#ब्यूटी पार्लर दुल्हन मेकअप
Explore tagged Tumblr posts
Text
बड़े उपयोगी है नानी और दादी के नुस्खें और घरों में उपलब्ध साम्रगी, युवा नेचुरल सौन्दर्य बनाये रखने के लिए कैमिकल युक्त प्रसाधन के पीछे भागना छोड़े
युग कोई सा भी रहा हो सोच कैसी भी हो लेकिन सुंदरता को लेकर हर समय हर कोई काफी सतर्क और चाक चैबंद नजर आता है पहले इस मामलें मंें महिलाएं ज्यादा सतर्क रहती थी लेकिन अब पुरूष भी सुंदर दिखने के मामलें में किसी से पीछे नही है। शायद यही कारण है बड़ी बड़ी कम्पनियां महंगे महंगे सौन्दर्य प्रसाधन तैयार कर रही है और इसमें होने वाले मुनाफे को ध्यान में रख आये दिन कोई ना कोई नया नाम इससे संबध उत्पादों के मामलें में सामने आता ही रहता है। इस संदर्भ में जो एक सबसे विशेष बात नजर आयी वो यह है की महिला और पुरूष दोनो की सोच को लाभ हेतु कुछ अग्रणी सोच रखने वाले उद्योगपति व व्यापारियों के द्वारा पुराने समय में सोन्दर्य बनाये रखने के लिए उपयोग होने वाले नुस्खों और साम्रगी को नये तरीके से खुबसूरत पैक मे बाजार में उतार रही है तथा उसका भरपूर प्रचार कर मोटा मुनाफा कमा रही बनाते है भले ही इन सौन्दर्य साम्रगियों में मिलाये गये कैमिकल का ज्यादा नुकसान ना हो लेकिन कैमिकल तो कैमिकल ही है कही ना कही कुछ ना कुछ असर तो वो दिखायेगा ही। जैसा की इस बारे में बड़ी बुजूर्ग महिलाओं और इस क्षेत्र में सक्रिय चिकित्सकों और कम्पनियों से जुड़ें लोगो द्वारा जब अपने इष्ट मित्रों के बीच बैठकर व्यक्तिगत बातें की जाती है तो उनमें भी यह तथ्य उभरकर आतें है की कैमिकल युक्त सौंदर्य प्रसाधन से कुछ समय की सुदंरता तो नजर आती है भविष्य में चलकर उसके नुकसान ज्यादा दिखायी देते है और इसके प्रमाण के रूप में कभी कभी कुछ फिल्मी पत्रिकाओं और समाचार पत्रों, टीवी चैनलों तथा सोशल मीडिया पर कुछ प्रमुख हस्तियों के जो मेकअप से युक्त और बिना मेकअप के चेहरे दिखाये जाते है उनसे अंदाज लगाया जा सकता है की ज्यादा इनके उपयोग से हमारी त्वचा को कितना नुकसान होता है। देश की एक प्रमुख पत्रिका गृहशोभा में छपें एक लेख की खुबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप काफी नही इस संदर्भ में बैंगोर यूनिवसिर्टी नोर्थ वेस्ट अमेरिका में कराये गये एक अध्ययन से जो तथ्य उभर कर आये उसके अनुसार 44 अंडर गेजुएट लड़कियां जिनकी उम्र 18 से 21 साल के बीच थी मेकअप के साथ ओर मेकअप के बीच उनकी ली गयी तस्वीर ली गयी और 62 छात्रों के एक दूसरे गु्रप जिसमें स्त्री पुरूष दोनों शामिल थे उनसे तस्वीरों के आधार पर खुबसूरती 1 से 7 के बीच रेटिंग देने को कहा गया जिसमें पाया गया की मेकअप की वजह से खुबसूरती में महज 2प्रतिशत का इजाफा हुआ जबकि लड़की के नेचुरल फीचर्स पैसनेल्टी उसे खूबसूरत दिखाने में 69 प्रतिशत सफल रही। जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण कहा जा सकता है की खुबसूरती भगवान की देन है उसे सम्भाल कर रखना हमारा अपना काम है। मै यह तो नही कहता ही सौन्दर्यता के लिए कुछ भी उपयोग ना किया जाये लेकिन यह जरूर कहना चाहता हुं की हमारी खुबसूरती हाई चीकबोंस, भरे होंठ, बड़ी आंखे, शाइनी हेयर, कोमल बेदाग त्वचा, चैड़ा जबड़ा, चैड़ा माथा व मजबूत कद काठी के साथ ही मुस्कुराती हुई आंखे और बिना कुछ कहे बोलते होंठ और लम्बे लम्बे बाल और चेहरे पर निश्चलता ही प्राकृतिक खुबसूरती का आधार है। जैसा की बड़े बुजूर्गो से सुनने और पढ़ने तथा अनपढ़ होने के बावजूद गूगल से इस समर्थन में जानकारी प्राप्त करने वालों से होने वाली चर्चा में जो तथ्य उभर कर आतें है उसके अनुसार आपकी बातचीत का तरिका उठने बैठने के तौर तरीके, कपड़े पहनने का अंदाज सामने वाले की बात का जवाब देने की कला भी आपकी खुबसूरती को बढ़ाती है। इसके अतिरिक्त प्राचीन समय से विभिन्न प्रकार से उपयोग कर बेसन, नींबू, शहद, संतरा, मुल्तानी मिट्टी, खीरा, हल्दी, प्योर चंदन, बादाम, पपीता व नीबु मिला शुद्ध ग्लीसरीन आदि कितनी की वस्तुएं ऐसी है जो के हमें आसानी ��े उपलब्ध है और थोड़ी सी जानकारी हम बड़ी बुजूर्ग महिलाओं से व गूगल से प्राप्त कर उनका उपयोग करके अपनी सुंदरता को अधिक समय तक बनाये रख सकते है। और इसमें होने वाले खर्च से कोई ज्यादा आर्थिक भार भी नही पड़ता है। आपने गांव शहर के गली मौहल्लों और काॅलोनियों तथा बाजारों में जगह जगह ब्यूटी पाॅलर के बोर्ड लगे देखे होगे इनमें से कुछ बहुत महंगे होते है तो कुछ आपकी जेब के अनुसार भी आपके सौन्दर्य को कुछ समय के लिए निखारने में भूमिका निभातें है। एक जगह पढ़ा ब्राईडल मेकअप 19 हजार कुछ रूपये में जिज्ञासा होने पर जानकारी ली तो पता चला की भविष्य में दुल्हन बनने वाली कन्या को ब्यूटी पार्लर में 15 दिन से 1 माह तक जाना पड़ता है और वहां कई जगह तो कुछ नामचीन सौन्दर्य प्रसाधन के बारें में बताकर आदि काल से प्रचलित नेचुरल साम्रगी का प्रयोग किया जाता है ध्यान से अगर सोचे तो इसमें कोई हर्ज भी नही है। कम पैसे खर्च कर बस ज्यादा ले लिये जातें है। तो कुछ जगह पूरी तौर पर आधुनिक कैमिकल युक्त सोन्दर्य प्रसाधन उपयोग होते है इससे पैसा तो गया ही और भी कई नुकसान होने की बात को नही नकारा जा सकता और ऐसे मामलों में योग गुरू बाबा राम देव का यह कथन अटल सत्य नजर आता है की अगर कोई कैमिकल युक्त क्रीम काले आदमी को गोरा कर सकती है या आपका सौन्दर्य बड़ा सकती है तो भैंस पर इसका उपयोग करते है यह लोग। मेरा किसी सौन्दर्य प्रसाधन अथवा उसके उत्पाद करने वाली कम्पनी या ब्यूटी पार्लर कि अलोचना करने का कोई उद्ेश्य नही है और ना ही मै यह कहना चाहता हुं की बाईडल मेकअप अथवा ब्यूटी पार्लर में उपयोग होने वाली वस्तुएं पूर्ण रूप से नुकसान दायक है। वैसे तो अगर ब्यूटी पार्लर ना ही जाये ओर बाईडल मेकअप ना ही कराये तो अच्छा है और अगर कराना भी पड़े तो कैमिकल युक्त सौन्द्धर्य प्रसाधनों से होने वाले नुकसान की सम्भावना को दृष्टिगत रख दुल्हन रात्रि को चेहरे को पानी से जरूर धोये ओर मेकअप हटाकर सोये क्योकि वेट वाईप से कितना ही साफ कर लो चेहरे पर सौन्दर्य प्रसाधनों में लगे कैमिकल पूरी तोर पर शायद नही हट पातें है। लेकिन कुल मिलाकार यह जरूर कहना चाहता हुं की जब भगवान ने हमें सुंदर दिखने के और कई माध्यम बक्शें है तो फिर हम इन आधुनिक महंगी व्यवस्थाओं के पीछे जो कभी कभी हमारे परिवार और शादी का बजट भी बिगाड़ती है के पीछे क्यो भागें। सौन्दर्य विशेषयों और योग गुरूओं की बात मानें तो प्रतिदिन थोड़ा या व्यायाम कसरत सुबह की सैर और साईकिल चलायी जाये तो हमारी खुबसूरती अपने आप ही बनी रहेगी और अगर ज्यादा खुबसूरत दिखने की लालसा है तो ऊपर दी गयी साम्रगी का उपयोग कर हम कम दामों में नेचुरल सौन्यर्द प्राप्त कर सकते है। मेरा बड़ती उम्र के बच्चों ओर नौजवानों से आग्रह है की अपने आप को नेचुरल सौन्दर्य ��ा मालिक बनाये रखने हेतु थोड़ा सा आलस्स छोड़ गर्मियां में सुबह 5 बजें और सर्दियों में सुबह 6 बजें उठकर प्रांत चलने वाली ठंडी शुद्ध हवा का सेवन आपने स्वास्थ्य के लिए सबसे बहुमुल्य दवाई तथा सौन्दर्य प्रसाधन भी सिद्ध हो सकता है। दोस्तों देश के ग्रामों में एक कहावत बड़ी प्रचलित है मुफ्त का चंदन घीस मेरे नंदन हमेशा मस्त रहोगे तथा आम के आम और गुठलियो के दाम इसका मलतब है की आप जो सोच ओर कर रहे है वो हर तरह से उपयोगी है इसलिए थोड़ी सी जानकारी बड़ाकर आसपास के क्षेत्रों में सड़कों के किनारे पेड़ पौधों नीम आदि से भी हम अपने को आकर्षक व सुंदर बनाने और निरोगी रहने के लिए उपयोग कर सकते है।
0 notes