Tumgik
#इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए पेश किए नए फीचर्स
mwsnewshindi · 2 years
Text
Instagram 'शेड्यूल पोस्ट' और नया वेब डिज़ाइन पेश करेगा
Instagram ‘शेड्यूल पोस्ट’ और नया वेब डिज़ाइन पेश करेगा
नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने घोषणा की है कि वह बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव के लिए एक नया ‘शेड्यूल पोस्ट’ फीचर और एक नई वेबसाइट डिजाइन शुरू करेगा। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके नए फीचर और अपडेट के बारे में बताते हुए इसकी घोषणा की। ‘शेड्यूल पोस्ट’ क्रिएटर्स को अगले 75 दिनों के लिए अपने पोस्ट शेड्यूल करने की अनुमति देगा। नया फीचर जल्द…
View On WordPress
0 notes
Text
क्या आप इंस्टाग्राम रील्स क्रिएटर हैं? वीडियो को और आकर्षक बनाने के लिए 3 नए प्रभावों की जाँच करें
क्या आप इंस्टाग्राम रील्स क्रिएटर हैं? वीडियो को और आकर्षक बनाने के लिए 3 नए प्रभावों की जाँच करें
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए रील में म्यूजिक जोड़ना आसान बनाने के लिए तीन नए इफेक्ट्स पेश किए हैं। नई सुविधाएँ ऑन-स्क्रीन लिरिक्स प्रदान करके उपयोगकर्ताओं को अपने इंस्टाग्राम रीलों को बेहतर बनाने में मदद करती हैं। इंस्टाग्राम ने तीन नए फीचर्स को सुपरबीट, डायनेमिक लिरिक्स और 3डी लिरिक्स नाम दिया है। Instagram रीलों पर संगीत और AR प्रभावों को बेहतर बनाने के लिए सभी…
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 4 years
Text
Facebook यूजर्स एक साथ कर पाएंगे अनजान लोगों के मैसेजेज को डिलीट Divya Sandesh
#Divyasandesh
Facebook यूजर्स एक साथ कर पाएंगे अनजान लोगों के मैसेजेज को डिलीट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए कई नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है। इसी क्रम में कंपनी अब एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसके तहत मैसेंजर से संदिग्ध या अनजान अकाउंट्स के मैसेजेज को बड़े पैमाने पर डिलीट और ब्लॉक किया जा सकेगा। मौजूदा स्थिति में अगर यूजर्स को किसी अनजान व्यक्ति के मैसेजेस को डिलीट करना हो तो उन्हें एक-एक कर मैनुअली करना पड़ता है। ऐसे में यह नया फीचर आने के बाद इन मैसेजेज को एक साथ डिलीट किया जा सकेगा। सिर्फ यही नहीं कई अकाउंट्स को भी एक साथ डिलीट किया जा सकेगा।
यूजर्स दे पाएंगे उचित फीडबैक: Facebook अपनी कंपनी की पॉलिसीज को अपडेट कर रहा है जिसके तहत कंपनी यूजर्स को दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की रिपोर्ट करने की अनुमति देगी। Facebook यूजर्स को यह अनुमति देगा कि किसी भी मैसेज को रिपोर्ट करने के बाद वो इस पर अपनी उचित प्रतिक्रिया दे पाएं। Facebook ने बताया है कि फिशिंग और संदिग्ध अकाउंट्स को डिलीट करने के लिए कंपनी के पास एक पॉप-अप फिशिंग नोटिफिकेशन और ऑटोमैटिक इमेज ब्लरिंग टूल पहले से ही मौजूद है। कंपनी यह योजना भी बना रही है कि वो चाइल्ड सेफ्टी के लिए भी फीचर्स पेश करेगी।
इस तरह करते हैं वर्तमान में मैसेज डिलीट: वर्तमान स्थिति की बात करें तो अभी प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों के मैसेजेज को एक साथ डिलीट करने का विकल्प मौजूद नहीं है। अगर यूजर को अनजान मैसेज को डिलीट करना होता है तो उन्हें एक-एक कर ही मैसेजेज को डिलीट करना पड़ता है। इसके लिए यूजर को ऐप में मौजूद मैसेज रिक्वेस्ट विकल्प पर जाना होता है। यहां से मैसेजेज को एक-एक कर मैनुअली डिलीट करना पड़ता है।
पिछले वर्ष Facebook ने एक नया फीचर पेश किया था जिसके तहत मैसेंजर के जरिए इंस्टाग्राम में भी चैटिंग की जा सकती है। दोनों ऐप्स को इंटीग्रेट कर दिया गया था। यूजर्स मैसेंजर के जरिए इंस्टाग्राम चैट्स को ऑपरेट कर सकते हैं। वहीं, इंस्टाग्राम के जरिए मैसेंजर से भी मैसेज भेज सकते हैं। अगर यूजर्स मैसेंजर के लिए क्रॉस चैट फंक्शनैलिटी के साथ दोनों मैसेजिंग ऐप्स एक ही डिस्प्ले पिक्चर और नाम देखना चाहते हैं तो यूजर्स अपने इंस्टाग्राम और मैसेंजर अकाउंट्स को सिंक कर सकते हैं।
Facebook ने अन्य फीचर्स किए पेश: Facebook ने अपने मैसेंजर में कलरफुल चैट्स, इमोजीज रिएक्शन्स, शेयरिंग वीडियोज समेत कई अन्य फीचर्स पेश किए हैं। Facebook ने इंस्टाग्राम और मैसेंजर्स के लिए चैट थीम्स भी पेश की थी। साथ ही वैनिश मोड भी पेश किया गया था। वैनिश मोड के तहत एक बार चैट खत्म होने के बाद मैसेज हिस्ट्री अपने आप ही डिलीट हो जाती है।
वैनिश मोड को इनेबल करने के लिए आपको उसकी चैट विंडो ओपन करना होगा जिसके साथ भी आप चैटिंग करना चाहते हैं। फिर चैट विंडो को स्वाइप अप करें। इससे वैनिश मोड इनेबल हो जाएगा। चैट क्लोज होने के बाद भी मैसेजेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं।
0 notes
kisansatta · 4 years
Photo
Tumblr media
सरकार के रडार पर वाट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी
Tumblr media
नई दिल्ली : वाट्सएप के नई प्राइवेट पॉलिसी पर उठे विवाद के बाद भारत सरकार ने मामले में दखल दे दिया है। सरकार ने इस नई प्राइवेट पॉलिसी के उन अपडेट्स (नियमों एवं प्रावधानों) की ‘जांच’ करना शुरू कर दिया है जिसे कंपनी ने अपने यूजर्स से आठ फरवरी तक अपनी सहमति देने के लिए कहा है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ‘सरकार इस बारे में ब्योरे एकत्र कर रही है।’  आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिया है कि सरकार वाट्सएप की इस नई प्राइवेट पॉलिसी पर जताई गई चिंताओं पर नजर रखना शुरू कर दिया है।
लोगों की तरफ से आशंका जताई जा रही है कि प्राइवेट पॉलिसी के नए अपडेट्स को स्वीकार किए जाने के बाद उनकी निजता का उल्लंघन  हो सकता है। वाट्सएप के नए अपडेट में यूजर्स से जुड़े बिजेनस/लेनदेन का डेटा फेसबुक के साथ साझा करने का प्रावधान है। बता दें कि वाट्सएप दुनिया की सबसे बड़े मैंसेजिंग प्लेटफॉर्म है और यह फेसबुक की कंपनी है।
नई प्राइवेट पॉलिसी पर सहमति मिल जाने के बाद वाट्सएप को अपने यूजर्स का लोकेशन, फोन नंबर, कंटैक्ट लिस्ट और यूजर पैटर्न सहित अन्य डाटा फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं मैसेंजर के साथ शेयर करने का अधिकार मिल जाएगा। वाट्सएप की इस नई प्राइवेट पॉलिसी के खिलाफ भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में आवाज उठनी शुरू हो गई है। टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क, कुछ सरकारी एजेंसियां और निजता की सुरक्षा की लड़ाई लड़ने वाले संगठनों ने इस नई पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं। इन लोगों का कहना है कि डाटा हैंडलिंग को लेकर फेसबुक का रिकॉर���ड पाक-साफ नहीं रहा है।
सूत्रों का कहना है कि देश में डाटा प्रोटेक्शन को लेकर अभी कोई कानून नहीं है। ऐसे में ‘नियामकीय शून्यता’ सहित वाट्सएप की नई पॉलिसी से जुड़े कई पहलुओं को देख रही है। डाटा प्रोटेक्शन पर एक बिल अभी संसद में है और इसे कानून बनाने में अभी थोड़ा समय लग सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘वाट्सअप ने यूरोपीय यूनियन के यूजर एग्रीमेंट में जो पॉलिसी अपडेट पेश किया है वह वैसा नहीं है जैसा कि भारत में पेश किया गया है। भारत में इसका दायरा काफी बड़ा है। इसमें यूजर पॉलिसी को नुकसान पहुंचाने वाले प्रावधान हो सकते हैं।’ सूत्रों का कहना है कि वाट्सएप को एक विस्तृत प्रश्नावली भेजी गई है लेकिन इस पर अभी कोई जवाब नहीं मिला है।
अपनी नई पॉलिसी पर विवाद खड़ा होने के बाद वाट्सएप ने बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया है। वाट्सएप का कहना है कि यूजर्स उसके दो वैकल्पिक फीचर्स का यदि इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उनकी निजता प्रभावित नहीं होगी। वाट्सएप का कहना है कि इन नई प्राइवेट पॉलिसी से यूजर्स का अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ संदेशों पर जो निजता है उसका उल्लंघन नहीं होगा। इस नए अपडेट्स से वाट्सएप पर भेजे गए बिजनेस से जुड़े अकाउंट्स ही केवल प्रभावित होंगे और यह प्रावधान वैकल्पिक है।
https://kisansatta.com/whatsapps-new-private-policy-on-the-governments-radar/ #WhatsAppSNewPrivatePolicyOnTheGovernmentSRadar WhatsApp's new private policy on the government's radar TECHNOLOGY #TECHNOLOGY KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 18 to 24 October, 2020 | Truecaller बताएगा क्यों आ रहा फोन? तो गूगल ने बच्चों का डेटा चुराने वाले 3 ऐप्स हटाए; पढ़ें इस वीक के सभी ऐप अपडेट
New Post has been published on https://jordarnews.in/weekly-discriber-which-apps-and-technology-were-updated-18-to-24-october-2020-truecaller-%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82/
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 18 to 24 October, 2020 | Truecaller बताएगा क्यों आ रहा फोन? तो गूगल ने बच्चों का डेटा चुराने वाले 3 ऐप्स हटाए; पढ़ें इस वीक के सभी ऐप अपडेट
Hindi News
Tech auto
Weekly Discriber: Which Apps And Technology Were Updated 18 To 24 October, 2020
नई दिल्ली2 घंटे पहले
कॉपी लिंक
आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।
1. ट्रूकॉलर के 3 नए फीचर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल किस काम के लिए आ रहा है, इस बात का पता चल जाए तब कॉल रिसीव करना ज्यादा आसान हो जाएगा। अब कॉलर आईडी का काम करने वाला ट्रूकॉलर (Truecaller) ऐप ऐसा ही फीचर लेकर आ रहा है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब इस ऐप में तीन नए फीचर को जोड़ा गया है। इसमें पहला कॉल रीजन, दूसरा शेड्यूल SMS और तीसरा SMS ट्रांसलेशन शामिल है।
कॉल रीजन : इस फीचर की मदद से यूजर्स कॉल करने की वजह पहले ही सेट कर पाएंगे। ताकि कॉल रिसीव करने वाले यूजर को कॉल रिसीव करने से पहले उसकी वजह का पता चल जाए। यानी ये कॉल पर्सनल, बिजनेस या फिर अर्जेंट रीजन के साथ किया गया है। इस फीचर की मदद से कॉल के दौरान एक नोट भी भेजा जा सकेगा, जिसमें इसकी वजह लिखी होगी। ऐसे में जिन लोगों के पास नए नंबर से कॉल आ रहा है उनके लिए ये फीचर काफी मददगार होगा।
शेड्यूल SMS : इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी इवेंट, मीटिंग या फिर अन्य वजह से किए जाने वाले मैसेज रिमाइंडर को शेड्यूल कर पाएंगे। इसका फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को मैसेज भेजते वक्त डेट और टाइम भी सेट करना होगा। ऐसा करने से आपके द्वारा तय किए गए टाइम पर SMS सेंड हो जाएगा।
SMS ट्रांसलेशन : इस फीचर की मदद से किसी अन्य भाषा में मिलने वाले मैसेज को आप अपनी भाषा में ट्रांसलेट करके पढ़ पाएंगे। यह फीचर गूगल की ML Kit से पावर्ड है, ऐसे में सभी मैसेज फोन पर ही लोकली प्रोसेस और ट्रांसलेट किए जाएंगे। यह फीचर 59 भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें आठ भारतीय भाषाएं हैं। इस फीचर उन लोगों की काफी मदद मिलेगी जिन्हें अंग्रेजी में मैसेज आते रहते हैं, लेकिन यूजर उन मैसेज को पढ़ नहीं पाते।
2. फेसबुक, इंस्टाग्राम से दुर्गा पूजा कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते इस बार फेस्टिवल सीजन में पहले जैसी धूम देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में फेसबुक और इंस्टाग्राम ने वर्चुअल दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन को एंटरटेनिंग बनाने के लिए ढेरों फीचर्स और कंटेंट प्रोग्रामिंग लॉन्च किए हैं।
क्या हैं ये नए फीचर्स?
फेसबुक ने ‘Pujaparikrama’ नाम का AR इफेक्ट पेश किया है। इससे यूजर्स पूजा और पंडाल फेस्टिव एक्सपीरियंस को वर्चुअल तरीके से फील कर पाएंगे। इसी तरह ‘Durga Pujo’ नाम का भी एक AR इफेक्ट से अपने हेड के एक कैजुअल टिल्ट से मां दुर्गा और असुर के बीच स्विच कर पाएंगे। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स ज्यादा अट्रेक्टिव स्टोरीज बना पाएंगे।
फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दुर्गा पूजा GIFs भी लॉन्च किए हैं। इन्हें जिफ को ‘Pujo’ वर्ड के साथ सर्च करके अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज और रील्स को ज्यादा एंटरटेनिंग भी बना सकते हैं।
कोरोनावायरस के चलते पश्चिम बंगाल समेत देशभर में इस साल दुर्गा पूजा फेस्टिवल को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जा रहा है। ऐसे में FB लाइव, पोस्ट और IG स्टोरीज के जरिए आप इस पूजा में शामिल हो सकते हैं। लोग घर से ही देशभर के पूजा पंडालों के अलग-अलग फेसबुक लाइव के जरिए पूरा रिचुअल्स देखे पाएंगे और इनमें हिस्सा ले सकेंगे।
3. गूगल ने 3 ऐप्स हटाए गूगल ने अपने प्ले स्टोर से ऐसे 3 ऐप्स को हटा दिया है जो बच्चों को डेटा चुरा रहे थे। डिजिटल अकाउंटेबेलिटी काउंसिंल (IDCA) की ओर से इसे लेकर चिंता जताई गई थी��� आपको भी फौरन ये ऐप्स अपने फोन से डिलीट कर देने चाहिए। IDCA ने पाया कि Princess Salon, Number Coloring और Cats & Cosplay ऐप्स यूजर्स का डेटा कलेक्ट कर रहे थे और इन ऐप्स को बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे में साफ है कि ये ऐप्स बच्चों रा डेटा कलेक्ट कर रहे थे और गूगल प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
4. बिजनेस ऐप से होगी शॉपिंग वॉट्सऐप अपने बिजनेस ऐप पर जल्द ही ग्राहकों को शॉपिंग करने का मौका देगी। दरअसल, वॉट्सऐप ने बिजनेस करने वाले यूजर्स के लिए WhatsApp Business नाम का अलग ऐप बनाया है। ये ऐसा मार्केट प्लेस है जहां पर चैट के जरिए लोग बिजनेस कर सकते हैं। अब इस प्लेटफॉर्म से जल्द ही डायरेक्ट शॉपिंग करने का नया फीचर मिलने वाला है। वॉट्सऐप का ऐसा मानना है कि इस फीचर की मदद से छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस खड़ा करने में मदद मिलेगी।
5. वॉट्सऐप वेब से वीडियो कॉलिंग कंपनी जल्द ही वॉट्सऐप वेब यानी डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग शुरू करने जा रही है। इस फीचर की बीटा वर्जन पर टेस्टिंग की जा रही है। सबकुछ सही रहा तब इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। इस फीचर से जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सिलेक्टेड यूजर्स को ये फीचर टेस्ट करने के लिए भेजा है।
6. फेसबुक के नए फीचर की टेस्टिंग सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें बताया गया है कि अभी फेसबुक का नया फीचर टेस्टिंग की शुरुआती स्टेज में है। इस पोस्ट में जो स्क्रीनशॉट दिख रहा है उस प्रोडक्ट को नेबरहुड्स (Neighborhoods) कहा जा रहा है। इसमें यूजर्स अपना पता भरकर एक यूनिक नेबरहुड्स प्रोफाइल बना सकते हैं। इस पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि, यह सच है कि फेसबुक कनाडा के कैलगरी (Calgary) मार्केट में नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
Source link
0 notes
gokul2181 · 4 years
Text
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 27 September to 3 October, 2020 | वॉट्सऐप में 5 तो टेलीग्राम में मिलेंगे 4 नए फीचर्स, सरकार कर रही भारतीय ऐप स्टोर लाने की तैयारी; पढ़ें इस वीक के टेक-ऐप से जुड़े सभी अपडेट
New Post has been published on https://jordarnews.in/weekly-discriber-which-apps-and-technology-were-updated-27-september-to-3-october-2020-%e0%a4%b5%e0%a5%89%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%90%e0%a4%aa-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-5-%e0%a4%a4/
Weekly Discriber: Which Apps and Technology Were Updated 27 September to 3 October, 2020 | वॉट्सऐप में 5 तो टेलीग्राम में मिलेंगे 4 नए फीचर्स, सरकार कर रही भारतीय ऐप स्टोर लाने की तैयारी; पढ़ें इस वीक के टेक-ऐप से जुड़े सभी अपडेट
Hindi News
Tech auto
Weekly Discriber: Which Apps And Technology Were Updated 27 September To 3 October, 2020
नई दिल्ली38 मिनट पहले
कॉपी लिंक
आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।
भारत का ऐप स्टोर भारत खुद का ऐप स्टोर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस ऐप के लॉन्च होने के बाद गूगल और एपल की जो मोनोपोली है, वह नहीं रहेगी। ग्राहकों को एक विकल्प मिलेगा कि वे गूगल, एपल का ऐप स्टोर अपनाएं या फिर अ��ने देश का ऐप अपनाएं। हालांकि यह अनिवार्य नहीं होगा। यह एक विकल्प के रूप में रहेगा। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के तहत यह कोशिश की जाएगी। सरकार मोबाइल सेवा ऐप स्टोर को इस उद्देश्य के लिए लॉन्च कर रही है। बता दें कि देश में एंड्राइड के पास 97 प्रतिशत बाजार है।
भारत में जिस तरह से आत्मनिर्भर की बात हो रही है उसमें इस ऐप स्टोर को लेकर काफी कुछ किया जा सकता है। इससे देश की 135 करोड़ की आबादी को अपना ऐप स्टोर अपनाने में मदद मिलेगी और इस पर अगर कोई चार्ज लगता है तो वह पैसा भी देश में ही रहेगा।
गूगल मीट का नॉयस कैंसिलेशन फीचर गूगल मीट पर नॉयस कैंसिलेशन का नया फीचर आया है, लेकिन इसके लिए ऐप अपडेट करने की जरूरत नहीं है। अगर आप G Suite एंटरप्राइज या एजुकेशन के लिए G सूट एंटरप्राइज हैं, तो गूगल मीट ऐप अपडेट के लिए जल्दी नहीं करनी चाहिए। G सूट टायर के लिए लिए अभी वीडियो में आ रही आवाज में अनचाही नॉयस को साफ करने का ऑप्शन दिया गया है। आने वाले हफ्तों में ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
गूगल का कहना है कि ये फीचर बाय डिफॉल्ट ऑफ हो जाएगा। इसे वापस ऑन करना पड़ेगा। इसके लिए कॉल सेटिंग मेन्यू में जाने के बाद ऑडियो में जाना होगा। इसके बाद नॉयस कैंसलेशन ऑन कर देना होगा तब ये फीचर दोबारा से शुरू हो जाएगा।
फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम मर्ज फेसबुक ने फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के डायरेक्टर मैसेज सर्विस के साथ मैसेंजर को मर्ज कर दिया है। इंस्टाग्राम ने इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज को मैसेंजर से साथ कनेक्ट करने के ऑप्शन को रोल आउट करना शुरू कर दिया। इस ऑप्शन को चुनने के बाद यूजर्स फेसबुक मैसेंजर के जरिए इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज सकेंगे। साथ ही इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज के जरिए मैसेंजर पर मैसेज सेंड कर सकेंगे।
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस अपडेट की घोषणा की। ऐप ओपन करने पर कुछ यूजर्स को यह फीचर दिखाई देगा। हालांकि, यूजर्स चाहें, तो वे अभी भी इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज और मैसेंजर को मर्ज न करते हुए अलग-अलग रख सकते हैं।
वॉट्सऐप में मिलेंगे कई फीचर्स वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत जल्द कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। वॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए ऑलवेज म्यूट, नया स्टोरेज यूजेस UI और मीडिया गाइडलाइन सहित कई फीचर्स रोलआउट किए हैं।
वॉट्सऐप ऑलवेज म्यूट फीचर: इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। यह नया फीचर ग्रुप और इंडि��िजुअल चैट, दोनों के लिए काम करेगा। बता दें कि ‘ऑलवेज म्यूट’ पूरी तरह नया फीचर नहीं, बल्कि पहले से मिलने वाले ‘म्यूट’ फीचर में अतिरिक्त सुविधा है। अभी यूजर किसी कॉन्टैक्ट को अधिकतम एक साल तक के लिए म्यूट कर सकते थे, लेकिन लेटेस्ट बीटा अपडेट में अब यूजर्स को ‘Always’ का भी ऑप्शन मिलेगा।
नया स्टोरेज यूजर UI फीचर: वॉट्सऐप अपने स्टोरेज यूजर इंटरफेस स्टोरेज UI को अपडेट किया है। कई यूजर्स को नया स्टोरेज UI फीचर मिलना शुरू भी हो गया है। लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन में पहले के मुकाबले ज्यादा डीटेल के साथ स्टोरेज यूजेस यूजर इंटरफेस मिलेगा। इसमें नीचे गैरजरूरी फाइल्स को डिलीट करने का ऑप्शन होगा। इस नए फीचर से आप देख पाएंगे कि कौन सी फाइल ज्यादा स्टोरेज ले रही है, जिनमें से किस फाइल को रखना है और किसे डिलीट करना है।
वॉट्सऐप मीडिया गाइडलाइन्स: वॉट्सऐप का यह नया फीचर इंस्टाग्राम के मीडिया गाइडलाइन्स फीचर की तरह है। इस फीचर की मदद से यूजर स्टिकर्स को अलाइन करने के साथ ही इमेज, विडियो या GIFs को एडिट करते वक्त टेक्स्ट भी कर सकेंगे।
ये भी बदलाव किए गए: वॉट्सऐप ने वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट्स से वॉइस और वीडियो कॉल बटन को हटा दिया है। इसे कॉन्टैक्ट इंफो से भी हटाया गया है। लेकिन जब आप चैट और कॉन्टैक्ट लिस्ट के प्रोफाइल आइकन में जाएंगे तो आपको यह वहां दिखेगा।
वनप्लस ने ओएस का अपडेट जारी किया
चीनी कंपनी वनप्लस ने वनप्लस नोर्ड के लिए OxygenOS 10.5.8 और और वनप्लस 7 सीरीज के लिए OxygenOS 10.3.5 का अपडेट जारी कर दिया है। भारतीय यूजर्स इसे फोन सेटिंग में जाकर अपडेट कर सकते हैं। स्मार्टफोन के लिए जारी अपडेट की जानकारी वनप्लस फोरम के द्वारा दी गई है। वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन को इस अपडेट में थोड़े ज्यादा ऑप्टिमाइजेशन प्राप्त हुए हैं, जबकि वनप्लस 7 सीरीज जिसमें वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं।
टेलीग्राम में जुड़े की नए फीचर्स टेलीग्राम ने नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में यूजर को सर्च फिल्टर्स, अनॉनिमस ग्रुप एडमिंस, चैनल कमेंट्स के साथ कई अन्य फीचर्स मिलेंगे।
फिल्टर सर्च: यूजर Search Filters की मदद से मीडिया, लिंक, फाइल्स आदि आसानी से सर्च कर पाएंगे। उदाहरण के लिए किसी खास तिथि पर शेयर किए गए लिंक को खोजने के लिए यूजर को केवल “14 अगस्त” या “कल” टाइप करना होगा। फिर ऐप उसी के अनुसार रिजल्ट दिखाएगा।
अनॉनिमस ग्रुप एडमिंस: सुरक्षित विरोध प्रदर्शन के लिए एक नया टूल पेश कर रहे हैं। इसमें एडमिन पहचान छिपाए रख सकते हैं। यहां पर एडमिन अपनी पहचान छिपाए रखने के लिए बैटमैन मोड को इनेबल कर सकते हैं। यह मोड समूह में मेंबर्स से उनकी पहचान को छिपाए रखने की अनुमति देता है।
चैनल कमेंट्स: टेलीग्राम ने डिस्कशन ग्रुप के लिए एक नया कमेंट बटन एड किया है। इसमें सदस्यों द्वारा की गई टिप्पणियों थ्रेड के रूप में दिखाई देगी। इससे ग्रुप एडमिन को आसान होगा कि किसी भी टॉपिक्स पर चर्चा को ज्यादा सभ्य तरीके से हो। फीचर को इनेबल करने के लिए Channel Settings > Discussion में जाना होगा।
स्मूथ एनिमेशन: यूजर्स अब कीबोर्ड को एक्सपेंड या फिर हाइड भी कर सकते हैं या फिर थीम्स को दिन और रात में स्विच कर सकते हैं।
Source link
0 notes