#मंयक गुप्ता
Explore tagged Tumblr posts
Text
भाजपा ने शादाब शम्स और राजेश कुमार को बनाया प्रवक्ता
भाजपा ने शादाब शम्स और राजेश कुमार को बनाया प्रवक्ता
भारतीय जनता पार्टी ने विधायक मुन्ना सिंह चैहान और खजानदास को पार्टी प्रवक्ता के पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर शादाब शम्स और राजेश कुमार को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की संस्तुति के बाद शदाब शम्स देहरादून और राजेश कुमार यूएस नगर को नया प्रवक्ता बनाया गया है। भाजपा ने कुल दस प्रवक्ताओं की…
View On WordPress
#नवीन ठाकुर#प्रकाश रावत#मंयक गुप्ता#विन�� गोयल#विनय रूहेला#विनोद सुयाल#विपिन कंथोला#शादाब शम्स और राजेश कुमार#सुरेश जोशी
0 notes
Photo
जमीन के फर्जीवाड़े में नायब तहसीलदार समेत 39 अन्य पर मुकदमा दर्ज प्रॉपर्टी डीलर और अफसरों की मिलीभगत से हुआ फर्जीवाड़ा देवभूमि मीडिया ब्यूरो देहरादून : जम्मू निवासी एक व्यक्ति की पित्थूवाला, सेवलाकलां और मेहूंवाला स्थित 80 बीघा पैतृक जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी कर उसे दूसरे लोगों के नाम दर्ज कराने और इसके बाद अन्य लोगों को बेचे जाने के आरोप में तत्कालीन सर्वे नायब तहसीलदार, सर्वे कानूनगो, सर्वे लेखपाल समेत 39 लोगों के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सुरजीत सिंह निवासी मरालियन, तहसील आरएसपुरा, जिला जम्मू ने एसआईटी भूमि सेल में तहरीर दी। सुरजीत सिंह ने कहा कि उनकी पित्थूवाला क्षेत्र में पैतृक जमीन उनके स्वर्गीय पिता विशंभर सिंह के नाम दर्ज थी। उनका आरोप है कि दुग्गल परिवार से मिलीभगत कर तत्कालीन राजस्व कर्मचारियों ने पिता का नाम दस्तावेजों से गायब कर जमीन प्रदीप और अमीष दुग्गल के नाम दर्ज कर दी। बाद में इन दोनों ने उक्त प्रॉपर्टी मुकदमे में आरोपी बनाए गए अन्य लोगों को बेच दी। पीड़ित सुरजीत सिंह ने भूमि की खतौनियां निकलवाईं तो फर्जीवाड़े पता लगा। सुरजीत सिंह का आरोप है कि अफसरों ने फर्जीवाड़ा छिपाने के लिए, जिन दस्तावेजों पर पीड़ित के पूर्वजों का नाम दर्ज था वह भी खतौनी से फाड़ दिए। पीड़ित की तहरीर पर एसआईटी जांच के बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। सुरजीत सिंह के अनुसार देहरादून में अपनी पैतृक प्रॉपर्टी को दूसरों के नाम दर्ज करने में राजस्व विभाग में किए गए खेल को पकड़ने के लिए सुरजीत सिंह लंबे समय तक दून के चक्कर लगाते रहे। यहां उन्होंने अपने अधिवक्ता समेत कई लोगों की मदद ली और फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेज एसआईटी तक पहुंचाए। एसआईटी को जांच के दौरान आरोपों की तह तक पहुंचने में लंबा वक्त लगा। सुरजीत सिंह ने बताया कि उक्त प्रॉपर्टी पर दशकों पहले सुरजीत के पिता भट्टा चलाने के साथ ही अन्य कारोबार क��ते थे। जिस वक्त सुरजीत सिंह के पिता प्���ॉपर्टी पर अपना कारोबार छोड़कर जम्मू चले गए, उनकी प्रॉपर्टी के पास दुग्गल परिवार की भी प्रॉपर्टी थी। लंबे समय तक सुरजीत के परिजन प्रॉपर्टी की देखरेख के लिए नहीं आए तो दुग्गल परिवार ने राजस्व अफसरों के साथ मिलकर उनकी जमीन कब्जाने की योजना बनाते हुए जमीन को हासिल भी कर लिया। इसके बाद उक्त जमीन पर प्लाटिंग कर प्लॉटों को अन्य लोगों को भी बेच दिया गया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें इजहारुलहक तत्कालीन सर्वे नायब तहसीलदार देहरादून, मौहम्मद अशरफ तत्कालीन सर्वे कानूनगो, तत्कालीन सर्वे लेखपाल, प्रदीप दुग्गल पुत्र वेदभूषण, अमीष दुग्गल पुत्र वेदभूषण, किरन दुग्गल पत्नी प्रदीप दुग्गल, रुचि दुग्गल पत्नी अमीश दुग्गल व राघव दुग्गल पुत्र प्रदीप दुग्गल निवासी नेशविला रोड, वंदना नागरथ पत्नी प्रदीप नागरथ निवासी पटेलनगर, नवीन कुमार पुत्र ��ामविलास निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी, डाकपत्थर, महाशेर हुसैन पुत्र शमशेर हुसैन निवासी सीमाद्वार देहरादून, हाल निवासी निकट डा. युसुफ बक्शी वाला रोड, मोहल्ला बुखारा, जिला बिजनौर, अनवरी बेगम पत्नी मकबूल अहमद निवासी राजीवनगर, तरली कंडोली, सिद्धार्थनगर, देहरादून, मंयक जैन पुत्र एमके जैन निवासी रोचिपुरा, माजरा, जगजीत कौर निवासी राजेंद्रनगर, तरुण अग्रवाल निवासी मोहित विहार जीएमएम रोड, रोहन गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी वसंत विहार फेज-प्रथम, राजीव गुप्ता पुत्र यशवंत कुमार गुप्ता निवासी गली-सात, वसंत विहार एंक्लेव, नीतू तनेजा पत्नी योगेन्द्र कुमार निवासी सेवलाकलां, रुबीना पत्नी आबिद अली निवासी आजाद कालोनी, माजरा, मौहम्मद जीशान अंसारी पुत्र मौहम्मद इरफान अंसारी निवासी दूधाहेड़ी, जिला मुजफ्फरनगर, हदीस अहमद पुत्र मकसूद अली निवासी शिमला एन्क्लेव, सेवलाकलां, मौहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद अखलाक निवासी लक्खीबाग, सुनील कुमार पुत्र प्रेमलाल निवासी गोथन (खलैडा), तहसील डीडीहाट, जिला पिथौरागढ़, नीतू गुप्ता पत्नी विजय गुप्ता निवासी सेवलाकलां, संदीप कुमार सिंह पुत्र शर्मा नंद निवासी आनंदनगर, शुक्लागंज, उन्नाव, कौशल्या देवी पत्नी नंद किशोर निवासी सेवलाकलां, शकुंतला देवी पत्नी इंद्रजीत सिंह निवासी गोविन्दगढ़, रगबीरो देवी पत्नी नथलू दास निवासी रंडौल, जिला सहारनपुर, मनजीत छाबड़ा पुत्र करतार नाथ निवासी नेशनल रोड, लक्ष्मण चौक, शमशेर अली पुत्र लाम अब्बास निवासी मोहल्ला हल्का, मंगलौर, रुड़की, दीपक खंडूजा कृष्णलाल खंडूजा नेशनल रोड, लक्ष्मण चौक, ज्योति खंडूजा पत्नी दीपक खंडूजा निवासी नेशनल रोड, लक्ष्मण चौक, नीलम चौहान पत्नी पुष्पेंद्र चौहान निवासी पित्थुवाला देहरादून, मोहनलाल पुत्र अजीत सिंह निवासी गायत्री विहार, विजय पार्क एक्सटेंशन, अरशाद पुत्र मनसब निवासी कालेवाला रुड़की, जमशेद अली पुत्र मो. शफी निवासी हरवंशवाला देहरादून, संजय कुमार निवासी नवकेतन सिनेमा मेदनीनगर, पालामू, झारखंड, अजीत कुमार पुत्र बीके राय निवासी मसौनी गाजीपुर, सहराज पत्नी आबिद हुसैन निवासी मेहूंवाला माफी देहरादून, लाल बाबू शाह निवासी आजाद कालोनी, न्यू पटेलनगर, मो. सोहेल कुरैशी पुत्र हसीन अहमद निवासी मन्नूगंज।
0 notes
Photo
वेब न्यूज के पत्रकारों की बैठक हुई वेब न्यूज के पत्रकारों की बैठक हुई. ➖➖➖➖➖➖➖➖ शिबपुरी। माधव चोक पर स्थित 'शिवपुरी होटल' मे 'सोशल मीडिया फाउण्डेशन' से जुडे वेब पोर्टल के पत्रकारों की बैठक वेब पोर्टल के प्रख्यात पत्रकार ओम रधुवंशी की अध्यक्षता, पत्रकार शंकर शिवपुरी,पं.केदार समाधिया के मुख्यातिथ्य कु पूनम पुरोहित,दुर्गेश गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य मे एवं फाउण्डेशन के सचिव डा.भूपेन्द्र विकल के संचालन मे समपन्न हुई.प्रारंभ मे फाउंडेशन के कार्य समिति के सदस्य एवं प्रचार प्रसार प्रभारी गजेन्द्र वर्मा ने सभी का स्बागत किया अंत मे आभार फाउण्डेशन के संयुक्त सचिव एवं सदस्यता प्रभारी अशोक जैन ने व्यक्त किया. बैठक मे भोपाल कार्यालय 76,शबरी काम्पलेक्स, एम.