#प्रतिभा वर्मा
Explore tagged Tumblr posts
Text
लखनऊ, 14.12.2024 | "विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024" के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं ममता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में ममता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, चिनहट, लखनऊ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के 80 प्रतिभागियों ने समाज में ऊर्जा संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए अपने विचारों को चित्रकला, कोटेशन एवं स्लोगन के माध्यम से पेपर पर उतारा साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों से ऊर्जा के स्रोत बचाने की अपील की | सभी प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन श्रीमती पल्लवी आशीष, मैं पलाश आर्टिस्ट तथा सदस्य, आंतरिक सलाहकार समिति, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्रीमती चित्र रेखा मिश्रा, कला अध्यापिका, ममता सरस्वती बालिका विद्या मंदिर द्वारा किया गया |
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती निरुपमा सिंह ने कहा कि, “आज हम सभी "ऊर्जा संरक्षण दिवस" मना रहे हैं । यह दिन हमें यह समझने का मौका देता है कि ऊर्जा हमारे लिए कितनी जरूरी है और हमें इसे बचाने की कोशिश करनी चाहिए । ऊर्जा हमें कई तरीकों से मिलती है । सूरज से हमें सौर ऊर्जा मिलती है, जो हमें गर्मी और रोशनी देती है । हवा से हमें पवन ऊर्जा मिलती है, जिससे पवन चक्की घूमती है । इसके अलावा, जल से जल विद्युत ऊर्जा मिलती है, जो बांधों और नदियों के पानी से बनती है । हम गैस, कोयला और तेल जैसे ईंधनों से भी ऊर्जा प्राप्त करते हैं, जो कार, बस और फैक्ट्रियों में इस्तेमाल होती है । लेकिन हम सबको यह याद रखना चाहिए कि इन सभी स्रोतों से प्राप्त ऊर्जा का सही और बचत के साथ इस्तेमाल करना चाहिए । अगर हम ऊर्जा बचाएंगे, तो न केवल हमारी धरती सुरक्षित रहेगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी इस ऊर्जा का फायदा मिलेगा ।“
प्रतिभागियों ने अपने चित्रों में "विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस" के ��ंदेश को बहुत ही रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया । उनके चित्रों में सूरज की रोशनी, पवन ऊर्जा और जल की शक्ति जैसे प्राकृतिक स्रोतों को बचाने की प्रेरणा दी गई थी । बच्चों ने बिजली बचाने के उपायों, जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव डालने वाले कारकों और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से समझाया । एक कविता के माध्यम से बिजली बचाने के उपाय बताए गए, जबकि नाटक के माध्यम से बिजली के महत्व और उसके संरक्षण के बारे में बताया गया । प्रतिभागियों ने "Don't be a Watt-Waster, Be an Energy Master, When the Sun is Bright, Say No to Tube Light, Save Energy, Save the Assets of the Future" जैसे स्लोगन के माध्यम से आमजन से प्रकृति और ऊर्जा के संरक्षण की अपील की।
सभी विजयी प्रतिभागियों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए | पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों की सूची निम्नलिखित है:
रितिक, सचिन, अपूर्व, रक्षत सिंह, रतन, आकाश, बबली, कोमल, रेहान, धर्मेश, सिद्धि सिंह, रोहन, काव्या, वैष्णवी, सूर्यवीर, मुस्कान, अनन्या, शिवानी कृष्णा, रोहित, नितिन |
प्रधानाचार्या श्रीमती निरुपमा सिंह ने सभी बच्चों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई, "मैं ऊर्जा संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करूंगा । मैं ऊर्जा का दुरुपयोग नहीं करूंगा और ऊर्जा के संसाधनों का इस प्रकार उपयोग करूंगा कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रह सके ।"
कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति की सदस्य श्रीमती पल्लवी आशीष, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती निरुपमा सिंह, शिक्षकों सुश्री आराधना वर्मा, श्री निशांत द्विवेदी, सुश्री नवनीता तिवारी, सुश्री अलका श्रीवास्तव, सुश्री सृष्टि गुप्ता, सुश्री भावना श्रीवास्तव, सुश्री रीना श्रीवास्तव, सुश्री प्रतिभा श्रीवास्तव, श्रीमती चित्ररेखा मिश्रा, सुश्री एकता तिवारी एवं ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
#राष्ट्रीयऊर्जासंरक्षणदिवस #EnergyConservationDay #ऊर्जासंरक्षण #SaveEnergySaveFuture #GreenEnergy #EnergyEfficiency #SaveEnvironment #SustainableLiving #EnergyMatters #ClimateAction #ConserveEnergy #SwitchToSolar #EnergyAwareness #RenewableEnergy
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#MamtaSaraswatiBalikaVidyaMandir
#NirupmaSingh
#PallaviAshish #ChitraRekha
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#Followers #Highlight #Topfans
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight @topfans
9 notes
·
View notes
Text
jamshedpur designer show- जमशेदपुर में डिजाइनर शो का हुआ भव्य आयोजन,देश भर के डिजाइनरों ने लिया हिस्सा
जमशेदपुर:साकची स्थित होटल डी हारमय में गलैम इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के द्वारा आयोजित डिजाइनर शो में देश भर से आए डिजाइनरों ने अपनी प्रतिभा को उभारा. कार्यकम में की शुरुआत गणेश वंदना के साथ और मुख्य अतिथि भरत सिंह,अमरप्रीत सिंह काले,दिनेश कुमार, हरि सिंह राजपूत, रंजन सिंह, पूनम वर्मा ने आयोजक सदस्यो के साथ दीप प्रज्वलित कर किया.(नीचे भी पढ़े) सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान शॉल ओढ़ाकर और…
0 notes
Text
आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला : आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाहनगर, लखनऊ
लखनऊ, 16.04.2024 । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम आत्मनिर्भर भारत को साकार करने तथा महिला सशक्तिकरण हेतु गो कैंपेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाहनगर, लखनऊ में आत्मरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे 38 छात्राओं ने मेरी सुरक्षा, मेरी ज़िम्मेदारी मंत्र को अपनाते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखे तथा वर्तमान परिवेश ��ें आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को जाना ।
कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ तथा आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. ममता किरण राव, शिक्षिकाओं एवं रेड ब्रिगेड से तंजीम अख्तर ने दीप प्रज्वलित किया ।
आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. ममता किरण राव ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “हम 21वीं शताब्दी के भारतीय होने पर गर्व करते हैं लेकिन आज भी हम एक बेटा पैदा होने पर खुशी का जश्न मनाते हैं और यदि एक बेटी का जन्म हो जाये तो शान्त हो जाते हैं | लड़के के लिये इतना ज्यादा प्यार कि लड़कों के जन्म की चाह में हम प्राचीन काल से ही लड़कियों को जन्म के समय या जन्म से पहले ही मारते आ रहे हैं, यदि सौभाग्य से वो नहीं मारी जाती तो हम जीवनभर उनके साथ भेदभाव के अनेक तरीके ढूँढ लेते हैं । हमारे समाज में महिलाओं को लैंगिक असमानता का सामना आज भी करना पड़ रहा है । समाज, संस्कृति और पारिवारिक परंपराओं के कारण महिलाओं को पुरुषों से बराबरी का दर्जा नहीं दिया जाता जिसके फल स्वरूप महिलाएं कुंठित हो जाती हैं और पढ़ी-लिखी होने के बावजूद भी अपने करियर पर अधिक ध्यान नहीं दे पाती इसलिए आज के समय में महिलाओं को आत्मसुरक्षा के साथ-साथ आजादी की ओर बढ़ने के लिए अपने मन को मजबूत करना और आत्मविश्वास बढ़ाना जरूरी है ।”
कार्यशाला में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख श्री अजय पटेल ने बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि, "किसी पर भी अन्याय तथा अत्याचार किसी सभ्य समाज की निशानी नहीं हो सकती हैं, फिर समाज के एक बहुत बड़े भाग यानि स्त्रियों के साथ ऐसा करना प्रकृति के विरुद्ध हैं | महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ देश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं तथा सरकार निरंतर महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन यह अत्यंत दुख की बात है कि हमारा समाज 21वीं सदी में जी रहा है लेकिन कन्या भ्रूण हत्या व लैंगिक भेदभाव के कुचक्र से छूट नहीं पाया है | आज भी देश के तमाम हिस्सों में बेटी के पैदा होते ही उसे मार दिया जाता है या बेटी और बेटे में भेदभाव किया जाता है | महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा होती है तथा उनको एक स्त्री होने की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है | आत्मरक्षा प्रशिक्षण समय की जरूरत बन चुका है क्योंकि यदि महिला अपनी रक्षा खुद करना नहीं सीखेगी तो वह अपनी बेटी को भी अपने आत्म सम्मान के लिए लड़ना नहीं सिखा पाएगी | आज किसी भी क्षेत्र में नजर उठाकर देखियें, नारियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति में समान की भागीदार हैं | फिर उन्हें कमतर क्यों समझा जाता है यह विचारणीय हैं | हमें उनका आत्मविश्वास बढाकर, उनका सहयोग करके समाज की उन्नति के लिए उन्हें साहस और हुनर का सही दिशा में उपयोग करना सिखाना चाहिए तभी हमारा समाज प्रगति कर पाएगा | आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का हमारा यही मकसद है कि हम ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा सके तथा समाज में उन्हें आत्म सम्मान के साथ जीना सिखा सके |"
आत्मरक्षा प्रशिक्षण की प्रशिक्षिका तंजीम अख्तर ने लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए लड़कों की मानसिकता के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें हाथ छुड़ाने, बाल पकड़ने, दुपट्टा खींचने से लेकर यौन हिंसा एवं बलात्कार से किस तरह बचा जा सकता है यह अभ्यास के माध्यम से बताया |
कार्यशाला में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. ममता किरण राव एवं शिक्षिकाओं श्रीमती प्रमिला भारती, श्रीमती किरण कनौजिया, श्रीमती स्वप्निल श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता सिन्हा, श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती भावना जोशी, श्रीमती सुधा त्रिपाठी, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती मोहिनी शुक्ला, श्रीमती रेनू मिश्रा, श्रीमती मधुमिता लोहानी, श्रीमती भावना मौर्या, श्रीमती भावना तिवारी, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, श्रीमती प्रतिभा पांडे, श्रीमती अपर्णा तिवारी, श्रीमती शैफाली जैन, श्रीमती नीलांशी शर्मा, श्रीमती इंद्रा मैथिल, श्रीमती वंदना दीक्षित, छात्राओं, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट से श्री अजय पटेल, तंजीम अख्तर तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही l
#Selfdefenseforwomen #Womenempowerment #Selfdefensetraining #Selfdefence #FemaleEmpowerment #EmpowerWomen #Selfprotection #Personaldefense #Sfetyfirst #Safetytips #Strongertogether #ServeHumanity #Selfdefencewarrior
#Aryakanyapathshalaintercollege #DrMamtaKiranRao
#GoCampaign #RedBrigadeTrust #AjayPatel #SushmitaBharti
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes
Text
आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला : आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाहनगर, लखनऊ
लखनऊ, 16.04.2024 । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम आत्मनिर्भर भारत को साकार करने तथा महिला सशक्तिकरण हेतु गो कैंपेन (अमेरिकन संस्था) के सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाहनगर, लखनऊ में आत्मरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे 38 छात्राओं ने मेरी सुरक्षा, मेरी ज़िम्मेदारी मंत्र को अपनाते हुए आत्मरक्षा के गुर सीखे तथा वर्तमान परिवेश में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को जाना ।
कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ तथा आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. ममता किरण राव, शिक्षिकाओं एवं रेड ब्रिगेड से तंजीम अख्तर ने दीप प्रज्वलित किया ।
आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. ममता किरण राव ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि, “हम 21वीं शताब्दी के भारतीय होने पर गर्व करते हैं लेकिन आज भी हम एक बेटा पैदा होने पर खुशी का जश्न मनाते हैं और यदि एक बेटी का जन्म हो जाये तो शान्त हो जाते हैं | लड़के के लिये इतना ज्यादा प्यार कि लड़कों के जन्म की चाह में हम प्राचीन काल से ही लड़कियों को जन्म के समय या जन्म से पहले ही मारते आ रहे हैं, यदि सौभाग्य से वो नहीं मारी जाती तो हम जीवनभर उनके साथ भेदभाव के अनेक तरीके ढूँढ लेते हैं । हमारे समाज में महिलाओं को लैंगिक असमानता का सामना आज भी करना पड़ रहा है । समाज, संस्कृति और पारिवारिक परंपराओं के कारण महिलाओं को पुरुषों से बराबरी का दर्जा नहीं दिया जाता जिसके फल स्वरूप महिलाएं कुंठित हो जाती हैं और पढ़ी-लिखी होने के बावजूद भी अपने करियर पर अधिक ध्यान नहीं दे पाती इसलिए आज के समय में महिलाओं को आत्मसुरक्षा के साथ-साथ आजादी की ओर बढ़ने के लिए अपने मन को मजबूत करना और आत्मविश्वास बढ़ाना जरूरी है ।”
कार्यशाला में रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के प्रमुख श्री अजय पटेल ने बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि, "किसी पर भी अन्याय तथा अत्याचार किसी सभ्य समाज की निशानी नहीं हो सकती हैं, फिर समाज के एक बहुत बड़े भाग यानि स्त्रियों के साथ ऐसा करना प्रकृति के विरुद्ध हैं | महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ देश में हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं तथा सरकार निरंतर महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन यह अत्यंत दुख की बात है कि हमारा समाज 21वीं सदी में जी रहा है लेकिन कन्या भ्रूण हत्या व लैंगिक भेदभाव के कुचक्र से छूट नहीं पाया है | आज भी देश के तमाम हिस्सों में बेटी के पैदा होते ही उसे मार दिया जाता है या बेटी और बेटे में भेदभाव किया जाता है | महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा होती है तथा उनको एक स्त्री होने की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है | आत्मरक्षा प्रशिक्षण समय की जरूरत बन चुका है क्योंकि यदि महिला अपनी रक्षा खुद करना नहीं सीखेगी तो वह अपनी बेटी को भी अपने आत्म सम्मान के लिए लड़ना नहीं सिखा पाएगी | आज किसी भी क्षेत्र में नजर उठाकर देखियें, नारियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रगति में समान की भागीदार हैं | फिर उन्हें कमतर क्यों समझा जाता है यह विचारणीय हैं | हमें उनका आत्मविश्वास बढाकर, उनका सहयोग करके समाज की उन्नति के लिए उन्हें साहस और हुनर का सही दिशा में उपयोग करना सिखाना चाहिए तभी हमारा समाज प्रगति कर पाएगा | आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने का हमारा यही मकसद है कि हम ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा सके तथा समाज में उन्हें आत्म सम्मान के साथ जीना सिखा सके |"
आत्मरक्षा प्रशिक्षण की प्रशिक्षिका तंजीम अख्तर ने लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए लड़कों की मानसिकता के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें हाथ छुड़ाने, बाल पकड़ने, दुपट्टा खींचने से लेकर यौन हिंसा एवं बलात्कार से किस तरह बचा जा सकता है यह अभ्यास के माध्यम से बताया |
कार्यशाला में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. ममता किरण राव एवं शिक्षिकाओं श्रीमती प्रमिला भारती, श्रीमती किरण कनौजिया, श्रीमती स्वप्निल श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता सिन्हा, श्रीमती मीना वर्मा, श्रीमती भावना जोशी, श्रीमती सुधा त्रिपाठी, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती मोहिनी शुक्ला, श्रीमती रेनू मिश्रा, श्रीमती मधुमिता लोहानी, श्रीमती भावना मौर्या, श्रीमती भावना तिवारी, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, श्रीमती प्रतिभा पांडे, श्रीमती अपर्णा तिवारी, श्रीमती शैफाली जैन, श्रीमती नीलांशी शर्मा, श्रीमती इंद्रा मैथिल, श्रीमती वंदना दीक्षित, छात्राओं, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट से श्री अजय पटेल, तंजीम अख्तर तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही l
#Selfdefenseforwomen #Womenempowerment #Selfdefensetraining #Selfdefence #FemaleEmpowerment #EmpowerWomen #Selfprotection #Personaldefense #Sfetyfirst #Safetytips #Strongertogether #ServeHumanity #Selfdefencewarrior
#Aryakanyapathshalaintercollege #DrMamtaKiranRao
#GoCampaign #RedBrigadeTrust #AjayPatel #SushmitaBharti
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
World Senior Citizens Day 2024 | Health Talk | मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ | Medanta Hospital Lucknow
लखनऊ, 24.08.2024 | विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 2024 के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष "Health Talk" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाना और उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था ।
मेदांता हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों ने वरिष्ठ नागरिकों को उम्र बढ़ने के साथ अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया । डॉ. हर्षवर्धन आत्रेय, निदेशक, मेडिकल ओन्को और हेमेटो ऑन्कोलॉजी, और डॉ. रुचिता शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक, आंतरिक चिकित्सा ने स्पष्ट रूप से बताया कि कैसे स्वस्थ जीवनशैली, नियमित चेकअप और समय पर इलाज से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है । साथ ही उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारिया�� साझा कीं | फिजियोथेरेपिस्ट, श्री बी. डी. मिश्रा ने बढ़ती उम्र के साथ व्यायाम के महत्व को समझाते हुए विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण एवं आवश्यक व्यायाम सिखाए |
"Health Talk" कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य डॉ0 एस.के श्रीवास्तव, श्री राजीव टंडन व अन्य वरिष्ठ नागरिकों श्री प्रमोद श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री सूर्य मणि मिश्र, श्री जे.पी गुप्ता, डॉ0 ए.के. श्रीवास्तव, डॉ0 यू.बी. सिंह, श्री एवं श्रीमती एस.एम. कुशवाहा, श्री आर.पी गुप्ता, श्रीमती शांति गुप्ता, श्रीमती इंदु जायसवाल, श्री श्यामा कांत उपाध्याय, श्री एस.के. गुप्ता, श्री आर.पी शर्मा, श्रीमती सुनीता सक्सेना, श्रीमती शशि कुकरेजा, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री वाई. एन. शर्मा, श्री आर. बी. वर्मा, श्रीमती सुमन लता वर्मा, डॉ0 आर. पी. शर्मा, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्री मिथिलेश श्रीवास्तव, सुश्री ममता सक्सेना तथा स्वयंसेवकों मे श्री प्रवीण तिवारी, श्री सत्यवान शुक्ला, श्री प्रदीप यादव, श्री सिद्धार्थ सिंह, सुश्री दीपा पाल, सुश्री पूजा यादव, सुश्री निष्ठा राय, श्री क्षितिज पटेल, सुश्री निकिता सिंह, सुश्री अनन्या सिंह की उपस्थिति रही |
"Health Talk" कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ से श्री रवि सिंह, श्री सौम्य तिवारी तथा मेदांता टीम के अन्य सदस्यो का महत्वपूर्व योगदान रहा |
#Healthtalk #WorldSeniorCitizensDay #HonorSeniorCitizens #AgingWithDignity #RespectOurElders #RespectOurElders #SupportSeniorCitizens
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#MedantaHospital #MedantaHospitalLucknow
#BDMishra
#DrHarshVardhanAtreya #DrRuchitaSharma
#RaviSingh #SoumyaTiwari
#IACM #आंतरिक_सलाहकार_समिति_सदस्य
#MrRajeevTandon #SKSrivastava
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
World Senior Citizens Day 2024 | Health Talk | मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ | Medanta Hospital Lucknow
लखनऊ, 24.08.2024 | विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 2024 के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष "Health Talk" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाना और उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था ।
मेदांता हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों ने वरिष्ठ नागरिकों को उम्र बढ़ने के साथ अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया । डॉ. हर्षवर्धन आत्रेय, निदेशक, मेडिकल ओन्को और हेमेटो ऑन्कोलॉजी, और डॉ. रुचिता शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक, आंतरिक चिकित्सा ने स्पष्ट रूप से बताया कि कैसे स्वस्थ जीवनशैली, नियमित चेकअप और समय पर इलाज से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है । साथ ही उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं | फिजियोथेरेपिस्ट, श्री बी. डी. मिश्रा ने बढ़ती उम्र के साथ व्यायाम के महत्व को समझाते हुए विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण एवं आवश्यक व्यायाम सिखाए |
"Health Talk" कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य डॉ0 एस.के श्रीवास्तव, श्री राजीव टंडन व अन्य वरिष्ठ नागरिकों श्री प्रमोद श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री सूर्य मणि मिश्र, श्री जे.पी गुप्ता, डॉ0 ए.के. श्रीवास्तव, डॉ0 यू.बी. सिंह, श्री एवं श्रीमती एस.एम. कुशवाहा, श्री आर.पी गुप्ता, श्रीमती शांति गुप्ता, श्रीमती इंदु जायसवाल, श्री श्यामा कांत उपाध्याय, श्री एस.के. गुप्ता, श्री आर.पी शर्मा, श्रीमती सुनीता सक्सेना, श्रीमती शशि कुकरेजा, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री वाई. एन. शर्मा, श्री आर. बी. वर्मा, श्रीमती सुमन लता वर्मा, डॉ0 आर. पी. शर्मा, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्री मिथिलेश श्रीवास्तव, सुश्री ममता सक्सेना तथा स्वयंसेवकों मे श्री प्रवीण तिवारी, श्री सत्यवान शुक्ला, श्री प्रदीप यादव, श्री सिद्धार्थ सिंह, सुश्री दीपा पाल, सुश्री पूजा यादव, सुश्री निष्ठा राय, श्री क्षितिज पटेल, सुश्री निकिता सिंह, सुश्री अनन्या सिंह की उपस्थिति रही |
"Health Talk" कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ से श्री रवि सिंह, श्री सौम्य तिवारी तथा मेदांता टीम के अन्य सदस्यो का महत्वपूर्व योगदान रहा |
#Healthtalk #WorldSeniorCitizensDay #HonorSeniorCitizens #AgingWithDignity #RespectOurElders #RespectOurElders #SupportSeniorCitizens
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#MedantaHospital #MedantaHospitalLucknow
#BDMishra
#DrHarshVardhanAtreya #DrRuchitaSharma
#RaviSingh #SoumyaTiwari
#IACM #आंतरिक_सलाहकार_समिति_सदस्य
#MrRajeevTandon #SKSrivastava
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
0 notes
Text
*चूरु में स्कूली बच्चों के सड़क दुर्घटना मामले में घोर लापरवाही के मद्देनजर मेघसर प्रधानाचार्य निलंबित*
*शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी ने जारी किए आदेश* बीकानेर, 31 जुलाई। चूरु के मेघसर व झाड़सर गंजिया के बीच बुधवार को स्कूली बच्चों से भरी कैम्पर के सड़क दुर्घटना के मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री आशीष मोदी ने मेघसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विमला वर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया है। अतिरिक्त निदेशक श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 12…
0 notes
Text
राजीव एकेडमी के नौ बीसीए छात्र-छात्राओं ने भरी उड़ान
राजीव एकेडमी के नौ बीसीए छात्र-छात्राओं ने भरी उड़ान
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के नौ बीसीए के छात्र-छात्राओं ने अपनी बौद्धिक क्षमता का शानदार आगाज करते हुए करियर में ऊंची उड़ान भरी है। हाल ही में आईटी क्षेत्र की प्रतिष्ठित सिलारिस कम्पनी के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा को न केवल सराहा बल्कि उन्हें उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर भी प्रदान किया है। शिक्षा पूरी करने से पहले ही मिले इस शानदार अवसर से विद्यार्थियों में प्रसन्नता की लहर है। संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में आईटी बेस्ड कम्पनी सिलारिस इनफोरमेशन प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों द्वारा बीसीए के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक मूल्यांकन करने तथा साक्षात्कार लेने के बाद दिव्यम अग्रवाल, कनिष्क वर्मा, कुलदीप ��ारद्वाज, मनोज कुमार, ओम कुलश्रेष्ठ, प्रतिभा सिंह, रश्मि, सार्थक अग्रवाल, वीरेन्द्र सिंह को उच्च पैकेज पर जॉब हेतु आफर लेटर प्रदान किए गए। आफर लेटर प्रदान करने से पूर्व अधिकारियों ने बताया कि सिलारिस कम्पनी भारत में आई.टी. क्षेत्र में सक्षम सेवा (जॉब) प्रदान करती है। 2011 में स्थापित यह कम्पनी डिजिटल बीपीओ में तब्दील हुई है। यह कम्पनी डिजिटल समाधान तथा देश के बीएफएसआई वर्टिकल में अपना विशिष्ट स्थान रखती है। कम्पनी बिजनेस आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड का एक वैश्विक बीपीओ व्यवसाय है जो अपने गहन उद्योग अनुभव और प्रौद्योगिकी के माध्यम से व्यवसाय के 360 डिग्री दृष्टिकोण के माध्यम से विशिष्ट व्यावसायिक परिणाम प्रदान करती है। कम्पनी अपने ग्राहकों को सफल और अनुकूल व्यवसायी बनाने में भी मदद करती है। कम्पनी का मुख्यालय नई दिल्ली है। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बीसीए की डिग्री युवाओं को आईटी सेक्टर में प्रवेश दिलाने का सबसे बेहतर माध्यम है। बीसीए की डिग्री आईटी क्षेत्र में विद्यार्थी को जॉब दिलवाने के साथ ही उसके करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होती है। यह खुशी की बात है कि राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राएं लगातार आई.टी. क्षेत्र में ऊंची उड़ान भर रहे हैं। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा ग्रुप के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने बीसीए के विद्यार्थियों को आईटी बेस्ड कम्पनी में उच्च पैकेज पर जॉब मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राओं को बेहतर तालीम देने के साथ ही उनके बेहतर करियर के लिए हर तरह की तैयारी कराई जाती है। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें जो अवसर मिला है, उसका लाभ उठाएं तथा अपनी रुचि के अनुरूप आगे की पढ़ाई भी जारी रखें ताकि करियर के शिखर पर पहुंचने में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न आए। डॉ. सक्सेना ने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, लगन और मेहनत से ही हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
Read the full article
0 notes
Text
स्काउट-गाइड रैली का तीसरे दिन भव्य समापन समारोह संम्पन
सिद्धार्थनगर। तीन दिवसीय 23वीं जनपदीय स्काउट-गाइड रैली का तीसरे दिन सोमवार को माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज के प्रांगण में स्काउट-गाइड ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। भव्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। - विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित अन्तिम दिन स्काउट-गाइड द्वारा तंबू और पुल का निर्माण कर विषम परिस्थितियों ने कार्य करने की दक्षता ग्रहण किया गया। इसी के साथ अन्य कौशल का प्रदर्शन किया गया। रैली के तीसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट-गाइड के कार्याे को देखा और सराहना किया। प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान सभी प्रधानाचार्याें, शिक्षकों, सभी कोच व ट्रेनरों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। इस रैली में स्काउट की 17 व गाइड की 05 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतिभागियों को पुरस्कार देते हुए मुख्य अतिथि व अन्य रैली के संयोजक प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। आगे कहा कि स्काउट-गाइड कार्य द्वारा सीखने का ��वसर प्रदान करता है। इससे दूसरों के साथ मिल कर सक्रिय भागीदारी निभाना, छोट बडे समूहों में कार्य करना, टोली में नेतृत्व करना, समूह कौशल और व्यक्तिगत उत्तरदायित्व का विकास होता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े सभी सम्मानित विभागीय लोगों को हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया। इसी कडी में मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने कहा कि बच्चों के जीवन में स्काउट गाइड का विशेष महत्व है। यह विषम परिस्थितियों में कार्य करने में बच्चों को दक्ष करता है। इससे समाज के विकास में भागीदारी बढ़ता है। दूसरों के प्रति आदरभाव रखने एवं प्रकृति के प्रति निष्ठा जागृत होता है। इस दौरान विक्रम प्रसाद यादव प्रधानचार्य शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, गोपेश्वर चौबे प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज उसका, विजय वर्मा प्रधानाचार्य बढ़नी, इरशाद अहमद प्रधानाचार्य औदही कला, डॉ नलिनीकांत मणि त्रिपाठी से. नि. प्रधानाचार्य शिवपति इंटर कॉलेज शोहरातगढ, दयाशंकर यादव प्रधानाचार्य जीआईसी नौगढ़ व प्रभारी डीआईओएस, बृजेश द्विवेदी प्रधानाचार्य जोगिया, अंजू मिश्रा प्रधानाचार्या खेतान इंटर कॉलेज शोहरतगढ, रामबिलास यादव जिलास्काउट कमिश्नर सिद्धार्थनगर, जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर एवं मंडलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ बस्ती मण्डल बस्ती आदि उपस्थित रहे। Read the full article
0 notes
Text
UP-बहराइच के पुलिस मॉर्डन स्कूल में स्पोर्ट्स डे का हुआ आयोजन,स्कूली बच्चो ने खेल में दिखाई दिलचस्पी.. @Uppolice @homeupgov @InfoDeptUP @bahraichpolice @PoliceModern
#UPPolice #UPPoliceInNews #bahraichpolice #indiacorenews #NewsUpdates #TrendingNow
#indiacorenews#ankshree#news#google news#update#breaking news#icnewsnetwork#onlinenews#world news#onlinenewsportal#uppoliceinnews#upnews#uppolice
0 notes
Text
महाविद्यालयीन छात्रों ने किया "यूथ चला बूथ" कार्यक्रमरामाकृष्णा कालेज में छात्र- छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक कर दिखाई प्रतिभा
सतना 3 नवबर 2023 /विधानसभा चुनाव- 2023 में जैसे- जैसे मतदान दिवस की तिथि करीब आ रही है। उसी प्रकार सतना जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता की गतिविधियों में तेजी लाई जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा की उपस्थिति में शुक्रवार को सतना शहर के रामाकृष्णा कालेज के छात्र- छात्राओं ने “यूथ चला बूथ” कार्यक्रम किया। इस दौरान पूरे कालेज परिसर को मतदाता…
View On WordPress
0 notes
Text
13.12.2024, लखनऊ | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एल्डिको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से राजकीय हाई स्कूल, धनुवासांड, मोहनलालगंज में निर्मित शौचालय का लोकार्पण हुआ | इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राजकीय हाई स्कूल में 200 छात्र-छात्राओं को पुस्तक 'गीता गर्ल मरियम' का वितरण किया गया साथ ही, सभी छात्र-छात्राओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई ।
पुस्तक वितरण में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्र��ान किया । इस अवसर पर राजकीय हाई स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा शुक्ला एवं शिक्षिकाओं श्रीमती अग्रति प्रभा, श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती ऐश्वर्या यादव, श्रीमती रश्मी वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
सादर अवगत कराना है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2012 में जनहित और जनकल्याण हेतु लखनऊ, उत्तर प्रदेश में की गई । अपने स्थापना वर्ष से अब तक 12 वर्षों में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश में जनकल्याणकारी संस्था के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित की है । ट्रस्ट अपने आदरणीय संरक्षकों पद्म भूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्म श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा पद्म श्री अनूप जलोटा के मार्गदर्शन में, स्वसाधनों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उन्नयन की दिशा में गतिशील है । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास” को ध्येय मानते हुए, ट्रस्ट गरीबों और असहायों की मदद हेतु वस्त्र वितरण अभियान, रक्तदान, बाल गोपाल शिक्षा योजना, जनहित के जागरूकता अभियान, सम्मान समारोह और अन्य लाभकारी योजनाओं का निरंतर क्रियान्वयन कर रहा है । विश्वव्यापी कोरोना महामारी (COVID-19) के संकट के दौरान, ट्रस्ट ने अपने संसाधनों और हेल्प यू कोरोना वारियर्स की मदद से निराश्रित और जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर भोजन, मास्क, सैनिटाइजर तथा अन्य बचाव सामग्री का वितरण किया ���
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा साहित्य और साहित्यकारों के प्रोत्साहन के लिए, अध्यात्म और संस्कृति के संवर्धन एवं उत्थान के दृष्टिगत जनहित में पुस्तकों का प्रकाशन भी किया गया है ।
ट्रस्ट लखनऊ, उत्तर प्रदेश में वृद्धा आश्रम, अनाथालय, भगवत गीता सेंटर, हेल्प यू एकेडमी ऑफ स्पिरिचुअल म्यूजिक तथा अन्य जनहित की परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रयत्नशील है । साथ ही, देश के सभी राज्यों की राजधानियों तथा अन्य देशों में ट्रस्ट के कार्यालय स्थापित कर जनहित के कार्यों को और विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है ।
हम जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की मदद कर रहे हैं । ट्रस्ट की समस्त गतिविधियों और जनकल्याण के कार्यक्रमों का सम्पूर्ण विवरण ट्रस्ट की वेबसाइट www.helputrust.org तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Twitter, LinkedIn, Tumblr, Instagram और YouTube पर आपके अवलोकनार्थ उपलब्ध है ।
आप हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ सकते हैं और ट्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर सकते हैं। यह आवश्यक नहीं है कि आप ट्रस्ट को केवल आर्थिक सहयोग (Donation, Sponsorship, CSR आदि) ही दें, बल्कि आप अपने सेवा क्षेत्र के माध्यम से हमारे सलाहकार, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य, सद्भावना राजदूत, या संयुक्त तत्वावधान में आयोजन करके भी जनहित में अपना योगदान दे सकते हैं ।
आपसे सादर अनुरोध है कि कृपया ट्रस्ट द्वारा विगत 12 वर्षों से निरंतर किए जा रहे जनहित में समाज उत्थान और समाज कल्याण के कार्यों के दृष्टिगत, लाभार्थियों के हित में तथा ट्रस्ट को प्रभावशाली कार्य करने हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहें |
#GitaGirlMaryam
#Bookdistribution #Booklover #Bookcommunity #Bookworld #Readmorebooks #Nonprofit #Volunteer #NGO #Socialgood #Helpingothers #Nonprofitorganization #Volunteering #CSR
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#RajkiyaHighSchool
#PratibhaShukla
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#Followers #Highlight #Topfans
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@Gitagirlmaryam
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight @topfans
9 notes
·
View notes
Text
Asian Games 2023: दिल्ली के अभिषेक ने तीरंदाजी में बनाई अपनी पहचान, टैक्स असिस्टेंट से डिप्टी कमिश्नर तक बने पद
Asian Games 2023: दिल्ली के अभिषेक वर्मा ने एशियाई खेलों में तीरंदाजी में तीन बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है। भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने अपने करियर के दौरान एशियाई खेलों में दो स्वर्ण और तीन रजत सहित कुल पांच पदक जीते हैं। उनका जन्म 26 जून 1989 को हुआ था और वह अपने पिता सुरेंद्र वर्मा, मां सुनीता और छोटे भाई अभिनीत के साथ मॉडल टाउन में रहते हैं। उनकी झोली में उपलब्धियाँ एशियाई खेलों में तीरंदाजी में तीन बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके अभिषेक वर्मा ने दो स्वर्ण और तीन रजत सहित कुल पांच पदक जीते हैं। उन्होंने शनिवार को चीन के हांगझू में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता। भारत ने इससे पहले गुरुवार को कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, जहां अभिषेक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री ने दी बधाई वर्तमान में, तीरंदाजी में अपनी प्रतिभा का लाभ उठाते हुए, अभिषेक वर्मा आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें 2013 में कर सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था। उनकी उपलब्धियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें बधाई दी। अभिषेक का जन्म 26 जून 1989 को हुआ था। वह अपने पिता सुरेंद्र वर्मा, मां सुनीता वर्मा और छोटे भाई अभिनीत वर्मा के साथ दिल्ली के मॉडल टाउन में रहते हैं। एशियाई खेल 2023 में, अभिषेक दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए एकमात्र तीरंदाज थे। उनकी मां ने अपने बेटे की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि वह बचपन से ही हमेशा केंद्रित और दृढ़निश्चयी ��हा है। पदक जीतने के बाद उन्हें सुबह से ही रिश्तेदारों और पड़ोसियों से बधाइयां मिल रही हैं। अभिषेक रविवार सुबह करीब 1 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां परिवार और दोस्त उनके स्वागत के लिए तैयार होंगे। उनके पिता ने कहा कि एक पिता के लिए अपने बेटे की सफलता से बड़ी कोई खुशी नहीं है। गुरु लोकेश के मार्गदर्शन से अर्जुन जैसा बनें गुरु लोकेश चंद ने अभिषेक को तीरंदाजी का ज्ञान दिया, जिससे वह एक समकालीन अर्जुन बन गए। अभिषेक की लोकेश से पहली मुलाकात 2003 में माल रोड स्थित दिल्ली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई थी। अपनी आंखों में देश का नाम रोशन करने की चमक से प्रभावित होकर अभिषेक ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करना शुरू कर दिया। लोकेश ने बताया कि अभिषेक का ध्यान इतना तीव्र था कि वह उड़ते पक्षियों के पंख भी गिन सकते थे। कुछ ही महीनों में अभिषेक लक्ष्य भेदने में इतने कुशल हो गए कि उन्हें दिल्ली टीम के लिए चुन लिया गया। उन्होंने 2006 में मलेशिया में आयोजित एशियाई ग्रां प्री टूर्नामेंट में कंपाउंड स्पर्धा में रजत पदक जीता। 2014 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। अब तक की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ 2014 में, अभिषेक वर्मा ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एशियाई खेलों में कंपाउंड तीरंदाजी में स्वर्ण और रजत पदक जीते। 2018 में, इंडोनेशिया में एशियाई खेलों में, उन्होंने कंपाउंड टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। 2023 में, अभिषेक ने तीरंदाजी विश्व कप चरण 3 में कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। 2022 में पेरिस में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप में उन्होंने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 2021 में, 22वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में, उन्हो��ने कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। 2015 में, पोलैंड के व्रोकला में तीरंदाजी विश्व कप चरण 3 में, उन्होंने कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता। अभिषेक की खास बात यह है कि वह एक ऐसे टीम लीडर हैं जो पूरे दिल से अपने साथियों का समर्थन करते हैं। वह शुरू से ही अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहे और उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने विश्व मंच पर भारत का झंडा बुलंद किया। यह भी जाने - Air Force Day Live: वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना को मिला नया झंडा, पीएम मोदी, अमित शाह और योगी ने दी बधाई Read the full article
0 notes
Text
youtube
World Senior Citizens Day 2024 | Health Talk | मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ | Medanta Hospital Lucknow
लखनऊ, 24.08.2024 | विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 2024 के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष "Health Talk" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाना और उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था ।
मेदांता हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों ने वरिष्ठ नागरिकों को उम्र बढ़ने के साथ अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया । डॉ. हर्षवर्धन आत्रेय, निदेशक, मेडिकल ओन्को और हेमेटो ऑन्कोलॉजी, और डॉ. रुचिता शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक, आंतरिक चिकित्सा ने स्पष्ट रूप से बताया कि कैसे स्वस्थ जीवनशैली, नियमित चेकअप और समय पर इलाज से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है । साथ ही उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं | फिजियोथेरेपिस्ट, श्री बी. डी. मिश्रा ने बढ़ती उम्र के साथ व्यायाम के महत्व को समझाते हुए विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण एवं आवश्यक व्यायाम सिखाए |
"Health Talk" कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य डॉ0 एस.के श्रीवास्तव, श्री राजीव टंडन व अन्य वरिष्ठ नागरिकों श्री प्रमोद श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री सूर्य मणि मिश्र, श्री जे.पी गुप्ता, डॉ0 ए.के. श्रीवास्तव, डॉ0 यू.बी. सिंह, श्री एवं श्रीमती एस.एम. कुशवाहा, श्री आर.पी गुप्ता, श्रीमती शांति गुप्ता, श्रीमती इंदु जायसवाल, श्री श्यामा कांत उपाध्याय, श्री एस.के. गुप्ता, श्री आर.पी शर्मा, श्रीमती सुनीता सक्सेना, श्रीमती शशि कुकरेजा, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री वाई. एन. शर्मा, श्री आर. बी. वर्मा, श्रीमती सुमन लता वर्मा, डॉ0 आर. पी. शर्मा, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्री मिथिलेश श्रीवास्तव, सुश्री ममता सक्सेना तथा स्वयंसेवकों मे श्री प्रवीण तिवारी, श्री सत्यवान शुक्ला, श्री प्रदीप यादव, श्री सिद्धार्थ सिंह, सुश्री दीपा पाल, सुश्री पूजा यादव, सुश्री निष्ठा राय, श्री क्षितिज पटेल, सुश्री निकिता सिंह, सुश्री अनन्या सिंह की उपस्थिति रही |
"Health Talk" कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ से श्री रवि सिंह, श्री सौम्य तिवारी तथा मेदांता टीम के अन्य सदस्यो का महत्वपूर्व योगदान रहा |
#Healthtalk #WorldSeniorCitizensDay #HonorSeniorCitizens #AgingWithDignity #RespectOurElders #RespectOurElders #SupportSeniorCitizens
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#MedantaHospital #MedantaHospitalLucknow
#BDMishra
#DrHarshVardhanAtreya #DrRuchitaSharma
#RaviSingh #SoumyaTiwari
#IACM #आंतरिक_सलाहकार_समिति_सदस्य
#MrRajeevTandon #SKSrivastava
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
World Senior Citizens Day 2024 | Health Talk | मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ | Medanta Hospital Lucknow
लखनऊ, 24.08.2024 | विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 2024 के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष "Health Talk" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाना और उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था ।
मेदांता हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों ने वरिष्ठ नागरिकों को उम्र बढ़ने के साथ अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया । डॉ. हर्षवर्धन आत्रेय, निदेशक, मेडिकल ओन्को और हेमेटो ऑन्कोलॉजी, और डॉ. रुचिता शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक, आंतरिक चिकित्सा ने स्पष्ट रूप से बताया कि कैसे स्वस्थ जीवनशैली, नियमित चेकअप और समय पर इलाज से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है । साथ ही उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं | फिजियोथेरेपिस्ट, श्री बी. डी. मिश्रा ने बढ़ती उम्र के साथ व्यायाम के महत्व को समझाते हुए विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण एवं आवश्यक व्यायाम सिखाए |
"Health Talk" कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य डॉ0 एस.के श्रीवास्तव, श्री राजीव टंडन व अन्य वरिष्ठ नागरिकों श्री प्रमोद श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री सूर्य मणि मिश्र, श्री जे.पी गुप्ता, डॉ0 ए.के. श्रीवास्तव, डॉ0 यू.बी. सिंह, श्री एवं श्रीमती एस.एम. कुशवाहा, श्री आर.पी गुप्ता, श्रीमती शांति गुप्ता, श्रीमती इंदु जायसवाल, श्री श्यामा कांत उपाध्याय, श्री एस.के. गुप्ता, श्री आर.पी शर्मा, श्रीमती सुनीता सक्सेना, श्रीमती शशि कुकरेजा, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री वाई. एन. शर्मा, श्री आर. बी. वर्मा, श्रीमती सुमन लता वर्मा, डॉ0 आर. पी. शर्मा, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्री मिथिलेश श्रीवास्तव, सुश्री ममता सक्सेना तथा स्वयंसेवकों मे श्री प्रवीण तिवारी, श्री सत्यवान शुक्ला, श्री प्रदीप यादव, श्री सिद्धार्थ सिंह, सुश्री दीपा पाल, सुश्री पूजा यादव, सुश्री निष्ठा राय, श्री क्षितिज पटेल, सुश्री निकिता सिंह, सुश्री अनन्या सिंह की उपस्थिति रही |
"Health Talk" कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ से श्री रवि सिंह, श्री सौम्य तिवारी तथा मेदांता टीम के अन्य सदस्यो का महत्वपूर्व योगदान रहा |
#Healthtalk #WorldSeniorCitizensDay #HonorSeniorCitizens #AgingWithDignity #RespectOurElders #RespectOurElders #SupportSeniorCitizens
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#MedantaHospital #MedantaHospitalLucknow
#BDMishra
#DrHarshVardhanAtreya #DrRuchitaSharma
#RaviSingh #SoumyaTiwari
#IACM #आंतरिक_सलाहकार_समिति_सदस्य
#MrRajeevTandon #SKSrivastava
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
0 notes
Text
World Senior Citizens Day 2024 | Health Talk | मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ | Medanta Hospital Lucknow
लखनऊ, 24.08.2024 | विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 2024 के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष "Health Talk" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाना और उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था ।
मेदांता हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों ने वरिष्ठ नागरिकों को उम्र बढ़ने के साथ अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया । डॉ. हर्षवर्धन आत्रेय, निदेशक, मेडिकल ओन्को और हेमेटो ऑन्कोलॉजी, और डॉ. रुचिता शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक, आंतरिक चिकित्सा ने स्पष्ट रूप से बताया कि कैसे स्वस्थ जीवनशैली, नियमित चेकअप और समय पर इलाज से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है । साथ ही उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं | फिजियोथेरेपिस्ट, श्री बी. डी. मिश्रा ने बढ़ती उम्र के साथ व्यायाम के महत्व को समझाते हुए विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण एवं आवश्यक व्यायाम सिखाए |
"Health Talk" कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य डॉ0 एस.के श्रीवास्तव, श्री राजीव टंडन व अन्य वरिष्ठ नागरिकों श्री प्रमोद श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री सूर्य मणि मिश्र, श्री जे.पी गुप्ता, डॉ0 ए.के. श्रीवास्तव, डॉ0 यू.बी. सिंह, श्री एवं श्रीमती एस.एम. कुशवाहा, श्री आर.पी गुप्ता, श्रीमती शांति गुप्ता, श्रीमती इंदु जायसवाल, श्री श्यामा कांत उपाध्याय, श्री एस.के. गुप्ता, श्री आर.पी शर्मा, श्रीमती सुनीता सक्सेना, श्रीमती शशि कुकरेजा, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री वाई. एन. शर्मा, श्री आर. बी. वर्मा, श्रीमती सुमन लता वर्मा, डॉ0 आर. पी. शर्मा, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्री मिथिलेश श्रीवास्तव, सुश्री ममता सक्सेना तथा स्वयंसेवकों मे श्री प्रवीण तिवारी, श्री सत्यवान शुक्ला, श्री प्रदीप यादव, श्री सिद्धार्थ सिंह, सुश्री दीपा पाल, सुश्री पूजा यादव, सुश्री निष्ठा राय, श्री क्षितिज पटेल, सुश्री निकिता सिंह, सुश्री अनन्या सिंह की उपस्थिति रही |
"Health Talk" कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ से श्री रवि सिंह, श्री सौम्य तिवारी तथा मेदांता टीम के अन्य सदस्यो का महत्वपूर्व योगदान रहा |
#Healthtalk #WorldSeniorCitizensDay #HonorSeniorCitizens #AgingWithDignity #RespectOurElders #RespectOurElders #SupportSeniorCitizens
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#MedantaHospital #MedantaHospitalLucknow
#BDMishra
#DrHarshVardhanAtreya #DrRuchitaSharma
#RaviSingh #SoumyaTiwari
#IACM #आंतरिक_सलाहकार_समिति_सदस्य
#MrRajeevTandon #SKSrivastava
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
0 notes