#टीवी न्यूज
Explore tagged Tumblr posts
Text
छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी संभव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की बिदाई हो चुकी है ,राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में गुलाबी ठंड की दस्तक हो चुकी है। वहीं उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के अधिकांश इलाकों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। वहीं अब उत्तर की ओर से आने वाली हवाओं का असर लगभग बंद हो गया है और अब पूर्व…
View On WordPress
0 notes
Text
Irrfan Khan: The Bollywood Icon with Royal Roots in Jaipur
Introduction
Irrfan Khan: दिवंगत इरफान खान हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. 7 जनवरी, 1967 को राजस्थान के टोंक में पैदा हुए इरफान बचपन में एक क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे. हालांकि, धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी एक्टिंग की तरफ बढ़ती रही. उनके पिता का नाम यासीन अली खान था जो टायर का बिजनेस करते थे. इरफान खान ने जयपुर से स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की. फिर साल 1984 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया और एक्टिंग सीखी.
Table of Content
मिथुन की वजह से एक्टिंग की लत
टीवी से हुई शानदार शुरुआत
नेगेटिव रोल में हिट
अनुराग बासु की फिल्म ने बदली किस्मत
हॉलीवुड में बनाई पहचान
और भी मिले अवॉर्ड
पर्सनल लाइफ
जब छोड़ना चाहते थे एक्टिंग
पिता को कभी नहीं बता पाए ये बात
मां ने भी देखा था सपना
नवाबों के खानदान से हैं इरफान
मिथुन की वजह से एक्टिंग की लत
टीवी से हुई शानदार शुरुआत
दिल्ली के बाद इरफान खान ने मुंबई का रुख किया. उन्होंने ‘चाणक्य’, ‘चंद्रकांता’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘सारा जहां हमारा’ और ‘भारत एक खोज’ जैसे कई टेलिविजन शोज में काम किया और लोगों के दिलों में जगह बनाई. लोगों ने उन्हें ‘चंद्रकांता’ में ‘बद्रीनाथ’ के किरदार में नोटिस किया. उसी दौरान फिल्म मेकर मीरा नायर ने उन्हें अपनी फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में एक छोटा सा रोल ऑफर किया. हालांकि, जब ये फिल्म रिलीज हुई तब उसमें से इरफान के ज्यादातर सीन काट दिए गए थे. लेकिन कुछ सेंकेड के सीन में इरफान ने सड़क किनारे बैठे एक लड़के का रोल किया जो लोगों की चिट्ठियां लिखता है. उस सीन में इरफ़ान ने एक लाइन बोली- ‘बस-बस 10 लाइन पूरी. आगे लिखने का 50 पैसा लगेगा. मां का नाम-पता बोल’. ये वो सीन था जब लोगों ने इरफान खान को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखा था. हालांकि, इससे उनके करियर को खास फायदा नहीं मिला. फिर साल 1991 में फिल्म ‘एक डॉक्टर की मौत’ में शबाना आजमी और पंकज कपूर के साथ उन्हें एक छोटा सा रोल करने का मौका मिला. इस फिल्म में इरफान ने एक न्यूज रिपोर्टर बनकर फैन्स का दिल जीत लिया.
नेगेटिव रोल में हिट
अनुराग बासु की फिल्म ने बदली किस्मत
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’ के बाद इरफान खान की वाकई में लाइफ बदल गई. अनुराग बासु के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, केके मेनन, कंगना रनौत, कोंकणा सेन शर्मा, इरफान खान, नफीसा अली, धर्मेंद्र, शाइनी आहूजा और शरमन जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे. इस मल्टी स्टारर फिल्म में इरफान ने ‘मोंटी’ का किरदार निभाकर फैन्स को खूब एंटरटेन किया. इसके बाद इरफान ने ‘पान सिंह तोमर’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘द लंच बॉक्स’, ‘सात खून माफ’, ‘करीब करीब सिंगल’, ‘पीकू’, ‘थैंक यू’, ‘न्यूयॉर्क’ और ‘अंग्रेजी मीडियम’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
हॉलीवुड में बनाई पहचान
बॉलीवुड के साथ-साथ इरफान खान ने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई. उन्होंने ‘द नेमसेक’, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘इन्फर्नो’ और ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. साल 2011 में इरफान खान को भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया. अपनी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला. साल 2020 में रिलीज हुई ‘अंग्रेजी मीडियम’ इरफान खान की आखिरी फिल्म थी. 29 अप्रैल, 2020 को 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. दिवंगत एक्टर इरफान खान ने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. वो ऐसे कलाकार थे जो अपनी फिल्मों के जरिए दशकों तक लोगों को एंटरटेन करते रहेंगे.
