Tumgik
#अली का पत्र
helputrust · 1 year
Photo
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
Youtube : https://www.youtube.com/playlist?list=PL7aGD41D00hBDJfMfeK13o8ATF3Wv3sKQ
Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने दीप प्रज्वलन करके किया l
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, की प्रस्तुति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
मल्लिका शुक्ला की प्रस्तुति –
अनूप जलोटा का भजन - जय गणपति वंदन गणनायक....
प्रदीप अली की प्रस्तुति –
गोपाल दास नीरज जी के गीत - दिल आज शायर है गम आज नगमा है,....
अनवर जलालपुरी जी की ग़ज़ल - मयकदे से, दैर से, काबा से रखसत हो गए...., हवा हो तेज तो शाखों से पत्ते टूट जाते है...
आकांक्षा सिंह की प्रस्तुति  –
गोपाल दास नीरज जी के गीत - जैसे राधा ने माला जपी श्याम की...
उर्मिला पाण्डेय ग्रुप - भाव नृत्य राम भी रहीम भी
हमारी भारतीय संस्कृति ने हमेशा ही राष्ट्रीय भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा दिया है । राष्ट्रीय भाईचारे और सौहार्द्र को समर्पित भाव नृत्य शीर्षक राम भी रहीम भी प्रस्तुत किया ।
कलाकार- रॉनी सिंह, प्रेक्षा श्रीवास्तव, ज्योति शुक्ला, मलखान सिंह
अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम
श्री राम तथा माता सीता इनके मिलन की ही गाथा है ये नृत्य नाटिका वैदेही के राम। प्रभु श्री राम जब महर्षि विश्वामित्र के साथ मिथिला नगरी पहुँचे और वहाँ की पुष्प वाटिका में देवी सीता और श्री राम एक दूसरे को देख मंत्र मुग्ध हो गए। अंततः प्रभु श्री राम ने स्वयंवर में रखे शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा कर राजकुमारी सीता से विवाह किया।
कलाकार - रॉनी सिंह, ज्योति शुक्ला, उर्मिला पांडेय, अपर्णा विजय, मलखान सिंह, मौसमी, दीपिका भट्ट एवम् शिल्पा |
महारास
राधा कृष्ण और गोपियों द्वारा किया जाने वाला आनंदमयी तथा सौंदर्यवर्धक नृत्य रास कहलाता है। लीलापुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण ने शरद पूर्णिमा की रात में छः महीने की रातों को एक कर ब्रजभूमि के कुंज में सर्वप्रथम यह नृत्य किया था । नृत्य की बंदिशों के साथ भाव भंगिमाओं तथा डांडिया नृत्य का उच्चतम प्रयोग रास के अंतर्गत देखने को मिलता है। इसमें श्रृंगार रस की प्रधानता होती है तथा यह राधा कृष्ण के प्रेम से परिपक्व नृत्य शैली मानी जाती है।
आज की इस रासलीला में सर्वप्रथम बाल कृष्ण तत्पश्चात युवा कृष्ण एवम् राधा रानी का नृत्य प्रस्तुत किया ।
कलाकार- रॉनी सिंह, प्रेक्षा श्रीवास्तव, बॉर्नव प्रतिमनाथ, इशिका श्रीवास्तव, आरोही एवम् विदुषी
राजस्थानी लोक नृत्य घूमर
घूमर और राजस्थान दोनो एक दूसरे के पर्याय हैं और घूमर राजस्थान का सर्व जन प्रिय लोक नृत्य है। यह नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है। किसी भी मांगलिक अवसर एवम् उत्��व में घूमर नृत्य अति आवश्यक रूप से नाचा जाता रहा है।
कलाकार- उर्मिला पांडेय, प्रेक्षा श्रीवास्तव, अपर्णा विजय, ज्योति शुक्ला, शिल्पा, दीपिका भट्ट एवम् मौसमी
"स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
हेल्प यू सम्मान से सम्मानित विभूतियां डॉ जगदीश गाँधी, फाउंडर मैनेजर, सिटी मांटेसरी स्कूल, डॉ तूलिका चंद्रा, विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन विभाग, के जी एम यू, जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ़ इंडिया, जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक, श्री योगेश नारायण माथुर, अधिवक्ता, फॅमिली कोर्ट, डॉ संजय कुमार राणा, होमोपैथी चिकित्सक, डॉ अलका निवेदन, प्राचार्या, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स पी जी कॉलेज |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए. के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भटनागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
इस मौके पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, "आज के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी प्रदेश में निकाय चुनाव में व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं, वह आज इस समय वाराणसी में हैं | परन्तु समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के हमारे लक्ष्य को पूर्ण करने में हमें हमारे मुख्य अतिथि आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी का भरपूर प्रोत्साहन मिला है |
हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपनी स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं | अपने पूज्य बाबा श्री राधेश्याम अग्रवाल जी व अपने पिताजी श्री राजीव अग्रवाल जी के जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर 28 अप्रैल, 2012 को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की | तत्कालीन मेयर परम आदरणीय श्री दिनेश शर्मा जी ने ट्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया | आगे समाज के सवेदनशील लोगों की मदद से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का कारवां आगे बढ़ता गया तथा हमें संरक्षक के रूप में महाकवि पदम भूषण डॉ श्री गोपाल दास नीरज जी, पदम श्री अनवर जलालपुरी तथा भजन सम्राट पदम श्री अनूप जलोटा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ | जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन में ट्रस्ट के जनहित के कार्यों को एक नई दिशा मिली | यह कहना उचित होगा कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ही नह���ं बल्कि देश में जनसेवा के क्षेत्र में एक नई पहचान मिली |
आज यह आप सबका ही आशीर्वाद है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर ही जनसेवा तथा समाज सेवा के कार्यों में कार्य कर रहा है जिसका विवरण ट्रस्ट की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टम्बलर तथा youtube पर उपलब्ध है |
साथ ही देश के सभी राज्यों की राजधानियों तथा अन्य देशो में ट्रस्ट के कार्यालय स्थापित कर जनहित के कार्यों को और विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे हम सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में जनहित के कार्यों में अपना योगदान दे सकें |
वर्तमान समय में माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का अनुसरण करते हुए समाज के हर क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे हैं |
आप यदि समाजसेवा में अपना योगदान करना चाहें तो आप हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ सकते हैं और ट्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा कर सकते हैं I यह आवश्यक नहीं है कि आप ट्रस्ट को आर्थिक सहयोग (Donation, Sponsorship, CSR आदि) ही प्रदान करें बल्कि आप अपने सेवा क्षेत्र के माध्यम से हमारे सलाहकार, आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्य, समन्वयक, सद्भावना राजदूत, स्वयंसेवक बनकर, संयुक्त तत्वावधान मं  आयोजन करके, भी अपना बहुमूल्य योगदान जनहित में प्रदान कर सकते हैं I
आपसे सादर अनुरोध है कृपया ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों से निरंतर किये जा रहे जनहित में समाज उत्थान व समाज कल्याण के कार्यों के दृष्टिगत, लाभार्थियों के हित में तथा ट्रस्ट को प्रभावशाली कार्य करने हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहें l                      
आज सम्मानित होने वाले सभी महानुभावों का सम्मान करके ट्रस्ट स्वयं सम्मानित हो रहा है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि," मैं हमारे मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजेश पाठक जी, जोकि कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए है तथा सम्मानित अतिथि डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी का हार्दिक अभिनंदन करती हूं |