पी.नगर जोन -2 के उदघाटन कार्यक्रम,14 मार्च को भोपाल के रवीन्द्र भवन मे प्रान्तीय सम्मेलन, तथा सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई. बैठक मे वेब पोर्टल पत्रकार आशीष शर्मा(पिछोर),ताहिर खान (पिछोर),भैया काजी(पोहरी),योगेंद्र जैन(पोहरी),अखिलेश दुवे (करैरा)अखिलेश वर्मा, मंयक खत्री,शरद यादव'बंटी',मोनिष 'मन'कोडे,मनीष बंसल,साहिल खान.उम्मेद सिंह झा,मनोज उपाध्याय, देव चोहान, इत्यादि पत्रकारों ने हिस्सेदारी निभाई. ➖➖➖➖➖➖➖➖ समस्त पत्रकार भाईओ! सादर! उक्त समाचार को प्रकाशित/प्रसारित करने की कृपा करे. ➖➖➖➖➖➖➖➖
0 notes
Link
कोटा। शहर में मर्दानी 2 के ट्रेलर को लेकर दो पक्ष सामने आये हैं। जिनमें से एक पक्ष फिल्म में कोटा को लेकर की गई टिप्पणी को आपत्ति जता रहा है, जबकि दूसरा पक्ष कह रहा है कि ट्रेलर में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मर्दानी-2 फिल्म में कोटा को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर दिखवाएंगे। फिल्म में किस तरह की टिप्पणी की गई और किस स्तर से की गई, सारे विषयों को दिखवाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोटा की जनता की भावना को देखते हुए फिल्मकार से उसमें आपत्तिजनक बात को संशोधन करवाएंगे। आगे से कोटा शहर को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं जाए, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने गृहक्षेत्र कोटा पहुंचे।
बिरला ने शक्तिनगर स्थित आवास पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में पार्षद गोपालराम मंडा, मंयक सेठी, प्रदीप व अन्य कई लोग फिल्म मर्दानी-2 की रिलीज रूकवाने की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष से मिले। इस मामले में उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा। मंडा ने बताया कि मर्दानी -2 के नाम से एक फिल्म 13 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। जिसमें कोटा शहर को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
फिल्म में बलात्कार की घटना को कोटा की बताई जा रही है, वह पूर्णयता निराधार है। इससे शिक्षा नगरी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। फिल्म से शहर का नाम हटाया जाए। यदि नहीं हटता है तो शहरवासी विरोध में उतरेंगे, फिल्म का बहिष्कार करेंगे।
फिल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ लोग साजिश के तहत फिल्म का विरोध कर अपनी राजनीति कर रहे हैं। फिल्म नानी बाई रो मायरो के निर्माता निर्देशक राजेन्द्र गुप्ता का कहना फिल्म को लेकर आपत्ति जताना अनुचित है। यशराज एक बड़ा बैनर है, वह ऐसी कोशिश नहीं करेगा, जिससे कोटा की छवि ख़राब होती हो। फिल्म में सिर्फ कोटा का नाम आने से कोटा की छवि ख़राब नहीं होती।
[embedded content]
गौरतलब है कि यश राज प्रॉडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म मर्दानी-2 का ट्रेलर 14 नवंबर को रिलीज हुआ है। इसमें ट्रेलर में रानी मुखर्जी को बलात्कार व हत्या से जुड़े मामलों की तहकीकात करते हुए दिखाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग कोटा की आर्ट गैलरी, गुमानपुरा बाजार, रामपुरा बाजार, सीवी गार्डन, कुन्हाड़ी और केशरायपाटन मंदिर में हुए है।
Share this:
Like this:
Like Loading...
