#विराटकोहली(कप्तान)
Explore tagged Tumblr posts
Photo
विराट कोहली ने अपने नाम किये ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने #आरसीबी #कप्तान #दुनिया #बल्लेबाज #रिकॉर्ड #विराटकोहली
0 notes
Text
क्या भारतीय टीम उस रिकॉर्ड को तोड़ पायेगी
साल के शुरुआत में टीम इंडिया की सबसे पहली चुनौती दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज केपटाउन शहर में शुरू होने वाली है| तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टॉस करने उतरे| अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है| आप��ो बता दें की भारत ने इस मैदान में कुल चार टेस्ट खेले है| जिनमें से दो हार गए जबकि दो टेस्ट मैच ड्रा हो गया| भारतीय कप्तान विराट कोहली की उस रिकॉर्ड को बदलने की चुनौती होगी जो कि टीम ने अबतक यहां से कभी सीरीज जीत कर नहीं लौटा है| भारतीय टीम के तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी और हरफनमौला हार्दिक पंड्या होंगे| स्पिनर के तौर पर आर. अश्विन प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं| आज के मैच में ये खिलाड़ी खेलेंगे..... भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. Read the full article
#आर.अश्विन#ऋद्धिमानसाहा#कप्तानफाफडूप्लेसी#कप्तानविराटकोहली#केपटाउनशहर#चेतेश्वरपुजारा#जसप्रीतबुमराह#टीमइंडिया#टॉसजीतकर#तीनटेस्टमैचों#दक्षिणअफ्रीका#न्यूलैंड्समैदान#भारत#भारतीयटीम#भुवनेश्वरकुमार#मुरलीविजय#मोहम्मदशमी#रोहितशर्मा#विराटकोहली(कप्तान)#शिखरधवन#हार्दिकपंड्या
0 notes
Text
कपिल देव बोले- कोहली 30 की उम्र पार कर चुके, नजर कमजोर होने से उनकी टाइमिंग गड़बड़ हो रही; ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत
कपिल देव बोले- कोहली 30 की उम्र पार कर चुके, नजर कमजोर होने से उनकी टाइमिंग गड़बड़ हो रही; ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत
खेल डेस्क.भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराटकोहली के खराब फॉर्म के लिए उम्र को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। कपिल ने कहा कि जब आप 30 की उम्र पार कर जाते हैं तो इसका असर आंखों की रोशनी पर पड़ता है। जिन गेंदों पर पहले वे आसानी से चौका लगाते थे, अभी उसी पर आउट हो रहे हैं। जब बड़े खिलाड़ी अंदर आती गेंद पर लगातार एलबीडब्ल्यू या बोल्ड…
View On WordPress
0 notes
Link
#csk #rcb #ipl #captaincool #dhoni #sakshi #viratkohli #mahi #fans #wideball #ipl11 #chennaisuperkings #RoyalChallengersBangalore #dhoni #matchwinningsix #ViratKohli #MSDhoni #Fined #Slowoverrate #RCBNews #CSKNews #CricketInternational #CricketBusiness #विराटकोहली #जुर्माना #स्लोओवररेट #चेन्नई #धौनी #क्रिकेट #iplcrickethindinews
0 notes
Text
महिला क्रिकेट टीम की कप्तान को 15 लाख, पुरूष टीम के कप्तान को 2 करोड़, आखिर यह दोहरी नीति क्यों ?
मिताली राज व उनकी टीम के सदस्यों को भी मिले सभी सुविधाएं व लाभ क्या इसी प���रकार मिलेगा महिलाओं को बरा��र का दर्जा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज व पाकिस्तान टीम को हराकर!
वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, इंग्लैंड आदि की टीमों को हरा चुकी महिला क्रिकेट टीम के साथ सेलरी के मामले में जो अन्याय हो रहा है वो वाकई में सोचनीय है उससे यह भी प्रतीत होता है की आम आदमी की कुछ नहीं बल्कि क्रिकेट बोर्ड की करनी और कथनी में भी फर्क हैं वरना इतनी सफलता प्राप्त करने वाली महिला टीम की कप्तान मिताली राज को 15 लाख रूपये और पुरूष टीम के कप्तान विराटकोहली को 2 करोड़ रूपये सालाना सेलरी न दी जाती। हम हर क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा और बराबरी का दर्जा देने की बात कर रहे हैं लेकिन अगर ध्यान से देखे तो इस मामले में आम आदमी का मौका मिलते ही उत्पीड़न करने में इससे संबंध जिम्मेदार लोग कोई मौका नहीं चूकतेे। और महिलाओं को स्वतंत्रता देने के नाम पर उनका हर तरह से उत्पीड़न किया जाता है लेकिन मिताली राज और विराट कोहली को मिलने वाले वेतन के मामले में केंद्रीय खेल मंत्रालय और क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में बैठे अधिकारी ऐसी नइत्तेफाकी क्यों कर रहे हैं और जो लोग इसके लिये जिम्मेदार है उनके खिलाफ हो कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज जो विश्व की प्रसिद्ध टीमों वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान की टीम को हरा चुकी है। उनको पुरूष क्रिकेट टीम के नीचले वेतन दर्जें की तनख्वाह दिया जाना कहां का इंसाफ है। यह कितनी अजीब बात है कि इतनी बड़ी ना इंसाफी विश्व प्रसिद्ध खेलों के क्षेत्रों में नाम कमा रही महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और अन्य खिलाड़ियों के संग होने वाली नाइंसाफी पर महिला आयोग और महिला नेताएं भी क्यों आवाज नहीं उठा रही है? यह विषय सोचनीय है। मेरा मानना है की जिस प्रकार मैदान में पुरूष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने उच्च स्तरीय खेल का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी भारत देश का नाम रोशन करने के साथ साथ महिलाओं को हर क्षेत्र में स्वालंबी बनने की प्रेरणा दे रही हैं। हमारे देश के नेता चाहे वो सत्ता में हो या विपक्ष में जमकर महिलाओं को सम्मान और आगे बढाने की बात तो कर रहे हैं लेकिन महिला क्रिक���ट टीम के साथ जो हो रहा है वो वाकई में शर्मनाक हैं। मेरा तो मानना है की मिताली राज सहित समस्त महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट टीम के पुरूषों के बराबर नहीं बल्कि उनसे ज्यादा वेतन व सुविधाएं दी जानी चाहिये। क्योंकि पुरूषों के मुकाबले महिलाओं को जीत हासिंल करने के लिये हर क्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। अभी भी महिला का वल्र्ड कप टीम इंडिया का अजेय अभियान जारी है। मिताली राज की कप्तानी में भारत इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाक को हरा चुकी है। महिला क्रिकेट टीम अब पुरुष क्रिकेटरों की तरह प्रदर्शन कर रही हैं जबकि सैलरी के मामले में दोनों वर्गों के खिलाड़ियों के बीच जमीन और आसमान का फर्क है। महिला क्रिकेटरों के ग्रेड-ए की सैलरी पुरुष क्रिकेटरों के ग्रेड-सी की सैलरी (25 से 35 लाख सालाना) के आधे के बराबर भी नहीं है। 2016-17 के लिए पुरुष टीम के अनुबंध इसी साल मार्च में नवीकरण किया गया था। ग्रेड ए, बी और सी के क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाई गई।पर अभी तक 2016-17 के लिए महिला क्रिकेटरों का अनुबंध रिवाइज नहीं हुआ है। पुरुष क्रिकेटरों का वेतन जहां दोगुना हो चुका है, वहीं महिला टीम की सैलरी में कोई इजाफा नहीं हुआ है। महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की सालान सैलरी 15 लाख है, तो वहीं पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का अनुबंध दो करोड़ रुपये का है।पुरुष क्रिकेटरों के लिए तीन ग्रेड रखे गए हैं। 2016-17 में पुरुष क्रिकेटरों की सैलरी दोगुनी कर दी गई। ग्रेड ए 2 करोड़ रुपये और ग्रेड बी 1 करोड़ रुपये के अलावा ग्रेड सी वाले क्रिकेटरों को 50 लाख रुपये सालाना सैलरी दी जाती है। महिला क्रिकेटरों के लिए दो ग्रेड हैं। ग्रेड-ए और ग्रेड बी। ग्रेड-ए में 15 लाख और ग्रेड-बी की क्रिकेटरों को 10 लाख सालाना दिए जाते हैं। मेरा मानना है कि क्रिकेट कंटोल बोर्ड और खेल मंत्रालय निरंतर विजय अभियान की ओर अग्रसर महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों सहित महिला टीम की कप्तान मिताली राज को एक करोड़ और अन्य खिलाड़ियों को 25-25 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाए जिससे वो अपना खेल सुधारने के साथ साथ इस क्षेत्र में आने के इच्छुक बच्चियों को इस खेल में निपुण करने में आर्थिक कठिनाईयां महसूस न करें। तथा इनकी तनख्वाह भी पुरूष टीम के खिलाड़ियों के बराबर हो जिससे देश का नाम महिला क्रिकेट के क्षेत्र में आसमान की उंचाईयों तक ले जा सकें। और अन्य क्षेत्रों में सक्रिय या घरेलू महिलाओं को परिवार के कामों से बचने वाले समय में कुछ करने की प्रेरणा मिल सकें। खेल मंत्रालय महिला टीम का उत्साह बढ़ाने के लिये उन्हे हर जीत पर कुछ न कुछ प्रोत्साहन राशि दे और देशभर के उद्योगपतियों के साथ बैठक कर ऐसा माहौल बनाए की जिस प्रकार बड़े बड़े खिलाड़ियों कों ब्रांड एंबेसडर बनाया जाता है या उनके उत्पादों के विज्ञापन कराए जाते है अथवा जीतकर आने वाली टीम को कंपनियों की तरफ से बडे बडे उपहार दिये जातो हें उसी प्रकार महिला टीम की सदस्यों को यह सब सुविधाएं और उपहार मिल सकें। टीम की अन्य सदस्यों स्मृति मंघाना, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, निरंजना नागराज, वेद कृष्णमूर्ति, एकता बिष्ट, पूनम राउत को मिलते हैं मात्र 10 लाख रूपये सलाना। अगर इनका वेतन नहीं बड़ाया और सम्मान नहीं दिया तो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के तनाव में चले जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। और अगर ऐसा तो हर क्षेत्र में महिलाओं की प्रगति पर पडेगा असर।
-रवि कुमार विश्नोईसंस्थापक व राष्ट्रीय सम्पादक – दैनिक केसर खुशबू टाईम्सअध्यक्ष – आॅल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आईनाMD –
www.tazzakhabar.com
0 notes
Photo
मैच शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर ही किया दमदार डांस - Video Viral #ipl2020 #rcb #video #viral #कप्तानविराटकोहली #बैंगलोर #रॉयलचैलेंजर्स #विराटकोहली
0 notes