Tumgik
#गर्दन का कालापन दूर करे
rajatgarg79 · 6 years
Text
ये तरीके आपको 2 दिनों में बना सकते हैं गोरा
कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा को दो दिन में गोरा बनाने का दावा करते हैं, लेकिन उनके दावे आखिर में आपको निराश कर देते हैं, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है इस लेख में हमने आपको दो दिन में प्राकृतिक तरीके से त्वचा को गोरा करने के उपाय बताएं हैं।
तो चलिए जानते हैं दो दिन में गोरा कैसे बने –
1. नींबू और चीनी -
सामग्री -
एक बड़ा चम्मच चीनी।
एक बड़ा चम्मच नींबू।
बनाने व लगाने का तरीका -
सबसे पहले चीनी और नींबू को एक साथ मिला लें। अब इस मिश्रण को लगाने से पहले चीनी को पहले पिघला लें।
अब उसमें रूई डुबोएं और फिर त्वचा पर अच्छे से मिश्रण को लगाएं।
20 मिनट बाद त्वचा को पानी से धो लें।
फिर त्वचा को तौलिए से पोछने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।
(और पढ़ें - चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय)
2. बेकिंग सोडा और पानी -
सामग्री -
एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा।
एक बड़ा चम्मच पानी।
बनाने व लगाने का तरीका -
सबसे पहले बेकिंग सोडा और पानी को एक साथ मिला लें।
अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और लगाने के बाद कुछ मिनट तक मसाज करें।
अब 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
फिर त्वचा को पानी से धो दें।
(और पढ़ें - कोहनी का कालापन कैसे दूर करें)
3. एलो वेरा -
सामग्री -
एलोवेरा की पत्ती।
बनाने व लगाने का तरीका -
सबसे पहले एलोवेरा को छील लें और फिर उसमें जेल को निकालकर त्वचा पर लगा लें।
लगाने के बाद 20 मिनट के लिए एलोवेरा जेल को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
अब चेहरे को ठंडे पानी से धो दें।
(और पढ़ें - होठों का कालापन दूर करने के उपाय)
4. गुलाब जल -
सामग्री -
गुलाब जल
कच्चा दूध
बनाने व लगाने का तरीका -
सबसे पहले गुलाब जल में कच्चा दूध मिला लें
अब इस मिश्रण में रूई को डुबो दें। 
अब रूई को त्वचा पर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि मिश्रण अच्छे से त्वचा पर लग गया हो।
जब मिश्रण को सूख जाए तब त्वचा को पानी से धो लें।
आप इस मिश्रण को रात को सोने से पहले भी लगा सकते हैं और लगाने के बाद पूरी रात ऐसे ही लगा हुआ छोड़ सकते हैं।  
(और पढ़ें - चेहरा साफ करने की क्रीम)
5. केला और दूध -
सामग्री -
एक केला।
आधा कप दूध।
बनाने व लगाने का तरीका -
सबसे पहले केले को छीलें और फिर उसे दूध में मैश कर लें।
अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए इस पेस्ट को त्वचा पर ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
फिर त्वचा को पानी से धो दें।
(और पढ़ें - बगल का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय)
6. दूध और केसर -
सामग्री -
एक बड़ा चम्मच चिरौंजी (सूरजमुखी के बीज)।
आधा कप कच्चा दूध।
दो से तीन केसर।
एक छोटा चम्मच हल्दी।
बनाने व लगाने का तरीका -
सबसे पहले चिरोंजी को कच्चे दूध में रातभर के लिए भिगोने को रख दें।
अब सुबह चिरोंजी को मिक्सर मिक्सर ग्राइंडर में डाल कर एक मुलायम पेस्ट तैयार कर लें।
अब इसमें केसर और हल्दी मिला लें।
फिर पेस्ट को त्वचा पर लगा लें।
लगाने के बाद 15 मिनट के लिए पेस्ट को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
फिर त्वचा को पानी से धो दें।   
(और पढ़ें - चेहरा कैसे साफ करे) 
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख via https://www.myupchar.com/beauty/fairness/ye-tarike-aapko-2-dino-me-bana-sakte-hai-gora
0 notes
rajatgarg79 · 6 years
Text
ये उपाय कर देंगे आपको 7 दिनों में गोरा
क्या आप भी गोरा होने के उपाय ढूंढ रहे हैं तो इस लेख में हमने आपको सात दिन में त्वचा को गोरा करने के उपाय बताएं हैं। यह उपाय आपकी त्वचा को गोरा बनाने के साथ-साथ आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाने में मदद करेंगे।  
(और पढ़ें - चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय)
तो चलिए जानते हैं सात दिन में गोरे होने के कुछ बेहतरीन उपाय –
1. सेब से बनी क्रीम
सामग्री -
सेब के छिलके के सात से आठ टुकड़े।
सात से आठ चम्मच दूध।
एक छोटा चम्मच नींबू का जूस।
(और पढ़ें - नींबू के जूस के फायदे)
बनाने व लगाने का तरीका –
सबसे पहले सेब को छील लें और उसके छिलके के टुकड़ों को दूध में डालकर 20 मिनट तक भिगोकर रखें।
अब सेब के छिलकों को मिक्सर में डाल दें और फिर क्रीमी पेस्ट तैयार कर लें।
फिर क्रीमी पेस्ट को फ्रिज में दस मिनट तक रखें।
अब पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाकर रखें।
फिर त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। अब बर्फ का एक टुकड़ा लें और त्वचा पर उससे मसाज करें। 
गोरी त्वचा पाने के लिए इस उपाय को एक हफ्ते तक अपनाएं।
(और पढ़ें - चेहरा साफ करने की क्रीम)
2. ओटमील मास्क -
सामग्री -
मुट्ठीभर ओट्स। (और पढ़ें - ओट्स कैसे बनाये और खाये)
सात से आठ बड़ा चम्मच ठंडा दूध।
(और पढ़ें - बादाम के दूध के फायदे)
बनाने व लगाने का तरीका –
सबसे पहले मुट्ठीभर ओट्स को एक कटोरी में डाल लें।
अब उसमें ठंडा दूध मिलाएं। 
फिर पूरे मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद चेहरे पर लगा लें।
धीरे-धीरे चेहरे पर लगे पेस्ट को रगड़ें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको उंगलियों का इस्तेमाल चेहरे पर आराम-आराम से करना है। ज्यादा तेज रगड़ने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
पांच से दस मिनट तक स्क्रब करने के बाद त्वचा को पानी से धो लें। 
(और पढ़ें - चेहरा कैसे साफ करे)
3. पपीते और खीरे का फेस पैक -
सामग्री -
आधे पपीते के टुकड़े।
एक बड़े खीरे के टुकड़े।
ताजे दूध की क्रीम।
(और पढ़ें - पपीते के बीज के फायदे)
बनाने व लगाने का तरीका –
सबसे पहले पपीते के टुकड़ों को और खीरे के टुकड़ों को मिक्सर में डाल दें और अच्छे से पूरे मिश्रण को मिला लें तब तक जब तक पेस्ट मुलायम न हो जाए।
अब पेस्ट में ताजा दूध की क्रीम मिलाएं और फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
लगाने के बाद 20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
अब चेहरे को पानी से धो दें।
गोरी त्वचा पाने के लिए इस फेस पैक को एक हफ्ते तक रोजाना लगाएं।
(और पढ़ें - कोहनी का कालापन कैसे दूर करें)
4. बादाम का मास्क -
सामग्री -
एक मुट्ठीभर बादाम।
एक कटोरी दूध।
(और पढ़ें - बादाम खाने का सही तरीका)
बनाने व लगाने का तरीका -
सबसे पहले मुट्ठीभर बादाम को दूध में रातभर भिगोने के लिए रख दें।
अब इन्हें सुबह मिक्सर में डालें और दूध को भी मिलाकर एक क्रीमी पेस्ट तैयार कर लें।
इस मिश्रण को आप चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें या फिर इसे स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे न सिर्फ आपकी त्वचा गोरी होती है बल्कि मृत कोशिकाएं भी साफ होती हैं।
(और पढ़ें - होठों का कालापन दूर करने के उपाय)
5. दही और हल्दी का फेस पैक –
सामग्री -
दो छोटा चम्मच हल्दी।
दो छोटा चम्मच शहद।
तीन बड़ा चम्मच ताजा क्रीमी दही।
(और पढ़ें - दूध और शहद के फायदे)
बनाने व लगाने का तरीका -
सबसे पहले हल्दी, शहद और दही को एक साथ मिला लें।
मिश्रण को मिलाने के बाद इसे फ्रिज में 20 मिनट तक रखें।
अब इस ठंडे पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें।
फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो दें।
इस फेस पैक को एक दिन छोड़कर इस्तेमाल करें।
(और पढ़ें - बगल का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय) 
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख via https://www.myupchar.com/beauty/fairness/ye-upay-kar-denge-apko-7-din-me-gora
0 notes