#हेमंत भारद्वाज
Explore tagged Tumblr posts
Text
श्री राम जन्ममहोत्सव समिति मथुरा की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक श्री राम मंदिर घीया मंडी मथुरा में राजेन्द्र प्रसाद बंसल अध्यक्ष एवम महामंत्री हेमंत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
श्री राम जन्ममहोत्सव समिति मथुरा की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक श्री राम मंदिर घीया मंडी मथुरा में राजेन्द्र प्रसाद बंसल अध्यक्ष एवम महामंत्री हेमंत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
श्री राम जन्ममहोत्सव समिति (रजि0)मथुरा की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक 19/3/23को श्री राम मंदिर घीया मंडी मथुरा में राजेन्द्र प्रसाद बंसल ( भगत ) अध्यक्ष एवम महामंत्री हेमंत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दिनांक 30/3/23 को श्री रामजन्म महोत्सव शोभायात्रा को और भव्य निकलने व शोभायात्रा की सम्पूर्ण व्यवस्थाओ के विशय में चर्चा हुई। बैठक का संचालन नितिन चतुर्वेदी संगठन मंत्री के द्वारा किया गया बैठक में धनंजय भारद्वाज युवा अध्यक्ष व डॉ जमुना शर्मा महिला अध्यक्ष एवम राहुल शर्मा चिन्मय शर्मा मनुऋषि द्विवेदी रमन पंडित आदि उपस्तिथ रहे। जय श्री राम।
श्री राम जन्ममहोत्सव समिति मथुरा की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक श्री राम मंदिर घीया मंडी मथुरा में राजेन्द्र प्रसाद बंसल अध्यक्ष एवम महामंत्री हेमंत चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। Read the full article
0 notes
Text
संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन को मिला कर्मयोगी सम्मान।
दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित कार्यक्रम एकात्म, मानववाद के प्रेरणा स्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के 55वीं पुण्यतिथि पर, उनके बलिदान स्थल पर श्रद्धा, समर्पण - अंत्योदय संकल्प के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लोगों ने हिस्सा लिया। एवं विद्यालयों के बच्चों ने भी भाग लिया। इस उत्कृष्ट कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार महिला सशक्तिकरण व राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देने वाले संस्थाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन को कर्मयोगी सम्मान प्राप्त हुआ। पं. दीनदयाल उपाध्याय जो लगातार युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। जिन्होंने अपने जीवन को राष्ट्र निर्माण में लगाया। जिनका उद्देश्य सदैव राष्ट्र की भलाई रहा है। आज सभी देशवासी उनके पथ पर चलकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में आयोजक अनिल शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रभाग, हेमंत राज प्रदेश संयोजक आई.टी. प्रभाग, प्रवीण मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष, सचिव शशि शंकर पटेल, संयोजक प्रदीप सोनी, सहसंयोजक विशाल नारायण सिंह, राहुल वर्मा, पूजा विश्वकर्मा, डॉ आरती भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।
संस्था के बारे में अधिक जानकारी के लिए Google पर सर्च कीजिए।
"uss foundation india"
#ussfoundationindia
#ussfoundation
#shankarshashipatel
#helphuman
#education
#health
#womenemprovement
#farmers
1 note
·
View note
Text
झारखण्ड ब्यूरो /शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को मिली जान से मारने की धमकी
झारखण्ड ब्यूरो /शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को मिली जान से मारने की धमकी
प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट -झारखंड सरकार के, शिक्षा व मद निषेध मंत्री, जगरनाथ महतो को, स्पीड पोस्ट, चिट्ठी के माध्यम से, जान से मारने की धमकी दी गई है! डाकिया के द्वारा आए, स्पीड पोस्ट में, शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, एवं जगन्नाथ महतो, मुर्दाबाद के नारे के साथ साथ, 1932 खतियान वापस नहीं लिया गया तो जान से मारने की धमकी दी गई है! पत्र में ब्राह्मण, राजपूत, तथा भूमिहार जाति का भी, वर्णन किया गया है!…
View On WordPress
0 notes
Text
"श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन" के समर्थन में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
जैन तीर्थंकरों व अनन्त सन्तों के मोक्षस्थल श्री सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वतराज के संरक्षण की रखी मांग
जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: मंगलवार को स्थानीय दिगंबर जैन समाज के द्वारा जैन तीर्थंकरों और अनंत संतो की मोक्ष स्थली श्री सम्मेद शिखरजी पारसनाथ पर्वतराज गिरिडीह झारखंड की स्वतंत्र पहचान, पवित्रता और संरक्षण हेतु "श्री सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन" के समर्थन में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम नायब तहसीलदार जुरहरा हनीफ खान को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में पारसनाथ पर्वत राज को वन्यजीव अभयारण्य, पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान, पर्यटन/ धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किए जाने, पारसनाथ पर्वत राज को बिना जैन समाज की सहमति के इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत 'वन्यजीव अभयारण्य का एक भाग और तीर्थ माना जाता है' लिखकर तीर्थराज की स्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट करने वाली झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना को रद्द किए जाने, पारसनाथ पर्वतराज और मधुबन को मांस-मंदिरा बिक्री मुक्त 'पवित्र जैन तीर्थ स्थल' घोषित किए जाने, पर्वतराज की वंदना मार्ग अतिक्रमण, वाहन संचालन, अभक्ष्य सामग्री बिक्री मुक्त कर यात्री पंजीकरण सामान, सामान जांच हेतु सीआरपीएफ, स्कैनर व सीसीटीवी कैमरे सहित दो चेक पोस्ट बनाए जाने, पर्वतराज से पेड़ों के अवैध कटान, पत्थरों का अवैध खनन और महुआ के लिए आग लगाने को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर जुरहरा जैन समाज के अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन, पारसचंद जैन, मोर मुकुट जैन, प्रदीप कुमार जैन उर्फ कुक्की, तरुण कुमार जैन, हेमन्त जैन, ललित कुमार जैन, अजय उर्फ पिंटू जैन, शैंकी जैन, नितिन जैन, रिखब जैन, नरेंद्र जैन, रजत जैन, दीपक जैन, शिवम जैन, जिनेन्द्र जैन, गोलू जैन, हिमांशु जैन, शुद्ध जैन व योगेश विजय जैन आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो-01 नायब तहसीलदार जुरहरा हनीफ खान को ज्ञापन सौंपते स्थानीय जैन समाज के लोग।Watch ""श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन" के समर्थन में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन" on YouTube
youtube
0 notes
Text
हरी मिर्च खाने से ठीक होंगी ये बीमारियां | Amazing facts about Greet Chilies | Nistha Dhawani
हरी मिर्च खाने से ठीक होंगी ये बीमारियां | Amazing facts about Greet Chilies | Nistha Dhawani
View On WordPress
#Amazing facts about Greet Chilies#green chilies benefits#green chilies remedies#hemant bhardwaj#Nistha Dhawani#nistha dhawani live#nistha dhawani special#ramayan#sunderkand paath#sunderkand path#swami purnand ashram#निष्ठा ध्वनि#निष्ठा ध्वनि लाइव#सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ#सुन्दरकाण्ड पाठ#सुन्दरकाण्ड पाठ with lyrics#स्वामी पूर्णानंद आश्रम#हरी मिर्च#हरी मिर्च खाने से ठीक होंगी ये बीमारियां#हेमंत भारद्वाज
0 notes
Text
फर्म्स एंड सोसाइटीज का सहायक पंजीयक 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस द्वारा फर्म्स एवं सोसाइटीज के सहायक पंजीयक को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। सहायक पंजीयक भगवान दास कुबेर को मोती महल स्थित फर्म्स एंड सोसाइटीज पंजीयन ऑफिस से ही गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल सोना चांदी व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन द्वारा संघ के पंजीयन का नवीनीकरण कराने के लिए फर्म्स एंड सोसाइटीज कार्यालय में आवेदन दिया गया था। उन्होंने हेमंत उपाध्याय के माध्यम से यह आवेदन भिजवाया।
जिस पर सहायक पंजीयक भगवानदास कुबेर द्वारा हेमंत उपाध्याय से नवीनीकरण के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। ��िसके बाद हेमंत ने पुरुषोत्तम जैन को इसकी जानकारी दी। उनके कहने पर हेमंत द्वारा इसकी शिकायत मंगलवार को ही लोकायुक्त पुलिस में की गई।
लोकायुक्त एसपी अमित सिंह ने भी मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मंगलवार को ही आरोपी सहायक पंजीयक द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि भी बातचीत की रिकॉर्डिंग के जरिए कर ली गई। रिकॉर्डिंग में बुधवार को कार्यालय में ही रिश्वत के रुपये पहुंचाना तय हुआ।
पुरुषोत्तम जैन ने फरियादी हेमंत उपाध्याय को 20 हजार रुपये देकर मोती महल स्थित फर्म्स एंड सोसाइटीज कार्यालय भेजा। जैसे ही सहायक पंजीयक भगवानदास कुबेर ��े रिश्वत के रुपए हाथ में लिए वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। खबर लिखे जाने तक सहायक पंजीयक भगवान दास कुबेर पर कार्यवाही जारी थी।
https://mediawala.in/assistant-registrar-of-firms-and-societies-arrested-red-handed-taking-bribe-of-20-thousand/
#Latest News#News#Trending News#Bollywood News#Politics News#General News#Columns#Khaas Khabar#Khabar
0 notes
Text
हिन्दू जागरण मंच ने महानिर्वाणी अखाड़े के महंत रविन्द्र पुरी से की मुलाकात
New Post has been published on https://lokkesari.com/hindu-awakening-forum-meets-mahant-ravindra-puri-of-maha-nirbani-akhwa.html
हिन्दू जागरण मंच ने महानिर्वाणी अखाड़े के महंत रविन्द्र पुरी से की मुलाकात
आज शुक्रवार को महानिर्वाणी अखाड़े के रविन्द्र पुरी महाराज से हिन्दू जागरण मंच, महानगर हरिद्वार ने मुलाकात कर उनसें आशीर्वाद लिया।
हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री संजय चौहान से उत्तराखंड पे अधर्मियों की बढ़ती गतिविधियों पर उनसे चर्चा की ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी ने युवाओ को नशे से दूर रहने व राष्ट्रीय एकता वा अखंडता पर युवाओं के साथ चर्चा करने पर बल दिया।उन्होंने महानगर उपाध्यक्ष नवदीप भारद्वाज को नवयुवकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया ।
मुलाकात के समय दुर्गेश, हेमंत चौहान, राजेंद्र चौहान, अंकुर बिष्ट ,महिन्द्रप्रताप सिंह, अर्पण आजाद एवम विजय आदि लोग सम्मिलित थे।
0 notes
Photo
ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति ने संभाली भूतेश्वर चौराहे की यातायात व्यवस्था ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति ने संभाली भूतेश्वर चौराहे की यातायात व्यवस्था मथुरा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा मथुरा के भूतेश्वर चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभाली l जाम और बढ़ते हुए सड़क हादसों से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मथुरा के भूतेश्वर चौराहे पर बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति ने स्काउट गाइड के बच्चों के साथ भूतेश्वर चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभाली के साथ जागरूकता कैंप आयोजित किया l जागरूकता कैंप के माध्यम से जो लोग सड़क पर फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट ,ओवरलोडिंग , हेलमेट लगाकर नहीं चल रहे थे l उन लोगों को गुलाब के फूल भेंट करके उन लोगों को जागरूक किया साथ ही जो लोग फोर व्हीलर में सीट बेल्ट, टू व्हीलर में हेलमेट पहन कर चल रहे थे उन लोगों को चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया l जिससे समाज में जागरूकता लाई जा सके और सड़क हादसों को कम किया जा सके l जागरूक किया जागरूकता कैंप का शुभारंभ यातायात पुलिस निरीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के द्वारा किए जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए सभी से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया l समिति के प्रयास से भूतेश्वर चौराहा पर कोई जाम नहीं लगा l कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित में संबोधित करते हुए कहा कि हमारी समिति पिछले काफी वर्षों से यातायात को लेकर काम कर रही है और हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह भी यातायात के नियमों का पालन करें जिससे सड़क हादसे कम हो सके l जागरूकता कैंप में महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा है महिलाओं को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और नियम का पालन करना चाहिए आप सुरक्षित हैं तो पूरा घर सुरक्षित है l कार्यक्रम का संचालन करते हुए महासचिव मनीष दयाल ने कहा सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से हम पिछले काफी समय से अलग अलग तरह के कार्यक्रम समय-समय पर करते रहे हैं आज उसी कड़ी में हम लोगों ने भूतेश्वर चौराहे पर यातायात की व्यवस्था संभाली है l कार्यक्रम में स्काउट गाइड के प्रभारी गुंजन चौबे ने कहा हम हर समय समाज की सेवा के लिए तत्पर हैं आगे भी अपने स्तर से कार्यक्रम में हम सहयोग देते रहेंगे l सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले प्रमोद पचौरी ,अवधपाल ,बृजेश कुमार बृजेश यादव शिवराज सिंह यातायात पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ में जैन चौरासी इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड के सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर l इस अवसर पर मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल जिला अध्यक्ष बृजेश शर्मा तेजस्व शर्मा ,अखिलेश यादव अमित कुमार अरविंद कुमार ,दिगंबर सिंह प्रवेश यादव ,मोनार्क भारद्वाज नारायण पाठक ,रूपेश, सचिन हेमंत नवीन ,चंदन अरोरा ,दुष्यंत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l फोटो परिचय: ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के द्वारा आयोजित भूतेश्वर चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभालते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा ,यातायात पुलिस निरीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ,मीडिया प्रभारी ,हेमंत अग्रवाल महासचिव मनीष दयाल व अन्य
0 notes
Photo
सुनेल में ब्लॉक स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया सुनेल में ब्लॉक स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया वसी��� खान सुनेल/झालावाड़ सुनेल के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनेल पंचायत समिति प्रधान कन्हैयालाल पाटीदार ने की वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुनेल तहसीलदार राजेंद्र भारद्वाज विकास अधिकारी महेश चौधरी सरपंच राजेश मंडलोई ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निर्मला मेहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कड़ोदिया के प्रधानाचार्य हेमंत नागर पन्ना लाल वर्मा श्याम लाल वर्मा आदि रहे। महोत्सव में 99 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें एकल गायन सामूहिक गायन सामूहिक लोक नृत्य नाटक शास्त्रीय नृत्य आशुभाषण शास्त्रीय वाद्य यंत्र सितार, बांसुरी तबला मृगमद वीणा हारमोनियम गिटार चित्रकला लुप्त एवं दुर्बल कला रावण हत्था प्रतियोगिताओं आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में 15 से 23 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर प��� इसी तरह के होने वाले आयोजन में भाग लेंगे सभी प्रतियोगिता के निर्णायक शोभाराम नागर मनीष कुमार मधु राठौर आशा रानी जैन वीणा नागर विष्णु दांगी रहे कार्यक्रम के सभी अतिथियों का स्वागत स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजन सिंह और राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड संघ सुनेल के सचिव सुवालाल जाट सहायक सुरेंद्र प्रजापत सुरेश कुमावत ने किया वही कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता राज कुमार ने किया
0 notes
Text
इस साल के पांच महीनों में पेट्रोल-डीजल में 43 बार अप्रत्याशित वृद्धि केंद्र सरकार की लूट का उदाहरण है -कांग्रेस Divya Sandesh
#Divyasandesh
इस साल के पांच महीनों में पेट्रोल-डीजल में 43 बार अप्रत्याशित वृद्धि केंद्र सरकार की लूट का उदाहरण है -कांग्रेस
राजसमंद। देश कांग्रेस कमैटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमैटी द्वारा पेट्रोल डीज़ल के भावों में लगातार अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध मे प्रदेश कांग्रेस महासचिव व जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज एवम जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे टीवीएस चौराहा पर स्थित पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया गया । साथ मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । साथ केंद्र की मोदी सरकार से पेट्रोल डीज़ल बढ़े मूल्य वापिस लेने की मांग की । यहां पर कार्यकर्ताओ ने हाथ के केंद्र सरकार को बढे मूल्य वापिस करने की मांग की तख्तियां ले नारेबाजी की गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पेट्रोल डीज़ल पर भावों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है ईंधन की कीमतों में ऐतिहासिक एवं निरंतर वृद्धि ऐसे समय हो रही है जब देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा हु। पेट्रोल की कीमतें देश मे अनेक जगह 100 का आंकड़ा पार कर चुके है ।जिसके कारण सभी घरेलू वस्तुओं और आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि होगी। अतः केंद्र सरकार बढ़ी कीमतें वापिस लेने की मांग करते है।
साथ ही प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस साल केवल पांच महीनों में कुल 43 बार बढ़ोतरी हुई है यह केंद्र सरकार द्वारा की जा रही अभूतपूर्व लूट का उदाहरण है। साथ ही पेट्रोल डीज़ल में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि एवं अभूतपूर्व आर्थिक मंदी एवम व्यापक बेरोजगारी खत्म होती नोकरियों मोदी सरकार की नाकामी दर्शाती है।
यह खबर भी पढ़ें: किसी हॉरर डायन से कम नहीं है जैजमिन बीन, तस्वीरें देख निकल जाएगी आपकी चीख
इस मौके पर पीसीसी सदस्य हरीसिंह राठौड़,पूर्व प्रमुख नारायण सिंह भाटी,ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी,जिला सचिव कूलदीप शर्मा, सभापति अशोक टाक, कैलाश मेवाड़ा,उप सभपाति चुन्नीलाल पंचौली,जिला महासचिव किशनलाल गाडरी ,सरपंच मनोहर कीर, नोक लांल कुमावत,गणेश कुमावत,विजयप्रकाश सनाढय पार्षद राजकुमारी पालीवाल, हेमंत रजक,हेमंत गुर्जर,हिम्मत कीर,मांगीलाल टाक,नारायण सुथार,प्रमोद पालीवाल,शंकर खटीक,सुनील,प्रभुसिंह राठौर,मनीष पालीवाल,लेखपाल गुर्जर,नरेश गुर्जर, ,कूलदीप आचार्य,शीतल नंदवाना, सहित कई कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित थे । Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
स्क्रब टायफस : डेंगू-चिकनगुनिया की तरह इस रोग में भी घटती हैं प्लेटलेट्स
चिकनगुनिया व डेंगू फ्लू की तरह ही स्क्रब टायफस के मामले भी काफी देखने को मिलते हैं। यह एक तरह का संक्रामक रोग है जो पिस्सू या माइट के काटने से फैलता है। इनकी संख्या बारिश के मौसम या इसके बाद झाडिय़ों व घास के बढऩे से ज्यादा हो जाती है। रोग की गंभीर अवस्था में रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या घटने लगती हैं। लक्षण डेंगू, चिकनगुनिया से मिलते-जुलते हैं।
ऐसे फैलता है पिस्सू के काटने से फैलता है यह रोग। इस दौरान पिस्सू की लार में मौजूद बैक्टीरिया (ओरेंसिया सुसुगामुशी) त्वचा के जरिए रक्त में मिलकर विभिन्न अंगों में पहुंचता है। ऐसे में लिवर, दिमाग और फेफड़े सबसे पहले प्रभावित होते हैं। गंभीर स्थिति में शरीर के कई अन्य अंग काम करना बंद कर देते हैं। यह रोग छूने, खांसने के दौरान सांस के माध्यम से नहीं फैलता। पहाड़ी इलाके, जंगल व खेतों के आसपास और बारिश के बाद इन पिस्सुओं की संख्या बढ़ जाती है।
लक्षणों को पहचानें पिस्सू के काटने के दो हफ्ते में मरीज को तेज बुखार आता है। जो १०२-१०३ डिग्री फारेनहाइट तक जा सकता है। शरीर पर लाल दाने और काटने वाली जगह पर फफोलेनुमा काली पपड़ी जैसा निशान उभरता है। सिरदर्द, खांसी, मांसपेशियों में दर्द व शरीर में कमजोरी रहती है। ये लक्षण सामान्यत: पिस्सू के काटने के 5-14 दिन तक बने रह सकते हैं। इलाज में देरी से रोग गंभीर होकर निमोनिया का रूप ले सकता है। रोग की गंभीर स्थिति में प्लेटलेट्स की संख्या भी कम होने लगती है।
प्लेटलेट्स घटने से शरीर के किसी भी अंग में अंदरुनी तौर पर रक्तस्त्राव की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में संक्रमण शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल सकता है। यह स्थिति मरीज के लिए जानलेवा हो सकती है।
रोग की पहचान पिस्सू बेहद छोटा होता है जिसकी पहचान कर बचाव करना मुश्किल है। पिस्सू के काटने के निशान को देखकर ही रोग की पहचान होती है। ब्लड टैस्ट के जरिए सीबीसी काउंट व लिवर की जांच करते हैं। एलाइजा टैस्ट व इम्युनोफ्लोरेसेंस टैस्ट भी करते हैं। इसके अलावा एंटीबॉडी टाइटर, सेरोलॉजिकल टैस्ट और पीसीआर तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।
अधिक खतरा पहाड़ी इलाके, जंगल, गांव व शहर में रहने वाले वे लोग जिनके घर के आसपास बारिश के कारण जंगली पौधे या अत्यधिक घास उग गई हो। उन्हें पिस्सू के काटने का अधिक खतरा रहता है। साथ ही खेतों में काम करने वाले किसान जो फसल वगैरह के अधिक संपर्क में आते हैं, वे भी ज्यादा प्रभावित होते हैं।
ध्यान रखें घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। इनमें मच्छरों के अलावा कई सूक्ष्म कीटाणुओं की संख्या बढ़ जाती है। पानी की टंकियों की सफाई नियमित तौर पर करें। घर के आसपास घास या पेड़ पौधों की छंटनी करते रहें। ताकि इनके कारण कीड़े आदि की संख्या न बढ़ सके। पिस्सुओं के काटने का असर सबसे ज्यादा और तेज, कमजोर इम्युनिटी वालों पर होता है। ऐसे में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को दवाओं के बजाय संतुलित भोजन लें। खाने में ऐसी चीजें शामिल करें जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाए।
एलोपैथी में उपचार इलाज के रूप में 7-14 दिनों तक दवाओं का कोर्स चलता है। मरीज को कम तला-भुना व लिक्विड डाइट दी जाती है। जिनके घर के पास रोग फैला है उन्हें हफ्ते में एक बार प्रिवेंटिव डोज देते हैं। इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को अस्पताल में भर्ती भी करते हैं। डॉ. विक्रमादित्य मीणा, फिजिशियन
आयुर्वेद के नुस्खे इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी, गिलोय लें। कुमारी रस ५-१० एमएल सुबह-शाम लें। तेज बुखार में संजीवनी वटि या कस्तूरी भैरवरस देते हैं। सुदर्शन वटि की दो-दो गोली सुबह-शाम देते हैं। अमलतास का काढ़ा लक्षणों में कमी लाने में मददगार है। डॉ. जागृति शर्मा, आयुर्वेद विशेषज्ञ
होम्योपैथी में भी दवाएं लक्षणों के अलावा मरीज की स्थिति को देखते हुए दवाएं व उनकी डोज को तय करते हैं। इस रोग के लक्षणों को कम करने के लिए बेलेडोना, रस्टॉक्स, आर्सेनिक व ब्रायोनिया दवा देते हैं। इस बीमारी के लिए जीनस एपिडेमिकस दवा खासतौर पर दी जाती है। डॉ. हेमंत भारद्वाज, होम्योपैथिक विशेषज्ञ
Hindi News Latest Hindi News
Hindi News स्क्रब टायफस : डेंगू-चिकनगुनिया की तरह इस रोग में भी घटती हैं प्लेटलेट्स appeared first on Kranti Bhaskar.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/health-news/19443/
0 notes
Text
कौन थी हिडिंबा ? कैसे हुआ भीम का विवाह एक राक्षसी से | Nistha Dhawani
कौन थी हिडिंबा ? कैसे हुआ भीम का विवाह एक राक्षसी से | Nistha Dhawani
View On WordPress
#hemant bhardwaj#hidimba kaun thi#kaun thi hidimba#Nistha Dhawani#nistha dhawani live#nistha dhawani special#sunderkand paath#sunderkand path#swami purnand ashram#who was hidimba#Who was Hidimba? How Bhima got married to a demoni#कैसे हुआ भीम का विवाह एक राक्षसी से#कौन थी हिडिंबा#निष्ठा ध्वनि#निष्ठा ध्वनि लाइव#सुन्दरकाण्ड पाठ with lyrics#हेमंत भारद्वाज
0 notes
Text
जीने की सही राह दिखाते हैं हनुमानजी
तीन दिवसीय हनुमंत त्रिवेणी कथा का भव्य कलश यात्रा से शुभारंभ, प्रवचन सुनने उमड़ा भक्तों का सैलाब
न्यूजवेव @ कोटा
प्रेरक एवं आध्यात्मिक गुरू पं. विजय शंकर मेहता ने कहा कि ‘हनुमान त्रिवेणी’ जीने की राह पर चलने की सबसे सुंदर कथा है। हनुमान केे जीवन में बड़ी कठिनाईयां आई, परन्तु उन्होंने सभी का मुस्कुराकर सामना किया। अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा की ओर से गोदावरी धाम स��थित हनुमंत वाटिका में तीन दिवसीय हनुमंत त्रिवेणी कथा में पहले दिन किष्कंधाकाण्ड सुनाते हुए कहा कि हनुमान के जीवन चरित्र से हम कई सीख लेकर व्यक्तित्व विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर संतान अच्छा काम करती हैं तो खुशी माता-पिता को मिलती है, इसलिए बच्चेे हमेशा ऐसे काम करें, जिससे माता-पिता और परिवार को सुख मिले। किष्कंधाकांड सुनाते हुए उन्होंने कहा कि राम ने जब राजा बलि का वध किया तो अंतिम दौर में राजा बलि दुनिया को एक बात सिखा गए कि समय रहते अपनी संतान को भगवान के हाथ में सौंप दीजिए वरना बाद में पछताना पड़ेगा। क्योंकि आने वाले समय में अशांति, संघर्ष का दौर और दुर्गुणों की आंधियां चलेंगी।
उन्होंने माता-पिता-संतान के रिश्ते का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि राजा बलि के बेटे अंगद ने आज की पीढी को यह सीख दी कि सबसे साफ नीयत माता-पिता की है। लेकिन माता-पिता की सबसे बड़ी समस्या यह है कि बच्चे उनकी बात नहीं मानते हैं। उन्होंने सूत्र दिया कि 50 साल पहले आदेश आधारित सिद्धांत से बच्चे पाले गए, कोई एक व्यक्ति आदेश देता था तो उस आदेश को पूरा परिवार-घर मानता था। कुछ समय बाद नया सिद्धांत आया, विचार-विमर्श, बच्चे सीधे कहना नहीं मानते पर थोड़ा विचार-विमर्श के बाद मान लेते थे। परिवारो में वाद-विवाद के सिद्धांत का चलन लेकिन आजकल जो सिद्धांत चल रहा है वह है- वाद-विवाद का। बच्चे माता-पिता से सीधे वाद विवाद कर रहे हैं। परिवारों में नई थ्यौरी आई है, सीधे इंकार करने की। हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि भारतीय परिवार में बच्चे बड़ों की बात नहीं मानेंगे। आज बिरले ही बच्चे ऐसे होंगे जो अंगद की तरह माता-पिता की बात सुन रहे हों। उन्होंने श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया कि आप घर में प्रवेश करें तो जो भी सदस्य सामने दिखे उसे देखकर मुस्कुराना, ऐसा करके आप घर में एक अलग तरह का खुशनुमा व सकारात्मक माहौल महसूस करेंगे। महासभा के प्रदेश महामंत्री किशन पाठक ने बताया कि कथा में संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र द्विवेदी, विधायक संदीप शर्मा, वीएमओयू के कुलपति डॉ.अशोक शर्मा, आरटीयू के कुलपति प्रो.एन.पी. कौशिक, राजस्व अपील अधिकारी पंकज ओझा, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्या�� शर्मा, ओपेरा गु्रप के चेयरमेन महेश शर्मा, उद्यमी राजेश शर्मा, अनिल तिवारी सहित प्रबुद्धजन प्रवचन सुनने पहुंचे। आयोजन समिति के पदाधिकारी दीपक शर्मा, पंडित गोविन्द शर्मा, हेमंत सनाढ्य, दिनेश शर्मा, डॉ. सुधीर उपाध्याय, भुवनेश्वर शर्मा चच्चू, हरि सूदन शर्मा, विजय भारद्वाज, राम नरेश शर्मा, रेनू शर्मा, शकुंतला जोशी, मुक्ति पाराशर, अंशुमति जोशी, भूपेंद्र पुरोहित, देवीशंकर पाठक, सत्यनारायण जोशी, राजेन्द्र शर्मा बीएमएस, राजू तिवारी, पंडित प्रदीप जोशी, नरेन्द्र शर्मा, घनश्याम शर्मा, रूपेश शर्मा, पीयूष जोशी, मुकेश जोशी, मालसी शर्मा, बीना शर्मा ने पं.विजय शंकर मेहता का स्वागत किया। गुरूवार सुबह दादाबाड़ी शास्त्री नगर स्थित राम मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई गोदावरी धाम स्थित हनुमान वाटिका पहुंची। मार्ग में जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। Read the full article
0 notes
Text
ऋषिकेश फोटोग्राफर्स एशोसिएशन के द्वारा आज रेलवे रोड स्तिथ बुधुमल धर्मशाला में विश्व फोटोग्राफी दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन
New Post has been published on http://lokkesari.com/2020/08/organizing-world-photography-day-celebrations-event-at-railway-road-siteth-budhmal-dharamshala-today-by-rishikesh-photographers-association.html
ऋषिकेश फोटोग्राफर्स एशोसिएशन के द्वारा आज रेलवे रोड स्तिथ बुधुमल धर्मशाला में विश्व फोटोग्राफी दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन
मिनहाल हाशिम /ऋषिकेश। ऋषिकेश फोटोग्राफर्स एशोसिएशन के द्वारा आज रेलवे रोड स्तिथ बुधुमल धर्मशाला में विश्व फोटोग्राफी दिवस (19 अगस्त) के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किय गया।कार्य्रकम का शुभारंभ मुख्यातिथि समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी एवं नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता ने सँयुक्तरूप किया।इस अवसर पर एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह सैनी एवं महामंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि 19 अगस्त को पूरे विश्व मे विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने का उद्देश्य उन सभी फोटोग्राफर्स को समर्पित है जिन्होंने अपनी कला से दुनिया की खूबसूरती को कैमरा में कैद किया है दुनिया में ऐसे कई फोटोग्राफर्स है जिन्होंने इस कला को अपना पेशा बना लिया है वो अपने कैमरे से बेहतरीन तस्वीरें खींच कर लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। फोटोग्राफी और कुछ नहीं बल्कि लोगों के लिए अपनी हुनर दिखाने का एक मौका है जो लोग अपनी बात शब्दों के जरिए बयां नहीं कर पाते उनके लिए फोटोग्राफी कई बार बहुत अच्छा विकल्प बन जाता है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ राजे सिंह नेगी ने एशोसिएशन से जुड़े सभी फोटोग्राफर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ नेगी ने कहा कि एक तस्वीर में भावनाओं, विचारों, अनुभवों, समय में क्षणों को पकड़ने और उन्हें हमेशा के लिए अमर करने की क्षमता होती है। कहते हैं एक फोटो कभी-कभी शब्दों की तुलना में अधिक प्रभावी होती है, यह डिजिटल दुनिया में संचार के प्राथमिक साधनों में से एक बन गया है।इस अवसर पर एशोसिएशन के उपाध्यक्ष पंकज कौशल,सह सचिव नवीन चौधरी,कोषाध्यक्ष रवि धीमान ने भी अपने विचार प्रकट करें।कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह असवाल ने किया। मो��े पर विनोद कोठियाल संगठन मंत्री गुलशन चौहान प्रचार मंत्री अजय पांडे सांस्कृतिक सचिव के साथ ही एसोसिएशन के संरक्षक विनीत गोयल, अशोक रस्तोगी, जय कुमार तिवारी, धीरज सिंह, प्रेम भट्ट एशोसिएशन के सदस्य कृष्णा ठाकुर आशीष बिश्नोई पंकज शर्मा रमेश सिंह योगेंद्र दत्त पंकज पाल राकेश जुनेजा आशीष जाटव अभिषेक स्टूडियो हेमंत कश्यप प्रदीप भट्ट सचिन पाल विनोद भारद्वाज भारत मंडल प्रदीप पाल गुड्डू सिंह संदीप शर्मा सूरज सिंह मनोज कुमार विनोद प्रसाद सोनी धीमान आशीष पाल विवेक कंडवाल राज भट्ट सुरेंद्र सैनी जितेंद्र सिंह शंकर सिंह तेजिंदर सिंह नेगी विशाल सैनी विकास कुमार विजेंद्र सैनी अंकित गुप्ता प्रदीप पुंडीर उपस्तिथ थे।
0 notes
Photo
कई जिलों के कप्तान सहित 36 अफसर बदले, मंजिल सैनी अवकाश पर गईं उत्तर प्रदेश में 36 आईपीएस अफसरों के दायित्वों में परिवर्तन कर दिया गया है। उन्नाव कांड में आलोचनाओं का सामना कर रहीं पुष्पांजलि देवी को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में भेजा गया है, इसके अलावा आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, फिरोजाबाद, बह���ाइच, बलरामपुर, मैनपुरी, पीलीभीत, हापुड़ और संभल के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है। मेरठ की तेजतर्रार एसएसपी मंजिल सैनी अवकाश पर चली गई हैं। मंजिल सैनी के अवकाश पर जाने के कारण राजेश कुमार पांडेय को एसएसपी मेरठ, अजय कुमार साहनी को एसएसपी अलीगढ़, शिवसिम्पी चिनप्पा को एसपी शाहजहाँपुर, पुष्पांजलि को मुख्यालय से सम्बद्ध, रामलाल वर्मा को एसपी लखीमपुर खीरी, कृष्ण बहादुर सिंह को एसएसपी बुलंदशहर, मुनिराज जी को एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ, हरीश कुमार को एसपी उन्नाव, अशोक कुमार चतुर्थ को एसपी श्रावस्ती, विजय ढुल को एसपी मानवाधिकार लखनऊ, राहुल यादवेंद्र को एसपी फिरोजाबाद, मनोज कुमार को एसएसपी फैजाबाद, सभाराज को एसपी बहराइच, जुगुल किशोर को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना मुरादाबाद, राजेश कुमार को एसपी बलरामपुर बनाया गया है। प्रमोद कुमार प्रथम को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी, अजय शंकर राय को एसपी मैनपुरी, राजेश एस. को सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसपी सीतापुर, बालेंदु भूषण सिंह को एसपी पीलीभीत, कलान��धि नैथानी को एसएसपी बरेली, जोगेंद्र कुमार को एसपी एटीएस लखनऊ, संकल्प शर्मा को एसपी हापुड़, हेमंत कुटियाल को सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ, हिमांशु कुमार को एसपी रेलवे झांसी, मोहित गुप्ता को एसपी यूपी- 100 लखनऊ, संजय कुमार को एसपी अभिसूचना लखनऊ, उपेंद्र कुमार अग्रवाल को एसपी कानून व्यवस्था मुख्यालय, रविशंकर छवि को एसपी आजमगढ़, आरएम भारद्वाज को एसपी संभल, सुभाष सिंह बघेल को पुलिस उप-महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ, उमेश कुमार को पुलिस उप-महानिरीक्षक कारागार प्रशासन, राकेश शंकर को पुलिस उप-महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ, जीतेंद्र कुमार शुक्ला को पुलिस उप-महानिरीक्षक अभिसूचना, रवीना त्यागी को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कानपुर नगर और पूजा यादव को एएसपी फतेहपुर बनाया गया है। (गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
#36 IPS officers Transfer#Azamgarh#Bahraich#Balrampur#Firozabad#Hapur#Lakhimpur Khiri#Mainpuri#Pilibhit#Sambhal#Shahjahanpur#Shravasti#Uttar Pradesh
0 notes