हेल्प यू सम्मान से नवाजे गए सभी विभूतियों तथा हेल्प यू कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित महानुभावों को बहुत-बहुत बधाई |
आज हम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का 11 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं तथा विगत 11 वर्षों में बहुत कुछ बदला और हमने सबसे कठिन दौर तब देखा जब वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व को ज़कर लिया | उस समय लखनऊ शहर के अनेक संवेदनशील लोगों ने हमारा साथ दिया, जिससे हम सही समय पर असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाए |
मैं बस यही कहना चाहूंगी कि आप भविष्य में भी इसी तरह हमारा साथ दीजिए जिससे हम  समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की अपनी मुहिम को पूरा कर सकें |
कार्यक्रम के अंत में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका निवेदन ने किया I
कार्यक्रम के हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्री एम० पी० अवस्थी, श्री अशोक कुमार जायसवाल, श्री एम०पी० सिंह, श्री मोहम्मद शहरयार, श्री विनय त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर राज कुमार सिंह, डॉ अलका निवेदन, श्री पंकज अवस्थी, श्री कुलदीप पाण्डेय, श्रीमती श्रुति सिंह तथा शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही |
#NarendraModi #PMOIndia
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman
#MinistryOfCulture #NCZCC
#AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
www.helputrust.org
9 notes · View notes
dainiksamachar · 3 months
Text
उमेश पाल मर्डर केस: अतीक अहमद के बेटों उमर और अली के खिलाफ चार्जशीट दायर, लगा ये गंभीर आरोप
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की ओर से चार्जशीट दायर की गई है। 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में दिनदहारे वकील उमेश पाल की हत्या मामले में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की संलिप्तता सामने आई थी। असद को पहले ही पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। अब अतीक के दोनों बड़े बेटे उमर अहमद और अली अहमद को हत्याकांड की साजिश रचने के मामले में आरोपी करार देते हुए चार्जशीट दायर की गई है। उमर अभी लखनऊ जेल में बंद है। वहीं, अली अहमद को प्रयागराज के नैनी जेल में रखा गया है। में विवेचना कर रहे एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने जांच पूरी कर दोनों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। दायर चार्जशीट के अनुसार, उमर और अली भी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे। उन्हें पूरी घटना की जानकारी पहले से थी।दरअसल, 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के शूटरों ने वकील उमेश पाल और दो सरकारी गनर पर बम और गोलियां बरसा दी थी। इस घटना में उमेश पाल और उनके दोनों सरकारी गनरों की मौत हो गई थी। मामले की जांच के क्रम में अतीक के दो बेटों अली और उमर भी हत्याकांड में शामिल होने के आरोपी पाए गए। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की ओर से चौथी चार्जशीट दायर की गई है। पुलिस ने की थी पूछताछ उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने नैनी जेल में बंद अली अहमद का बयान दर्ज किया था। जांच के दौरान अली ने पुलिस के समक्ष उमेश केस में कई अहम राज का खुलासा किया था। अली ने पुलिस के समक्ष माना कि उसे हत्याकांड की जानकारी पहले से थी। अली ने अपने बयान में कहा है कि उसने अपने पिता अतीक से भाई असद को हत्याकांड में शामिल न होने की बात कही थी। लेकिन, अतीक अहमद इसके लिए तैयार नहीं हुआ। उमर का भी लिया गया बयान उमर अहमद का भी उमेश हत्याकांड मे��� बयान लिया गया है। लखनऊ जेल में जांच टीम ने उससे बयान लिया। इसमें उमर से हत्याकांड में संलिप्तता की बात मानी है। वहीं, अली पर इस समय सबसे अधिक केस दर्ज हैं। नैनी जेल में रहते हुए भी अली के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने के केस दर्ज किए गए हैं। डीएसपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि उमर और अली के खिलाप्ऊ आरोप पत्र दाखिल हो गया है। दोनों हत्याकांड की साजिश में शामिल थे। मामले में अभी भी फरार हैं ये आरोपी: * गुड्‌डू मुस्लिम: पांच लाख का इनामी है। बमबाज के रूप में पहचान है। * साबिर: पांच लाख का इनामी है। * अरमान: पांच लाख का इनामी है। * शाइस्ता परवीन: अतीक अहमद की पत्नी है। पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। * जैनब फातिमा: अशरफ की पत्नी है। पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। * आयशा नूरी: उमेश केस में आरोपी आयशा नूरी अतीक अहमद की बहन है। फरार है। खुल्दाबाद थाने में है दोनों हिस्ट्रीशीट उमेश पाल मर्डर केस के बाद उमर और अली की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। खुल्दाबाद थाने में दोनों की हिस्ट्रीशीट खुली है। उमर की हिस्ट्रीशीट को 57-बी नंबर और अली अहमद की हिस्ट्रीशीट को 48-बी नंबर दिया गया है। अतीक की हिस्ट्रीशीट का नंबर 39 और अशरफ का 93-बी था। माफिया अतीक अहमद की गैंग को आईएस-227 के नाम से जाना जाता था। इसी थाने में अतीक के साथ अशरफ की भी हिस्ट्रीशीट थी। तीन चार्जशीट पहले हुए हैं दायर उमेश पाल हत्याकांड में तीन चार्जशीट पहले दायर हो चुकी है। पहली चार्जशीट मुस्लिम बोर्डिंग हाउस में रहने वाले सदाकत के खिलाफ दाखिल की गई थी। उमेश हत्याकांड में पत्नी जया पाल ने अतीक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। विवेचनों के दौरान इस मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत ण्धारा बढ़ाई गई थी। इसके बाद विवेचन धूमनगंज एसीपी को सौंप दी गई थी। मामले की जांच बढ़ने के बाद एसीपी ने बाद में चार्जशीट दायर की।दायर चार्जशीट में अतीक अहमद के बहनोई मेरठ के रहने वाले अखलाक अहमद, वकील सौलत हनीफ, चालक कैश अहमद, मुंशी राकेश उर्फ लाल, मो. अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद, शारुक उर्फ शाहरुख के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था। सभी आरोपी नैनी जेल में बंद हैं। अतीक के वकील खान सौलत हनीफ को उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। http://dlvr.it/T92jpF
0 notes
countryinsidenews · 3 months
Text
CIN /डॉ मोहित यादव को जगदानंद सिंह ने राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है: एजाज अहमद
Kaushlendra Pandey /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने डॉ मोहित कुमार यादव को राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।  इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि मनोनयन पत्र राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव एवं विधायक अली अशरफ सिद्दीकी,की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष ने दिया। साथ ही 15 दिनों के अंदर राज्य एवं जिला कमेटी का…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
drrupal-helputrust · 3 months
Text
youtube
11स्थापना दिवस | 11 Foundation Day | Help U Educational and Charitable Trust | Help U Corona Warrior
Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
"स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए.के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भटनागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, की प्रस्तुति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman #AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#NarendraModi #PMOIndia
#MinistryOfCulture #NCZCC
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @PMOIndia
@governmentofup @indiaculture.goi
@nczcc @upculturedept
@brajeshpathakup @brajesh.pathak.94
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
helpukiranagarwal · 3 months
Text
youtube
11स्थापना दिवस | 11 Foundation Day | Help U Educational and Charitable Trust | Help U Corona Warrior
Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
"स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए.के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भटनागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, की प्रस्तुति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman #AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#NarendraModi #PMOIndia
#MinistryOfCulture #NCZCC
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @PMOIndia
@governmentofup @indiaculture.goi
@nczcc @upculturedept
@brajeshpathakup @brajesh.pathak.94
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
helputrust-drrupal · 3 months
Text
youtube
11स्थापना दिवस | 11 Foundation Day | Help U Educational and Charitable Trust | Help U Corona Warrior
Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
"स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए.के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भटनागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, की प्रस्तुति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman #AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#NarendraModi #PMOIndia
#MinistryOfCulture #NCZCC
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @PMOIndia
@governmentofup @indiaculture.goi
@nczcc @upculturedept
@brajeshpathakup @brajesh.pathak.94
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
helputrust-harsh · 3 months
Text
youtube
11स्थापना दिवस | 11 Foundation Day | Help U Educational and Charitable Trust | Help U Corona Warrior
Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
"स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए.के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भटनागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर, की प्रस्तुति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman #AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#NarendraModi #PMOIndia
#MinistryOfCulture #NCZCC
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @PMOIndia
@governmentofup @indiaculture.goi
@nczcc @upculturedept
@brajeshpathakup @brajesh.pathak.94
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
0 notes
newsuniversal-in · 10 months
Text
सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन ने जिले के महानुभावों को किया सम्मानित
Tumblr media
सिद्धार्थनगर। मुम्बई की सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को शॉल, प्रशस्ति पत्र और पेन देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन
सिद्धार्थनगर जनपद के खुनियांव ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामापुर के मूल निवासी वसीम खान अपना व्यवसाय मुम्बई स्थित मुम्बरा में करते हैं। वहां सामाजिक कार्याें में बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं। कोरोना के लेकर अबतक समाज हित के लिए कई कार्य कर चुके हैं। गत 20 नवम्बर के लगभग वह मुम्बई से अपने गांव रामापुर आए थे। यहां 03 दिसम्बर तक जिले में विभिन्न महानुभावों से मुलाकात किया। उन्होंने अपने जिले के पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों, सरकारी सेवा करने वाले कर्त्तव्य निष्ठ, ईमानदार अधिकारियों, साहित्य जगत के कवियों, शायरों को प्रशस्ति पत्र, शॉल और पेन देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन द्वारा सम्मानित होने वाले महानुभावों में थाना अध्यक्ष इटवा संतोष कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता, महामंत्री व्यापार मण्डल इटवा, जिला सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा सिद्धार्थनगर अनिल जायसवाल।
Tumblr media
उ. प्र. अपराध निरोधक समिति के जिला उपसचिव रिजवान अहमद सिद्दीकी, नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल, पत्रकार व कवि बलराम त्रिपाठी, शायर अलाउद्दीन सिद्धार्थनगरी, इटवा के पोखरभिटवा निवासी लखनऊ में प्लाटिंग कारोबारी रिजवान बिल्डर। जिला पचांयात सदस्य बेचयी यादव, समाजसेवी प्रभात जायसवाल, होमियोपैथी के विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर भास्कर शर्मा, पत्रकार जी. एच. कादिर, अब्दुल कुद्दूस, एजाज सिद्दीकी, अबरार अली, डा. निसार अहमद खाँ, अध्यक्ष प्रेस क्लब सिद्धार्थनगर नरेन्द्रनाथ रावत, मनोज कुमार, बजरंगी चौधरी, मनोज कुमार, अविनाश कुमार शुक्ल आदि शामिल हैं। सामाजिक संस्था पब्लिक पावर फाउंडेशन के अध्यक्ष वसीम खान ने बताया निष्ठापूर्वक अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने वाले अधिकारी, समाज में साहित्य का संचार करने और समाज को जागरूक करने वाले कवि व शायर तथा देश का चौथा स्तम्भ पत्रकारिता जो समाज का दर्पण है। इससे जुडे पत्रकार साथी देश और समाज की सेवा कर रहे हैं। इस लिए इन सभी का उत्साहवर्धन के साथ सम्मान भी होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर हमारी संस्था ने उक्त सभी महानुभावों को सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि हमारे संस्था का हेड आफिस मुम्बई स्थित शाप नम्बर 02, आशीर्वाद निवास, चारनी पाडा रोड, कौसा, मुम्बरा, जिला थाना है। उन्होंने आगे बताया कि हमारी संस्था अगली बार अन्य महानुभावों को सम्मनित करेगी। Read the full article
0 notes
abhinews1 · 11 months
Text
जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन
Tumblr media
जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन
इकरा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी बालोतरा के आगामी 29 अक्टूबर को आयोजित जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया | बालोतरा स्थित फातिमा वाटिका, रबारियों का टांका, विधायक निवास के पास होने जा रहा है प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन समाज के प्रबुद्ध जनोनों मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी सफी मोहम्मद, हाजी सैयद मेराज अली, पूर्व मुस्लिम समाज अध्यक्ष हाजी फय्याज मोहम्मद, सुन्नी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी सैयद रमजान अली,उद्घोषक स्पीकर हाजी गुलाम रसूल टॉक द्वारा किया गया l पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के माध्यम से सैयद एजाज अली ने अवगत कराया गया की प्रति���ाओं का सम्मान समारोह में जिन्होंने वर्ष 2022-23 में मुस्लिम समाज को गौरवान्वित कर अपना और समाज का नाम रोशन किया। इकरा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रथम जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इस समारोह में मुस्लिम समाज को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सत्र 2022-23 में कक्षा दसवीं, बारहवीं, स्नातक,स्नातकोत्तर में विशिष्ट पात्रता रखने वाले तथा राज्य स्तरीय चयनित खेलकूद स्काउट NCC, NIT, NEET, REET, NET, AIEEE प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन, नवचयनित सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी गण एवं विशिष्ट प्रतिभाएं से संबंधित होनहार मुस्लिम प्रतिभाओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र एवं उपहाऱ देकर सम्मानित किया जाएगा l इस मौके पर सैयद एजाज.अली, रमजान खान, रफीक चडवा, सलीम खिलेरी, मोहसिन खान, अयूब सिलावट, अयूब खान, इंसाफ अली तथा इकबाल सिलावट मौजूद रहे l
Tumblr media
Read the full article
0 notes
santramsworld · 1 year
Text
#माननीय निदेशक महोदय,
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
लोक शिकायत निदेशालय, भारत सरकार प्रथम तल जीवन बिहार संसद मार्ग, नई दिल्ली - 110001
बिषय:- धन दोगुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी तथा ठगी करके हड़प की गई करीब साढ़े 11 लाख रुपये जमा धनराशि (रकम) वापस दिलवाने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र।
माननीय जी,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि फर्जी कंपनी फैडल मार्केटिंग सर्विसेज प्रा० लि० पता- कुन्दरकी सादात थाना कुन्दरकी जिला- मुरादाबाद उ०प्र० दो ढाई साल में धन दोगुना करने का झांसा देकर करीब साढ़े 11 लाख रुपये‌ की धोखाधड़ी से ठगी करके रकम हड़प कर ली है। प्रार्थीगण ने फैडल मार्केटिंग सर्विसेज प्रा० लि० में सितंबर 2013 से अक्टूबर 2014 तक लगभग साढ़े 11 लाख रुपये कईबार में कंपनी के बैंक खाता (1-) एचडीएफसी बैंक A/C 50200002792531 IFSC Code HDFC 0001111 शाखा मुरादाबाद (2-) येस बैंक A/C 030983900000018 IFSC Code YESB 0000309 शाखा बिलारी (3-) पंजाब नेशनल बैंक A/C 7326002100002034 IFSC Code PUNB 0732600 शाखा कुन्दरकी तथा कं० के आफिस में जमा किये थे। डायरेक्टर खुर्शीद अली पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम गाजीपुर ब्लाक कुन्दरकी व कमर अब्बास पुत्र नामालूम निवासी कुन्दरकी सादात थाना कुन्दरकी ने बटेर पालन (फार्म) का व्यवसाय दिखाकर झूठ बोलकर धोखाधड़ी से अपने जाल में फंसाकर दो-ढाई साल में धन दोगुना करने का लालच देकर रुपये 50 के नाॅन जूडिशियल स्टाम्प पर लिखित में गारण्टी के साथ आश्वासन देकर बड़े पैमाने पर ठग विद्या का धंधा कर रहे थे। प्रार्थी को बिहार निवासी मौ० अनवर ने फोन पर बताया कि बिरजपाल प्रजापति व जुबैर अली खान‌ (Z.A.Khan) का फोन सुन लेना बहुत बढ़िया फायदे की बात है प्रार्थी ने कहा ठीक है जुबैर अली खान‌ ने प्रार्थीगण से फोन पर बात की और अपने साथ कुन्दरकी कंपनी दिखाने लेकर गया तथा मालिकों से परिचय करवाया।
प्रार्थी व पिता डोरीलाल उनकी मीठी बातों पर विश्वास करके झांसे में आ गये और जीवन भर की कमाई साढ़े 11 लाख रुपये प्रार्थी व पिता डोरीलाल ने अपने नाम से तथा परिजनों के नाम घरवालों के मना करने के बाबजूद कं० मालिकों की मीठी-२ और चुपड़ी बातों में आकर बैंक खातों में जमापूंजी व ऋण‌ लेकर तथा मुरादाबाद चन्दौसी रोड पर गांव- कैली रसूलपुर जिला संम्भल का हाईवे किनारे का 640 वर्ग मीटर का कीमती प्लाट जो‌ वर्तमान में करीब 25 लाख रुपये से ज्यादा का है तथा सोने चांदी के कीमती गहने बेचकर सब रुपया उक्त कंपनी में नकद जमा कर दिया था जिससे धन दोगुना करके भविष्य में बच्चों की अच्छी शिक्षा तथा शादी ब्याह में परिजनों के काम आ सके।
सितम्बर 2014 तक उक्त कंपनी मालिक किस्तें नियमित रूप से बैंक खातों में भेजते रहे प्रार्थीगणों को उक्त कं० से थोड़े-२ करके लगभग दो-ढाई लाख रुपये किस्तों के रूप में रिटर्न हुए जिन्हें प्रार्थीगण ने पुनः कंपनी में जमा कर दिया था।
10 अक्टूबर 2014 के बाद कंपनी मालिक लोगों से रुपये जमा करवाते रहे फिर अचानक से आफिस तथा कारोबार बंद कर तमाम लोगों का पैसा लेकर घरों से भाग गये थे। लोगों ने कं० मालिकों के घरों पर जाकर बात करने की कोशिश की लेकिन नतीजा सिफर रहा जिससे क्षुब्ध होकर उक्त कं० के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों से शिकायत करके FIR दर्ज करवाई गई थी परन्तु समाजवादी पार्टी के रसूखदार नेताओं की सपोर्ट से खुर्शीद अली व कमर अब्बास का बाल बांका भी नहीं हो सका बकीलों से मिलकर कोर्ट में सरेंडर होकर जिला कारागार में बंद हो गये कुछ महीने बाद में जमानत पर बाहर आ गए थे।
जेल से जमानत पर आने के कुछ महीने बाद प्रार्थी व पिता डोरीलाल अपने जमा रुपये वापस मांगने घर पर गये तो यह लोग हमारे साथ अभद्र व्यवहार व जाति सूचक गन्दी-२ गाली गलौज कर‌ झगड़ा करने लगे तथा मारपीट करने लाठी डण्डों से मारने दौड़े तो शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर आ गये और भीड़ जमा हो गई।
वहां मौजूद कुछ लोगों की मदद से प्रार्थीगण बामुश्किल जान बचाकर आने लगे तो धमकी दी कि दोबारा यहां दिखाई दिये तो झूठे केस में फंसा देंगें या जान से मारकर लाशों को रेलवे ट्रैक पर फैंक देंगे हमारा कुछ भी नहीं बिगड़ेगा हमारी पहुंच रसूखदार नेताओं व उच्चाधिकारियों से है हम थाना पुलिस से भी नहीं डरते हैं। प्रार्थीगण कुन्दरकी थाना गये बातें सुनकर पुलिस वालों ने डांटकर भगा दिया था।
उसके बाद से प्रार्थी के पिता डोरीलाल के दिमाग में रुपये नहीं मिलने के कारण ब��ुत तगड़ा सदमा पहुंचा जिस वजह से वह हरदम गुमशुम होकर टेंशन में रहने लगे तथा 20 फरवरी 2020 को उनकी मृत्यु हो गई।
प्रार्थी ने दिनांक 01-04-2023 को खुर्शीद अली को रजि० डाक से नोटिस जारी किया परन्तु उसने कोई जवाब नहीं दिया। प्रार्थीगण ने जिला/मण्डल के संबंधित अधिकारियों श्रीमान ADM (F) DM, SSP, DIG, AYUCT महोदय, को कईबार दस्ती शिकायती पत्र दिये तथा मा० मुख्यमंत्री जी, उ०प्र० शासन व मा० प्रधानमंत्री जी, नई दिल्ली (भारत) को रजि० डाक से कईबार शिकायती पत्र भेजे जा चुके हैं परन्तु अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। अतः माननीय जी से सादर अनुरोध है कि पूरे मामले कि ईमानदार अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर प्रार्थीगण की जमा धनराशि वापस दिलवाने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी। प्रार्थीगण जीवन भर आपके आभारी रहेंगे।
जमा धनराशि का विवरण - स्टाम्प आदि सुरक्षित हैं।
क्र०सं०- नाम- संबंध - ऐंट्री सं०- दर मूल्य- जमा रुपये
(1)संतराम मुखिया ₹518000/-
(2)डोरीलाल पिता ₹427000/-
(3)विमला पत्नी ₹14000/- (4)बंसीलाल पुत्र ₹105000/- (5)विनीता पुत्री ₹35000/-
(6)कपिल पुत्र ₹14000/-
(7)मोहित पुत्र ₹7000/-
(8)जितेन्द्र पुत्र ₹14000/-
टोटल जमा धनराशि ₹11,34000/-
0 notes
thesuergicalnews · 1 year
Text
पीएम मोदी ने अंडा बेचने वाले के पुत्र को भेजा प्रशस्ति पत्र, दी शुभकामनाएं
बाराचवर: पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा (10+2) की मान्यता प्राप्त आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर गाजीपुर की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र साहिल अली, अनुष्का राय व प्रियांजली यादव को पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रशस्ति पत्र भेजकर अपनी शुभकामनाएं दी है। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रशस्ति पत्र पाकर छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है। गांव वासियों, शुभचिंतकों और स्कूल…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
helputrust · 1 year
Photo
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
Youtube : https://www.youtube.com/playlist?list=PL7aGD41D00hB-XBBW0Ixr6EfaqkKJHk4R
  Facebook : https://fb.me/e/wZxtAPj2
पूरे देश में जनसेवा करने का लक्ष्य है - हर्ष वर्धन अग्रवाल
लखनऊ, 28.04.2023 | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "स्थापना दिवस कार्यक्रम" तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” का आयोजन सी एम एस ऑडिटोरियम, विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने दीप प्रज्वलन करके किया l
"स्थापना दिवस कार्यक्रम" में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण ने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया | विवरण पुस्तिका में ट्रस्ट के विगत 11 वर्षों के कार्यों का विवरण उपलब्ध है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों में ट्रस्ट को महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाली 7 विभूतियों का हेल्प यू सम्मान तथा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु 119 कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया |
हेल्प यू सम्मान से सम्मानित विभूतियां डॉ जगदीश गाँधी, फाउंडर मैनेजर, सिटी मांटेसरी स्कूल, डॉ तूलिका चंद्रा, विभागाध्यक्ष, ट्रांसफ्यूजन विभाग, के जी एम यू, जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ़ इंडिया, जोनल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक, श्री योगेश नारायण माथुर, अधिवक्ता, फॅमिली कोर्ट, डॉ संजय कुमार राणा, होमोपैथी चिकित्सक, डॉ अलका निवेदन, प्राचार्या, भारतीय विद्या भवन गर्ल्स पी जी कॉलेज |
119 कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित विभूतियां के पी एस चौहान, ए.के. जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह अटल, स्वर्गीय अमित पुरी, कुलदीप पांडे, महेंद्र कुमार, अनुज जिंदल, डॉ. एसएन कुरील, गोविंद गौर, वंश खन्ना, मनीष शर्मा, मनीष अग्रवाल, सीए तुषार गर्ग और सीए प्रियंका गर्ग, विपिन जायसवाल , हर्ष बर्धन सिंह और प्रीति सिंह, पल्लवी आशीष, वैभव कुमार शाह, नम्रता रॉय, दिनेश चंद्र अवस्थी, अतुल चौरसिया, वी के श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, काजी मैराज अहमद, आदर्श कुमार पांडे, प्रगति सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, अमित श्रीवास्तव और अक्षिता श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव और उर्मिला यादव, आदित्य भटनागर, प्रीति तिवारी, वीरेंद्र कुमार यादव, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, अनिल सिंह, मोध। जमील, मोहम्मद अली साहिल, अनूप जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार गुप्ता, स्वंतना अवस्थी, अरुणा नारायण और सफदर अली सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया गया |
इस मौके पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, "आज के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी प्रदेश में निकाय चुनाव में व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं, वह आज इस समय वाराणसी में हैं | परन्तु समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने के हमारे लक्ष्य को पूर्ण करने में हमें हमारे मुख्य अतिथि आदरणीय श्री बृजेश पाठक जी का भरपूर प्रोत्साहन मिला है |
हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपनी स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं | अपने पूज्य बाबा श्री राधेश्याम अग्रवाल जी व अपने पिताजी श्री राजीव अग्रवाल जी के जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर 28 अप्रैल, 2012 को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की | तत्कालीन मेयर परम आदरणीय श्री दिनेश शर्मा जी ने ��्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया | आगे समाज के सवेदनशील लोगों की मदद से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का कारवां आगे बढ़ता गया तथा हमें संरक्षक के रूप में महाकवि पदम भूषण डॉ श्री गोपाल दास नीरज जी, पदम श्री अनवर जलालपुरी तथा भजन सम्राट पदम श्री अनूप जलोटा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ | जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन में ट्रस्ट के जनहित के कार्यों को एक नई दिशा मिली | यह कहना उचित होगा कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में जनसेवा के क्षेत्र में एक नई पहचान मिली |
आज यह आप सबका ही आशीर्वाद है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर ही जनसेवा तथा समाज सेवा के कार्यों में कार्य कर रहा है जिसका विवरण ट्रस्ट की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टम्बलर तथा youtube पर उपलब्ध है |
साथ ही देश के सभी राज्यों की राजधानियों तथा अन्य देशो में ट्रस्ट के कार्यालय स्थापित कर जनहित के कार्यों को और विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे हम सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में जनहित के कार्यों में अपना योगदान दे सकें |
वर्तमान समय में माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का अनुसरण करते हुए समाज के हर क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे हैं |
आप यदि समाजसेवा में अपना योगदान करना चाहें तो आप हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ सकते हैं और ट्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान कर, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा कर सकते हैं I यह आवश्यक नहीं है कि आप ट्रस्ट को आर्थिक सहयोग (Donation, Sponsorship, CSR आदि) ही प्रदान करें बल्कि आप अपने सेवा क्षेत्र के माध्यम से हमारे सलाहकार, आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्य, समन्वयक, सद्भावना राजदूत, स्वयंसेवक बनकर, संयुक्त तत्वावधान मं  आयोजन करके, भी अपना बहुमूल्य योगदान जनहित में प्रदान कर सकते हैं I
आपसे सादर अनुरोध है कृपया ट्रस्ट द्वारा विगत 11 वर्षों से निरंतर किये जा रहे जनहित में समाज उत्थान व समाज कल्याण के कार्यों के दृष्टिगत, लाभार्थियों के हित में तथा ट्रस्ट को प्रभावशाली कार्य करने हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहें l                           
आज सम्मानित होने वाले सभी महानुभावों का सम्मान करके ट्रस्ट स्वयं सम्मानित हो रहा है |
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि," मैं हमारे मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजेश पाठक जी, जोकि कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए है तथा सम्मानित अतिथि डॉ श्री राजेंद्र प्रसाद जी का हार्दिक अभिनंदन करती हूं |
हेल्प यू सम्मान से नवाजे गए सभी विभूतियों तथा हेल्प यू कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित महानुभावों को बहुत-बहुत बधाई |
आज हम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट का 11 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं तथा विगत 11 वर्षों में बहुत कुछ बदला और हमने सबसे कठिन दौर तब देखा जब वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व को ज़कर लिया | उस समय लखनऊ शहर के अनेक संवेदनशील लोगों ने हमारा साथ दिया, जिससे हम सही समय पर असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाए |
मैं बस यही कहना चाहूंगी कि आप भविष्य में भी इसी तरह हमारा साथ दीजिए जिससे हम  समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की अपनी मुहिम को पूरा कर सकें |
सांस्कृतिक कार्यक्रम "धरोहर” में, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्माभूषण स्वर्गीय गोपाल दास नीरज, पद्माश्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी तथा वर्तमान संरक्षक पद्माश्री अनूप जलोटा की रचनाओं, गीतों, शायरी तथा भजनों की प्रस्तुति प्रदीप अली, आकांक्षा सिंह, मल्लिका शुक्ला ने की तथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भाव नृत्य राम भी रहीम भी, अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम, महारास, राजस्थानी लोक नृत्य घूमर,  की प्रस्तुति उर्मिला पाण्डेय ग्रुप द्वारा की गयी |
मल्लिका शुक्ला की प्रस्तुति –
अनूप जलोटा का भजन - जय गणपति वंदन गणनायक....
प्रदीप अली की प्रस्तुति –
गोपाल दास नीरज जी के गीत - दिल आज शायर है गम आज नगमा है,....
अनवर जलालपुरी जी की ग़ज़ल - मयकदे से, दैर से, काबा से रखसत हो गए...., हवा हो तेज तो शाखों से पत्ते टूट जाते है...
आकांक्षा सिंह की प्रस्तुति  –
गोपाल दास नीरज जी के गीत - जैसे राधा ने माला जपी श्याम की...
उर्मिला पाण्डेय ग्रुप - भाव नृत्य राम भी रहीम भी
हमारी भारतीय संस्कृति ने हमेशा ही राष्ट्रीय भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा दिया है । राष्ट्रीय भाईचारे और सौहार्द्र को समर्पित भाव नृत्य शीर्षक राम भी रहीम भी प्रस्तुत किया ।
कलाकार- रॉनी सिंह, प्रेक्षा श्रीवास्तव, ज्योति शुक्ला, मलखान सिंह
अवधी नृत्य नाटिका वैदेही के राम
श्री राम तथा माता सीता इनके मिलन की ही गाथा है ये नृत्य नाटिका वैदेही के राम। प्रभु श्री राम जब महर्षि विश्वामित्र के साथ मिथिला नगरी पहुँचे और वहाँ की पुष्प वाटिका में देवी सीता और श्री राम एक दूसरे को देख मंत्र मुग्ध हो गए। अंततः प्रभु श्री राम ने स्वयंवर में रखे शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ा कर राजकुमारी सीता से विवाह किया।
कलाकार - रॉनी ���िंह, ज्योति शुक्ला, उर्मिला पांडेय, अपर्णा विजय, मलखान सिंह, मौसमी, दीपिका भट्ट एवम् शिल्पा |
महारास
राधा कृष्ण और गोपियों द्वारा किया जाने वाला आनंदमयी तथा सौंदर्यवर्धक नृत्य रास कहलाता है। लीलापुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण ने शरद पूर्णिमा की रात में छः महीने की रातों को एक कर ब्रजभूमि के कुंज में सर्वप्रथम यह नृत्य किया था । नृत्य की बंदिशों के साथ भाव भंगिमाओं तथा डांडिया नृत्य का उच्चतम प्रयोग रास के अंतर्गत देखने को मिलता है। इसमें श्रृंगार रस की प्रधानता होती है तथा यह राधा कृष्ण के प्रेम से परिपक्व नृत्य शैली मानी जाती है।
आज की इस रासलीला में सर्वप्रथम बाल कृष्ण तत्पश्चात युवा कृष्ण एवम् राधा रानी का नृत्य प्रस्तुत किया ।
कलाकार- रॉनी सिंह, प्रेक्षा श्रीवास्तव, बॉर्नव प्रतिमनाथ, इशिका श्रीवास्तव, आरोही एवम् विदुषी
राजस्थानी लोक नृत्य घूमर
घूमर और राजस्थान दोनो एक दूसरे के पर्याय हैं और घूमर राजस्थान का सर्व जन प्रिय लोक नृत्य है। यह नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है। किसी भी मांगलिक अवसर एवम् उत्सव में घूमर नृत्य अति आवश्यक रूप से नाचा जाता रहा है।
कलाकार- उर्मिला पांडेय, प्रेक्षा श्रीवास्तव, अपर्णा विजय, ज्योति शुक्ला, शिल्पा, दीपिका भट्ट एवम् मौसमी
कार्यक्रम के अंत में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका निवेदन ने किया I
कार्यक्रम के हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ० रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट की आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्यगण डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्री एम० पी० अवस्थी, श्री अशोक कुमार जायसवाल, श्री एम०पी० सिंह, श्री मोहम्मद शहरयार, श्री विनय त्रिपाठी, प्रोफ़ेसर राज कुमार सिंह, डॉ अलका निवेदन, श्री पंकज अवस्थी, श्री कुलदीप पाण्डेय, श्रीमती श्रुति सिंह तथा शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही |
#NarendraModi #PMOIndia
#BrajeshPathak #BrajeshPathakUP #BrajeshPathakDeputyChiefMinister #BrajeshPathakDCM
#11THfoundationday #HELPUTRUSTfoundationday #HelpUCoronaWarrior #HelpUSamman
#MinistryOfCulture #NCZCC
#AmritMahotsav #Dharohar #kathakdharohar #RAM #VaidehikeRam #Ghoomar #RamBhiRahimBhi #indianculture #awadhi #nritya
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#UrmilaPandey #PradeepAli #PoojaYadav
www.helputrust.org
9 notes · View notes
dainiksamachar · 9 months
Text
आज ही के दिन हुई थी भारत रत्न देने की शुरुआत, जानें किसे दिया जाता है यह सम्मान
नई दिल्ली: भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आज ही के दिन यानी 2 जनवरी 1954 को 'भारत रत्न' को संस्थापित किया था। देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्‍मान 'भारत रत्न' (Bharat Ratna ) है। यह उन महान शख्सियतों को दिया जाता है, जिन्‍होंने कला, साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय और असाधारण योगदान के जरिए राष्ट्र सेवा की हो। बता दें कि खेल के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों को भी भारत रत्न से सम्मानित करने का प्रावधान बाद में किया गया। वर्ष 2014 में सचिन तेंदुलकर खेल के क्षेत्र में भारत रत्न पाने वाले अब तक इकलौते भारतीय हैं। यह कोई अनिवार्य नहीं है कि, भारत रत्‍न सम्‍मान हर साल दिया ही जाए। भारत रत्‍न देने के लिए नामों की सिफारिश भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से करते हैं। जिसके बाद राष्‍ट्रपति की ओर से उस व्‍यक्ति को यह सम्‍मान दिया जाता है। इस पुरस्कार के तहत प्राप्तकर्ता को राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित एक सनद (प्रमाण पत्र) और एक पदक प्राप्त होता है। पुरस्कार में कोई मौद्रिक अनुदान नहीं होता है। भारत रत्न की डिजाइन पहले भारत रत्न की डिजाइन में 35 मिमी गोलाकार स्वर्ण पदक था और इस पर सूर्य बना था। जिसके ऊपर हिंदी में भारत रत्न लिखा हुआ था और नीचे की तरफ पुष्पहार था। इसके पीछे राष्ट्रीय चिन्ह और वाक्य लिखा होता था। इसके बाद रत्न में बदलाव करते हुए तांबे के बने पीपल के पत्ते पर प्लेटिनम का चमकता सूर्य बना दिया गया। इसके नीचे चांदी में भारत रत्न लिखा रहता है। भारत रत्‍न से सम्‍मानित हस्तियों की सूची * प्रणब मुखर्जी (2019) * भूपेन हजारिका (2019) * नानाजी देशमुख (2019) * मदन मोहन मालवीय (2015) * अटल बिहारी वाजपेयी (2015) * सचिन तेंदुलकर (2014) * सीएनआर राव (2014) * पंडित भीमसेन जोशी (2008) * लता दीनानाथ मंगेशकर (2001) * उस्ताद बिस्मिल्लाह खान (2001) * प्रो अमर्त्य सेन (1999) * लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई (1999) * लोकनायक जयप्रकाश नारायण (1999) * पंडित रविशंकर (1999) * चिदंबरम सुब्रमण्यम (1998) * मदुरै शनमुखावदिवु सुब्बुलक्ष्मी (1998) * डॉ. अबुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम (1997) * अरुणा आसफ अली (1997) * गुलजारी लाल नंदा (1997) * जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (1992) * मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (1992) * सत्यजीत रे (1992) * राजीव गांधी (1991) * सरदार वल्लभभाई पटेल (1991) * डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर (1990) * डॉ. नेल्सन रोलिहलाहला मंडेला (1990) * मरुदुर गोपालन रामचंद्रन (1988) * खान अब्दुल गफ्फार खान (1987) * आचार्य विनोबा भावे (1983) * मदर टेरेसा (1980) * कुमारस्वामी कामराज (1976) * वराहगिरी वेंकट गिरी (1975) * इंदिरा गांधी (1971) * लाल बहादुर शास्त्री (1966) * डॉ. पांडुरंग वामन केन (1963) * डॉ. जाकिर हुसैन (1963) * डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1962) * डॉ. बिधान चंद्र रॉय (1961) * पुरुषोत्तम दास टंडन (1961) * डॉ. धोंडे केशव कर्वे (1958) * पं गोविंद बल्लभ पंत (1957) * डॉ. भगवान दास (1955) * जवाहरलाल नेहरू (1955) * डॉ. मोक्षगुंडम विवेस्वराय (1955) * चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (1954) * डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन (1954) * डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1954) http://dlvr.it/T0rSTj
