#आकाश यादव
Explore tagged Tumblr posts
Text
एजाइल कैपिटल सर्विसेज में ट्रेनिंग लेंगे राजीव एकेडमी के विद्यार्थी
एजाइल कैपिटल सर्विसेज में ट्रेनिंग लेंगे राजीव एकेडमी के विद्यार्थी
मथुरा। शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, यदि छात्र-छात्राओं को अध्ययन काल में ही कॉर्पोरेट जगत की अच्छी कम्पनियों में प्रशिक्षण का अवसर भी मिल जाए तो उससे उनके करियर को नई दिशा मिल जाती है। राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राओं की बौद्धिक जिज्ञासा को बढ़ाने, उनकी समझ का विस्तार करने तथा भविष्य की सफलता के मद्देनजर उनका महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने को कठोर प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इसी कड़ी में यहां अध्ययनरत एमबीए के 26 छात्र-छात्राओं को नोएडा स्थित एजाइल कैपिटल सर्विसेज कम्पनी में दो माह के प्रशिक्षण का अवसर मिला है। ट्रेनिंग एण्ड प्��ेसमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. विकास जैन का कहना है कि छात्र-छात्राओं को योग्यता और रुचि के आधार पर प्रगतिशील निर्णय लेने के लिए सही दिशा, सलाह और सहायता प्रदान करना ही राजीव एकेडमी का एकमात्र उद्देश्य है। डॉ. जैन ने बताया कि हाल ही में नोएडा स्थित एजाइल कैपिटल सर्विसेज कम्पनी ने यहां के एमबीए में अध्ययनरत 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने के लिए चयनित किया है। प्रशिक्षण के दौरान कम्पनी द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह रुपये 20 हजार स्टाइफण्ड राशि भी प्रदान की जाएगी। डॉ. जैन का कहना है कि इस इण्टर्नशिप (ट्रेनिंग) में विद्यार्थियों को दोहरा लाभ प्राप्त होगा। छात्र-छात्राएं जहां बिजनेस के टिप्स (गुर) सीखेंगे वहीं प्रशिक्षण में सफलता के उपरान्त कम्पनी जॉब के लिए अनुशंसा करेगी। इस प्रकार राजीव एकेडमी में एमबीए के प्रथम वर्ष के अध्ययन के बाद ही विद्यार्थियों को जॉब प्राप्त होगा। हालांकि अन्य कॉलेजों के विद्यार्थी दो वर्ष की एमबीए करने के बाद भी जॉब के लिए भटकते रहते हैं। डॉ. विकास जैन का कहना है कि एजाइल कैपिटल सर्विसेज कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली रुपये 20 हजार की स्टाइफण्ड राशि की घोषणा से विद्यार्थी ही नहीं उनके माता-पिता भी खुश हैं। इस अवसर से जहां एमबीए के विद्यार्थियों में नया उत्साह नजर आ रहा है वहीं प्रबंधन की अण्डर ग्रेजुएट डिग्री यानी बीबीए में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में भी उल्लास का वातावरण है। छात्र-छात्राओं का कहना कि वे भी एमबीए राजीव एकेडमी से ही करेंगे ताकि ट्रेनिंग काल में स्टाइफण्ड राशि मिले और वे अपने करियर को नई दिशा दे सकें। डॉ. जैन ने बताया है कि निकट भविष्य में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं सम्पन्न हो जाने के उपरांत 26 विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए नोएडा स्थित एजाइल कैपिटल सर्विसेज कम्पनी में भेजा जाएगा। जिन छात्र-छात्राओं का कम्पनी में प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है उनमें आरुषी शर्मा, आकाश, अमन शर्मा, अंजली गौतम, दीक्षा गर्ग, दिव्या राजपूत, दिव्यांशु पाठक, एकता अग्रवाल, गौरी गोयल, गोविन्द जोशी, कोमल सिंह, लक्ष्मी गोस्वामी, मानवी चौधरी, मोहित के.एम. लोहकाना, नीरज कुमार, नीतू कुमारी, निकिता पाराशर, पुनीत सारस्वत, पुनीत कुमार, रेखा पाल, रूबी रावत, शिवानी यादव, सोमी वार्ष्णेय, तेजपाल सिंह, विधि शर्मा, विकेश चौधरी आदि शामिल हैं। यह ट्रेनिंग दो माह की होगी। चयनित एचआर, फाइनेंस आदि के छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी स्ट्रीम के अनुसार प्रशिक्षण हासिल कर अपने बौद्धिक कौशल में इजाफा करेंगे। 1970 से संचालित इस कम्पनी की जहां तक बात है यह इनवेस्टमेंट बैं��िंग कम्पनी है जो अपनी कार्यप्रणाली के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। मार्केटिंग के हर क्षेत्र में कम्पनी की अच्छी साख और पहचान है। उम्मीद है कि राजीव एकेडमी के विद्यार्थी कम्पनी की कार्यप्रणाली और डीलिंग का अध्ययन कर जरूर लाभान्वित होंगे।
Read the full article
0 notes
Text
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव बने नियाजी
इटारसी। डिप्टी एसएस भोपाल जेए नियाजी को कोटा में आयोजित सीडब्लूसी और सीईसी की मीटिंग में जोनल अध्यक्ष सीएम उपाध्याय, महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे, भागीरथ मीना, कुंदन अगलावे, नितिन परमार, आरके शर्मा एवं पूरी कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से मंडल सचिव भोपाल का पदभार प्रदान किया। इस खुशी के अवसर पर मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी कोषाध्यक्ष राजेश गौर, तरुण, आकाश यादव, अनिल…
0 notes
Text
अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी ने रोहित शर्मा के साथ मनाया जीत का जश्न
12 जुलाई को रिलायंस समूह के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी के बेटे के बेटे अनंत अंबानी की शादी उनकी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही राधिका मर्चेंट के साथ होने वाली है। इस बीच 5 जुलाई को जियो वर्ल्ड कन्व���ंशन सेंटर में संगीत सेरेमनी रखी गई। जिसमें बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ क्रिकेट सितारों का भी जमावड़ा नजर आया। इस सेरेमनी के दौरान अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी ने वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत उपकप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को स्टेज पर उनका अभिवादन किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
अनंत-राधिका की शादी के जश्न में शामिल हुए क्रिकेटर
5 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह के दौरान कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव सहित टी20 विश्व कप विजेता टीम के सितारों को सम्मानित किया गया। अनंत-राधिका के सितारों से भरे इस समारोह में शामिल होने वाली टी20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम के अहम खिलाड़ियों को उनके शानदार योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
टी20 विश्व कप विजेता कप्तान, रोहित शर्मा, जिन्होंने हाल ही में टी20ई से संन्यास की घोषणा की, उनको भी अपने साथियों के साथ सम्मानित किया गया। इस समारोह के दौरान आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ फिल्म 83 के शानदार गाने 'लहरा दो' पर भारत की जीत का जश्न मनाया। इस दौरान जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मौजूद सभी सदस्य खिलाड़ियों के सम्मान पर अपनी जगह खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए।
अधिक जानकारी के लिए पड़े Sports न्यूज़ in हिंदी on SportsTiger Hindi पर।
0 notes
Text
यूपी में मायावती शून्य, क्या दलित राजनीति का हो रहा है अंत? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने दे दिया बड़ा संकेत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल का परिणाम सामने आया है। इसमें तमाम राजनीतिक दलों के चुनाव परिणाम से संबंधित सर्वेक्षण रिपोर्ट आए हैं। चुनावी सर्वेक्षणों में एक आम बात दिख रही है, वह है बहुजन समाज पार्टी को खाता न खुलना। दरअसल, 10 साल बाद एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी के सामने उत्तर प्रदेश में शून्य पर सिमटने जैसी नौबत बनती दिख रही है। लोकसभा चुनाव 2014 में बहुजन समाज पार्टी खाता नहीं खोल पाई थी। मोदी लहर में यूपी की 80 में से 73 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी। वहीं, सपा 5 और कांग्रेस 2 सीटों पर जीती थी। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा ने प्रदेश की 403 सीटों में से केवल 1 सीट पर जीत दर्ज की। हालांकि, उसका वोट शेयर 12.9 फीसदी था, जो यूपी में जाटव वोट बैंक के आसपास था। यूपी में दलितों की आबादी 21 फीसदी के करीब है। इसमें जाटव वोटरों का शेयर करीब 13 फीसदी है।यूपी चुनाव 2022 में बसपा का सबसे कम वोट शेयरों में से एक था। लोकसभा चुनाव में जब बसपा को यूपी में एक भी सीट नहीं मिली थी, तब उसका वोट शेयर 19.77 फीसदी था। 2017 के विधानसभा चुनावों में जब उसने 19 सीटें जीतीं, तो उसे 22.23 फीसदी वोट मिले। लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने आगे बढ़कर के साथ चुनावी गठबंधन किया था। हालांकि, अब मायावती दलित पॉलिटिक्स पर अपनी पकड़ को उस स्तर पर बनाए रखने में कामयाब होती नहीं दिख रही हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का वोट शेयर 2022 के भी नीचे जाने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। राजनीतिक जमीन गंवा रहीं मायावती चुनाव सर्वेक्षण रिपोर्ट इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि मायावती अपनी दलित राजनीति की जमीन को गंवा रही हैं। यूपी की राजनीति में बहुजन समाज पार्टी एक बार फिर खाता नहीं खोल पाने की स्थिति में खड़ी दिख रही। वहीं, बसपा के कैडर वोटों का बंटवारा एनडीए और इंडिया के बीच होता दिख रहा है। बहुजन समाज पार्टी के वोट बैंक पर समाजवादी पार्टी और भाजपा कब्जा जमाती दिख रही है। खाद्यान्न योजना के तहत 5 किलोग्राम मुफ्त अनाज वितरण ने दलित वर्ग में बड़ा असर दिखाया है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की इस योजना को गरीब तबके में बड़ा प्रभाव डाला है। बदले समीकरणों ने डाला है असर कैडर वोट बैंक को बचाने के लिए बसपा की ओर से कोई ठोस प्रयास नहीं हो पाया। भाजपा की योजना ने असर डाला। यही वजह रही थी कि बसपा के युवा नेता आकाश आनंद ने भाजपा सरकार की खाद्यान्न योजना पर तगड़ा हमला बोला। यूपी चुनाव 2022 के दौरान खाद्यान्न योजना का यह असर दिखा था कि बसपा के कैडर भाजपा की तरफ शिफ्ट होते दिखे। लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी ने दलित वोटों के शिफ्ट होने को देखते हुए अपने माय(मुस्लिम+यादव) समीकरण को बदलकर पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए समीकरण के रूप में परिभाषित करना शुरू किया। पार्टी की नजर दलित राजनीति क�� अपने पाले में लाने की रही। इसमें सबसे बड़ा झटका मायावती को लगता दिख रहा है। http://dlvr.it/T7j3jc
0 notes
Text
रायपुर: महापौर ने जोन 4 एवं 6 के पार्षदों के सुझावों पर वार्डों में पेयजल, सड़क बत्ती व्यवस्था दुरुस्त करने, शत - प्रतिशत राजस्व वसूली करने के दिये निर्देश
एमआरकॉलोनी, टिकरापारा, महामाया मन्दिर वार्ड में पेयजल समस्या दूर करने के भी निर्दश आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम जोन 4 और जोन 6 कार्यालय पहुंचकर सभापति एवं जोन 4 पदेन अध्यक्ष श्री प्रमोद दुबे, जोन 6 जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र यादव, एमआईसी सदस्य श्री समीर अख्तर, श्री आकाश तिवारी, पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती नीलम…
View On WordPress
#councilors#improve drinking water#Mayor instructions#raipur#revenue collection#street lighting#Zone 4 and 6#ताजा खबर#ताज़ा समाचार#देश हिंदी समाचार#बड़ी खबर#लेटेस्ट समाचार#हिंदी समाचार
0 notes
Text
Tata workers union : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में लगातार तीसरी बार सहायक सचिव बनने पर नितेश राज का स्वागत, भुइयांडीह के लोगों ने किया अभिनंदन
जमशेदपुर : टाटा स्टील की अधीकृत यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में लगातार तीसरी बार सहायक सचिव बनाये जाने पर लोगों ने स्वागत किया. इस मौके पर भुइयांडीह ग्वाला बस्ती के आम लोग आये और नितेश राज का स्वागत किया. इस मौके पर बस्तीवासी की ओर से दीपेंद्र यादव, धीरज यादव, सुबोध कुमार, शशिभूषण, आकाश पाठक, दिनेश सिंह मुन्ना समेत अन्य लोग उपस्थित थे. नितेश राज ने लोगों को कहा कि कर्मचारियों के हितों के…
View On WordPress
0 notes
Text
दुर्गा प्रसाद गौतम की पुण्यतिथि पर हनुमान मंदिर में किया गया प्रसाद वितरण
सतना। शहर के धवारी गली नंबर निवासी मनीष गौतम एवम रजनीश गौतम के पिता श्री दुर्गा प्रसाद गौतम की पुण्यतिथि मे एसएससी सीएमएचओ कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण कार्यक्रम को आयोजित किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से आलोक त्रिपाठी जी शिक्षक राजेश चतुर्वेदी पालन नगर निगम स्पीकर सुकृति त्रिपाठी सनत त्रिपाठी रजनीश गौतम आकाश गौतम अमन तिवारी विक्रम कुशवाहा विद्याधर द्विवेदी अरविंद यादव
View On WordPress
0 notes
Text
ई.ओ. ने संचारी रोग नियंत्रण को लेकर की बैठक। दिलाया स्वच्छता का शपथ
सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत इटवा कार्यालय पर शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। ई.ओ. ने सभी को स्वच्छता अभियान का शपथ दिलाया और संचारी रोग नियंत्रण के विषय में जानकारी दिया। कल 01 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इटवा राजन गुप्ता ने मौजूद सभी सभासदों को जानकारी दिया। संक्रामक रोगों से बचाव के टिप्स- उन्होंने संक्रामक रोगों से बचाव के लिए बताया कि सभी आम जनमानस साबुन से अपने हाथ को साफ करें। मास्क से नाक और मुंह को ढ़कें, जंगली झाड़ियां को साफ सुथरा करें। खुले में शौच न करें। शौचालय का प्रयोग करें। बच्चों को जे.ई. का टीका लगवाएं। पानी की टंकी हमेशा ढ़ककर रखें। कबाड़, टूटे-फूटे सामानों में पानी जमाना न होने दें। हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें। कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाएं। इस अवसर आशासी अधिकारी नगर पंचायत इटवा राजन गुप्ता ने सभी मौजूद सभासदों को स्वच्छता का शपथ दिलाया। स्वच्छता का शपथ- “हम नगर पंचायत इटवा की सामान्य सभा, सदन, बोर्ड में यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने नगर, उत्तर प्रदेश राज्य एवं भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु निरंतर प्रयास करेंगे और उसके लिए आगामी 01 अक्टूबर को विशेष श्रमदान करेंगे। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि होगी। हम सदन के सभी सदस्य शपथ लेते हैं कि अपने नगर एवं प्रदेश की स्वच्छता यात्रा के इस जन आंदोलन में अपने नगर के नागरिकों एवं संस्थाओं को अधिक से अधिक जोड़ेंगे। हम दृढ़ संकल्पित होकर यह प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने प्रयासों से हमारे नगर को स्वच्छ रखते हुए हमारा स्वच्छ उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करेंगे”। यह लोग रहे मौजूद- इस अवसर पर लिपिक आकाश शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर श्याम सुंदर व आनंद गुप्ता, सफाई नायक राधेश्याम मिश्र, शुभम मिश्र, सुनील प्रजापति तथा सभासदों में प्रमोद पाण्डेय, प्रमोद कनौजिया, सुनील जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, पप्पू, चंदन, सहज राम यादव, पुजारी विश्वकर्मा, अजय यादव, रामगोपाल यादव, फकीर मो. आदि उपस्थित रहे। इटवा में चलेगा सफाई अभियान। ई.ओ. सहित अन्य करेंगे श्रमदान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत इटवा राजन गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत इटवा के कुल 54 स्थान को चिन्हित किया गया है। प्रातः 10ः00 बजे से 01 घंटा का श्रमदान सभी लोग करेंगे। जैसे हनुमान नगर, महादेव नगर, इटवा मुख्य चौराहा आदि कुल 54 स्थान चिन्हित हैं। इसमें जनपद निधि, समाजसेवी, स्कूली बच्चे, अधिकारीगण आदि भाग लेंगे। उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि सभी लोग इस श्रमदान में शामिल होकर अपने देश, प्रदेश, नगर को साफ स्वच्छ और सुथरा बनाएं। Read the full article
0 notes
Text
*🚩सनातनपूजनसामग्रीभण्डार*
*रोचक तथ्य एवं अध्यात्मिक ज्ञान*
*┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈*
*👉🏻लेख क्र.-सधस/२०८०/श्रावण/कृ./१२- १११९९*
*┉══════❀(("ॐ"))❀══════┉┈*
भारतीय संस्कृति में पुराणों का महत्त्व
🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸
पुराण शब्द का अर्थ है प्राचीन कथा। पुराण विश्व साहित्य के प्रचीनत्म ग्रँथ हैं। उन में लिखित ज्ञान और नैतिकता की बातें आज भी प्रासंगिक, अमूल्य तथा मानव सभ्यता की आधारशिला हैं। वेदों की भाषा तथा शैली कठिन है। पुराण उसी ज्ञान के सहज तथा रोचक संस्करण हैं। उन में जटिल तथ्यों को कथाओं के माध्यम से समझाया गया है। पुराणों का विषय नैतिकता, विचार, भूगोल, खगोल, राजनीति, संस्कृति, सामाजिक परम्परायें, विज्ञान तथा अन्य विषय हैं। विशेष तथ्य यह है कि पुराणों में देवा-देवताओं, राजाओ, और ऋषि-मुनियों के साथ साथ जन साधारण की कथायें भी उल्लेख किया गया हैं जिस से पौराणिक काल के सभी पहलूओं का चित्रण मिलता है।
महृर्षि वेदव्यास ने 18 पुराणों का संस्कृत भाषा में संकलन किया है। ब्रह्मा विष्णु तथा महेश्वर उन पुराणों के मुख्य देव हैं। त्रिमूर्ति के प्रत्येक भगवान स्वरूप को छः पुराण समर्पित किये गये हैं। इन 18 पुराणों के अतिरिक्त 16 उप-पुराण भी हैं किन्तु विषय को सीमित रखने के लिये केवल मुख्य पुराणों का संक्षिप्त परिचय ह�� दिया गया है। मुख्य पुराणों का वर्णन इस प्रकार हैः-
1.ब्रह्म पुराण👉 ब्रह्म पुराण सब से प्राची��� है। इस पुराण में 246 अध्याय तथा 14000 श्र्लोक हैं। इस ग्रंथ में ब्रह्मा की महानता के अतिरिक्त सृष्टि की उत्पत्ति, गंगा आवतरण तथा रामायण और कृष्णावतार की कथायें भी संकलित हैं। इस ग्रंथ से सृष्टि की उत्पत्ति से लेकर सिन्धु घाटी सभ्यता तक की कुछ ना कुछ जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
2.पद्म पुराण👉 पद्म पुराण में 55000 श्र्लोक हैं और यह गॅंथ पाँच खण्डों में विभाजित है जिन के नाम सृष्टिखण्ड, स्वर्गखण्ड, उत्तरखण्ड, भूमिखण्ड तथा पातालखण्ड हैं। इस ग्रंथ में पृथ्वी आकाश, तथा नक्षत्रों की उत्पति के बारे में उल्लेख किया गया है। चार प्रकार से जी��ों की उत्पत्ति होती है जिन्हें उदिभज, स्वेदज, अणडज तथा जरायुज की श्रेणा में रखा गया है। यह वर्गीकरण पुर्णत्या वैज्ञायानिक है। भारत के सभी पर्वतों तथा नदियों के बारे में भी विस्तरित वर्णन है। इस पुराण में शकुन्तला दुष्यन्त से ले कर भगवान राम तक के कई पूर्वजों का इतिहास है। शकुन्तला दुष्यन्त के पुत्र भरत के नाम से हमारे देश का नाम जम्बूदीप से भरतखण्ड और पश्चात भारत पडा था।
3.विष्णु पुराण👉 विष्णु पुराण में 6 अँश तथा 23000 श्र्लोक हैं। इस ग्रंथ में भगवान विष्णु, बालक ध्रुव, तथा कृष्णावतार की कथायें संकलित हैं। इस के अतिरिक्त सम्राट पृथु की कथा भी शामिल है जिस के कारण हमारी धरती का नाम पृथ्वी पडा था। इस पुराण में सू्र्यवँशी तथा चन्द्रवँशी राजाओं का इतिहास है। भारत की राष्ट्रीय पहचान सदियों पुरानी है जिस का प्रमाण विष्णु पुराण के निम्नलिखित शलोक में मिलता हैःउत्तरं यत्समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम्। वर्षं तद भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः।(साधारण शब्दों में इस का अर्थ है कि वह भूगौलिक क्षेत्र जो उत्तर में हिमालय तथा दक्षिण में सागर से घिरा हुआ है भारत देश है तथा उस में निवास करने वाले सभी जन भारत देश की ही संतान हैं।) भारत देश और भारत वासियों की इस से स्पष्ट पहचान और क्या हो सकती है? विष्णु पुराण वास्तव में ऐक ऐतिहासिक ग्रंथ है।
4 शिव पुराण👉 शिव पुराण में 24000 श्र्लोक हैं तथा यह सात संहिताओं में विभाजित है। इस ग्रंथ में भगवान शिव की महानता तथा उन से सम्बन्धित घटनाओं को दर्शाया गया है। इस ग्रंथ को वायु पुराण भी कहते हैं। इस में कैलास पर्वत, शिवलिंग तथा रुद्राक्ष का वर्णन और महत्व, सप्ताह के दिनों के नामों की रचना, प्रजापतियों तथा काम पर विजय पाने के सम्बन्ध में वर्णन किया गया है। सप्ताह के दिनों के नाम हमारे सौर मण्डल के ��्रहों पर आधारित हैं और आज भी लगभग समस्त विश्व में प्रयोग किये जाते हैं।
5. भागवत पुराण👉 भागवत पुराण में 18000 श्र्लोक हैं तथा 12 स्कंध हैं। इस ग्रंथ में अध्यात्मिक विषयों पर वार्तालाप है। भक्ति, ज्ञान तथा वैराग्य की महानता को दर्शाया गया है। विष्णु और कृष्णावतार की कथाओं के अतिरिक्त महाभारत काल से पूर्व के कई राजाओं, ऋषि मुनियों तथा असुरों की कथायें भी संकलित हैं। इस ग्रंथ में महाभारत युद्ध के पश्चात श्रीकृष्ण का देहत्याग, दूारिका नगरी के जलमग्न होने और यादव वँशियों के नाश तक का विवर्ण भी दिया गया है।
6.नारद पुराण👉 नारद पुराण में 25000 श्र्लोक हैं तथा इस के दो भाग हैं। इस ग्रंथ में सभी 18 पुराणों का सार दिया गया है। प्रथम भाग में मन्त्र तथा मृत्यु पश्चात के क्रम आदि के विधान हैं। गंगा अवतरण की कथा भी विस्तार पूर्वक दी गयी है। दूसरे भाग में संगीत के सातों स्वरों, सप्तक के मन्द्र, मध्य तथा तार स्थानों,।
*इस तरह के रोचक तथ्य एवं ज्ञान हेतू आज ही जुड़े हमारे पेज पर* *tumblr par👇🏻* https://www.tumblr.com/sanatan-poojan-samagri-bhandar .
*Instagram par👇🏻*
https://www.instagram.com/sanatanpoojansamagribhandar?igshidMzNINGNkZWQ4Mg==
1 note
·
View note
Text
चिकित्सक दिवस पर वेंक्टेश्वरा एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पीटल के संयुक्त तत्वाधान में ’’रोल आॅफ डाॅक्टर्स इन नेशन बिल्डिंग’’ विषय पर सेमीनार एवं चिकित्सक सम्मान समारोह का शानदार आयोजन।
चिकित्सक दिवस पर वेंक्टेश्वरा एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पीटल के संयुक्त तत्वाधान में ’’रोल आॅफ डाॅक्टर्स इन नेशन बिल्डिंग’’ विषय पर सेमीनार एवं चिकित्सक सम्मान समारोह का शानदार आयोजन। चिकित्सक केवल चिकित्सा व स्वास्थय सेवाओ की ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विकास की रीढ- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।’’विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल के चिकित्सको के अलावा दिन रात मानव सेवा मे जुटे उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के अन्य 101 चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को विश्व हृदय दिवस (29 सितम्बर) पर सम्मानित करेगा वेंक्टेश्वरा समूह- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय। ’’आज चिकित्सक दिवस (डाॅक्टर्स डे- 1 जुलाई) को वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी एवं अन्य जानलेवा बिमारियों के विरूद्ध दिन रात मानवता की सेवा मे लगे 250 से अधिक चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा हाॅस्पिटल के मुख्य परिसर में चिकित्सको को देश सेवा एवं मानव स्वास्थय सेवा की शपथ दिलाकर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही देश एवं दुनिया में कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी। साथ ही ’’रोल आॅफ डाॅक्टर्स इन नेशन बिल्डिंग’’ विषय पर एकदिवसीय सेमीनार का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओ ने डाॅक्टर्स को चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाओ के साथ राष्ट्रविकास की रीढ बताते हुए देश में उनके योगदान को अतुल्यनीय बताया। ’’वेंक्टेश्वरा के डाॅ0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित ’’चिकित्सक सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय सेमीनार’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन/कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, एड0 अभिनव गिरि एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 आई0बी0 राजू, डीन एकेडिमिक डाॅ0 संजीव भट् ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद लगातार दिन रात कोरोना एवं अन्य जानलेवा बिमारियों के विरूद्ध अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद 250 से अधिक चिकित्सको को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव एवं डीन एकेडिमिक संजीव भट् ने उपस्थित चिकित्सको को समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाते हुए मानव स्वास्थय को लेकर उनके योगदान को अतुल्यनीय बताया।’’चिकित्सक सम्मान समारोह’’ को सम्बोधित करते हुए वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि हजारो आपदाओ एवं वैश्विक स्वास्थय संकटो समेत कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ अपनी जान की परवाह किय�� बिना दिन रात डयूटी करने वाले डाॅक्टर्स ने यह सही साबित कर दिखाया कि आखिर क्यूं उन्हे ’’भगवान का दर्जा’’ दिया जाता है। आप ना केवल चिकित्सा व स्वास्थय सेवाओ की रीढ है, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र विकास की नीव है। प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने बताया कि आगामी विश्व हृदय दिवस (29 सितम्बर) पर भगवान जैसा दिल रखने वाले देश के दूसरे हाॅस्पिटल्स के चिकित्सको को भी वेंक्टेश्वरा अपने मंच से सम्मानित करेगा।इस अवसर पर प्रभारी कुलपति डाॅ0 राकेश यादव, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डेय, डीन डाॅ0 अतुल वर्मा, डाॅ0 ईकराम ईलाही, डाॅ0 ए0एस0 ठाकुर, डाॅ0 शिवम अग्रवाल, डाॅ0 मोनिका देशवाल, डाॅ0 राजीव रंजन, डाॅ0 रोहन त्यागी, डाॅ0 मीर शाहिद, डाॅ0 अल्ताफ, डाॅ0 नेहा, डाॅ0 प्रवीन ��ौशिक, डाॅ0 अभय भटनागर, डाॅ0 सौरभ कंसल, नीतूश्रीपाल, एस0एस0 बघेल, डाॅ0 आकाश, डाॅ0 भूपेश, मेरठ परिसर से डाॅ0 प्रताप सिंह, अरूण कुमार गोस्वामी, मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 notes
Text
#poster
यह एसआरजे म्यूजिक एंटरटेनमेंट का ऑफिशियल यू फ्यूब चैनल है, वह भारत से भोजपुरी म्यूजिक रिकॉर्ड एबल का नेतृत्व कर रहा है। हम अल पॉपुअर भोजपुरी सरगर्स और फिल्मों के गाने और संगीत पेश करते हैं। आकाश दुबे, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव जैसे मशहूर भोजपुरी कलाकारों के सभी बेहतरीन गाने. सत्यम जैसवार, ईएफसी और उनके कई कलाकार विभिन्न कैफे के सौ से अधिक ट्रैक जैसे भोजपुरी गाने, भोजपुरी गाना, भोजपुरी ओकी, देवी गीत। छठ गीत, भक्ति गीत, भोजपुरी फिल्म, भोजपुरी फिल्म और भोजपुरी सिनेमा। 👇🏻 channel Link click 👇🏻👇🏻
0 notes
Text
मंडी परिसर में पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन, पर्यावरण सरंक्षण का लिया संकल्प
इटारसी। पर्यावरण सरंक्षण के संकल्प को लेकर आज मंडी परिसर में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। मंडी व्यापारी विनीत राठी के जन्मदिन के अवसर पर सभी व्यापारियों ने परिसर में पौधे लगाए। इस अवसर पर व्यापारी सतीश अग्रवाल सांवरिया, आशीष दुबे मनोज चांडक, टीपू अग्रवाल, चुटई महाराज, राजकिशोर पटेल, अशोक चौधरी राजकुमार साहू, राजेश वशिष्ठ, वैभव शर्मा, प्रमोद यादव, राजेन्द्र तोमर, आकाश सहित मित्र मंडली के सदस्य…
View On WordPress
0 notes
Text
MI vs GT Highlight: राशिद के 79 रन और 4 विकेट की ऑल राउंड प्रदर्शन से भी नहीं जीत सका गुजरात
MI vs GT Highlight: राशिद के 79 रन और 4 विकेट की ऑल राउंड प्रदर्शन से भी नहीं जीत सका गुजरात, सूर्या आखिरी गेंद पर छक्का लगाके किया शतक
MI vs GT Highlight मैच समरी
कल का रोमांचिक मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मे खेला गया, जहाँ गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर मे 5 विकेट खोकर 218 रन बनाये। जवाब मे गुजरात टाइटन्स की टीम 30 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी और मुंबई को मुकाबले मे 19 रनो से जीत हासिल हुयी। अब मुंबई के 12 मैचों मे 7 जीत के साथ 14 पॉइंट्स हो गये है और वह 3 नम्बर पर बरकरार है जबकि गुजरात को मैच हारने के बाद भी पहले नम्बर के स्थान पर कायम है। इंडियंन प्रीमियर लीग का सेकंड हाफ बहुत ही रोमांचिक स्थिति चल रहा है अभी भी ऐसी कोई निश्चित टीम सामने नही आयी है जो प्लेओफ़्स के क्वालीफाई कर चुकी हो जबकि हर टीम ने लगभग 12-12 मुकाबले खेल लिए है ऐसे दिलचस्प होगा की कौनसी वो चार टीमें होंगी जो प्लेओफ़्स के लिए क्वालीफाई कर देगी इसमे अभी गुजरात,चेन्नई और मुंबई का नाम सबसे ऊपर जरुर आ रहा है लेकिन अभी वह क्वालीफाई नहीं की है।
सूर्या आखिरी गेंद पर छक्का लगाके किया शतक पूरा
मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच मे सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच मे 49 गेंदों पर शानदार 103 रनो की पारी खेली जिसमे 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। सूर्यकुमार ने यह शतक पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया, सूर्या 48 गेंदों पर 97 रन पर खेल रहे थे और शतक से सिर्फ 3 रन दूर थे लेकिन यह पारी की आखिरी गेंद थी जिसपर सूर्यकुमार यादव ने लेग पर स्वीप मारकर छक्का लगाके अपना इस सीजन का पहला शतक पूरा कर लिया, इसी शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ़ दी मैच भी दिया गया। जिसकी मदद से मुंबई का स्कोर 218 रन तक पहुंचा।
mi vs gt highlight rashid 79 सूर्या के शतक के अलावा ईशान किशन ने भी 31 रन बनाये, रोहित शर्मा ने 29 रन और विष्णु विनोद ने 30 रनो का योगदान दिया। वही गुजरात टाइटन्स के लिए राशिद खान ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए, जबकि एक सफलता मोहित शर्मा को भी प्राप्त हुयी।
टॉप आर्डर का फ्लॉप होना बना गुजरात का हार का कारण
गुजरात टाइटन्स को इस मैच मे 219 रनो के पहाड़ जैसे स्कोर का पिछा करने के लिए एक अच्छी शुरुआत की जरुरत थी लेकिन गुजरात के टॉप आर्डर पूरी तरह से नाकाम रहा। गुजरात ने पावरप्ले के ख़त्म होने तक अपने 4 विकेट गवां दिए। गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा ने 2 रन, शुभमन गिल 6 रन, कप्तान हार्दिक पंड्या 4 रन,विजय शंकर 29 रन रन बना सके। इसके बाद डेविड मिलर ने जरूर 41 रनो की पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद सिर्फ राशिद खान ही रन बना सके राशिद ने 79 रनो की पारी खेलकर गुजरात को एक बड़े अंतर से हारने से बचाया। मुंबई इंडियंस के गेन्दबाजो ने शुरूआती विकेट लेकर गुजरात कक बैक फुट पर धकेल दिया, मुंबई के लिए आकाश माधवाल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा पियूष चावला और कुमार कार्तिकेय को भी 2-2 विकेट मिले जबकि एक विकेट जेसन बेहरन्द्रोक को भी प्राप्त हुआ।
राशिद के ने दिखाया शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन
गुजरात टाइटन्स को भले ही इस मैच मे 27 रनो से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनके खिलाड़ी राशिद खान ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। राशिद ने पहल�� गेन्दबाजी करके मुंबई के 4 बल्लेबाजो को आउट किया इसके बाद बल्लेबाजी मे भी 32 गेंदों पर 79 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली। राशिद ने अपनी इस पारी मे 3 चौके और 10 आसमानी छक्के लगाये।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस XI: इशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय। गुजरात टाइटन्स XI: रिद्धिमान साहा (wk), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद। Bageshwar Dham: पित�� दोष क्या होता है? जानिए क्या है लक्षण और उपाय IPL News In Hindi: SRH vs DC Highlight हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रनो से हराया Read the full article
0 notes
Text
हिन्दू रक्षा दल की हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा में दिखा शानदार अनुशासन व मजबूत शक्ति प्रदर्शन
हिन्दू रक्षा दल की हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा में दिखा शानदार अनुशासन व मजबूत शक्ति प्रदर्शन
पिछले कई वर्षों से हिन्दू रक्षा दल परम्परागत रूप से हनुमान जन्मोउत्सव एक विशाल शोभा यात्रा के रूप में मनाते है इस बार भी हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा के रूप में यात्रा निकाली गई जो कि 100 फूटा बिजली घर पर लोनी की दर्जनों कालोनियों से टोली बनाकर कार्यकर्ता एकत्रित होकर 2 नम्बर होते हुए लोनी तिराहे पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए सीधा शिव धाम दौलत नगर पहुचकर समापन किया। यात्रा कई किलोमीटर तक लंबी होने के साथ साथ अनुशासित व हजारो की संख्या भी नजर आई, यात्रा में बेहद मनमोहक दर्शय रहे जिसमे महाराष्ट्र से बुलाए गए कलाकारों का प्रदर्शन, व बाहुबली हनुमान जी झांकी, सबसे मनमोहक दर्शय कृत्रिम भगवा बादल बनाकर हजारो की संख्या में हनुमान चालीसा राम नाम का पाठ किया जो कि अपने आप मे अदभुद दर्शय था। मानो साक्षात हनुमान जी का आगमन हो गया हो, और पुष्प वर्षा की बात की जाए तो शायद ही कभी लोनी में इस प्रकार की तकनीक का प्रयोग कर पुष्प वर्षा की गई हो। उधर आयोजक अमित प्रजापति से यात्रा का उधेश्य पूछा गया तो बताया गया कि हनुमान जन्मोउत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा का सीधा सन्देश व मांग है भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराना है। और हिंदुत्�� को मजबूत करना है, फिर जानने पर पता चला कि यह शुरुवात 8 वर्ष पहले की गई थी जिसकी श्रखंला प्रति वर्ष बढ़ती जा रही है और निरंतर जमीन स्तर पर की गई मेहनत ही है जो आज इतने अनुशासन व शक्ति प्रदर्शन से यात्रा को निकाला गया। उधर प्रशासन की भी चिंता पर बनी यात्रा का सुरक्षित समापन कराकर चैन की सांस ली गई, बता दे कि पिछले कई दिनों से लगातार दल के पदाधिकारियों से लगातार उच्च अधिकारी यात्रा को लेकर सम्पर्क बनाए हुए थे जिसमें की एडिशनल सी पी दिनेश कुमार खुद जाकर अमित प्रजापति व अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए पूरी यात्रा की समीक्षा की, साथ ही यातायात पुलिस अधिकारियों ने भी समय पर मुस्तेदी दिखाते हुए यात्रा को लेकर एक दिन पूर्व ही एडवाइजरी जारी करते हुए यातायात की सारे मार्गो का डाइवर्जन कर दिया , सभी वाहनों को यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित कर दिया। उधर मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी भैया रहे जिन्होंने हिन्दू राष्ट्र की मांग के साथ साथ सभी कार्यकर्ताओं को सदैव सनातन के लिए खड़े होने की अपील करते हुए सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया उचित और सुरक्षित यात्रा को सफल बनाने के लिए। और यात्रा को एतिहाशिक बनाने के लिए सभी लोनी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए अपना आशीर्वाद दिया, और हिंदुत्व के प्रति कैसे कार्य करना है और सनातन संस्कृति का उत्थान ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर दिल्ली एन सी आर से भी सेकड़ो लोग सम्मिलित रहे। जिसमे लोनी का संत समाज समस्त समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे। इस शुभावसर पर लोनी वासियो ने मुख्य मार्गो पर जल पान की उचित व्यवस्था जगह जगह की हुई थी, व लोनी व्यापारी भी यात्रा के स्वागत में सम्मिलित रहे। इस मौके पर यात्रा के प्रमुख स्वयंसेवक के रूप में संजीव जंगाल व श्रवण चन्देल, सुमित सूद,दीपक पीलवान मुख्य, सुधीर बघेल मुख्य यात्रा सयोजक व टोली सयोजक विनोद प्रजापति, सौराज सैन, सुन्नी राठौर ,सुरेश , मनीष , गौरव, विनय, अमित , सुशील प्रजापति, बिजेंद्र कश्यप, वेद प्रकाश, मनीष , हरीश , राहुल कौशिक, नीरज कश्यप, मोहित, नीरज, विशाल शाह, जोनी प्रजापति, सोनू सैन, विजय, आकाश, विक्की, सुरेंदर भैया, संजय नेता जी, सुनील, सागर प्रजापति, नितिन प्रजापति , शोबित, हेमकर मिश्रा, जीतू पंडित, गजेंद्र गज्जू, रिसब हिन्दू, पारस कांगड़ा, मनोज प्रजापति, अमित सुक्रलिया, राजेश, मोहित प्रजापति, मोहित चन्दरवंशी, रवि, पंकज , विकाश जी, मुनेंद्र , अशोक , राहुल भारद्वाज, गौरव भटनागर, सौरव बजरंगी,विक्की, दीपक , जितेंद्र पार्चा,नीरज लोहरा, अरविंद राज, बंटी चंदेल, प्रदीप शर्मा, कमल , प्रदीप , ललित , शिवम, मनोज ठाकुर, अक्षय यादव, मोहित, रवि, अजय, दुर्गा , राहुल, संतोष जी,सन्नी गहलोत, ललित राणा, कमल शास्त्री, अभिषेक, तुलसी कश्यप, गौरव ठाकुर, गौरव, अनिल स्वामी, नंदकिशोर मिश्रा, राहुल गोला, राजा कोहली, सचिन, प्रमोद, दयाराम, आदि के साथ हजारो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
Read the full article
0 notes
Text
फर्जी एनकाउंटर में मारे गए आकाश गुर्जर से मिले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, 5 लाख की मदद दी
http://dlvr.it/Sm7p16
0 notes
Text
Jamshedpur police success-जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का किया खुलासा, 50 लाख की शराब बरामद, तीन गिरफ्तार, देखें video
जमशेदपुर: पुलिस ने एक बार फिर अवैध मिनी शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोपोडेरा निवासी पिंटू प्रसाद, एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा निवासी आकाश महतो और बारीडीह निवासी योगेंद्र यादव शामिल है. हालांकि, मुख्य विक्रेता गोविंदा कैवर्त और गौतम कैवर्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के…
View On WordPress
0 notes