#डील डील
Explore tagged Tumblr posts
Text
Samsung Galaxy S25 Series Launch: Everything You Need to Know
Introduction Of Samsung Galaxy S25 Series:
Samsung Galaxy S25: दुनियाभर में Samsung के लेटेस्ट मॉडल्स को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. इस बीच एंड्रायड यूजर्स के लिए ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसे सुनकर Samsung के दिवाने खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, इसी खुशी का कारण है कि सैमसंग ने अपने नए Galaxy अनपैक्ड की तारीख तय कर दी है. इस इवेंट में दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी अपनी नई Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च करेगी.
इस इवेंट में सैमसंग अपने Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra की पहली झलक देखने मिलेगी. इस फोन में एंड्रायड यूजर्स को कई धमाकेदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. Samsung Galaxy S25 सीरीज में पिछले साल 2024 लॉन्च किए गए Samsung Galaxy S24 से बेहतर अपग्रेड मिल सकते हैं. एंड्रायड यूजर्स सैमसंग से उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपने Samsung Galaxy S25 सीरीज में AI मोबाइल सिस्टम पर ज्यादा ध्यान के��द्रित करेगा. ऐसे में यूजर्स को पिछले सीरीज की तुलना में नई टेक्नोलॉजी के साथ कई नए इम्प्रूवमेंट देखने को मिल सकते हैं.
Table Of Content
Samsung Galaxy S25
Samsung Galaxy S25
Samsung Galaxy S25 Plus
Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 कैसे करेंगे बुक?
इसके अलावा अफवाहों के मुताबिक Samsung Galaxy S25 में अब तक का नया स्लिम मॉडल भी देखने को मिल सकता है. हालांकि, इस बात की कोई अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके अलावा, सैमसंग ब्रांड के दीवाने इस सीरीज के टॉप-एंड मॉडल Samsung Galaxy S25 Ultra पर भी नजर गड़ाए हुए हैं. ऐसे में सैमसंग ब्रांड के दीवाने और एंड्रायड यूजर्स को हम बता रहे हैं कि वह कब दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी अपनी नई Samsung Galaxy S25 सीरीज के S25, S25 Plus और S25 Ultra की पहली झलक देख सकते हैं और उन्हें One UI बेस्ड एंड्रॉइड फ्लैगशिप में क्या-क्या फीचर्स मिल सकते हैं. साथ ही हम इनके संभावित कीमत की भी जानकारी देंगे.
Samsung Galaxy S25
यह भी पढ़ें: नए साल में पुराने फोन को करें Apple के iPhone 15 और 16 से अपग्रेड, मिल रही है धमाकेदार डील
फोन में Galaxy सीरीज के पहले के मॉडल्स की तरह वायरलेस चार्जिंग मिलता रहेगा. फोन में 4,000mAh की बैटरी होगी, जो 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे और 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है, जो OIS, 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा. फ्रंट में यूजर्स को 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसमें f/2.2 अपर्चर लेंस शामिल हो सकता है. फोन में डुअल सिम सेटअप, eSIM सपोर्ट के अलावा WiFi 7 और ब्लूटूथ 5.3 का भी सपोर्ट मिलेगा. टिप्सटर का दावा है कि फोन में पहले से एंड्रॉयड 15 पहले से इंस्टॉल्ड आएगा, जिसमें सैमसंग का One UI 7 स्किन भी मिलेगा. Samsung Galaxy S25 का माप 146.9 x 70.5 x 7.2 मिमी होगा, जबकि इसका वजन 162 ग्राम हो सकता है.
Samsung Galaxy S25 Plus
लीकर्स का दावा है कि फोन में वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा. फोन में पीछे पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो यूनिट लगा मिलेगा, जो OIS-3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट भी करेगा. फ्रंट में सैमसंग यूजर्स को f/2.2 अपर्चर लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. Samsung Galaxy S25 की तरह ही Samsung Galaxy S25 Plus में डुअल सिम सेटअप के साथ-साथ eSIM विकल्प मिलेगा. WiFi 7 और ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट मिलेगा. डिवाइस में One UI 7 के साथ Android 15 पहले से इंस्टॉल मिलेगा. फोन की साइज 158.4 x 75.8 x 7.3 मिमी होगी और वजन 190 ग्राम तक हो सकता है.
Samsung Galaxy S25 Ultra
यह भी पढ़ें: फोन इस्तेमाल करते हैं तो जान लें TRAI के नए नियम, 24 घंटे में नहीं आया नेटवर्क तो कंपनी देंगी मुआवजा
इस फोन में यूजर्स को सबसे ज्यादा बैटरी पॉवर मिलने वाली है, जो 5,000mAh तक की हो सकती है. फोन में 45W सुपर फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर भी मिलेगा. इस फोन में 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा. साथ ही OIS और 5x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. इसके अलावा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो यूनिट OIS और 3x ऑप्टिकल जूम भी होगा. फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f/2.2 अपर्चर वाले पॉवरफुल लेंस से लैस होगा. अपने परिवार के छोटे भाई-बहनों की तरह, यह फोन भी eSIM विकल्प के साथ डुअल सिम सेटअप को सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही WiFi 7 और ब्लूटूथ 5.3 का भी मिलता रहेगा. सैमसंग के इस फोन में भी Android 15 पहले से यूजर्स इंस्टॉल मिल सकता है, जो सैमसंग के One UI 7 स्किन को सपोर्ट करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के साथ ही जाने-माने टिप्सटर और लीकर्स के मुताबिक फोन का माप 162.8 x 77.6 x 8.2 मिमी होगा तथा इसका वजन 218 ग्राम होगा.
Samsung Galaxy S25 कैसे करेंगे बुक
Samsung Galaxy S25 के लिए ईवेंट डेट फाइनल हो चुकी है. यह ईवेंट इसी साल 22 जनवरी को होने जा रहा है. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है. इस फोन को आधिकारिक वेबसाईट के अलावा Flipkart से भी प्री बुक किया जा सकता है. सबसे पहले आपको Samsung के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है. वेबसाईट के होम पेज पर Unpacked Event के पोस्टर पर क्लिक करके बुकिंग पेज पर जाएं और लॉन्च से पहले ही आप इसे Pre-Reserve कर सकते हैं. Pre-Reserve के लिए 1999 रुपये का भुगतान करने पड़ेगा. वहीं, इसे Flipkart पर भी Pre-Reserve किया ��ा सकता है.
सबसे पहले आपको अपने फोन में Flipkart App को ओपन कर सर्च बार में Galaxy Unpacked VIP सर्च करना है. फिर फोन सीरीज के लिए बनाई गई माइक्रोसाइट पर जाना है. यहां आपको एक VIP Pass मिलेगा. इसके लिए भी आपको 1,999 रुपये का खर्च करना होगा. दोनों ही प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके ईमेल पर इस पास को रीडिम करने की जानकारी मिल जाती है. पास को लॉन्च के बाद सेल तक संभाल कर सकते हैं. इसके बाद आप Samsung Galaxy S25 Series को Pre-book करने जाएंगे तो यह पहले से दिए गए पैसे फोन के टोटल अमाउन्ट में से अपने आप ही घट जाएगा. वहीं, अगर आप इस VIP Pass का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो Flipkart अपने आप इसे कैंसिल करके Flipkart Gift Voucher के जरिए आपके 1,999 रुपये लौटा देगा. बता दें कि प्री-ऑर्डर में आपको एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन, कस्टमाइजेबल रैम और स्टोरेज और मौजूदा डिवाइस के लिए ज्यादा ट्रेड-इन वैल्यू मिलती ��कती है.
youtube
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series में मिलेगा Apple का सबसे पतला फोन, जानें Air, Pro और Max के स्पेसिफिकेशन
Conclusion And Price Details
22 जनवरी को Galaxy Unpacked Event कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित किया जाएगा. लॉन्च इवेंट रात 11:30 शुरू होगा. साथ ही इवेंट को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, सैमसंग न्यूजरूम इंडिया और सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. इसके साथ ही Samsung Galaxy S25 सीरीज में नेवी, आइसी ब्लू, मिंट के साथ ही सिल्वर कलर देखने को मिल सकते हैं. वहीं, Samsung Galaxy S25 Ultra में टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम सिल्वर ब्लू जैसे प्रीमियम शेड्स देखने को मिल सकता हैं.
इससे अलावा सबसे जरूरी है फोन की कीमत. Samsung Galaxy S25 सीरीज के इन फोन की कीमत भारत और यूरोप के लिए अलग-अलग हो सकती है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में लीक हुई यूरोपीय कीमतें के हिसाब भारत में अनुमानित कीमत का अनुमान जताया गया है. लीक हुई रिटेल लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy S25 बेस 128 जीबी मॉडल के लिए 964 यूरो से शुरू होने वाला है, जो भारत में लगभग 85,000 रुपये के बराबर है. वहीं, 256GB और 512GB वैरिएंट की कीमत 1,026 यूरो और 1,151 यूरो होने की उम्मीद है, जो भारत में 91,000 रुपये और 1,01,000 रुपये के बराबर हो सकती है.
Samsung Galaxy S25 Plus की कीमत 256 जीबी वर्जन के लिए 1,235 यूरो होने वाले हैं, जो भारत में लगभग 1,09,000 रुपये होंगे. 512 जीबी वर्जन के लिए 1,359 यूरो यानी लगभग 1,20,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं इस सीरीज के सबसे प्रीमियम फोन यानी Samsung Galaxy S25 Ultra की शुरुआती कीमत 1,557 यूरो यानी लगभग 1,38,000 रुपये तक हो सकती है. वहीं, टॉप-टियर 1 टीबी वाले मॉडल की कीमत 1,930 यूरो यानी लगभग 1,70,000 रुपये तक होगी.
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
Text
Samsung Galaxy S25 launch: नई टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है ये स्मार्टफोन, जानें इसके धांसू फीचर
Samsung Galaxy S25 launch: सैमसंग गैलेक्सी की मोस्ट अवेटेड S25 सीरीज 22 जनवरी को मार्केट में लॉन्च होने वाली है। सैमसंग ने इस सीरीज का प्री-रिजर्वेशन पहले ही शुरू कर दिया है। अगर आप इस फोन को लेना चाहते हैं, तो इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इसके एक्सचेंज ऑफर में आपको बेहतरीन डील और 5000 रुपये तक का स्पेशल बेनिफिट मिल सकता है। इस फोन में पिछली सीरीज की तुलना में बेहतर फीचर्स,…
#galaxy s25#galaxy s25 ultra#galaxy s25 ultra specs#s25 ultra samsung#samsung#samsung galaxy#samsung galaxy s24 ultra#samsung galaxy s25#samsung galaxy s25 plus#samsung galaxy s25 ultra#samsung galaxy s25 ultra 5g#samsung galaxy s25 ultra first look#samsung galaxy s25 ultra price#samsung galaxy s25 ultra review#samsung galaxy s25 ultra trailer#samsung galaxy s25 ultra unboxing#samsung s25#samsung s25 ultra#samsung s25 ultra leaks
0 notes
Text
हमास ने बंधकों को दर्दनाक गिफ्ट के साथ किया रिहा, साथ में दिया जा रहा एक सर्टिफिकेट; जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे दर्द
#BreakingNews हमास ने बंधकों को दर्दनाक गिफ्ट के साथ किया रिहा, साथ में दिया जा रहा एक सर्टिफिकेट; जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे दर्द
Israel News: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर हो गया है और अब डील के तहत पहले राउंड में दोनों ने कुछ लोगों को छोड़ा है। हमास ने एक तरफ इजरायल के तीन बंधकों को रिहा किया तो वहीं इजरायल ने 90 कैदियों को छोड़ा है। यानी इजरायल की ओर से अपने एक बंधक के बदले में 30 कैदियों को रिहा किया गया है। इस बीच इजरायल पहुंचे तीन बंधकों को हमास की ओर से दिए गए एक दर्दनाक गिफ्ट की भी चर्चा हो रही है। दर्दनाक इसलिए…
0 notes
Text
युद्ध विराम के बीच अपने एक नागरिक के बदले 30 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा- इजराइल
इजराइल और हमास के बीच लंबे समय तक चल रहे कयास के बीच सिजफायर हो चुका है। खबर है कि फिलहाल बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से सीजफायदा डील को मंजूरी दे दी गई है। इस मंजूरी को कैबिनेट से भी पारित कर दिया गया है। इस मामले में गुरुवार को अगर मगर की स्थिति पैदा हो गई थी, जब नितिन याहू का बयान आया था कि अभी सिज फायर नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नितिन याहू ने हमास पर अंतिम समय में कुछ शर्तों से पीछे हटने का आरोप…
#Israeli and Hamas negotiating teams signed a Gaza hostage release and ceasefire deal#इजराइल और हमास
0 notes
Video
youtube
भारत की डिफेंस डील तोड़ने की धमकी | India Warned Canada to End Defence d...
0 notes
Link
iPhone 16 सीरीज पर तगड़ी छूट, बहुत कम दाम में खरीदने का मौका, फिर नहीं मिलेगी डील!
0 notes
Text
0 notes
Text
Gen-Z जेनरेशन और आने वाला समाज
हम सभी को संभवतः आज महसूस होने लगा होगा, विशेषतः जब जब हम Gen-Z की बात करें तो यह लगभग लगभग सिद्ध हो गया है, की हमारी जीवनशैली, हमारे आहार-विहार, हमारे विचारों का स्तर, मुख्यतः हमारी सोच, हमारा व्यवहार, मुख्य रूप से हमारी मनोवृति, हमारी संतानों परिलक्षित होगी ही । बीच का कालखंड मानवता के दौर में ऐसा बीता जब भारत में यूरोपीय जीवनशैली का अंधानुकरण करने की होड लगी थी, भारतीयों को अपनी जीवन शैली, अपना रहन-सहन, हमारे सामाजिक मूल्य, हमारी संस्कृति, हमारा आहार-विहार सब पुराण पंथी लगता था, लोग भारतीय जीवन शैली को छोड़ने में अपनी शान समझने लगे, एकल परिवारों का प्रचलन बढ़ने लगा, संयुक्त परिवारों का विघटन, आपसी भाईचारे का आभाव, आदर्श सामाजिक मूल्यों में ��िरावट, यह सब नब्बे के दशक में खूब देखने को मिलीं और अब तो हम सूचना प्रौधयोगिकी के युग में हैं जहां मनुष्य के औजार बनकर रह गया है । ऐसे में हम उस समय हुए बदलावों के परिणाम के रूप में सामने आ रही है Gen-Z जेनरेशन, जिसमें न किसी प्रकार की संवेदनाएं हैं, न किसी के प्रति भाव और न ही जिम्मेदारी का भान हो, शून्य संवेदनाओं का संसार समेटे यह Gen-Z वर्ग के बारे में समझें तो ध्यान में आता है ?
सर्वप्रथम हम इनके सकारात्मक पक्ष को समझें तो बेहतर होगा, इसलिए सामान्यतः हम वर्ष 1997 से 2012 के बीच जन्में लोगों की जेनरेशन को जेन-जी के रूप में जानते हैं. इस जनरेशन को लेकर कहा जा रहा है, इस वर्ग में घूमने-फिरने के साथ-साथ गेमिंग की प्रवृति अत्यधिक पाई जाती है. ये लोग क्रिएटिविटी पर फोकस करते हैं एवं नई चीजों को बहुत जल्दी सीख जाते हैं. मल्टीटास्किंग होने के साथ अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ को लेकर भी बहुत अवेयर रहते हैं। Gen Z के पास बहुत स्किल है लेकिन हम शायद वो कौशल समझ नहीं पा रहे हैं. जेन-जी के पास मिलेनियल के मुकाबले सोशल मीडिया की बेहतर समझ है वो इंटरनेट कनेक्टेड हैं, जबकि मिलेनियम के पास इन सबकी बहुत ज्यादा जानकारी शायद नहीं है । (ज्ञातव्य हो : मिलेनियल जनरेशन,यानि जिनका जन्म 1981 से 1996 के मध्य हुआ हो)
मिलेनियम जेनरेशन के बच्चों में सहनशक्ति अधिक होती थी एवं एडजस्ट करने की भी शक्ति अधिक होती थी. जबकि उनके अवसर एवं किसी भी चीज के लिए ज्यादा ऑप्शन भी नहीं होते थे, ऐसे में वो मेहनत भी बहुत ज्यादा किया करते थे । वर्तमान में दुनियाभर ���े बच्चों में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसके कई कारण हैं, जैसे कि आजकल के बच्चों का डिजिटल वर्ल्ड में बहुत अधिक रहना । क्योंकि अब बच्चों को सभी चीज एक क्लिक पर मिलने लगी है, जिसकी वजह से उनका पेशेंस लेवल खोने लगे हैं, सभी के साथ एडजस्मेंट नहीं हो पा रहे हैं,अतः उनमें सोशल स्किल भी बहुत कम होने लगी है । आज के समय में बच्चों को सोशल स्किल और किसी भी चीज को डील करने का तरीका सीखने की जरुरत है । Gen Z जेनरेशन में कॉमन सेंस का अत्यंत आभाव है । आजकल के बच्चों एवं युवाओं को वर्क एथिक्स के साथ ऑफिस वर्क कल्चर के बारे में सिखाया जाना बहुत जरूरी है ।
Gen-Z जेनरेशन फीडबैक नहीं लेना चाहती, इनको लगता है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं, उससे अच्छा कुछ भी नहीं किया जा सकता है. अपने सीनियर्स एवं परिवार के बड़ों के बारे में उन्हें लगता है, कि इनको इतना कुछ नहीं पता है, जितना हमें पता है. उनमें सीखने की ललक के साथ हार्ड वर्क करने की भी इतनी क्षमता भी नहीं होती है। यह जेनरेशन सब कुछ बहुत जल्दी और आसानी से कर लेना चाहती हैं. किसी भी चीज में बिना एफर्ट डालें, वो उस चीज को वहीं छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं, इस जनरेशन में मूव ऑन की प्रवृति होती है। अतः इनके मन को समझना बहुत मुश्किल है। कुछ नहीं समझ आया, कुछ असंभव सा लगा तो उसके बारे में जानना, उसके बारे में समझने जिज्ञासा नहीं है इसे युवाओं में, बल्कि उसे छोड़कर आगे बढ़ जाना चाहते हैं, इस बात की परवाह किए बगैर कि उनके लिए, उनके अनुसार किसी ने क्या-क्या व्यवस्थाएं कीं हैं एवं कितना इनवेस्टमेंट किया है । उनको इस बात से कोई मतलब नहीं । चाहे परिवार में उनके बड़े हों चाहे नौकरी में उनके वरिष्ठ हों, चाहे उनके पद की जिम्मेदारी का मामला हो, उन्हें कोई बात नहीं जमी तो वह दूसरे ऑपसन पर ध्यान केंद्रित कर देते हैं, उन्हे किसी के प्रति कोई संवेदना नहीं एवं उनसे क्या आशा एवं अपेक्षा की गई इस बात की परवाह किए बगैर Gen Z के होनहार मुंह फेर का आगे बढ़ने में तनिक में देर नहीं लगाते हैं । डिजिटल वर्ल्ड की ज��नकारी रखने एवं वहाँ की उपलब्धताओं पर फोकस जीवन शैली के आधीन आज कल के युवाओं में सहनशीलता का आभाव, अपनी अलग जिज्ञासाएं, निरंकुश जीवन, एकल रहन-सहन, रोक-टोक से परे, पारिवारिक संस्कारों से अलग, सामाजिक जिम्मेदारियों से मुक्त, औजारिया जीवन की ओर बढ़ता समाज ही है Gen-Z.
सरकारों ने विकास की बात तो बहुत की, सड़क मार्ग, हवाई मार्ग, ऊंचे ऊंचे भवन, फ्लाई ओवर, पहाड़ तोड़ तोड़कर लंबी लंबी सुरंग तो बहुत बनाईं, युद्ध के समान तो और औजार तो बहुत अत्याधुनिक बनाए, किन्तु सामाजिक मूल्यों के विकास, अपने समाज की दशा-दिशा पर काम करने से विमुखता व्यक्त की, परिणाम आप सभी के समक्ष हैं। सरकार सामाजिक अधिकारिता के नाम पर वर्ग वार आर्थिक पहलू पर तो लीपा पोती करती रही, लेकिन समाज में हो रहे बदलावों पर कोई ध्यान नहीं दिया, इसी का परिणाम है, देश की सरकारी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोगों का जुड़ाव ही नहीं हो पाता है, और न ही सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में सामाजिक भागीदारी देखने को मिलती है । बेरोजगारी पर बहस चल रही है, सरकार कहती है, निरंतर बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में सरकार नौकरी कैसे दे ? वैसे तो भारत को युवाओं का देश कहा जाता है, किन्तु जो हो भी कहते हैं, उन्हें समझना पड़ेगा कि युवाओं को रोजगार भी देना होगा, जब रोजगार की बात आती है, और सरकार की अक्षमता देखने को मिलती है तो एकमात्र सहारा निजी क्षेत्र ही बचता है । अब समझना होगा कि निजी क्षेत्र भी Gen-Z जेनरेशन को लेकर कोई बहुत उत्साहित नहीं है क्योंकि देखा गया है ?
सोशल रिफॉर्म्स एण्ड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 60% भारत एवं अमेरिकी कंपनियों का अध्ययन करें तो जेन-जी जेनरेशन के कर्मियों को नौकरी से निकलना पड़ता है. वहीं, 75% निजी कंपनियां का मानना हैं, कि उनके यहाँ जेन-जी कर्मचारियों में से कुछ ही कर्मी सही से काम करते हैं अर्थात उन्हें जो काम सही से दिया जाता है, उसे करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 25% कंपनियां Gen-Z को नौकरी देना चाहती हैं और 17% कंपनियां Gen-Z को नौकरी देने से बचती हैं, या अधिकतर तो सीधा मना ही कर देती हैं. 21% प्रबंधकों का मानना है कि Gen-Z जेनरेशन ऑफिस की समस्याओं की चैलेंज से निपटने के लिए ही तैयार नहीं होते, तो इन्हें रखकर क्या करेंगे । क्योंकि इनमें कम्युनिकेशन स्किल की कमी, ऑफिस कल्चर में एरजेस्ट नहीं हो पाते, यह सोशल मीडिया से अत्यधिक प्रभावित होते हैं, एवं सबसे बड़ी बात यह जल्��ी ही छोटी-छोटी बातों से नाराज हो जाते है, लगातार फोन बने रहने का स्वभाव भी कंपनियों के लिए परेशानी का बहुत बड़ा कारण बना हुआ है ।
अब बात यहाँ मात्र नौकरियों या ऑफिस कल्चर तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि यह समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, यहाँ बात युवक-युवतियों दोनों की हो रही है । इसलिए आज इस बात पर बहस होनी चाहिए कि हम समाज में कैसे सामाजिक, नैतिक मूल्यों को बचाएं एवं इनको जीवन का हिस्सा बनाएं, अगर इसी तरह यह सामाजिक गिरावट आती रही तो समाज की दशा दिशा क्या होगी, हम कैसे समाज की ओर बढ़ रहे हैं, इसे समझना होगा ।
1 note
·
View note
Text
0 notes
Link
0 notes
Text
मुकेश अंबानी ने उठाया एक और बड़ा कदम, इतने करोड़ में खरीदी इस कंपनी की 74% हिस्सेदारी..., कंपनी करती है डील...
Home Business मुकेश अंबानी ने उठाया एक और बड़ा कदम, इस कंपनी की 74% हिस्सेदारी… रुपये में खरीदी…, कंपनी में डील… रिलायंस ने ₹28.50 प्रति शेयर के हिसाब से 57,12,39,588 शेयर खरीदे हैं, जबकि CIDCO के पास NMIIA में 26% शेयर हैं। महाराष्ट्र सरकार ने एनएमआईआईए को 'विशेष योजना प्राधिकरण' के रूप में नियुक्त किया है। एनएमआईआईए राज्य में एक एकीकृत औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने में शामिल है। मुकेश अंबानी की…
0 notes
Text
राशिफल, 20 जनवरी 2025; आज मकर राशि के लोगों को डील में होगा धन लाभ, पढ़ें सभी राशियों का भविष्यफल
Horoscope, 20 January 2025 : ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आंकलन किया जाता है। 20 जनवरी के दिन सोमवार है। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भोलेनाथ की पूजा करने से सुख व समृद्धि बढ़ती है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, 20 जनवरी का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है, तो कुछ राशि वालों को जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आइए…
0 notes
Text
रियल एस्टेट का क्षेत्र आजकल तेजी से बढ़ रहा है, और यह निवेशकों, खरीदारों और विक्रेताओं के लिए एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। इस बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा के बीच, हाउसिंग वर्ल्ड एक ऐसी रियल एस्टेट कंपनी है जो अपने ग्राहकों को न केवल बेहतरीन प्रॉपर्टी विकल्प प्रदान करती है, बल्कि उनकी जरूरतों के हिसाब से एक पूर्ण समाधान भी देती है।
हाउसिंग वर्ल्ड: एक परिचय
हाउसिंग वर्ल्ड को स्थापित सोनू भाई ने किया उनका उद्देश्य था ग्राहकों को एक भरोसेमंद और पारदर्शी प्लेटफार्म प्रदान करना, जहां वे बिना किसी चिंता के पटना , ग्रेटर नॉएडा , दुबई मे अपने सपनों का प्लॉट, फ्लैट खरीद सकें या बेच सकें। हमारा मानना है कि रियल एस्टेट में सफलता केवल प्रॉपर्टी के कारोबार से नहीं आती, बल्कि ग्राहकों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने और उनकी जरूरतों को समझने से आती है।
हमारी सेवाएं
क्यों चुनें हाउसिंग वर्ल्ड?
भरोसा और पारदर्शिता: हमारे साथ, आप हमेशा पारदर्शिता और ईमानदारी की उम्मीद कर सकते हैं। हम आपको हर कदम पर सही जानकारी और सलाह देंगे।
विभिन्न विकल्प: हमारे पास आपके लिए रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी के विभिन्न विकल्प हैं, ताकि आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से सबसे अच्छा विकल्प चुन सकें।
अनुभव और विशेषज्ञता: हाउसिंग वर्ल्ड की टीम में रियल एस्टेट के अनुभवी और विशेषज्ञ पेशेवर ��ामिल हैं, जो आपको सही सलाह देने में सक्षम हैं।
कस्टमर सपोर्ट: हमारा कस्टमर सपोर्ट टीम हमेशा आपके सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है, चाहे आप प्रॉपर्टी खरीदने, बेचने या निवेश करने की सोच रहे हों।
निष्कर्ष
हाउसिंग वर्ल्ड एक ऐसी रियल एस्टेट कंपनी है जो न केवल प्रॉपर्टी का व्यापार करती है, बल्कि आपके सपनों को साकार करने में भी आपका साथी बनती है। हम हर कदम पर आपके साथ हैं, ताकि आप अपने रियल एस्टेट फैसलों में सही दिशा में बढ़ सकें। तो, अगर आप अपनी अगली प्रॉपर्टी डील के लिए एक भरोसेमंद साथी की तलाश कर रहे हैं, तो हाउसिंग वर्ल्ड को आ
#plotinpatna#landnearaiimspatna#realestateinpatna#top10realestatecompanyinpatna#propertyinpatna#bestpropertydealerinpatna#realestatecompanyinpatna#propertydealerinpatna
0 notes
Text
भारत का GDP ग्रोथ रेट घटने के कारण क्या है?
भारत की GDP ग्रोथ रेट दो साल में सबसे नीचे 5.4% पर आ गई है। यह पिछले अनुमानों क्रमशः 6.9 फीसदी और 5 फीसदी से कम है। राहुल गांधी ने इसके लिए सरकारी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। कहा, कि स्थिति में सुधार के लिए बिना समय गंवाए एक नई सोच और बिज़नेसेस के लिए एक नई डील की भारत को ज़रूरत है। (What is the reason for the decline in India’s GDP growth rate?) उन्होंने कहा, बात साफ है, कि भारतीय…
0 notes
Link
iPhone 16 सीरीज पर तगड़ी छूट, बहुत कम दाम में खरीदने का मौका, फिर नहीं मिलेगी डील!
0 notes
Text
Today's Horoscope-
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि कोई समस्या लंबे समय से चली आ रही थी, तो वह दूर होगी। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपने यदि किसी से कोई कर्जा लिया था, तो वह भी काफी हद तक पूरा होगा। किसी अजनबी पर आप भरोसा न करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। आपकी यदि कोई संपत्ति संबंधित डील अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मुश्किलों भरा रहने वाला है। काम को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी। आपको किसी प्रकार की कोई एलर्जी या इन्फेक्शन था, तो वह लापरवाही से बढ़ सकता है। घर परिवार में भी आपसे लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे, जिसमें आप दोनों पक्षों की सुनकर कोई बात कहें। आपको अपने लेनदेन से संबंधित मामलों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। पार्टनरशिप में की गई डील आपको थोड़ी समस्या दे सकती है। आपको अपने पार्टनर पर भरोसा करने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ थोड़ा अधिक रहेगा। नौकरी बदलने का यदि आप प्रयास कर रहे थे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपको परेशान कर सकता है। आपको अपने पिताजी से किसी काम को लेकर सलाह मश्वरा करना बेहतर रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपने दिनचर्या को बेहतर रखें। आप कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे, लेकिन आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों पर भी पूरा ध्यान देंगे। नौकरी में आप अपने बॉस से किसी बात को लेकर उलझ सकते हैं। आपको अपनी जरूरतों पर पूरा ध्यान देना होगा। धार्मिक गतिविधियों पर भी आपका पूरा ध्यान रहेगा। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने मन में चल रही उलझनों को दूर करना होगा। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी कला व कौशल से काम करके अधिकारियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। आपके कुछ नए विरोधी हो सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आप किसी कानूनी मामले को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। भविष्य को लेकर आपको यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। जो युवा रोजगार को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। व्यवसाय में आपको अपनी निर्णय क्षमता पर भरोसा रख���ा होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके घर किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आपको प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट थोड़ा सोच समझकर करना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। योग्यता अनुसार काम मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके आसपास में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें पूरा ध्यान दें। भविष्य को लेकर आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। नौकरी वाले लोगों के ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आपको काम को लेकर थकान अधिक रहेगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर बुद्धि व विवेक से काम लेना होगा। यदि कोई काम रुका हुआ था, तो उसे पूरा करने के लिए आपको मेहनत अधिक करनी होगी। आप अपने घर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देंगे। जीवनसाथी से भी किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है। आप किसी निर्णय को जल्दबाजी में लेकर समस्या में आ सकते हैं। यदि आपने काम के साथ-साथ आराम के लिए समय नहीं निकला, तो आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहेगा। आपको अपनी पुरानी गलतियों से कुछ सीख लेने की आवश्यकता है और आप किसी विरोधी की बातों में ना आएं। आप धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़-चढकर हिस्सा लेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगी। आपका कोई प्रोजेक्ट यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी शुरू हो सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। आपको किसी काम को लेकर यदि टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी और आप किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। जो आपके लिए अच्छी रहेगी। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनके लिए समय शुभ है। आपको अपनी मेहनत का कार्यक्षेत्र में पूरा फल मिलेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप किसी पर भरोसा बहुत ही सोच समझकर करें, नहीं तो वह आपके उस भरोसे को तोड़ सकता ह���। संतान के करियर को लेकर आप परेशान रहेंगे। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा ध्यान देना होगा, नहीं तो उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपने यदि बिजनेस में बिना सोचे समझे इन्वेस्टमेंट किया, तो उससे आपको नुकसान होने की संभावना है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। आपको अपनी योग्यता अनुसार काम मिलने से कला क्षेत्र में खुशियां मिलेगी। आपको अपनी संतान की तरक्की के लिए कुछ नई प्लानिंग करनी होगी। यदि आपके मन में किसी बात को लेकर कोई उलझन चल रही है, तो उसे दूर करने के लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। आपका बिजनेस पहले से तरक्की करेगा। आपको किसी सहयोगी से काम को लेकर सलाह लेनी होगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% सम��धान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes