#बैटरी वाले फोन
Explore tagged Tumblr posts
Text
HONOR Magic 7 Pro: दमदार 200MP कैमरा और 16GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स
HONOR ने अपने नए स्मार्टफोन HONOR Magic 7 Pro को लॉन्च कर दिया है, जो अपने शक्तिशाली 200MP कैमरा और उच्च-स्तरीय Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है। यह फोन न सिर्फ फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, बल्कि पावरफुल परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल्स और क्या खास है इसमें। HONOR Magic 7 Pro का…
#200MP कैमरा वाला फोन#5#850mAh बैटरी वाले फोन#HONOR Magic#HONOR Magic 7 Pro#HONOR Magic 7 Pro Battery#HONOR Magic 7 Pro Launch#HONOR Magic 7 Pro Price#HONOR Magic 7 Pro Review in hindi#Magic 7 Pro
0 notes
Text
Samsung Galaxy S25 Series Launch: Everything You Need to Know
Introduction Of Samsung Galaxy S25 Series:
Samsung Galaxy S25: दुनियाभर में Samsung के लेटेस्ट मॉडल्स को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. इस बीच एंड्रायड यूजर्स के लिए ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसे सुनकर Samsung के दिवाने खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, इसी खुशी का कारण है कि सैमसंग ने अपने नए Galaxy अनपैक्ड की तारीख तय कर दी है. इस इवेंट में दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी अपनी नई Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च करेगी.
इस इवेंट में सैमसंग अपने Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra की पहली झलक देखने मिलेगी. इस फोन में एंड्रायड यूजर्स को कई धमाकेदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. Samsung Galaxy S25 सीरीज में पिछले साल 2024 लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S24 से बेहतर अपग्रेड मिल सकते हैं. एंड्रायड यूजर्स सैमसंग से उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपने Samsung Galaxy S25 सीरीज में AI मोबाइल सिस्टम पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगा. ऐसे में यूजर्स को पिछले सीरीज की तुलना में नई टेक्नोलॉजी के साथ कई नए इम्प्रूवमेंट देखने को मिल सकते हैं.
Table Of Content
Samsung Galaxy S25
Samsung Galaxy S25
Samsung Galaxy S25 Plus
Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 कैसे करेंगे बुक?
इसके अलावा अफवाहों के मुताबिक Samsung Galaxy S25 में अब तक का नया स्लिम मॉडल भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, इस बात की कोई अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा, सैमसंग ब्रांड के दीवाने इस सीरीज के टॉप-एंड मॉडल Samsung Galaxy S25 Ultra पर भी नजर गड़ाए हुए हैं. ऐसे में सैमसंग ब्रांड के दीवाने और एंड्रायड यूजर्स को हम बता रहे हैं कि वह कब दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी अपनी नई Samsung Galaxy S25 सीरीज के S25, S25 Plus और S25 Ultra की पहली झलक देख सकते हैं और उन्हें One UI बेस्ड एंड्रॉइड फ्लैगशिप में क्या-क्या फीचर्स मिल सकते हैं. साथ ही हम इनके संभावित कीमत की भी जानकारी देंगे.
Samsung Galaxy S25
यह भी पढ़ें: नए साल में पुराने फोन को करें Apple के iPhone 15 और 16 से अपग्रेड, मिल रही है धमाकेदार डील
फोन में Galaxy सीरीज के पहले के मॉडल्स की तरह वायरलेस चार्जिंग मिलता रहेगा. फोन में 4,000mAh की बैटरी होगी, जो 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे और 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है, जो OIS, 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा. फ्रंट में यूजर्स को 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसमें f/2.2 अपर्चर लेंस शामिल हो सकता है. फोन में डुअल सिम सेटअप, eSIM सपोर्ट के अलावा WiFi 7 और ब्लूटूथ 5.3 का भी सपोर्ट मिलेगा. टिप्सटर का दावा है कि फोन में पहले से एंड्रॉयड 15 पहले से इंस्टॉल्ड आएगा, जिसमें सैमसंग का One UI 7 स्किन भी मिलेगा. Samsung Galaxy S25 का माप 146.9 x 70.5 x 7.2 मिमी होगा, जबकि इसका वजन 162 ग्राम हो सकता है.
