Tumgik
#बेन कुरन
abhay121996-blog · 4 years
Text
India vs England 1st ODI: टेस्ट जीता, टी20 जीता अब वनडे सीरीज पर टीम इंडिया की निगाह Divya Sandesh
#Divyasandesh
India vs England 1st ODI: टेस्ट जीता, टी20 जीता अब वनडे सीरीज पर टीम इंडिया की निगाह
पुणेटेस्ट और टी20 में शानदार वापसी कर सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम पचास ओवर्स के फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में जीत से शुरुआत करने की कोशिश करेगी। उसकी नजरें चैंपियन को तीन-शून्य से शिकस्त देकर वनडे रैंकिंग्स में टॉप पोजिशन हासिल करने पर भी होगी।
इंग्लैंड फिलहाल 123 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी की वनडे रैंकिंग्स में पहले स्थान पर है। भारतीय टीम के पास 117 अंक हैं और इतने ही अंक न्यूजीलैंड के पास भी हैं। हालांकि, दशमलव की गणना में भारत की रैंकिंग्स 2 है। भारत अगर तीनों वनडे मैच जीत लेता है तो उसके खाते में 120 अंक हो जाएंगे और वह नंबर वन पर पहुंच जाएगा। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिसल जाएगा।
शिखर के लिए अग्निपरीक्षा: शिखर के लिए विशेषकर यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। यह 35 वर्षीय ओपर अहमदाबाद में पहले टी20 इंटरनैशनल में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा जिसके बाद उन्हें अन्य मैचों में मौका नहीं दिया गया। भारत के पास टॉप ऑर्डर में कई विकल्प मौजूद हैं। शुभमान गिल अभी टीम में हैं जबकि पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल भी अपना दावा पेश कर रहे हैं और ऐसे में शिखर के लिए यह मैच अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। वनडे फॉर्मेट में शिखर को अपनी पारी का संवारने का समय मिल जाता है और ऐसे में दिल्ली का यह अनुभवी बैट्समैन आज फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेगा।
सूखा खत्म होने का इंतजार जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो वह इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को ही आगे बढ़ाएगी क्योंकि इस वर्ष 50 ओवर्स के फॉर्मेट में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला जाना है। कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी पारियां खेलीं और वनडे में भी वह बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे क्योंकि उन्होंने वनडे में अपना आखिरी और 43वां शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था। विराट शतक का इंतजार यहां समाप्त करना चाहेंगे।
दो मुंबईकरों में होगा चुनाव केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों के अंतिम इलेवन में जगह बनाने की संभावना है। राहुल को हालांकि मिडल ऑर्डर में उतारा जाएगा। वह पिछले साल से मध्यक्रम में ही खेल रहे हैं। पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के साथ हार्दिक पंड्या के साथ लोअर मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभानी होगी। ऐसी स्थिति में अंतिम इलेवन में एक जगह के लिए मुंबई के श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी विभाग की अगुआई करेंगे। उनके साथ शार्दुल ठाकुर को नई गेंद का जिम्मा दिया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में हैं, जिनकी कप्तान कोहली पहले ही प्रशंसा कर चुके हैं। हो सकता है कि उन्हें मौका मिल जाए।
नंबर्स गेम में कौन है भारीकुल मैच: 100
भारत जीता- 53
इंग्लैंड जीता- 42
टाई – 2
रद्द – 3
2010 के बाद से अभी तक भारत ने अपनी सरजमीं पर केवल तीन ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई हैं। 2017 में भारत और इंग्लैंड की टीमें जब पुणे में पिछली बार भिड़ी थीं, तब भारत ने 351 के टारगेट को हासिल किया था 4- वनडे सेंचुरी लगाई हैं युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ। इन दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए ये सर्वाधिक शतक हैं। 3 शतक के साथ विराट कोहली और जो रूट दूसरे पर हैं।
पिच और मौसम कैसा रहेगा पुणे की पिच बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां अभी तक केवल चार वनडे ही खेले गए हैं। इनमें से तीन बार टीमें अपने टोटल को 300 के पार ले गई हैं। दिन में तापमान 35 डिग्री के ऊपर जाएगा। शाम होने के बाद थोड़ी राहत होगी लेकिन ओस की वजह से बोलिंग टीम को परेशानी हो सकती है।
