#कूड़ा निस्तारण वाहन
Explore tagged Tumblr posts
dainikuk · 1 month ago
Text
वर्षों बाद जिलाधिकारी के कालसी ब्लॉक पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों में दिखा उत्साह, वर्षों से सड़क मुआवजा हेतु भटक रहे बुजुर्ग को तत्काल नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में विकासखंड कालसी में जनता दर्शन /जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जनता दर्शन /जनसुनवाई कार्यक्रम में 153 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें सड़क, वन, सिंचाई, स्वास्थ्य, विद्युत दैवीय आपदा मुआवजा, सड़क मुआवजा, अवैध खनन, ओवरलोड वाहन, कूड़ा निस्तारण, ग्रामीण क्षेत्रों में मृत…
0 notes
lokkesari · 4 years ago
Text
सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील ना बरतें: मेयर
New Post has been published on http://lokkesari.com/no-relaxation-in-cleaning-regimes-mayor.html
सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील ना बरतें: मेयर
ऋषिकेश/ (मिन्हाल हाशिम) 2021 में स्वच्छता रैंकिग में सुधार के लिए नगर निगम प्रशासन  ने अपनी कमर कस ली है।ऋषिकेश नगर निगम के 40 वार्डों में आज नए वाहनों से भी घरों की गंदगी का उठान किया जाएगा। इस विषय पर मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि निगम के आखरी घर तक कूड़ा वाहन भेजना उनका ��क्ष्य है। जिसके लिए कूड़े वाहन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग अक्टूबर महीने से शुरू की जाएगी।
मेयर ने शहरवासियों से अपील भी की कि जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करते हुए स्वच्छता मिशन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा अलग अलग कर गाड़ियों में डालें। मेयर ने सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए गोविंद नगर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड को स्थापित किया जा रहा है, के बारे में जानकारी दी। बताया कि प्लास्टिक वेस्ट हटाने के लिए जीआईजेड कंपनी से निशुल्क करार हो गया है। इस अविरक प्रोजेक्ट के एक साल के भीतर सकारात्मक नतीजे शहरवासियों को दिखने लगेंगे।
गीले कूड़ा निस्तारण के लिए निगम ने कम्पोजिट पिट बनाना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल ने अपने सरकारी निवास में 1 पिट बनवाई है। जिससे लोगों को यह संदेश जाए कि वह भी यह काम अपने घर में कर सकते हैं। इससे जो जैविक खाद बनेगी उसका इस्तेमाल अपनी किचन गार्डन में कर सकेंगे। मेयर के अनुसार जल्द ही खाद बनाने वाली मशीन कंपोस्टर भी निगम लगाएगा। उन्होंने बताया कि तमाम वार्डो में 50 हजार कूड़ेदान निशुल्क बांटने के लिए निगम की निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है। अक्टूबर से यह कूड़ेदान भी हर घर में बांटे जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने निगम के तमाम सफाई निरीक्षकों को आदेशित करते हुए कहा कि शहर में कोरोना एवं डेंगू की रोकथाम के लिए सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील ना बरते। निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी क्षेत्र में लापरवाही पाई गई तो उसकी जवाबदेही सफाई निरीक्षक की होगी। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, एलम दास, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, विजय बडोनी, अजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, रीना शर्मा, विजेन्द्र मोगा, राकेश सिंह मिंया, लक्ष्मी रावत, वीरेंद्र रमोला, जयेश राणा, आदि उपस्थिि थे।
0 notes