Samsung Galaxy S25 Plus
लीकर्स का दावा है कि फ���न में वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा. फोन में पीछे पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो यूनिट लगा मिलेगा, जो OIS-3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट भी करेगा. फ्रंट में सैमसंग यूजर्स को f/2.2 अपर्चर लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. Samsung Galaxy S25 की तरह ही Samsung Galaxy S25 Plus में डुअल सिम सेटअप के साथ-साथ eSIM विकल्प मिलेगा. WiFi 7 और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलेगा. डिवाइस में One UI 7 के साथ Android 15 पहले से इंस्टॉल मिलेगा. फोन की साइज 158.4 x 75.8 x 7.3 मिमी होगी और वजन 190 ग्राम तक हो सकता है.
Samsung Galaxy S25 Ultra
यह भी पढ़ें: फोन इस्तेमाल करते हैं तो जान लें TRAI के नए नियम, 24 घंटे में नहीं आया नेटवर्क तो कंपनी देंगी मुआवजा
इस फोन में यूजर्स को सबसे ज्यादा बैटरी पॉवर मिलने वाली है, जो 5,000mAh तक की हो सकती है. फोन में 45W सुपर फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर भी मिलेगा. इस फोन में 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा. साथ ही OIS और 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. इसके अलावा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो यूनिट OIS और 3x ऑप्टिकल जूम भी होगा. फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.2 अपर्चर वाले पॉवरफुल लेंस से लैस होगा. अपने परिवार के छोटे भाई-बहनों की तरह, यह फोन भी eSIM विकल्प के साथ डुअल सिम सेटअप को सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही WiFi 7 और ब्लूटूथ 5.3 का भी मिलता रहेगा. सैमसंग के इस फोन में भी Android 15 पहले से यूजर्स इंस्टॉल मिल सकता है, जो सैमसंग के One UI 7 स्किन को सपोर्ट करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के साथ ही जाने-माने टिप्सटर और लीकर्स के मुताबिक फोन का माप 162.8 x 77.6 x 8.2 मिमी होगा तथा इसका वजन 218 ग्राम होगा.
Samsung Galaxy S25 कैसे करेंगे बुक
Samsung Galaxy S25 के लिए ईवेंट डेट फाइनल हो चुकी है. ��ह ईवेंट इसी साल 22 जनवरी को होने जा रहा है. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है. इस फोन को आधिकारिक वेबसाईट के अलावा Flipkart से भी प्री बुक किया जा सकता है. सबसे पहले आपको Samsung के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है. वेबसाईट के होम पेज पर Unpacked Event के पोस्टर पर क्लिक करके बुकिंग पेज पर जाएं और लॉन्च से पहले ही आप इसे Pre-Reserve कर सकते हैं. Pre-Reserve के लिए 1999 रुपये का भुगतान करने पड़ेगा. वहीं, इसे Flipkart पर भी Pre-Reserve किया जा सकता है.
सबसे पहले आपको अपने फोन में Flipkart App को ओपन कर सर्च बार में Galaxy Unpacked VIP सर्च करना है. फिर फोन सीरीज के लिए बनाई गई माइक्रोसाइट पर जाना है. यहां आपको एक VIP Pass मिलेगा. इसके लिए भी आपको 1,999 रुपये का खर्च करना होगा. दोनों ही प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके ईमेल पर इस पास को रीडिम करने की जानकारी मिल जाती है. पास को लॉन्च के बाद सेल तक संभाल कर सकते हैं. इसके बाद आप Samsung Galaxy S25 Series को Pre-book करने जाएंगे तो यह पहले से दिए गए पैसे फोन के टोटल अमाउन्ट में से अपने आप ही घट जाएगा. वहीं, अगर आप इस VIP Pass का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो Flipkart अपने आप इसे कैंसिल करके Flipkart Gift Voucher के जरिए आपके 1,999 रुपये लौटा देगा. बता दें कि प्री-ऑर्डर में आपको एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन, कस्टमाइजेबल रैम और स्टोरेज और मौजूदा डिवाइस के लिए ज्यादा ट्रेड-इन वैल्यू मिलती सकती है.
youtube
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series में मिलेगा Apple का सबसे पतला फोन, जानें Air, Pro और Max के ��्पेसिफिकेशन
Conclusion And Price Details
22 जनवरी को Galaxy Unpacked Event कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित किया जाएगा. लॉन्च इवेंट रात 11:30 शुरू होगा. साथ ही इवेंट को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग न्यूजरूम इंडिया और सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. इसके साथ ही Samsung Galaxy S25 सीरीज में नेवी, आइसी ब्लू, मिंट के साथ ही सिल्वर कलर देखने को मिल सकते हैं. वहीं, Samsung Galaxy S25 Ultra में टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम सिल्वर ब्लू जैसे प्रीमियम शेड्स देखने को मिल सकता हैं.
इससे अलावा सबसे जरूरी है फोन की कीमत. Samsung Galaxy S25 सीरीज के इन फोन की कीमत भारत और यूरोप के लिए अलग-अलग हो सकती है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में लीक हुई यूरोपीय कीमतें के हिसाब भारत में अनुमानित कीमत का अनुमान जताया गया है. लीक हुई रिटेल लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy S25 बेस 128 जीबी मॉडल के लिए 964 यूरो से शुरू होने वाला है, जो भारत में लगभग 85,000 रुपये के बराबर है. वहीं, 256GB और 512GB वैरिएंट की कीमत 1,026 यूरो और 1,151 यूरो होने की उम्मीद है, जो भारत में 91,000 रुपये और 1,01,000 रुपये के बराबर हो सकती है.
Samsung Galaxy S25 Plus की कीमत 256 जीबी वर्जन के लिए 1,235 यूरो होने वाले हैं, जो भारत में लगभग 1,09,000 रुपये होंगे. 512 जीबी वर्जन के लिए 1,359 यूरो यानी लगभग 1,20,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं इस सीरीज के सबसे प्रीमियम फोन यानी Samsung Galaxy S25 Ultra की शुरुआती कीमत 1,557 यूरो यानी लगभग 1,38,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं, टॉप-टियर 1 टीबी वाले मॉडल की कीमत 1,930 यूरो यानी लगभग 1,70,000 रुपये तक होगी.
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
Text
64MP सेल्फी कैमरा और 5000 mAh बैटरी के साथ, सबसे सस्ता Realme C55 5G स्मार्टफोन हुई लॉन्च
Realme C55 5G:-आज के समय में यदि आप सबसे सस्ते कीमत पर एक धमाकेदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको शानदार कैमरा, बड़ी बैटरी पैक, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और दमदार प्रोसेसर भी हो, तो ��से में आपके लिए Realme C55 5G स्मार्टफोन सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। चलिए, आज मैं आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ इसकी कीमत के बारे में विस्तार से बताता हूं।
Realme C55 5G के डिस्प्ले
सबसे पहले दोस्तों, बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले डिस्प्ले की करें, तो कंपनी ने इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले 2400 * 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz की शानदार रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलती है, जो आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाता है।
Realme C55 5G की बैटरी और प्रोसेसर
अब दोस्तों, इस स्मार्टफोन में मिलने वाले दमदार प्रोसेसर, बैटरी पैक और चार्जर की बात करें, तो दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें MediaTek Helio G88 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का उपयोग किया है। यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और साथ में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाता है।
Realme C55 5G का कैमरा
यदि आप बजट रेंज में शानदार कैमरा वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। कंपनी ने इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो आपकी फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग को और भी बेहतर बनाता है।
Read Full Article......Click Here
0 notes
Text
realme 14 Pro 5G स्मार्ट फ़ोन लंबे बैटरी बैकअप, 50 मेगा पिक्सेल कैमरा और फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया
Realme ने अपने नए स्मार्टफोन realme 14 Pro 5G को लॉच कर दिया हैं, जिसमे 50 मेगा पिक्सेल कैमरा, 6000 mah की बैटरी, 6.77” का फुल एचडी प्लस कर्व AMOLED डिस्प्ले और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ और भी कई धांसू फीचर्स उपलब्ध होंगे|
दो वेरिएंट के साथ उपलब्ध
realme 14 Pro 5G फ़ोन दो वेरिएंट के साथ साथ मार्केट में उपलब्ध होगा, जिसमे एक फोन 8GB RAM और 128GB ROM स्टोरेज तथा दूसरा फ़ोन 8GB RAM और 256GB ROM के साथ मार्केट में आएगा| जानकरी के अनुसार यह फ़ोन कई तरह के कलर्स ऑप्शन के साथ आएगा|
इसमें आपको Jaipur Pink, Pearl White और Suede Grey कलर मिल सकते हैं| इस फ़ोन के 8GB RAM और 128GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत ₹22,999 है एवं 8GB RAM और 256GB ROM वाले वेरिएंट की कीमत ₹24,999 है|
प्रोसेसर एवं कैमरा
