#जंगलराज
Explore tagged Tumblr posts
Text
नीतिश ने बिहार की जनता को धोखा दिया- जेपी नड्डा
नीतिश ने बिहार की जनता को धोखा दिया- जेपी नड्डा
मुजफ्फरपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को जिले के पारू उच्च विद्यालय में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार की जनता को धोखा दिया है। जनादेश का अनादर किया है। प्रजातंत्रिक तरीके से इसका जवाब दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा विमान से पटना पहुंचकर सड़क मार्ग से यहां आए थे। उन्होंने कहा कि हम कुर्सी पर बैठने के लिए…
View On WordPress
0 notes
Text
*✰जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के बोध दिवस व परमेश्वर कबीर साहेब जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल भंडारे में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं✰*
आयोजन स्थल का पता है -
सतलोक आश्रम धनाना धाम (हरियाणा),
सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान),
सतलोक आश्रम खमानो (पंजाब),
सतलोक आश्रम धुरी (पंजाब),
सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा),
सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा),
सतलोक आश्रम बैतूल (मध्य प्रदेश),
सतलोक आश्रम शामली (उत्तर प्रदेश),
सतलोक आश्रम मुंडका (दिल्ली),
सतलोक आश्रम धनुषा (नेपाल देश)
#नई दिल्ली#राजस्थान में जंगलराज ashokgehlot#सनातनीपूजा के पतन की कहानी संत रामपाल जी की जुबानी#संत रामपाल जी महाराज#माया के गोविन्द । कर्ता हो हो अवतरे
0 notes
Text
Jharkhand bjp attack on government : झारखंड भाजपा का हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा हमला, कहा - राज्य में फिर से जंगलराज की वापसी
रांची : झारखंड भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा. डॉ राय ने कहा कि बड़े परिश्रम से भाजपा सरकार ने राज्य में उग्रवाद पर नकेल कसा था. उग्रवादी संगठन राज्य पर कार्रवाई के कारण या तो उन लोगों ने आत्मसमर्पण किया, या केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलियों के शिकार हुएय उनके दुरूह कैंप ध्वस्त किए गए…
0 notes
Text
बेलागंज में चिराग पासवान के समर्थकों पर हुए अपराधिक हमला व मारपीट की कड़ी निंदा किया LJPR नें
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 1, व्हीलर रोड के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को बिहार के प्रदेश प्रवक्ता सह नवनियुक्त बिहार सह- प्रभारी (संगठन) कुमार सौरभ सिंह ने संबोधित करते हुए गया के बेलागंज में चिराग पासवान के समर्थकों पर हुए अपराधिक हमला व मारपीट की कड़ी निंदा करते हुए इसे जंगलराज के समर्थकों के नव सामंतवाद का घोतक बताया है। इस मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए आज ही लोजपा (रा)…
0 notes
Text
सत्ता की सीढ़ी सुगम बना रहे नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कई पहचान है। एक समय था जब उन्होंने लालू प्रसाद यादव को अपना बड़ा भाई कहा और जंगलराज बनाम सुशासन के मुद्दे पर आरजेडी की सरकार को उखाड़ फेंका। उस समय उन्होंने बीजेपी का समर्थन लिया, लेकिन उनकी राजनीति में यह सहयोग हमेशा स्थिर नहीं रहा। नीतीश ने कई बार पार्टी बदली, जिससे यह अनुमान लगाना मुश्किल हो गया कि कब उनका रुख बदल जाएगा। हाल ही में, आरजेडी के साथ मिलकर सरकार…
0 notes
Text
तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना, जारी की अपराधों की लंबी लिस्ट
तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने राज्य में हो रहे अपराधों की लिस्ट दिखाई है. उन्होंने जंगलराज का भी जिक्र किया है. इस पोस्ट के बाद सियासत तेज हो गई है. अब इस पर आरजेडी की तरफ से बयान आया है. पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि करीब 150 आपराधिक घटनाओं ने बिहार को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने यहां तक…
0 notes
Text
youtube
बिहार में जंगलराज है|
0 notes
Text
मानवता को शर्मसार करती ममता सरकार- नायक
मानवता को शर्मसार करती ममता सरकार- नायक
शाजापुर। बंगाल के संदेशखाली की हॉरर फाइल से आपकी रुह कांप जाएगी। आप सोच भी नहीं पाएंगे कि एक लोकतांत्रिक देश के एक राज्य में ऐसा भी हो सकता है। बंगाल में अभी जो हो रहा है उसे देखकर 90 के दशक में जो कश्मीर में ���ुआ उसकी यादें ताज़ा हो जाएगी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का शासन हिन्दुओ के लिए महिलाओं के लिए अति डरावना साबित हो रहा है। ममता का शासन निर्ममता का पर्याय साबित हो रहा है। ऐसी सरकार को बर्खास्त करना चाहिए। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक ने शाजापुर के ट्रेफिक चौराहा पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संदेशखाली में महिलाओं पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संदेशखाली की घटना मानवता पर धब्बा है। भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जो प्रखरता के साथ माताओं बहनों के साथ खड़ी है। संदेशखाली में उनकी जमीनें छीनी गई, रेप हुये, महिलाओं के साथ इतनी क्रूरता हुई लेकिन क्या मजाल कि गठबंधन वाले कुछ बोल सके जो कुछ संदेशखाली में हो रहा है वो मात्र एक घटना नहीं बल्कि एक राजनीति सोच है, जो 78 वर्ष पूर्व नोआखाली से लेकर आज के संदेशखाली तक बंगाल के लिय नासूर बनती जा रही है ।शाहजहाँ शेख़ एक व्यक्ति नहीं एक प्रवृत्ति है जिसे बंगाल में एक विशेष प्रकार का सेक्युलर संरक्षण प्राप्त है ।पश्चिम बंगाल की ममता सरकार मानवता और हिन्दुओ की दुश्मन बन चुकी है पीड़ितों को न्याय मिलने की जगह जिन महिलाओं ने संदेशखाली में अपने ऊपर होते यौन शोषण ��े विरुद्ध आवाज़ उठायी उन्हीं पीड़ित महिलाओं पर एक महिला मुख्यमंत्री सत्ता का दुरुपयोग कर बंगाल पुलिस के माध्यम से डरा रही है, धमका रही है यहाँ तक कि उन पर झूठे केस कर अरेस्ट भी करवा रही है। ममता सरकार के कृत्यों से एकबात स्पष्ट है कि बंगाल अपराध अत्याचार ब्याभिचार और राक्षसों के लिए सुरक्षित स्थान बन चुका है। हलाकि हम किसी भी कीमत में ऐसा होने नही देगे अपराधियो को नाबूत करने का कार्य हर हाल में भाजपा करेगी। हम पश्चिम बंगाल की पीड़ितों के लिए आवाज बुलंद करते रहेंगे और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल जंगलराज से भी बदतर स्थिति में साँसें ले रहा है।संदेशखाली बताता है कि वामपंथियों ने अपने शासनकाल में पश्चिम बंगाल में जिस राजनीतिक हिंसा को ‘सामान्य’ बनाया, वह टीएमसी के शासनकाल में घर से महिलाओं को उठाकर, उनके सम्मान को तार तार करने की स्थिति तक जा चुका है। पश्चिम बंगाल की राजनीति में हिंसा किस कदर बैठी हुई है कि यह देश ने तब भी देखा था, जब विधानसभा चुनावों में टीएमसी की जीत सुनिश्चित होते ही विपक्षी दलों को वोट देने वालों को लक्षित कर हिंसा हुई थी। हत्याएँ और लूटपाट हुई थी। बड़े पैमाने पर लोगों को पलायन कर दूसरे राज्यों में शरण लेनी पड़ी थी।ऐसी एक कहावत है कि सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का। सत्ता का संरक्षण दुर्दांत अपराधियो को मिलना और अपराधियों को बाचाने के लिए ममता सरकार का इस दर्जे तक जाना सभ्य समाज पर कलंक है। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रपति महोदय से इस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इस अवसर पर जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, नपा अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष संतोष जोशी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवशी, गोपाल राजपूत, यमुना कछावा, चेतना शर्मा, मधु दवे, किरण पाटीदार, विजय जोशी, नवीन राठौर, आशुतोष श्रीवास्तव, राधेश्याम गुर्जर, कृपाल मेवाडा, रायसिंह मेवाडा, हरिओम गोठी, अर्पित परिहार, मोहन जादौन, रामप्रसाद चौधरी, किरण ठाकुर, कृष्णकांत कराड़ा, रमेश चमन, दीपक वर्मा, सोनू सोलंकी, राम��ंद्र भावसार, उमेश टेलर, शैलेंद्र जैन राज, कौशल कसेरा, मुकेश दुबे, लोकेश शर्मा, दुष्यंत सोनी, पवन तवर, अजय चंदेल, धर्मेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र मेडा, योगेश पाटीदार, पिरुलाल चौहान, रामस्वरूप पाटीदार,विश्वजीत जादौन, चिनेश जैन विक्रम कुशवाह, सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Read the full article
0 notes
Text
जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े घर में घुसकर ह*त्या बेहद दुखद है। यह राजपूत समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। राजस्थान में लगातार जंगलराज चल रहा है। नई सरकार के चयन के बाद सरकार गठन और मुख्यमंत्री के चयन से पहले इस तरह की घटना बहुत ही चिंताजनक है। क्या यह राजस्थान में भयावह जंगलराज की शुरुआत है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में इस तरह की दर्दनाक घटना चरमरा रही बेलगाम कानून व्यवस्था की पोल खोलती है। हम कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा करते है और सरकार से मांग करते हैं कि अविलम्ब आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्त सजा सुनिश्चित की जाए। इस दुःख की घड़ी में भीम सेना दिवंगत सुखदेव सिंह के परिवार के साथ है। भीम सेना और करणी सेना के विचारों में बेशक भिन्नता हो सकती है लेकिन हम अंबेडकरवादी हैं और हिंसा का पुरजोर विरोध करते हैं। अतः न्याय के लिए संघर्ष में भी भीम सेना राजपूत समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
नवाब सतपाल तंवर
Nawab Satpal Tanwar
भीम सेना चीफ
#BhimSenaChief #NawabSatpalTanwar #BhimSena #JaiBhim #AkhilBhartiyaBhimSena
#SukhdevSinghGogaMedi #KarniSena #JaipurNews #RajasthanNews
0 notes
Text
त्रेतायुग में कबीर परमेश्वर "मुनीन्द्र ऋषि" के रूप में आए थे। उस समय नल-नील तथा हनुमान जी को अपना सत्य ज्ञान बताकर अपनी शरण में लिया और अपने आशीर्वाद मात्र से नल-नील के शारीरिक तथा मानसिक रोग को ठीक किया था।
#राम रंग होरी होsant rampal ji maharaj#सनातनीपूजा के पतन की कहानी संत रामपाल जी की जुबानी#नशा एकअभिशापहै कैसे मुक्तिहोsant rampal ji maharaj#पवित्र पुस्तक “जीने की राह” से जानिए कि कैसे उजड़े परिवार फिर से बस जाऐंगे।audio book सुनने के लिए download क#राजस्थान में जंगलराज ashokgehlot#देवी मां को ऐसे करें प्रसन्नread gyan ganga#भूखेबच्चेदेख मां कैसे खुश हो#माँ को खुश करनेकेलिए पढ़ें ज्ञान गंगा
0 notes
Text
CIN /राजद राज में सत्ता की शह पर होते थे अपराध:राजीव रंजन
पटना: अपराध के मामले पर तेजस्वी को आइना दिखाते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि नीतीश सरकार को अपराध पर ज्ञान देने से पहले तेजस्वी यादव को अपने माता पिता के जंगलराज के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए.मुकेश सहनी जी के पिता के हत्यारों का महज 36 घंटे में गिरफ्तार होना यह दिखाता है कि यह सरकार अपराधियों के खिलाफ कितनी तेजी से कारवाई करती हैं. वहीं राजद काल में सत्ता की शह पर…
0 notes
Text
भाइयों-बहनों, चुपचाप पुल गिरते हुए देखो नहीं तो कथित जंगलराज आ जाएगा:तेजस्वी यादव
पटना:बिहार में लगातार पुल गिरने से राजनीति भी तेज हो गई है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “पहले पुल गिरता था जी? अब हम लोग एक साथ आ गए है तो पुल गिर रहे हैं….. “भाइयों-बहनों, चुपचाप पुल गिरते हुए देखो नहीं तो कथित जंगलराज आ जाएगा…. बिहार में 6 दिनों के भीतर 3 पुल गिरने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की डबल इंजन सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। तेजस्वी…
View On WordPress
0 notes
Video
tumblr
Asaduddin Owaisi: Atiq Ahmed murder पर ओवैसी के सवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग
#Encounter #AtiqueAhmed #JAIHINDTIMES #BREAKING #kanpur #kanpurbreakingnews #kanpurnews #news #newsupdate
#AtiqueAhmed, #Yogiji, #UPPolice, #BreakingNews, #BigBreaking, #YogiAdityanath, #अतीक_अहमद, #AsadAhmedEncounter, #योगी_बाबा, #Prayagraj, #jaihindtimes, #Encounter, #जंगलराज, #owaisi # AsaduddinOwaisi
0 notes
Text
0 notes
Text
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा क्षेत्रीय दौरा के दौरान भागलपुर सुलतानगंज के कृष्णगढ़ चौक पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा क्षेत्रीय दौरा के दौरान भागलपुर सुलतानगंज के कृष्णगढ़ चौक पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया
राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा क्षेत्रीय दौरा के दौरान भागलपुर सुलतानगंज के कृष्णगढ़ चौक पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया| इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आनेवाले 2024 लोक सभा चुनाव के बारे में कहा , हमारी पार्टी लोक सभा चुनाव की तैयारी कर रही है| वहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा , नीतीश कुमार बिहार को बर्बाद कर रहे हैं| नितिश कुमार ने बिहार में 2005 में जिस पार्टी ने बिहार को नर्क बनाने का काम किया। हमारी पार्टी बिहार के बर्बाद करने वालो के साथ गठबंधन नहीं हो सकती है| उपेन्द्र कुशवाहा ने ��शारा इशारे में नीतीश कुमार, और लालू यादव को बिहार में जंगलराज की याद ताजा करते हुए कहा, आनेवाले लोक सभा चुनाव में बिहार को बनाने वालों के साथ गठबंधन हो सकती है| बल्कि बर्बाद करने वालों के साथ नहीं।
Read the full article
0 notes