संभावित प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा (वाइस कैप्टन), शिखर धवन,विराट कोहली (कैप्टन), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कुरन, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली, मार्क वुड
0 notes
onlinekhabarapp · 4 years
Text
रुट इंग्ल्याण्डको टी-२० टिममा परेनन्
१६ भदौ, काठमाडौं । इंग्लयाण्ड टेष्ट टिमका कप्तान जो रुट अष्ट्रेलियाविरुद्ध तीन खेलको टी-२०आई सिरिजका लागि टिममा पर्न असफल भएका छन् ।
अष्ट्रेलियाविरुद्ध हुने तीन खेलको ओडिआई सिरिजका लागि टिममा परेका रुट तीन खेलकै टी-२० सिरिजका लागि भने परेनन् ।
इओन मोर्गनको कप्तानीमा ओडिआईको लागि १३ र टी-२०का लागि १४ सदस्यीय इंग्लिस टोली घोषणा भएको छ ।
रुटसँगै अलराउण्डर क्रिस वोक्स पनि ओडिआई टिममा मात्र छन् । जोस बटलबर जोफ्रा बर्चर साम कुरन मार्क उड भने दुवै टोलीमा छन् ।
बेन स्टोक्स भने टिममा छैनन् । आफ्नो बुबा बिरामी भएका कारण पाकिस्तानविरुद्धको अन्तिम दुई टेष्ट गुमाएका स्टोक्स बिरामी बुबा भेट्न न्यूजिल्याण्ड गएका छन् ।
तीन खेलको टी-२० सिरिज सेप्टेम्बर ३ देखि सुरु ह���ँदैछ । ओडिआई सिरिज सेप्टेम्बर ११ देखि सुरु हुनेछ ।
  टी-२० टिम : इओन मोर्गन (कप्तान) मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनी बेयर्‍स्टोव, टम ब्यान्टन, साम बिलिङ्स, जोस बटलर, साम कुरन, टम कुरन, जोए डेन्ली, क्रिस जोर्डन, डेविड मालान, एदिल रसिद, मार्क उड
रिजर्भ : लियम लिभिङ्गस्टोन, साकिव महमुद
ओडिआई टिम : इओन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनी बेयर्‍स्टोव, टम ब्यान्टन, साम बिलिङ्स, जोस बटलर, साम कुरन, टम कुरन, जोए रुट, क्रिस वोक्स, एदिल रसिद, मार्क उड
रिजर्भ : जोए डेन्ली, साकिव महमुद
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
IND vs ENG : फाइनल से कम नहीं आज का T20 मैच, जो जीता-ट्रोफी उसकी Divya Sandesh
#Divyasandesh
IND vs ENG : फाइनल से कम नहीं आज का T20 मैच, जो जीता-ट्रोफी उसकी
अहमदाबादभारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबले में उतरेगी तो उसकी निगाहें ट्रोफी पर होंगी। मेजबान टीम इस सीरीज में आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए खाका तैयार करने के इरादे से उतरी थी, लेकिन आज जब वह अंतिम मुकाबले में उतरेगी तो उसकी प्राथमिकता वर्ल्ड कप टीम नहीं बल्कि सीरीज में जीत होगी। सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है और मेजबान होने के नाते भारतीय टीम किसी भी हाल में सीरीज गंवाना नहीं चाहेगी।
वहीं, टी20 की वर्ल्ड रैंकिंग्स में नंबर वन पर चल रही इंग्लैंड की टीम भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी। सीरीज का यह पांचवां और अंतिम टी20 मैच किसी बड़े फाइनल से कम नहीं है।
पढ़ें,
मिले दो तुरुप के इक्केइस स्थिति में टीम इंडिया इस मुकाबले में बिना कोई जोखिम लेते हुए अपनी बेस्ट इलेवन ही उतारना चाहेगी और एक तरह से यह वर्ल्ड कप के लिए अपनी मुख्य टीम का खाका तैयार करने की तरफ एक मजबूत कदम भी कहलाएगा।
भारत ने अब तक सीरीज में बेपरवाह रवैया अपनाया है। कुछ नए चेहरों को आजमाया भी और बेंच मजबूत करने में सफलता भी मिली। सीरीज के दौरान टीम को ईशान किशान और सूर्यकुमार यादव के रूप में तुरुप के इक्के मिले हैं। इन दोनों ने अच्छी पारियां खेलकर टीम को नए विकल्प उपलब्ध कराए हैं।
तेवतिया को मिलेगा मौका! ईशान किशन और सूर्यकुमार ने जहां अपनी पहली सीरीज में बड़ा प्रभाव छोड़ा वहीं हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया टीम में शामिल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला है। आज हालांकि उन्हें अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिल सकता है।
राहुल बने कमजोर कड़ी टॉप ऑर्डर में लोकेश राहुल की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने पहले तीन मैचों में एक, शून्य और शून्य का स्कोर बनाया और चौथे मैच में भी 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाए। यह देखने वाली बात होगी कि टीम मैनेजमेंट उन्हें आखिरी मुकाबले में मौका देता है या नहीं। भारत के लिए इस सीरीज का एक और सकारात्मक पहलू हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी में योगदान देना रहा। हालांकि वह बल्ले से वह कमाल नहीं दिखा सके हैं।
मॉर्गन भी पूरी तरह तैयारइंग्लैंड भी जोस बटलर और विश्व के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान के प्रदर्शन में निरंतरता की उम्मीद कर रहा होगा। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने प्रभाव छोड़ा लेकिन उन्हें क्रिस जॉर्डन से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला जिन्होंने चौथे टी20 में सर्वाधिक रन लुटाए। लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बादशाहत की जंग में इंग्लैंड की निगाहें सीरीज जीतकर वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को मूर्तरूप देना है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा, ‘हम वास्तव में इस तरह के मैचों में खेलना चाहते हैं जहां स्थिति करो या मरो वाली होती है। विदेशी धरती पर खेलना और सीरीज जीतना शानदार होगा।’
संभावित प्लेइंग-XIभारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, शार्दुल ठाकुर,राहुल चाहर और भुवनेश्वर कुमार
इंग्लैंड: जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविन मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), ��ेन स्टोक्स, सैम कुरन, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
किशन के खेल से होगी इंग्लिश खेमे में खलबली, रोहित की हो सकती है वापसी Divya Sandesh
#Divyasandesh
किशन के खेल से होगी इंग्लिश खेमे में खलबली, रोहित की हो सकती है वापसी
अहमदाबाददूसरे मैच में शानदार जीत के बाद सीरीज में बराबरी करने से आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ‘बेखौफ बल्लेबाजी’ के अपने नए फलसफे पर मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England T20I) तीसर�� टी20 मैच में भी अमल करेगी। सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की।
विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम दूसरे मैच में हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के साथ इंग्लैंड के जेहन में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का निशान छोड़ा है उससे इंग्लिश खेमे में खलबली जरूर होगी। पिछले मैच में 32 गेंद में 56 रन बनाकर टीम की जीत की नींव तैयार करने वाले ईशान (Ishan) पर एक बार फिर सभी की निगाहें टिकी होंगी। इसके अलावा पिछली पांच पारियों में से तीन में खाता भी नहीं खोल सके कप्तान विराट कोहली के फॉर्म में लौटने से मेजबान टीम का आत्मविश्वास बढ़ा।
बोलिंग अटैक संतुलित हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लंबे समय बाद चार ओवर डाले और इससे भारत को अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरने की सहूलियत मिली। चोट से लौटने के बाद भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) पूरी लय में नजर आ रहे हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अपने वेरिएशंस से प्रभावित कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अभी तक अपने रंग में नहीं दिखे हैं, लेकिन वो एक मैच विनर बोलर हैं और कभी भी विपक्षी टीम पर हावी हो सकते हैं।
लौट सकते हैं मार्क वुड दूसरी ओर चोट के कारण दूसरा मैच नहीं खेल सके मार्क वुड (Mark Wood) अब वापसी कर सकते हैं। वहीं स्पिनिंग ट्रैक की संभावना को देखते हुए कप्तान इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) अपने अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे। मोईन (Moeen) अपनी फिरकी बोलिंग के अलावा बैटिंग मे भी ऑप्शन देते हैं।
लौटेगा हिटमैन! भारतीय टीम विजयी एकादश में बदलाव नहीं करना चाहेगी हालांकि नियमित ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की दो मैचों में आराम के बाद वापसी संभव है। क्रिकेट की दुनिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित (Rohit) के लौटने से केएल राहुल को बाहर बैठना होगा। वैसे भी राहुल (KL Rahul) पिछली दोनों पारियों में फ्लॉप रहे हैं। भारत का लक्ष्य अक्टूबर में अपनी मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही कॉम्बिनेशन तलाशना है।
संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड: जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविड मलान, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम कुरन, मोईन अली,मार्क वुड, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर
0 notes