इस फ़ोन में आपको MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया गया है| realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन 50MP के ट्रिपल के साथ आता हैं| इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा यानी सेल्फी कैमरा 16MP का है|
अन्य फीचर्स
इसमें नेटवर्क टेक्नोलॉजी GSM, HSPA, LTE और 5G के साथ आता हैं| इसका शारीरिक आयाम यानि की Body Dimensions 162.8 x 74.9 x 7.6 mm or 7.8 mm हैं| अगर बात करे इसके वजन की तो इसका वजन 179 g से 182 g तक के मध्य होगा| इस फ़ोन का Resolution 1080 x 2392 pixels हैं|
#realme 14 Pro 5G#realme 14 Pro 5G smart phone#realme 14 Pro 5G phone#realme 14 Pro 5G mobile#realme 14 Pro 5G lounch#realme 14 Pro 5G launch
0 notes
Link
6000mAh की बैटरी वाले इस फोन पर मिल रही है बड़ी छूट, अभी खरीदें 12 हजार से भी कम में, 50MP का कैमरा भी है
0 notes
Text
Samsung Galaxy M57 5G - Price in India, Specifications & Features | Mobile Phone
Samsung जल्द ही करने वाले हैं Samsung Galaxy M57 5G स्मार्टफोन लॉन्च इस फोन में देने वाले हैं 300 मेगापिक्सल AI कैमरा, 100x तक Zoom सपोर्ट के साथ, सुपर AMOLED डिस्प्ले तथा सुपर फ़ास्ट 5G कनेक्टिविटी के साथ जो होगा कम से कम प्राइस में एक साथ कई सारे फीचर्स ADD. इस फोन के लीक जानकारी के अनुसार इसमें लगा दिया सुपर AMOLED वाली बड़ी डिस्प्ले, शानदार कैमरा सेटअप और लंब�� समय तक चलने वाली बैटरी जो देंगे…
#Mobile#Samsung Galaxy M51#Samsung Galaxy M57 5G#Samsung galaxy m57 5g india#Samsung galaxy m57 5g launch date in india#Samsung galaxy m57 5g price#Samsung galaxy m57 5g price in india#Samsung galaxy m57 5g review#Samsung M55 5G#Samsung M56#samsung M57 smartphone#Samsung m57 smartphone launch date in india#Samsung m57 smartphone price#Samsung m57 smartphone price in india#Samsung m57 smartphone release date#Samsung m57 smartphone review#Samsung M58#Today Wold
0 notes
Text
Smartphones Under 10,000 Only
₹10,000 के अंदर मिलने वाले स्मार्टफोन्स: बेहतरीन विकल्प और उनकी खूबियाँ
स्मार्टफोन्स आज के समय में हर किसी की ज़रूरत बन चुके हैं। चाहे बात हो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की, ऑनलाइन क्लासेज़ अटेंड करने की या फिर काम से जुड़े इमेल्स और कॉल्स को संभालने की, स्मार्टफोन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। लेकिन कई बार बजट की वजह से अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लेना मुश्किल हो जाता है। अगर आपका बजट ₹10,000 के अंदर है और आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो आपको ₹10,000 के अंदर मिल सकते हैं।
1. Redmi 12C
रेडमी हमेशा से ही बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पहचान बनाए हुए है। Redmi 12C आपको ₹10,000 के अंदर मिलने वाला एक अच्छा विकल्प है। इसमें 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 4GB RAM और 64GB की स्टोरेज मिलती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा है। 5000mAh की बड़ी बैटरी इसे और भी खास बनाती है।
2. Realme Narzo 50i
Realme Narzo 50i भी इस बजट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, Unisoc SC9863A प्रोसेसर, 2GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है। यह फोन भी 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करती है। इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो डेली यूज के लिए पर्याप्त है।
3. POCO C55
POCO का यह स्मार्टफोन ₹10,000 के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है। POCO C55 में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। 50MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा इस फोन की खासियत है। यह फोन भी 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
4. Infinix Hot 30i
Infinix ने भी अपने किफायती स्मार्टफोन्स के जरिए अच्छी खासी जगह बना ली है। Infinix Hot 30i में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले, Unisoc T616 प्रोसेसर, 4GB RAM और 64GB की स्टोरेज दी गई है। 13MP का ड्यूल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा इस फोन को और भी आकर्षक बनाते हैं। 5000mAh की बैटरी आपको पूरा दिन आराम से चलाने में सक्षम है।
5. Samsung Galaxy M04
अगर आप सैमसंग के फैन हैं और ₹10,000 के अंदर एक अच्छा फोन लेना चाहते हैं, तो Samsung Galaxy M04 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। 13MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा इसके कैमरा सेटअप को मजबूत बनाता है। 5000mAh की बैटरी भी इसमें दी गई है।
6. Lava Blaze 2
लावा के इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, Unisoc T616 प्रोसेसर, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप में 13MP का ड्यूल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। 5000mAh की बैटरी और स्टॉक एंड्रॉइड का अनुभव इसे और भी खास बनाता है।
निष्कर्ष
अगर आपका बजट ₹10,000 के अंदर है तो भी आप कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स चुन सकते हैं। ये सभी स्मार्टफोन्स अपने आप में खास हैं और डेली यूज के लिए एक अच्छा अनुभव प्रदान करते हैं। चाहे आप Redmi, Realme, POCO, Infinix, Samsung या Lava के फोन लें, ये सभी स्मार्टफोन्स आपके बजट में फिट बैठेंगे और आपको संतुष्ट करेंगे। जरूरत है तो बस अपने उपयोग और प्राथमिकताओं के हिसाब से सही विकल्प चुनने की।
0 notes
Text
जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है Google Pixel 8a जो Pixel 8 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होने वाला है, जानिए खास फीचर्स के बारे में
Technology Desk | Google Pixel 8a Launch : गूगल जल्द ही अपने नए फोन को लॉन्च करने वाला है जो की पिक्सल 8 सीरीज का सबसे सस्ता फोन हो सकता है गूगल साल 2024 के लिए I/O ईवेंट ऑर्गनाइज करने वाली है और इस ईवेंट में गूगल अपने Google Pixel 8a को लॉन्च कर सकती है जिसमे काफी सारे फीचर ऐड किए गए है इसके साथ ही यह डिफरेंट कलर ऑप्शन में भी अवेलेबल होने वाला है ।
AI फीचर किया जा सकता है ऐड
Google Pixel 8a में 5000 mAH का बैटरी देखा जा सकता है जो की 30 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है इसके साथ ही इस फोन में AI फीचर भी मिल सकते है यह फीचर नया ऐड हो सकता है क्युकी अभी के समय में सिर्फ सैमसंग और वनप्लस जैसे फोन ही एआई फीचर प्रोवाइड करते है इसके साथ ही यह फोन वाईट, ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर में मिलने वाला है । मिल सकता है सात साल का सॉफ्टवेयर अपडेट गूगल ��े इस फोन में भी सात साल का सॉफ्टवेयर अपडेट के फीचर मिल सकते है और 120 हट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन ऑप्शन मिल सकती है जिसमे OLED डिस्प्ले शामिल किया गया है जो की अब तक के गूगल के किसी भी फोन में अवेलेबल नहीं है इसके साथ ही यह फोन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है इसके साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड होगा । Google Pixel 8a को इतने कीमत में किया जा सकता है लॉन्च Google Pixel 8a के प्राइज की बात की जाए तो यह फोन 40 हजार रूपय से लेकर 43 हजार रूपय तक के प्राइज में लॉन्च हो सकता है इसके साथ ही इस फोन को खरीदने वाले यूजर को 6 महीने का Fitbit Premium Subscription का भी लाभ मिल सकता है और इस फोन में Tensor G3 प्रोसेसर मिलने वाला है । गूगल के ईवेंट में किया जा सकता है लॉन्च गूगल के इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर गूगल ने अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन गूगल इसे ��पने I/O ईवेंट में लॉन्च कर सकते है जो की इसी महीने मई में होने वाला है जिसमे गूगल इसे लॉन्च कर सकती है या फिर जून में भी लॉन्च कर सकती है इसके साथ ही गूगल अपने इस ईवेंट में एंड्रॉयड 15 भी लॉन्च करने वाली है । Read the full article
0 notes
Text
अच्छी टेक्नोलॉजी सीखें, अच्छा कमाएं - मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का फायदा उठाएं
आजकल हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन होता है. ये फोन हमारे लिए ज़रूरी चीज़ बन चुके हैं. लेकिन कभी न कभी, ये ख़राब भी हो जाते हैं. स्क्रीन टूट जाती है, बैटरी खराब हो जाती है, या फिर कोई अंदरूनी समस्या आ जाती है. ऐसे में आप क्या करते हैं? ज़्यादातर लोग सर्विस सेंटर जाते हैं, और मोटा पैसा खर्च कर फोन ठीक करवाते हैं.
लेकिन क्या होगा अगर आप खुद ही अपना फोन ठीक कर सकें? जी हां, आप सीख सकते हैं! मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स लेकर आप न सिर्फ अपने पैसे बचा सकते हैं, बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. भारत में मोबाइल रिपेयरिंग इंजीनियरों की भारी कमी है, और इस फील्ड में कुशल लोगों को बहुत अच्छी सैलरी मिलती है.
अगर आप टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं और अच्छा कमाना चाहते हैं, तो मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आइए देखें, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने के 10 फायदे कौन से हैं:
1. डिमांड में बढ़ता हुआ करियर:
भारत में करोड़ों लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे फोन भी जटिल होते जा रहे हैं. नतीजा, मोबाइल रिपेयर करने वाले कुशल टेक्निशियनों की मांग लगातार बढ़ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में लगभग 18 लाख मोबाइल रिपेयरिंग इंजीनियरों की कमी है.
2. आकर्षक कमाई का मौका:
मोबाइल रिपेयरिंग इंडस्ट्री में कुशल टेक्निशियन अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. आप अपना खुद का रिपेयरिंग शॉप खोल सकते हैं, या किसी सर्विस सेंटर में नौकरी कर सकते हैं. अनुभव के साथ, आपकी कमाई भी बढ़ती जाती है. आमतौ�� पर, एक कुशल मोबाइल रिपेयरिंग टेक्निशियन हर महीने 40 से 50 हज़ार रुपये तक कमा सकता है.
3. खुद का बॉस बनें:
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने का एक बड़ा फायदा ये है कि आप चाहें तो अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप एक छोटा रिपेयरिंग शॉप खोल सकते हैं, और अपने हिसाब से काम कर सकते हैं. इससे आपको लचीलापन और स्वतंत्रता मिलती है.
4. हर रोज़ कुछ नया सीखें:
टेक्नोलॉजी लगातार बदल रही है, और नए-नए फोन मार्केट में आ रहे हैं. मोबाइल रिपेयरिंग फील्ड में काम करने के लिए आपको हमेशा सीखते रहना होगा. ये कोर्स आपको न सिर्फ बेसिक रिपेयरिंग टेक्निक्स सिखाएगा, बल्कि आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में भी अपडेट रखेगा.
5. हर फोन की समस्या का हल:
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने के बाद, आप स्क्रीन रिप्लेसमेंट, बैटरी रिप्लेसमेंट, चार्जिंग पोर्ट की समस्या, सॉफ्टवेयर की दिक्कतें, और ऐसी ही कई अन्य समस्याओं को आसानी से सुलझा सकेंगे. आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की भी मदद कर सकते हैं.
6. भरोसेमंद स्किल्स हासिल करें:
हर किसी को ये भरोसा नहीं होता कि सर्विस सेंटर वाले उनके फोन को सही से ठीक कर पाएंगे. मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने से आपको वो भरोसेमंद स्किल्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप किसी भी फोन क�� समस्या को अच्छे से समझ और हल कर सकते हैं.
7. प्रैक्टिकल अनुभव का फायदा:
एक अच्छा मोबाइल रिपेयरिंग संस्थान अक्सर छात्रों को प्लेसमेंट सहायता भी प्रदान करते हैं. ये संस्थान जानी-मानी कंपनियों और सर्विस सेंटरों के साथ संपर्क में रहते हैं, और छात्रों को नौकरी दिलाने में मदद करते हैं.
8. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान चुनें:
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स चुनते समय, किसी ऐसे संस्थान को चुनना ज़रूरी है जिसको सरकारी मान्यता प्राप्त हो. इससे आपको कोर्स की क्वालिटी का भरोसा मिलता है, और भविष्य में नौकरी या बिजनेस शुरू करने में भी आसानी होती है.
9. दिल्ली का बेस्ट मोबाइल रिपेयरिंग इंस्टीट्यूट - हाई-टेक इंस्टीट्यूट
दिल्ली में मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने के लिए, हाई-टेक इंस्टीट्यूट सबसे बेहतरीन विकल्प है. 2004 से स्थापित, हाई-टेक इंस्टीट्यूट एक आईएसओ और एमएसएमई प्रमाणित संस्थान है, जिसने पिछले 20 सालों में 3 लाख से ज्यादा छात्रों को ट्रेनिंग दी है.
हाई-टेक इंस्टीट्यूट व्यापक पाठ्यक्रम, अनुभवी प्रशिक्षकों, उद्योग-मानक उपकरणों और व्यावहारिक प्रशिक्षण पर जोर देने के लिए जाना जाता है. वे लेटेस्ट मोबाइल टेक्नोलॉजी के अनुसार अपना पाठ्यक्रम अपडेट रखते हैं, ताकि छात्रों को हर तरह के फोन की मरम्मत करने का हुनर मिल सके. उनके कोर्स में दाखिला लेकर आप स्मार्टफोन की मरम्मत से जुड़ी हर चीज सीखेंगे, जिसमें स्क्रीन रिप्लेसमेंट, बैटरी रिप्लेसमेंट, चार्जिंग पोर्ट की मरम्मत, म��रबोर्ड की समस्याएं, सॉफ्टवेयर संबंधी दिक्कतें, और बहुत कुछ शामिल है.
10. उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करना आपके भविष्य के लिए एक स्मार्ट निवेश है. यह आपको न सिर्फ एक डिमांड में रहने वाला कौशल सिखाता है, बल्कि अच्छी कमाई करने का मौका भी देता है. अगर आप मोबाइल टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो हाई-टेक इंस्टीट्यूट का मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स आपके लिए एक शानदार शुरुआत है. उनके अनुभवी प्रशिक्षकों और व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ, आप कुछ ही महीनों में एक कुशल मोबाइल रिपेयरिंग टेक्निशियन बन सकते हैं.
इसलिए देर किस बात की? आज ही हाई-टेक इंस्टीट्यूट से संपर्क करें, और अपने भविष्य को मोबाइल टेक्नोलॉजी के रोमांचक क्षेत्र में एक सफल करियर के साथ सुरक्षित करें!
#मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स#मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का फायदा#Mobile repairing course#mobile repairing institute#mobile repairing course in delhi#mobile repairing institute in delhi#mobile repairing course near me#mobile repairing institute near me#mobile repairing course in west delhi#mobile repairing institute in west delhi#mobile repairing course in east delhi#mobile repairing institute in east delhi#mobile repairing kaha se seekhe#mobile repairing kaha se kare
0 notes
Text
OnePlus Ace 5 Pro: 7.12 इंच AMOLED डिस्प्ले और 450MP कैमरा के साथ भारत में जल्द लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वनप्लस एक और धमाका करने जा रहा है। अब कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाजार में OnePlus Ace 5 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो कम बजट में दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स वाले फोन की तलाश करते हैं। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और संभावित कीमत के बारे में पूरी डिटेल। OnePlus Ace 5 Pro…
#4K कैमरा वाला फोन#Best phone under 50 thousand#Best phone under ₹60000#High-Performance Gaming Smartphones#OnePlus Ace 5 Pro#OnePlus new phone 2024#OnePlus new phone 2025#वनप्लस ऐस 5 प्रो भारत में लॉन्च
0 notes
Text
Infinix मात्र 6,599 रूपये में 5000mAh की बैटरी और प्रीमियम फीचर्स
Infinix Smart 7 को अब सिर्फ 6,599 रूपये में खरीदें। 5000mAh की मजबूत बैटरी, उच्च गुणवत्ता वाले फीचर्स और अद्वितीय डिज़ाइन के साथ। अब अधिक तकनीकी उत्कृष्टता पाएं, कम मूल्य में उल्लेखनीय बिंदु: बजट रेंज: यह फोन बजट श्रेणी में लॉन्च किया गया है। बैक पैनल: फोन का बैक पैनल प्लास्टिक से बना है। डिस्प्ले: बजट रेंज के हिसाब से इसका डिस्प्ले बहुत ही उम्दा है। उपलब्ध रंग: इसे जेड व्हाइट, इंक ब्लैक और…
View On WordPress
#2GB RAM#64GB Storage#Gaming#Hindi Jankari#hindi mobile specifications#hindi news#Infinix#Latest mobile news hindi#Light Graphics Games#Multitasking#Performance#Smart 7#Smartphone Review#Specifications#Unisoc SC9863A1
0 notes
Link
6000mAh की बैटरी वाले इस फोन पर मिल रही है बड़ी छूट, अभी खरीदें 12 हजार से भी कम में, 50MP का कैमरा भी है
0 notes
Text
50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Redmi 12C को 1 हजार रुपये सस्ते में खरीदें
अगर आप बजट फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको Redmi 12C के बारे में जानना चाहिए। इस फोन को भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च किया गया था। 10 हजार रुपये के बजट के अंदर आने वाले इस फोन में HD+ डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Redmi अब रेडमी 12सी पर 1000 रुपये का डिस्काउंट प्रदान कर रही है। यहां हम आपको Redmi 12C के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। Redmi 12C पर ऑफर Redmi…
View On WordPress
0 notes
Text
Vivo Y03t की परफॉर्मेंस और खूबियां जो बना देंगी आपकी पहली पसंद!
Vivo लॉन्च किया सबसे सस्ते बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन Vivo Y03t स्टाइलिश डिज़ाइन और बेहतरीन बैटरी परफॉर्मेंस के साथ। यह स्मार्टफोन उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो किफायती कीमत में एक अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं। Vivo इस स्मार्टफोन में लगा दिया बड़ा डिस्प्ले, शानदार कैमरा सेटअप, और लंबी बैटरी लाइफ जो बनता हैं इस फोन को और भी खास, यह स्मार्टफोन यूज़र फ्रेंडली इंटरफ़ेस और…
#BSNL 5G SmartPhone#Mobile#Today Wold#vivo t3 pro 5g drone camera#Vivo Y03t Camera Reviews#Vivo Y03t Display Review#Vivo Y03t Launch date in India#Vivo Y03t price in India#Vivo Y03t Processor#Vivo Y03t RAM/ Storage#Vivo Y03t Reviews#Vivo Y03t Reviews and Specifications#Vivo Y03t Specifications
0 notes
Text
IPhone 14 Pro Max जैसा फ़ोन मिल रहा है मात्र ₹7000 में, इस Mobile को देखकर नहीं पहचान पाएंगे असली IPhone को
Mobile: यदि आपको भी प्रीमियम और महंगा फोन खरीदने की शौक है लेकिन कम पैसे होने की वजह से आप इन मोबाइल को नहीं खरीद पाते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले जिसे आप देखकर ही खरीद लेंगे वही आपको तो पता ही होगा कि भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मोबाइल आईफोन है लेकिन साधारण लोग इस मोबाइल को नहीं खरीद पाते है क्योंकि इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है।
आज हम आपको जिस Mobile के बारे में बता रहे हैं उसे एक चाइनीस कंपनी द्वारा बनाया गया है जिसका नाम I14 Pro Max रखा गया है वही यह फोन बिल्कुल आईफोन 14 प्रो मैक्स जैसा दिखता है इसीलिए यदि आपके सामने यह फोन रख दे तो आप इस फ़ोन और आईफोन 14 प्रो मैक्स में कोई भी अंतर नहीं कर पाएंगे वही आपको बता दें कि इस फोन में आईफोन 14 प्रो मैक्स जैसे सारे स्पेसिफिकेशन तो नहीं दिए गए हैं लेकिन इसके लुक्स बिल्कुल आईफोन 11 प्रो मैक्स जैसे ही है।
I14 प्रो मैक्स मोबाइल के स्पेसिफिकेशन्स (I14 Pro Max Mobile Specifications)
यह भी पढ़े: BoAt ने लॉन्च की कम कीमत की नई Smartwatch, कम कीमत में मिलेंगे कई नए फीचर्स
डिस्प्ले:- इस फ़ोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले दी गयी है।
रिफ्रेश रेट:- यह फ़ोन 60 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
बैटरी:- I14 प्रो मैक्स में 2800 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
0 notes