#जालोर न्यूज़
Explore tagged Tumblr posts
Link
#jalore news | जालोर न्यूज़ | जालोर समाचार | latest jalore breaking news| सांचौर | sanchore | भीनमाल | bhinmal |ब्रेकिंग न्यूज़| जालोर न्#|भीनमाल समाचार
0 notes
Text
बाड़मेर जिले के सिवाना में एक तहसीलदार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
बाड़मेर जिले के सिवाना में एक तहसीलदार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
न्यूज़ बाड़मेर। बाड़मेर में एक भ्रष्टाचार अफसर को निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बाड़मेर जिले के सिवाना में एक तहसीलदार को बुधवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जालोर ब्यूरो को परिवादी ने शिकायत कि थी उसकी पैतृक खातेदारी भूमि में रास्ते संबंधी विवाद में उसके पक्ष में रिपोर्ट बनाकर भिजवाने की उपज में सिवाना का तहसीलदार बाबू…
View On WordPress
0 notes
Photo
जालोर में फैक्ट्री से पकड़ा 10 हजार लीटर नकली घी:स्टील के बड़े-बड़े टैंक में मिला मिलावटी पदार्थ, यूरिया खाद का कट्टा भी मिला ✍️ SS राजस्थान न्यूज़ सुरेश सोनी जालोर फैक्ट्री में अलग-अलग ब्रांड के नाम से घी पैक किया जा रहा था। सरस, जैनुल शुद्ध घी, जय श्री कृष्णा गाय का घी, ओम गजानंद घी जैसे ब्रांड की पैकिंग मिली। जालोर पुलिस ने ओम गणपति मिल्क प्रोडेक्ट नाम की नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने फैक्ट्री से करीब 10 टन नकली घी पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में अलग-अलग ब्रांड से नकली घी बनाकर बेचा जा रहा था। पुख्ता जानकारी पर पुलिस टीम ने दबिश दी तो अंदर नकली घी का पूरा कारखाना मिला। यहां पर पुलिस को अलग-अलग ब्रांड की पैकिंग मिले। यहां एक्सपायरी डेट के घी को भी दूसरे टीन में भरकर बाजार में बेचने के लिए तैयार किया जा रहा था। टीम को मौके से घी की खुशबू के एसेंस और अन्य पदार्थ भी मिले हैं। घी की फैक्ट्री में बड़े-बड़े स्टील के टैंक में मिलावटी पदार्थ मिला। यहां एक्सपायरी डेट के घी को दूसरे टीन में पैक कर बाजार में बेचने के लिए तैयार किया जा रहा था। घी की फैक्ट्री में बड़े-बड़े स्टील के टैंक में मिलावटी पदार्थ मिला। यहां एक्सपायरी डेट के घी को दूसरे टीन में पैक कर बाजार में बेचने के लिए तैयार किया जा रहा था। साइबर क्राइम के डीएसपी राजेश टेलर ने बताया कि जालोर में सिरे मंदिर रोड़ पर पोनिया नाडा के पास एक खेत में नकली घी की फैक्ट्री चल रही थी, जिससे ओम गजानंद नाम से मार्केट में नकली घी सप्लाई किया जा रहा था। शिकायत पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ नकली घी की फैक्ट्री पर छापेमारी की तो वहां बड़ी मात्रा में नकली घी मिला। उन्होंने बताया कि 2 साल से फैक्ट्री चलने की जानकारी सामने आ रही है। फैक्ट्री का मालिक महावीर सिंह और बलवीर सिंह बोया बताया जा रहा है। फैक्ट्री में कुछ मजदूर मिले हैं, जबकि दोनों मालिकों से पुलिस संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन दोनों के मोबाइल बंद आ रहे हैं। सैंपल के लिए खाद्य विभाग को भी सूचना दी गई। जालोर में सिरे मंदिर रोड़ पर पिछले 2 साल से नकली घी की फैक्ट्री चलने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस टीम को फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में नकली घी मिला है। जालोर में सिरे मंदिर रोड़ पर पिछले 2 साल से नकली घी की फैक्ट्री चलने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस टीम को फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में नकली घी मिला है। फैक्ट्री में मिला यूरिया खाद का कट्टा, घी की होगी जांच फैक्ट्री में पुलिस को स्टील के बने बड़े-बड़े टैंक में मिलावटी पदार्थ मिला है। यह पद (at MODRAN NEWS) https://www.instagram.com/p/Co7ZXGPsGXH/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
*मोदरान गांव में हुई चोरी का राज फाश ,एक आरोपी गिरफ्तार* मोदरान न्यूज़ जालोर / मोदरान ( 7 जुन 2022 ) जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान। रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान पुलिस चौकी क्षेत्र के स्थानीय गांव के जैन मौहल्ले मे दो मकानों के रविवार को रात्रि के समय ताले तोड़कर चोरी करने वाले चोरों को मोदरान पुलिस टीम की सक्रीयता के चलते 24 घंटे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार 5 जून को रात्रि में मोदरान गांव में मांगीलाल पुत्र तोलाजी जैन एवं मिठालाल पुत्र मिश्रीमल जैन के मकान के ताले तोड़कर चोरी करने वाले चोरों की धरपकड़ हेतु श्री हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशन में श्रीमती अनुकुर्ति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर, श्रीमती सीमा चोपड़ा वृताधिकारी वृत भीनमाल के निकट सुपरविजन मे रामसीन थानाधिकारी अवधेश सादु के नेतृत्व में तलाश हेतु सुरेंद्र सिंह एएसआई पुलिस चौकी मोदरान, राकेश कुमार पुनिया कांस्टेबल, धीरज सिंह राजावत कांस्टेबल, चंदू कुमार धांधल कांस्टेबल की टीम गठित की गई , गठित टीम ने प्रकरण दर्ज होने के 24 घंटे की कम समयावधि में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी लक्ष्मा उर्फ रेशमा जाती गरासिया निवासी बराडिया पुलिस थाना नाना जिला पाली को गिरफ्तार कर अनुशासन जारी है। वही आपको ज्ञात रहे की पुलिस की सक्रीयता से पुर्व मे मोदरान गांव मे स्थित श्री सारणेश्वर महादेवजी मंदिर व पिंक मॉडल स्कुल मे हुई चोरी का राज फास भी किया जा चुका है । (at MODRAN NEWS) https://www.instagram.com/p/CehvS7JvwLQ/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Photo
*जरुरी सुचना* *जालोर जिले के माताजी के गांव , मोदरान रेलवे स्टेशन क्षैत्र के सभी गांवों के ग्रामीणों को निवेदन है कि अब मोदरान रेलवे स्टेशन पर रेलवे आरक्षण केंद्र रिजर्वेशन काउंटर 👍सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक 👍और दुसरी पारी में 👍शाम 5:00बजे से 8:00बजे तक👍 लगातार खुला रहेगा यदि किसी को भी रेल में यात्रा करने के लिए टिकट बुकिंग करवाना चाहते हैं तो इस समय में आप आकर टिकट बुकिंग करवा सकते हैं और आप से विशेष निवेदन है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सभी भाईयों व लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके।* 🎈🎈🎈🎈 *मोदरान स्टेशन पर इस दौरान तत्काल व आरक्षण टिकट बुकिंग करवाना है तो भी आपको उपलब्ध हो जाएगा* 🔥🔥🔥🔥 *अपना टिकट स्वयं आकर बुकिंग किजीए और एजेंट व दलालों के चक्कर से अब सावधान रहें आपके गांव में भी अब टिकट बुकिंग पुरे दिन सुबह 8Amसे2Pm और 5Pmसे8Pm बजे तक चालु रहती है* *"धन्यवाद"* 🙏🙏🙏🙏 *मोदरान न्यूज़* https://www.instagram.com/p/CMmBOd8se7BKcFqFN8g8bALAsr3WLIcbn9TtyM0/?igshid=1radfxw5alqsy
0 notes