थात सन 2000 ई. के उत्तरार्द्ध में (सन 1950 के पश्चात् उत्पन्न संत) ही विश्व में एक नई सभ्यता लाएगा जो संपूर्ण विश्व में फैल जाएगी। भारत का वह एक व्यक्ति सारे संसार में ज्ञानक्रांति ला देगा।”
2 notes
·
View notes
Text
Champions Trophy 2025 से पहले नया बवाल, क्या नहीं होगा इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पहले भारत और पाकिस्तान के बीच लंबी तनातनी देखने को मिली. इसके बाद अब इंग्लैंड से अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले को लेकर विरोध के स्वर उठे हैं. इंग्लैंड के 160 से ज्यादा पॉलिटिशियन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करने की बात कही है. इंग्लैंड के राजनेताओं ने यह अनुरोध अफगानिस्तान में तालिबान शासन के…
View On WordPress
0 notes
Video
youtube
भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की योजना बना रहे ह...
0 notes
Text
Manual of Chest X-Ray | Shri Jitendra Kumar | IAS | Dr Rajendra Prasad | Brajesh Pathak
09.09.2024, लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डॉ बीसी रॉय नेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, एरा यूनिवर्सिटी लखनऊ, डॉ निखिल गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ तथा डॉ किरण विष्णु नारायण, एडिशनल प्रोफेसर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, त्रिवेंद्रपुरम, केरल द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" का विमोचन रेनेसां लखनऊ होटल, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में श्री बृजेश पाठक जी, माननीय उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम में शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथियों में श्री विद्यासागर गुप्ता जी, पूर्व अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश, श्री बृजलाल जी, माननीय सांसद, राज्यसभा, श्री अशोक बाजपेई जी, माननीय पूर्व सांसद, राज्यसभा, श्री श्याम नंदन सिंह जी, पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग, श्री मुकेश शर्मा जी, माननीय एम.एल.सी., श्री बृजेश महेश्वरी जी, शिक्षाविद एवं प्रेरक वक्ता शामिल हुए | कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में डॉ. संजीव मिश्रा जी, उप कुलपति, अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, डॉ CM सिंह जी, निदेशक, डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ, डॉ सूर्यकांत जी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग, केजीएमयू, डॉ गिरीश गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सक, लखनऊ, प्रोफेसर अमरिका सिंह, प्रो चांसलर, निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर, राजस्थान तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी, विशिष्ट अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री, भारत की मुहिम "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत पौधा प्रदान करके सम्मानित किया |
पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद को बधाई दी तथा कहा कि, "भारत का चिकित्सा विज्ञान नित नए आविष्कारों के साथ दुनिया में कमाल कर रहा है एवं किसी भी मामले में पीछे नहीं है क्योंकि आज जो अमेरिका में हो सकता है, जो इंग्लैंड में हो सकता है, वह भारत में भी हो सकता है | डॉ राजेंद्र प्रसाद ने चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है | उनके द्वारा लिखित पुस्तक "Manual of Chest X-Ray" निश्चय ही पलमोनरी चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी | मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल का जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया | मेरा ऐसा मानना है की नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है और धरती पर जो नारायण के रूप में हम सब की सेवा करते हैं वह डॉक्टर हैं | अतः हमें सभी डॉक्टरों का शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह दिन रात मानवता की सेवा में लगे रहते हैं | भगवान ने हम सभी को धरती पर लोगों की मदद करने के लिए भेजा है, अतः हम सबका या कर्तव्य है कि जिस तरह से भी संभव हो निर्बल और असहाय लोगों की मदद करें तथा मानवता की सच्ची सेवा करें |"
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट देश भर मे अपनी जन सेवाए देने के लिए प्रयासरत है, 2012 में स्थापित, यह ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक उन्नति में महत्वपूर्ण एवं प्रभावी योगदान दे रहा है । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रगति में हमारे मुख्य अतिथि, श्री ब्रजेश पाठक जी भाईसाहब की प्रेरणा और मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है । डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी ने अपनी पुस्तक मे Chest X Ray को देखना इतनी सरलता से समझाया है कि एक आम व्यक्ति भी इस Manual of Chest X Ray पुस्तक को पढ़ कर समझ सकता है | डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी के प्रेरणादायक कार्यों से हम सबको प्रेरणा मिलती है |"
डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक जी का धन्यवाद किया तथा कहा कि, "आज मेरी 12वीं पुस्तक 'मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' का 2 खंडों में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा लोकार्पण किया जा रहा है, जो मेरे लिए अत्यंत गर्व और खुशी की बात है । 'मैनुअल ऑफ चेस्ट एक्स-रे' पूरी तरह से हमारे भारतीय मरीज़ और मेरे लगभग पांच दशकों के लंबे शिक्षण और नैदानिक अनुभव पर आधारित है । डॉ प्रसाद ने बताया कि यह पुस्तक यूजी, पीजी छात्रों, चिकित्सा अधिकारियों, जिला टीबी अधिकारियों (डीटीओ) और आयुष चिकित्सकों सहित सभी चिकित्सकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी ।
#Manual_of_Chest_X_Ray #Bookrelease #Newbook #Booklaunch
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#BrajeshPathak
#DrRajendraPrasad
#DrNikhilGupta #DrKiranVishnuNarayan
#VidyaSagarGupta #BrijLal #AshokBajpai
#ShyamNandanSingh #MukeshSharma #BrijeshMaheshwari
#DrSanjeevMishra #DrCMSingh #DrSuryakant #AmrikaSingh
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
4 notes
·
View notes
Text
#युग_परिवर्तन_निकट_है
ज्ञानक्रांति के अग्रदूत
इंग्लैंड के ज्योतिषी कीरो ने कहा था:
"भारत का एक संत पूरे संसार को ज्ञान से जागृत करे��ा।"
संत रामपाल जी महाराज का तत्वज्ञान इस भविष्यवाणी को सिद्ध कर रहा है।
The Liberator Sant Rampal Ji
0 notes
Text
आज का इतिहास, 31 दिसंबर; आज के दिन भारत को ब्रिटेन ने किया था गुलाम, पढ़ें 31 दिसंबर का इतिहास
History, 31 December: साल 2022 आज बीतने वाला है। भारत समेत पूरी दुनिया नए साल का वेलकम करने के लिए तैयार है। आज का दिन बीते साल ही नहीं, 31 दिसंबर को भी याद करने का मौका है। जी हां, भारत के इतिहास में 31 दिसंबर का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। इसी दिन भारत को लेकर अंग्रेजों की गुलामी की बुनियाद पड़ी थी। साल 1600 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने ईस्ट इंडिया कंपनी के पंजीकरण का शाही फरमान जारी…
0 notes
Text
IND vs AUS 4th Test Boxing Day : बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका: ट्रेविस हेड हुए चोटिल, MCG में कंगारू टीम में होंगे 2 बदलाव।
IND vs AUS 4th Test Boxing Day : बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में हो सकता है दो बदलाव ।
IND vs AUS 4th Test Boxing Day : 26 दिसंबर से शुरू हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए सैम कोस्टांस का एमसीजी में डेब्यू कंफर्म हो गया है वही स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड दिक्कत में है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन पर अंतिम मुहर कल लग सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में होना है मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़े फेर बदल देखने को मिलेंगे इस टेस्ट मैच के लिए सैम कोस्टांस ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगी।
वही ट्रेविस हेड को अपनी चोट के कारण फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा लेकिन कोच एंड्रयूज मैकडॉनल्ड को विश्वास है कि उनका स्टार बल्लेबाज खेलने के लिए फिट होगा, हालांकि प्लेइंग 11 कल तय होगी।
सैम कोस्टांस भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डेट और 19 वर्ष 50 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बन जाएंगे उनसे कम उम्र में केवल इयान क्रेग , वर्तमान कप्तान पैट कमिंग्स और टॉम गैरेट ने ही ��ेब्यू किया है।
मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की प्लेइंग इलेवन की पुष्टि क्रिसमस के दिन की जाएगी जब कमिंग्स मैच से पहले एक बार फिर से पत्रकारों को संबोधित करेंगे मैकडोनाल्ड ने कहा हेड की फिटनेस को लेकर चिंता है.. क्योंकि वह 100% फिट नहीं है ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय हेड को बहुत मामूली स्क्वाड स्ट्रेंज का सामना करना पड़ा और बारिश से के कारण मैच समाप्त होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की बहुत ही सुरक्षित दूसरी गेंदबाजी पारी में उन्होंने फील्डिंग नहीं की।
हेड ने मंगलवार को नेट पर शॉर्ट रनिंग की वही आउटफील्ड पर फील्डिंग करने के बाद प्रैक्टिस की जबकि सोमवार के ऑप्शनल सेशन में उन्होंने कुछ नहीं किया था मैकडोनाल्ड ने कहा फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है “क्या हेड आधिकारिक तौर पर बाहर कर दिए गया” अभी इस पर वह शिओर नहीं है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह खेलेगा वह दौड़ने में सक्षम है इसलिए मुझे लगता है कि मैच के समय वह पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में होंगे 2 बदलाव।
मैकडोनाल्ड ने पुष्टि की, की टीम में कम से कम दो बदलाव होंगे जिसमें कोस्टांस, नाथन की जगह लेंगे और स्कॉट छोटील जोश हेजलवुड की जगह लेंगे मैकडोनाल्ड ने कहा अगर हमने यहां स्कॉट को नहीं चुना और मुझे टीम करने की अनुमति नहीं है क्योंकि वह पेट कमिंग्स का काम है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं बॉक्सिंग डे पर एस्कॉर्ट टीम में नहीं होंगे।
मैकडोनाल्ड ने इसके अलावा इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया की टीम में और क्या बदलाव होंगे मिचेल मार्श पूरी तरह से फिट है उन्होंने मंगलवार को नेट पर गर्मियों में अपना सबसे लंबा गेंदबाजी स्पेशल किया और सितंबर में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में पैटर्न के बाद से पीठ की समस्या से भरने के बाद अब वह ठीक दिख रहे हैं।
Read Full Article......Click Here
0 notes
Text
भारत की 16 साल की अनाहत सिंह ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, जीता ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वैश का खिताब
भारत की युवा स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है. 16 साल की अनाहत सिंह ने इंग्लैंड में आयोजित हुई ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर-17 चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. ब्रिटिश जूनियर ओपन अंडर-17 खिताब उन्होंने मिस्र की मलिका अल काराक्सी को हराकर जीता और इतिहास रच दिया. वे पहले इस अहम मुकाबले में मलिका अल काराक्सी से पिछड़ गई थी लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की और 4-11, 11-9, 6-11, 11-5, 11-3…
View On WordPress
0 notes