0 notes
laweducation · 1 year
Text
विशेषज्ञ की राय क्या है और यह कब सुसंगत होती है? क्या ऐसी राय बाध्यकारी होती है? : साक्ष्य अधिनियम
विशेषज्ञ की राय क्या है (What is the Expert Opinion) - सामान्यत किसी तथ्य के बारे में उसी व्यक्ति की साक्ष्य को सुसंगत माना जाता है जो ऐसे तथ्य के बारे में जानकारी रखता हो। केवल मात्र राय साक्ष्य में ग्राह्य नहीं होती। लेकिन अनेक बार ऐसी परिस्थितियाँ उत्पन्न हो जाती है जब किसी विवाधक तथ्य पर किसी विशेषज्ञ की राय आवश्यक हो जाती है। सामान्यत ऐसे विषय तकनीकी प्रकृति के होते है और ऐसे व्यक्तियों की राय को 'विशेषज्ञ की राय' (Expert's Opinion) कहा जाता है। साक्ष्य विधि में विशेषज्ञ कौन है - भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 में शब्द 'विशेषज्ञ' की परिभाषा नहीं दी गई है। धारा 45 में विशेषज्ञ शब्द को 'विशेष कुशल व्यक्तियों' (Persons Specially skilled) के रूप में परिभाषित किया गया है। इसका तात्पर्य यह है कि - किसी विषय विशेष में कुशलता रखने वाले व्यक्ति को विशेषज्ञ (Expert) कहा जा सकता है। अब्दुल रहमान बनाम स्टेट ऑफ मैसूर के मामले में न्यायालय द्वारा यह कहा गया है कि - विशेषज्ञ के लिए किसी उपाधि का होना आवश्यक नहीं है। (1972 क्रि. लॉ ज. 407) किशनसिंह बनाम एन. सिंह के मामले में - गूंगे एवं बहरों के विद्यालय के प्राचार्य को विशेषज्ञ मानते हुए उसके प्रमाण पत्र को साक्ष्य में ग्राह्य किया गया। लेकिन केवल पाठ्यपुस्तकों में लेखक की राय को विशेषज्ञ की राय नहीं माना गया है। ऐसी राय के आधार पर किसी अभियुक्त को दोषसिद्ध नहीं किया जा सकता। साक्ष्य अधिनियम की धारा 45 के अनुसार  विशेषज्ञ कोन है – माननीय न्यायालय को विदेशी विधि का या विज्ञान की या कला की किसी बात पर या हस्तलेख या अंगुलि चिन्हों की अनन्यता के बारे में राय बनानी हो, तब उस विषय पर ऐसी विदेशी विधि, विज्ञान या कला में या हस्तलेख या अंगुलि चिन्हों की अनन्यता विषयक प्रश्नों में विशेष कुशल व्यक्तियों की रायें सुसंगत तथ्य होती है और ऐसे व्यक्ति विशेषज्ञ कहलाते है। विशेषज्ञ साक्ष्य की पूर्वापेक्षाएं – सबसे पूर्व वह विशेषज्ञ जिसकी अभिसाक्ष्य ग्राह्य होने वाली है, उसे दो चीजें साबीत की जानी चाहिए – (1) वह विषय जिसमे विशेषज्ञ का परिसाक्ष्य जरुरी है| (2) अभीष्ट गवाह हकीकत में विशेषज्ञ है एंव वह सच्चा और स्वतंत्र गवाह है| किस स्थिति में विशेषज्ञ की राय साक्ष्य में स्वीकार्य है - कभी-कभी न्यायालय के समक्ष ऐसी परिस्थितियाँ पैदा हो जाती है जबकि किसी विवाद्यक अथवा सुसंगत तथ्य के बारे में निष्कर्ष निकलने से पूर्व उसे कतिपय तकनीकी प्रश्नों का हल निकालना होता है जो सामान्य ज्ञान तथा अनुभव से बाहर है। इसलिए ऐसे तकनीकी प्रश्नों का हल निकालने के लिए न्यायालय ऐसे व्यक्तियों की सहायता लेता है जो उस विषय के विशेषज्ञ होते है और ऐसे विशेषज्ञ व्यक्तियों की रायें साक्ष्य अधिनियम की धारा 45 में सुसंगत एंव ग्राह्य मानी गई है, लेकिन यह जरुरी नहीं है कि ऐसी राय माननीय न्यायालय के लिए बाध्यकारी हो| निम्नांकित मामलों में न्यायालय द्वारा विशेषज्ञ की राय प्राप्त की जा सकती है - (1) विदेशी विधि (Foreign law) - विदेशी विधि से तात्पर्य ऐसी विधि से है जो भारत में प्रवृत्त नहीं है। इसके पीछे कारण यह है कि देशीय विधि का ज्ञान होने की अपेक्षा या उपधारणा तो की जाती है लेकिन विदेशी विधि के ज्ञान की नही| इस कारण विदेशी विधि के किसी प्रश्न पर न्यायालय द्वारा विशेषज्ञ की राय प्राप्त की जा सकती है। विल्सन बनाम विल्सन के मामले में इस प्रश्न का उत्तर देते हुए माननीय न्यायालय ने यह निर्धारित किया किया कि - विदेशी विधि के विशेषज्ञ के लिए उसका व्यायसायिक व्यक्ति (Professional) होना आवश्यक नहीं है। (1903 पी 157) (2) विज्ञान या कला (Science and Art) - जब माननीय न्यायालय को विज्ञान या कला के किसी विषय पर राय बनानी होती है तब न्यायालय ऐसे विषय पर विशेष कुशल व्यक्तियों की राय प्राप्त कर सकता है।किसी व्यक्ति की चोटों के बारे में चिकित्सक की राय प्राप्त की जा सकती है चूँकि वह उसका विशेषज्ञ होता है। (रामस्वरूप बनाम स्टेट ऑफ उत्तरप्रदेश, ए.आई.आर. 2000 एस.सी. 715) अमीर अली के अनुसार - राय हेतु विषय ऐसा होना चाहिए जो तकनीको स्वरूप का हो। (3) हस्तलेख एवं अंगुलि चिन्ह (Hand Writing or Finger Prints or Impressions) - इसी तरह जब न्यायालय को किसी व्यक्ति के हस्तलेख या अंगुलि चित्र (Hand writing or Finger impressions) के बारे में राय बनानी हो, उस स्थिति में माननीय न्यायालय ऐसे विषय के विशेषज्ञ व्यक्तियों अर्थात् हस्तलेख विशेषज्ञ (Hand writing Expert) की राय प्राप्त कर सकता है। हस्तलेख विशेषज्ञ की राय सबसे कम तथा कम विश्वसनीय साक्ष्य है, इसलिए यह माना जाता है कि, केवल हस्तलेख विशेषज्ञ की राय के आधार पर किसी व्यक्ति को दोषी मानना सही नहीं है| क्या विशेषज्ञ की राय न्यायालय के प्रति बाध्यकारी होती है - जैसा कि ऊपर वर्णन किया जा चुका है कि - विशेषज्ञ की राय को मानना या न मानना न्यायालय के विवेक पर निर्भर करता है यानि विशेषज्ञ की राय मानने के लिए न्यायालय आबद्ध नहीं है। 'वी. कार्तिकेय उर्फ कृष्णामूर्ति बनाम एस. कमलाम्मा' के मामले में विशेषज्ञ की राय को कमजोर एवं कम विश्वसनीय साक्ष्य माना गया है। ऐसी साक्ष्य पर अत्यन्त सावधानी एवं सतर्कता से विचार किये जाने की अपेक्षा है। (ए.आई.आर. 1994 आन्ध्रप्रदेश 102) 'फारेस्ट रेंज ऑफिसर बनाम पी.एम. अली' के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि विशेषज्ञ की राय मात्र एक राय होती है। वह अर्थान्वयन में न्यायालय की मदद नहीं कर सकती। (ए.आई. आर. 1994 एस.सी. 120) इस प्रकार यह स्पष्ट है कि विशेषज्ञ की राय कमजोर प्रकृति की साक्ष्य होने से वह न्यायालय पर आबद्धकर नहीं होती। इस सम्बन्ध में सुरेशकुमार बनाम मेवाराम के मामले में कहा गया है कि - विशेषज्ञों की भिन्न-भिन्न रायें होने पर स्वयं न्यायालय हस्ताक्षरों की तुलना कर निष्कर्ष निकाल सकता है। (ए.आई. आर. 1991 पंजाब एण्ड हरियाणा 254) Read More -  विशेषज्ञ कौन है What is the Expert in hindi संदर्भ – भारतीय साक्ष्य अधिनियम 17वां संस्करण (राजाराम यादव) सम्बंधित पोस्ट -  साबित, नासाबित व साबित नहीं हुआ की व्याख्या | धारा 3, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 धारा 4 | उपधारणा क्या है, अर्थ, परिभाषा एंव इसके प्रकार |Presumption in hindi साक्ष्य क्या है, परिभाषा एंव साक्ष्य के प्रकार | Definition of evidence in Hindi अपराधशास्त्र की परिभाषा, अर्थ एंव अपराधशास्त्र का महत्त्व Read the full article
0 notes
worldinyourpalm · 2 years
Text
इमरान से लेकर बिलावल भुट्टो तक, पाकिस्तान के नेता एक सामान्य शब्द का उपयोग करते हैं जब ट्रेडिंग बार्ब - आतंकवादी | When exchanging jabs, Pakistani leaders Imran and Bilawal Bhutto frequently refer to one other as terrorists;
Tumblr media
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने अपने निराधार आरोपों के जरिए जरदारी परिवार को धमकियां देने के लिए खान की आलोचना की।
नई दिल्ली: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान द्वारा आसिफ अली जरदारी पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने वाली टिप्पणी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावनाएं तलाश रही है। सरकार ने भी खान के आवासों के बाहर सुरक्षा हटाकर जवाब दिया है।
हम इमरान के हालिया मानहानिकारक और खतरनाक आरोपों पर कानूनी प्रतिक्रिया तलाश रहे हैं। अतीत में उसने मेरे पिता को धमकी दी थी कि वह 'अपनी बंदूक के निशाने पर' है। पीपीपी के अध्यक्ष और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा, उनके और उनके सहयोगियों का इतिहास आतंकवादियों के हमदर्द और मददगार दोनों के रूप में अच्छी तरह से प्रलेखित है।
लाहौर में अपने जमान पार्क निवास से खान के भाषण को शुक्रवार को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आसिफ जरदारी द्वारा दो असफल प्रयासों के बाद उनकी हत्या करने के लिए एक नई योजना बनाई जा रही थी।
'अब उन्होंने एक प्लान सी बनाया है और इसके पीछे आसिफ जरदारी हैं। उसके पास भ्रष्टाचार का बहुत पैसा है, जिसे उसने सिंध सरकार से लूटा और चुनावों पर खर्च किया। उसने एक आतंकवादी संगठन को पैसा दिया है और शक्तिशाली एजेंसियों के लोग उसकी मदद कर रहे हैं, 'इमरान ने आरोप लगाया।
आसिफ जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो ने शनिवार को कहा कि उनके पिता के खिलाफ खान के आरोपों से उनके परिवार के खिलाफ खतरा बढ़ गया है।
'आतंकवादी संगठनों द्वारा मुझे और मेरी पार्टी को नाम लेकर सीधे धमकी देने के बाद, इमरान ने अब मेरे पिता, पूर्व राष्ट्रपति एजेड के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं। ये बयान मेरे पिता, मेरे परिवार और मेरे हिस्से के लिए खतरा बढ़ाते हैं। भुट्टो ने एक ट्वीट में कहा, हम अपने इतिहास को देखते हुए उन्हें गंभीरता से लेते हैं। नवंबर 2022 में वजीराबाद हमले का जिक्र करते हुए जहां खान को दाहिने पैर में गोली लगी थी, खान ने कहा कि तब धर्म के नाम पर उन्हें खत्म करने के लिए एक 'प्लान बी' बनाया गया था। खान ने दावा किया, 'राष्ट्र को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उनकी हत्या के प्रयास के पीछे कौन था ताकि ऐसा करने के बाद वे अपने जीवन का आनंद नहीं ले सकें।'
इससे पहले शुक्रवार को अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख शेख रशीद अहमद ने आसिफ जरदारी के खिलाफ खान के आरोप को दोहराया।
सुरक्षा हटाई गई
खान के दावों के बीच, उनके लाहौर बानी गाला आवास पर तैनात कम से कम 250 पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त सुरक्षा वापस ले ली गई।
इस बीच, पंजाब के गृह विभाग ने खैबर पख्तूनख्वा सरकार को लाहौर के ज़मान पार्क में पूर्व प्रधान मंत्री के घर से प्रांत की पुलिस को वापस लेने के लिए एक पत्र भी लिखा, जियो न्यूज ने बताया।
वापस लिए गए सुरक्षा कवर पर प्रतिक्रिया देते हुए, पीटीआई नेता शिबली फ़राज़ ने एक ट्वीट में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा 'उनका अधिकार है' और अगर इमरान को कुछ होता है, तो आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह जिम्मेदार होंगे।
शनिवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पीपीपी नेताओं फरहतुल्ला बाबर, नय्यर बुखारी और कमर जमां कैरा ने भी इमरान के आरोपों की आलोचना की।
पीपीपी नेताओं ने कहा कि पूर्व पीएम ने 'अपना दिमाग खो दिया है' और पार्टी कानूनी नोटिस जारी कर मांग करेगी कि खान अपने आरोपों को रद्द करें, एआरवी न्यूज ने बताया।
बुखारी ने कहा कि पीटीआई प्रमुख द्वारा लगाए गए आरोप इस बार काफी गंभीर हैं और इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।....
0 notes
Text
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले शातिर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार।
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले शातिर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार।
देहरादून आई0एस0बी0टी0 थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत  हेमा शेरपा निवासी चन्द्रबदनी खालसा मोहब्बेवाला देहरादून द्वारा एटीएम अदला-बदली कर चोरी करना तथा उसके एटीएम से 14000/- रूपये की धनराशि निकालने के सम्बन्ध में दिये गये लिखित शिकायती पत्र के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0स0- 791/22 धारा 420/379 भादवि पंजीकृत किया गया । (2) दिनांक 18.12.2022 को ही थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत वादी मासूम अली पुत्र…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes