#पूर्वीचंपारण
Explore tagged Tumblr posts
lokkesari · 4 years ago
Text
ऋषिकेश सैमसंग शोरूम में हुई चोरी का खुलासा
New Post has been published on http://lokkesari.com/the-revelation-of-the-theft-in-the-showroom-of-rishikesh-samsung.html
ऋषिकेश सैमसंग शोरूम में हुई चोरी का खुलासा
दिनांक 14 अक्टूबर 2020 ऋषिकेश सैमसंग शोरूम में हुई चोरी का खुलासा ! ज्ञात हो कि सैमसंग स्मार्ट प्लाजा निकट कोयल घाटी हरिद्वार रोड शोरूम में दिनांक 7 मार्च 2020 को अज्ञात चोरों द्वारा शटर काटकर कुछ मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे ! पुलिस द्वारा घटनास्थल एवं आसपास से आने जाने वाले रास्तों संस्थानों दुकानों आदि में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया था! गठित पुलिस टीम को कल सांय चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की संदिग्ध स्कॉर्पियो ऋषिकेश की तरफ जा रही है। गठित टीम द्वारा तत्काल नेपाली फार्म तिराहे से आगे पुल के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की गई। जहां कुछ समय पश्चात मुखबिर द्वारा दी गई सूचना से संबंधित सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी नंबर BR 05 PA 5568 को रोककर उसमें बैठे तीनों व्यक्ति से पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई ! तो चालक के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर व दो कारतूस एवं गाड़ी की तलाशी लेने पर लोहे का एक बड़ा सब्बल बरामद हुआ सख्ती से पूछताछ करने पर इन लोगों के द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया! पूछताछ करने पर पता चला कि यह गैंग बहुत ही खतरनाक गैंग है जो शटर कटवा गैंग के नाम से प्रसिद्ध है ! अभियुक्तों के नाम व पता निजामुद्दीन उर्फ गंगा पुत्र हलीम मियां निवासी ग्राम मवाही पोस्ट व थाना घोड़ासन पूर्वी चंपारण बिहार (मुख्य अभियुक्त) मिथुन कुमार पुत्र रामआशीष महत्व निवासी नक्कड देही थाना नक्कड देही जिला पूर्वी चंपारण बिहार(चालक) मनोज कुमार पुत्र योगेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम बिशनपुर अठ्ठमचहान थाना झरोकर जिला पूर्वीचंपारण बिहार है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमारे घोड़ासन में लगभग 100 गैंग करत है। एक गैंग में 5 से 6 व्यक्ति तक होते हैं ।इस गैंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शटरतोड़ गैंग, चादरगैंग घोड़ासन गैंग के नाम से जाना जाता है। जो संपूर्ण भारतवर्ष में मोबाइल स्टोर्स में ��ोरी की घटनाएं करते हैं। अभियुक्तों के पास से चोरी के तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं । जो इन्होंने इस्तेमाल के लिए अपने पास रखे थे ।चोरी के अन्य मोबाइल गैंग के मुखिया द्वारा नेपाल में बेचना प्रकाश में आया है। नेपाल में किसे कहां बेचे हैं इसकी जानकारी सिर्फ गैंग के मुखिया को ही होती है ।गैंग के मुखिया व अन्य प्रकाश में आए अभियुक्तों की तलाश गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है !
0 notes