Related
source https://lendennews.com/archives/62209 https://ift.tt/2NPTtYM
0 notes
Text
गुरुकुल के कुलाधिपति जीते लोकसभा चुनाव गुरुकुल कर्मचारियों ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत
New Post has been published on http://lokkesari.com/2019/05/%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4.html
गुरुकुल के कुलाधिपति जीते लोकसभा चुनाव गुरुकुल कर्मचारियों ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत
डॉ पंकज कौशिक
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के कुलाधिपत्ति डा सत्य पाल सिंह ने बागपत के लोक सभा के चुनाव में संसदीय सीट पर जीत हासिल की और बागपत से लोक सभा के सदस्य चुन लिए गए | कुलाधिपति के जीत पर विश्वविद्यालय में मिठाईयां बांटी गयी और शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने एक – दूसरे को मिठाईयां खिलाकर शुभकामनायें है | इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार शर्मा ने कहा किडा सत्य पाल सिंह ने बागपत में पिछले वर्षों में अच्छा काम किया है | लोगों ने उनका खुलकर समर्थन किया है | वर्तमान की राजनीति लोगों के बीच काम करने की रह गयी है| बागपत में लगातार जमीनी काम किया जा रहा है | कुलाधिपति डा सत्य पाल सिंह के चुनाव जीतने से विश्वविद्यालय का भी विकास होगा | विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर दिनेश भट्ट ने कहा कि कुलाधिपति के संसदीय चुनाव जीतने से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का चौमुखा विकास होगा क्योकि वह कार्य करने वाले इंसान है और उन्हें प्रशासनिक ज्ञान भी है | पिछली सरकार में विश्वविद्यालय को काफी वित्तीय संकट से गुजरना पड़ा है अब इस समस्या से गुरुकुल को नहीं गुजरना पड़ेगा | विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा सत्य पाल सिंह बनने के बाद गुरुकुल के दिन जरूर फिरने लगे है | परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर मुकेश रंजन वर्मा ने कह कि कुलाधिपति डा सत्य पाल सिंह को बागपत जनता ने लोक सभा का चुनाव जीताकर संसद भिजवाया है यह बात गुरुकुल के लिए गौरव की बात है | कुलाधिपति के संसद में पहुँचने से गुरुकुल का विकास और अधिक होगा | प्रबंध अध्ययन संकाय के संकायध्यक्ष प्रोफेसर वी के सिंह कहा कि सत युग लौट रहा है और राजनीति में अच्छे लोग आना शुरू हो ��ए है | कुलाधिपति डा सत्य पाल सिंह का राजनीती में आना बहुत ही काम है फिर जनता की सेवा कर दूसरी बार संसद पहुंचना एक रसूक को रखता है| रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा आर डी कौशिक ने कहा कि इस संसदीय चुनाव में मोदी का जादू चला है | लोगो ने भाजपा को जमकर वोट किया है | बागपत की जनता को कुलाधिपति का काम पसंद आया और इस बार उनके विश्वास को और पक्का किया | शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर पंकज मदान ने कहा कि गुरुकुल में आज इससे बड़ा जश्न , मनाना चाहिए| गुरुकुल में कुलाधिपति डा सत्य पाल सिंह का सम्मान रखना चाहिए | प्रमोद कुमार ने कहा कि गुरुकुल में कुलाधिपति डा सत्य पल सिंह का एक सम्मान रखना चाहिए | इस अवसर पर्दा संत राम वैश्य , डा रूप किशोर शास्त्री ,डा सुनील पंवार डा राकेश गिरी , डा पीपी पाठक डा एल पी पुरोहित, डा सोहन पाल सिंह आर्य , डा पीसी जोशी , डा देवेंद्र गुप्ता डा कर्मजीत भाटिया , डा मंयक अग्रवाल ,डा अजेंद्र , राजीव गुप्ता ,रविकांत शर्मा ,हेमंत सिंह नेगी ,वीरेंद्र कुमार पटवाल, कुलदीप कुमार और डा पंकज कौशिक आदि उपसिथत थे |
0 notes