और भी मिले अवॉर्ड
इरफ़ान खान को अपनी दमदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड मिले. साल 2012 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए इरफान खान को खूब तारीफ मिली. साथ ही उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा ‘हैदर’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया.
पर्सनल लाइफ
इरफान खान की पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है. उन्होंने सुतापा सिकदर से शादी की. सुतापा और इरफान के दो बेटे हैं बाबिल और अयान खान. इरफान और सुतापा की शादी साल 1995 में हुई थी. दोनों की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है जिसकी शुरुआत दिल्ली के मंडी हाउस में हुई. दरअसल, दोनों दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग करते-करते एक दूसरे को दिल दे बैठे. जब इरफान खान जयपुर से दिल्ली आए तो उन्होंने देखा कि यहां लड़कियां भी दोस्त हो सकती हैं. ऐसी दोस्त जिनसे दिल खोलकर बातें कर सकते हैं. तब इरफान की दोस्ती सुतापा से हुई. उस वक्त दोनों खूब बातें किया करते थे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी होती गई जो जल्द ही प्यार में बदल गई. इसके बाद इरफान और सुतापा लिव-इन में रहने लगे. उस वक्त दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे थे लेकिन तभी सुतापा प्रेग्नेंट हो गईं. तब इरफान और सुतापा एक कमरे के घर में रहते थे. इरफान को लगा कि अब परिवार बढ़ रहा है तो दो कमरों का घर लेना चाहिए. घर ढूंढ़ने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि वो जहां भी जाते लोग पूछते कि आप शादीशुदा हो? बस इन सवालों से परेशान होकर इरफान खान और सुतापा ने 23 फरवरी, 1995 को शादी कर ली. एक इंटरव्यू में इरफान खान ने ये भी बताया था कि उस वक्त वो सुतापा सिकदर से शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदलने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ी.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 के बाद अब हॉरर कॉमेडी फिल्म करेंगी ‘श्रीवल्ली’, Ayushmann Khurrana संग दिल्ली पहुंचीं Rashmika
जब छोड़ना चाहते थे एक्टिंग
पिता को कभी नहीं बता पाए ये बात
इरफान खान के पिता हमेशा से चाहते थे कि बेटा उनका टायर का बिजनेस संभाले. मगर इरफान का मन एक्टिंग में रम चुका था. एक इंटरव्यू में इरफान खान ने अपने पिता को याद करते हुए कहा था- ‘वो मेरे लिए मुश्किल समय था. मैं जयपुर में नाटक कर रहा था. उस वक्त मैंने एक्टिंग सीखने के लिए दिल्ली जाने का मन बना लिया था. इससे पहले कि म��ं अपने पिता को बता पाता उनकी मृत्यु हो गई. मैंने कभी इस तरह का दुख नहीं झेला. उस वक्त मेरा दूसरा दुख ये था कि अब मेरी प्लानिंग का क्या होगा.’ इरफान ने कहा – ‘मुझे लगा कि अब मैं दिल्ली नहीं जा पाऊंगा क्योंकि मैं बड़ा बेटा था तो मुझे परिवार की देखभाल करनी थी. तब मेरे लिए जीने मरने वाली सिचुएशन थी. तब मैं एक दिन भी जयपुर में नहीं रहना चाहता था. मैं सोचता था, अगर मुझे इस साल NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में एंट्री नहीं मिली, तो मैं पागल हो ��ाऊंगा’. हालांकि, धीरे-धीरे चीजें ठीक हुईं और इरफान खान अपना सपना पूरा करने के लिए दिल्ली आ गए. इसके बाद इरफान के छोटे भाई ने पिता के टायर बिजनेस को संभाल लिया.
मां ने भी देखा था सपना
जिस तरह से इरफान खान के पिता उन्हें फैमिली बिजनेस चलाते हुए देखना चाहते थे, वैसे ही उनकी मां ने भी बेटे के लिए कुछ सपने देखे थे. इरफान ने बताया था कि उनकी मां चाहती थीं कि वो एक लेक्चरर बनें. दिल्ली जाने के लिए भी इरफान ने मां को बेवकूफ बनाया. एक्टर ने बताया कि जब वो NSD जा रहे थे तो उन्होंने मां से कहा- ‘एक बार यहां से कोर्स करने के बाद इसे मास्टर डिग्री माना जाएगा. हालांकि, ये सच था. उन्होंने मां से कहा कि जयपुर वापस आकर वो ड्रामा टीचर बन सकते हैं.’
नवाबों के खानदान से हैं इरफान
भले ही इरफान खान का शाही परिवार से ताल्लुक है लेकिन उनके परिवार ने हमेशा ही एक मिडिल क्लास जिंदगी जी. दरअसल, इरफान अली खान का जन्म टोंक के साहबजादे के रूप में हुआ. उनकी मां सईदा बेगम खान शाही टोंक हकीम फैमिली से थीं. हालांकि, इरफान के पिता यासीन अली खान ने रॉयल फैमिली से कुछ भी नहीं लिया. यासीन ने सब कुछ अपनी मेहनत से बनाया और कमाया. इरफान ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि हम अमीर नहीं थे, हम मध्यम वर्ग के लोग थे. मेरे पिता एक बिजनेसमैन थे, लेकिन उन्होंने कभी भी बिजनेस को वैसे नहीं संभाला जैसे बाकी करते हैं. मेरे पिता एक इमोशनल इंसान थे. उन्हें शिकार करना पसंद था, इसलिए वो अक्सर करते थे. इरफान ने बताया था कि एक दिन सुबह मैंने देखा कि बिल्ली डरी हुई थी. मुझे अंदाजा हो गया कि मतलब पिताजी ��क तेंदुआ घर लाए हैं. मरे हुए तेंदुए की गंध से भी बिल्ली डर जाती थी.
यह भी पढ़ेंः OTT New Release: ये हफ्ता भी होगा फुल एंटरटेनिंग, OTT पर होगी नई सीरीज और रिएलिटी शोज की भरमार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
Text
पॉपुलर शो अनुपमा के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, असिस्टेंट लाइटमैन की हुई मौत; जानें पूरा मामला
Anupamaa Set Incident: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ हमेशा टीआरपी में टॉप पर बना रहता है. इसे लेकर शो अक्सर चर्चा में रहता है. लेकिन इस बार ‘अनुपमा’ अपनी टीआरपी नहीं, बल्कि शो के सेट पर हुए एक बड़े हादसे को लेकर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ से जुड़े एक सदस्य की करंट लगने से मौत हो गई है. एबीपी न्यूज की एक्सक्लूजिव जानकारी के मुताबिक गुरुवार, 14 नवंबर को…
0 notes
Text
youtube
Jharkhand में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कांग्रेस-JMM पर बरसे CM योगी…लव जिहाद को लेकर दिया बड़ा बयान || #jharkhandelection2024 #jharkhandnews #jharkhandupdate #cmyogi #todaynews #latestnews #upnews #cm #election #election2024 #electionnews #primetvindia #primetv #primetvindiaofficial Welcome to Prime TV India News Channel! Your Trusted Source for Timely and Reliable News Updates! प्राइम टीवी न्यूज़ चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। देश और दुनिया की सारी लेटेस्ट अपडेट और ख़बरे आपको मिलेंगी यहां पर। अभी सब्सक्राइब कीजिए हमारे चैनल को । प्राइम टीवी न्यूज़ चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।
#todaysnews#breaking news#latest news#news update#news of the day#news reporter#prime tv#primetvindia#prime tv lucknow#Youtube
1 note
·
View note
Text
सफेद लिबास में दुल्हन बनीं सना, मदीना में किया निकाह, छिपाया शौहर का चेहरा https://www.aajtak.in/visualstories/entertainment/bigg-boss-fame-sana-sultan-got-married-in-madina-shared-nikkah-photos-hides-husband-mohammad-wazid-face-secret-intimate-wedding-looks-stunning-white-bridal-outfit-tmova-184193-04-11-2024
0 notes
Text
Jamshedpur election commission guideline : जमशेदपुर के चुनाव में पेड - न्यूज पर नजर, व्यय प्रेक्षकों ने मीडिया सह एमसीएमसी कोषांग का किया निरीक्षण, पेड न्यूज, सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार-प्रसार की निगरानी को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर : बहरागोड़ा एवं घाटशिला के व्यय प्रेक्षक कुरुबा आंजनेयुलु तथा पोटका एवं जुगसलाई के व्यय प्रेक्षक कमलजीत के. कमल द्वारा मीडिया कोषांग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान उन्होने प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव से कोषांग के कार्यों की जानकारी ली. उन्हें निर्देश दिया कि सोशल मीडिया, समाचार पत्र, टीवी चैनल, रेडियो आदि पर पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी…
0 notes
Text
वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय का हादसे में निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
नई दिल्ली: पत्रकारिता और मीडिया कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय का रविवार को एक दुर्घटना में निधन हो गया। उनके आकस्मिक और असामयिक निधन से समूचा मीडिया जगत स्तब्ध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपाध्याय के घर पर निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटनावश वह गिर गये थे। उन्हें गंभीर चोटें आई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी जान नहीं बच सकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया। टीवी और डिजिटल मीडिया लंबे वक्त तक किया काम उमेश उपाध्याय ने टेलीविजन और डिजिटल मीडिया दोनों में व्यापक योगदान दिया। टेलीविजन, प्रिंट, रेडियो और डिजिटल मीडिया में चार दशकों से अधिक के अपने करियर के दौरान उन्होंने प्रमुख मीडिया संगठनों में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। मीडिया उद्योग की बारीकियों की गहरी समझ, पत्रकारिता की ईमानदारी के प्रति समर्पण और तेजी से बदलते उद्योग के साथ सामंजस्य बिठाने की उनकी कुशलता के लिए वह जाने जाते थे। उन्होंने हाल ही में "वेस्टर्न मीडिया नैरेटिव्स ऑन इंडिया : फ्रॉम गांधी टू मोदी" नामक एक किताब लिखी थी। पीएम मोदी ने जताया दुख पत्रकार उमेश उपाध्याय के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'डिजिटल मीडिया से लेकर टेलीविजन के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार और लेखक उमेश उपाध्याय जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों क�� प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ओम शांति!' कई मीडिया संस्थानों में किया काम 1959 में मथुरा में जन्मे उपाध्याय ने 1980 के दशक की शुरुआत में पत्रकारिता को करियर के रूप में अपनाया। देश में टेलीविजन पत्रकारिता के प्रारंभिक वर्षों के दौरान उनके करियर का ग्राफ अचानक काफी ऊंचा गया। उन्होंने कई प्रमुख नेटवर्कों के लिए न्यूज कवरेज और प्रोग्रामिंग रणनीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आकस्मिक निधन से मीडिया जगत स्तब्ध उन्हें ज़ी न्यूज के अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका के लिए सबसे ज़्यादा जाना जाता था। वहां उन्होंने चैनल के संपादकीय निर्देशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने ज़ी न्यूज़ को देश के सबसे भरोसेमंद समाचार चैनलों में से एक के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने पूरे करियर के दौरान, उमेश उपाध्याय को ज़िम्मेदार पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता था। उन्होंने समाचारों के नैतिक प्रसार का समर्थन किया और पत्रकारों की अगली पीढ़ी को मार्गदर्शन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपाध्याय के आकस्मिक निधन से मीडिया जगत स्तब्ध है। लगातार आ रहे श्रद्धांजलि और शोक संदेशों में उनके मित्र और पूर्व सहकर्मी उनके साथ बिताए समय को याद कर रहे हैं।(एजेंसी के इनपुट के साथ) http://dlvr.it/TCgN2W
0 notes
Text
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: 10 सितंबर को होगी ट्रंप और हैरिस के बीच डिबेट, बंद रखेंगे माइक
वाशिंगटन, 28 अगस्त 2024। आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के साथ 10 सितंबर 2024 को होने वाली प्रेजिडेंशियल डिबेट के लिए माइक को बंद रखने का समझौता कर लिया है। यह डिबेट एबीसी न्यूज द्वारा होस्ट की जाएगी, जिसमें उन्हीं नियमों का पालन किया जाएगा जो टीवी चैनल सीएनएन द्वारा…
0 notes
Text
पत्रकारिता की उड़ाई धज्जियां, न्यूज चैनलों ने फैलाई संत रामपाल जी के बारे...
youtube
#मीडिया_का_काम_अफवायें_फैलाना नहीं सच्चाई बताना है
Stop FakeNews On Sant RampalJi
साधना टीवी 7: 30 बजे शाम को देखे
ज्ञान गंगा पुस्तक पढ़ें अधिक जानकारी हेतु चं
0 notes
Text
मैंने विश्व समुदाय और देश के धर्म के लिए जो कार्य किए है 2000 से 2024 यानी आज तक लाईव टीवी broadcasting और लाईव टीवी डीटीएच के द्वारा सीधे प्रसारण के द्वारा मीडिया खेलों राजनीति न्यूज चैनल पर लाईव डिबेट चर्चा में धर्म के लिए कार्य किए ये बात मेरे परिवार के लोगों को पता चल जाए तो मेरे से इतना प्रेम करने लगे कि किसी से नहीं करे मेरे परिवार के लोगों को मेरे कार्यो का पता ही नहीं है यानी मेरे कार्यो से अनभिज्ञ है मेरी माँ मेरे भाई शरीर से कमजोर हो गए है और मेरे गौ माता परिवार भी शरीर से कमजोर हो गयी है देश और विश्व समुदाय में हमारा कोई सुध बुद्ध लेने वाले लोग नहीं हु जबकि अलौकिक रूप से मैं गणेश हू और गणेश कहने पर पिछे क्या बचता है अलौकिक रूप से मैं भोलेनाथ और पार्वती माँ का पुत्र हू। ।।।।।
0 notes
Text
मुंबई में वर्सोवा बीच पर समुंदर किनारे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व हम सब ने सुबह 9 बजे रामेश्वरम की भांति रेत से शिव जी की मूर्ति की स्थापना करके भव्य शिव पूजन करके विधिवत पूजा अर्चना की और सबको प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री राम के रूप में कृतिक, हनुमान के रूप में लेखक निर्देशक Rajendra Tiwari जी एवं पंडित जी के रूप में सर्वेश कुमार अपना अभिनय करते हुए दिख रहे हैं । साथ ही इस कार्यक्रम में वर्सोवा बीच क्रिकेट टीम, लेखक निर्देशन कुमार नीरज जी, राकेश कुमार, Ashwani Shukla , @veerurawofficial , संजीत, ए.बी.एस.एस. एवं बहुत सारे हमारे साथी गणों ने उपस्थित रहकर अपना अमूल्य योगदान दिया । इस कार्यक्रम को इंडिया टीवी न्यूज चैनल पर टॉप 100 & टॉप 50 में आज के दिन प्रसारित किया गया। इण्डिया टीवी न्यूज का बहुत बहुत धन्यवाद।
www.abssgroup.com
0 notes
Text
#Deepfake के शिकार हुए सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय आईटी मंत्री ने की ये कार्रवाई!
#sachintendulkar #AshwiniVaishnaw #icnewsnetwork
0 notes
Text
इजरायल केके एयर स्ट्राइक में मारा गया हसन नसरल्लाह, हिजबुल्लाह ने की पुष्टि; जानें कहां है खामेनेई
Israel Air Strike: इजरायल के हमले में मारा गया हसन नसरल्लाह की मौत हो चुकी है. इस बात का दावा इजरायल के साथ-साथ अब तमाम एजेंसियां करने लगी हैं. खुद हिज्बुल्लाह ने भी बयान जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है. ईरान के सरकारी न्यूज नेटवर्क प्रेस टीवी ने भी शनिवार को एक्स पर लिखा, ‘हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को बेरूत पर इजरायली हमले में अपने नेता सैयद हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की.’ इससे इजरायल की फौज का…
0 notes
Text
Ankita Lokhande देने वाली हैं गुड न्यूज! साड़ी में छुपाया बेबी बंप
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकि��ा लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। अंकिता की इंस्टाग्राम पर काफी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है, इसी कारण उनके सभी फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर जमकर सुर्खियां बटोरते हैं। अब इसी बीच अंकिता लोखंडे ने साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज को देखकर फैंस अंकिता की प्रेग्नेंसी का अनुमान…
View On WordPress
0 notes
Text
Deepika Padukone के बाद इस टीवी एक्ट्रेस के मैटरनिटी फोटोशूट ने उड़ाए होश, शादी के 3 साल बाद बनेंगी मां https://www.jagran.com/entertainment/tv-after-shraddha-arya-kundali-bhagya-actress-sana-sayyad-pregnant-with-her-first-child-makes-it-official-23800121.html
0 notes
Photo
दिलीप सी मंडल (जन्म:-13/03/1966) शब्द को मिसाइल बनाने वाले देश के मूर्धन्य वैज्ञानिक पत्रकार व सोशल ऐक्टिविस्ट दिलीप मंडल पेशेवर संचारकर्मी है| देश के दस से अधिक प्रमुख मीडिया घरानो से लगभग दो दशक तक जुड़े रहे दिलीप मंडल वैकल्पिक मीडिया मे लगातार प्रयोग कर रहे है| वे कॉलेज के दिनो मे ही छात्र और मजदूर आन्दोलनो से जुड़े और झारखंड अलग राज्य आन्दोलन मे भी शरीक रहे| पत्रकारिता का विधिवत् प्रशिक्षण टाइम्स सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज से हासिल किया| दैनिक जागरण के दिल्ली सं��्करण के साथ सांस्थानिक पत्रकारिता की शुरुआत| इसके बाद जनसत्ता के कोलकाता संस्करण, इंडिया टुडे, दैनिक अमर उजाला और इंटर प्रेस सर्विस से जुड़कर प्रिंट की पत्रकारिता की| सम्पादन से लेकर चुनाव और संसदीय रिपोर्टिंग तथा प्रिंट माध्यम मे लगभग 10 साल का सफर| टीवी न्यूज चैनल आज तक, जी न्यूज और स्टार न्यूज मे एसोसिएट प्रोड्यूसर, असिस्टेंट एडिटर तथा सीनियर प्रोड्यूसर जैसे पदो पर रहे| देश के प्रमुख बिजनेस चैनल सीएनबीसी आवाज मे एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर एवं टाइम्स ऑफ इंडिया समूह के बिजनेस पोर्टल इकनॉमिक टाइम्स डॉट कॉम मे सम्पादक रहने के दौरान कॉरपोरेट दुनिया और मीडिया कारोबार को करीब से देखने का अनुभव| अपेक्षाकृत महत्त्वपूर्ण काम सांस्थानिक पत्रकारिता से बाहर रहा| मीडिया घरानो मे काम करने के दौरान और उसके बाद भी विकास, विस्थापन, जनस्वास्थ्य, शिक्षा नीति और सामाजिक-आर्थिक मुद्दो पर देश के प्रमुख समाचार पत्रो मे निरन्तर लेखन| प्रमुख पत्र-पत्रिकाओ मे सैकड़ो सम्पादकीय आलेख प्रकाशित| अनेक पुस्तको के लिए अध्याय लिखे| पत्रकारिता प्रशिक्षण से भी जुड़े रहे| प्रमुख पुस्तके->> 1)मीडिया का अंडवर्ल्ड 2)कॉरपोरेट मीडिया दलाल स्ट्रीट 3)जातिवार जनगणना संसद समाज और मीडिया ●पुरस्कार-->> डायवर्सिटी मैन ऑफ द ईयर-2010 पुरस्कार से सम्मानित| प्रसंगवश सामाजिक न्याय की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए किसी भी हद तक जाने को उद्द्यत, इंडिया टुडे के संपादकीय प्रभाग की जिम्मेदारी निभा चुके सजग कलमकार अरसा पहले जब इंडिया टुडे पढ़ता था तो संपादकीय पृष्ठ पर दिलीप सी मंडल नाम देखकर एक अजीब कौतूहल होता था कि यह व्यक्ति बहुत बड़ा आदमी होगा जिसके समक्ष हमारे जैसे लोग कोई मायने नही रखते| दिमाग मे अनेक तरह के विचार आते थे दिलीप सी मंडल जी को पढ़कर कि यह व्यक्ति कोई असामान्य व्यक्ति होगा, पता नही कभी मुलाकात होगी भी या नही, यदि हो गयी तो यह इतना बड़ा पत्रकार तवज्जो देगा या नही लेकिन जब पहली बार दिल्ली के जेएनयू मे मुलाकात हुई तो मेरी सारी धारणाएं निर https://www.instagram.com/p/CpuaSV7Mia-/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes