#दोहा में भारतीय दूतावास
Explore tagged Tumblr posts
Text
भारत आधिकारिक तौर पर तालिबान से बात करता है, सुरक्षित निकासी, आतंकवाद पर चर्चा करता है
भारत आधिकारिक तौर पर तालिबान से बात करता है, सुरक्षित निकासी, आतंकवाद पर चर्चा करता है
तालिबान के साथ पहले आधिकारिक संपर्क में, कतर में भारतीय दूत दीपक मित्तल ने मंगलवार को दोहा में भारतीय दूतावास में तालिबान नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, “आज कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई से मुलाकात की। यह बैठक तालिबान पक्ष के अनुरोध पर भारतीय दूतावास, दोहा…
View On WordPress
#अफगानिस्तान के साथ भारत#अफगानिस्तान में तालिबान#अफगानिस्तान में भारतीय#अफगानिस्तान संकट#इंडियन एक्सप्रेस#एनएसए अजीत डोभाल#तालिबान आतंकवाद#तालिबान समाचार#दीपक मित्तल#दोहा में भारतीय दूतावास#नरेंद्र मोदी#भारत तालिबान की मुलाकात#भारत विरोधी गतिविधियां#शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकज़िक#सीसीएस बैठक
0 notes
Photo
यूक्रेन से सकुशल घर लौटे छात्र तो परिजनों में छाई खुशी प्रयागराज: यूक्रेन में फंसे तेलियरगंज क्षेत्र के मेंहदौरी इलाके के छात्र मो०फैसल जब घर पहुंचे तो परिजनों में खुशी छा गई। उन्होंने फूलमाला से छात्र का स्वागत किया और परिजनों मोहल्लों व आस पड़ोस में मिठाई भी बांटी। यूक्रेन में चेरनी विटसी में फंसे तेलियरगंज के मेंहदौरी निवासी मो०फैसल शुक्रवार को घर पहुंच गए। फैसल ने बताया कि यूक्रेन के समय के अनुसार बुधवार की रात करीब 12 बजे यूक्रेन से दोहा में प्रवेश कर गए थे। कोई परेशानी नहीं हुई। दोहा के समय के अनुसार गुरुवार की रात सात बजे और भारतीय समय के अनुसार रात करीब 11 बजे फ्लाइट दिल्ली के लिए चली थी। शुक्रवार को भोर में दिल्ली पहुंच गए। वहीं एयरपोर्ट पर परिजन भी आ गए थे। शुक्रवार को दोहा से दिल्ली इंद्रा गांधी हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के करीब चार बजे पहुंचे। वहां से अपने निजी वाहन से सकुशल घर पहुंच गए। परिजनों ने बेटों के खैरियत से घर लौटने पर राहत की सांस ली है। फूल माला पहनाकर परिवार और करीबियों ने छात्रों का स्वागत किया। बेटे के घर पहुंचने की खुशी में मिठाई भी बांटी गई। वहीं बेटे को देखकर परिवार के लोगों के खुशी से आंसू बहने लगे। मोहम्मद फैसल ने बताया कि 27 फरवरी को हॉस्टल से यूक्रेन दोहा के लिए निकले थे। वह अपने अन्य साथियों के साथ करीब 900 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद यूक्रेन बॉर्डर पार कर दोहा पहुंचे। जहां से भारतीय दूतावास से कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद भारतीय छात्रों को दोहा एयरपोर्ट पहुँचे थे। गुरुवार को यूक्रेन ��े दोहा एयरपोर्ट से शाम सात बजे फ्लाइट से दिल्ली लिए उड़ान भरी थी। शुक्रवार भोर में दिल्ली पहुंच गए। परिजन अपने लड़के की सकुशल वापसी के लिए भारत सरकार और भारतीय दूतावास के अधिकारियों का धन्यवाद करते नजर आ रहे थे। वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी और जिला प्रवक्ता हसीब अहमद फैसल के घर पहुँचकर उनका मुंह मीठा कराया। मुकुन���द ने कहा कि केन्द्र सरकार यूक्रेन से वापस लौटे छात्रों के भविष्य को भी ध्यान में रखते हुए उनकी मेडिकल की पढ़ाई की समुचित व्यवस्था शीघ्र करे। https://www.instagram.com/p/CauEfrxvVM1/?utm_medium=tumblr
0 notes
Text
तालिबान भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है। लेकिन वहाँ एक पकड़ है
तालिबान भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है। लेकिन वहाँ एक पकड़ है
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की घोषणा से अब बस एक दिन दूर है, भारत के साथ आतंकवादी समूह के संबंध और दोनों देशों के बीच संबंधों का भविष्य सुर्खियों में है। तालिबान ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में भारतीय दूतावास का दरवाजा बातचीत के लिए खटखटाया। तालिबान नेता शेर बहादुर अब्बास स्टानिकजई ने भारतीय राजदूत दीपक मित्तल से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक के लिए…
View On WordPress
0 notes
Text
काबुल से 135 भारतीयों को दोहा के रास्ते भारत वापस लाया जा रहा है: दूतावास
काबुल से 135 भारतीयों को दोहा के रास्ते भारत वापस लाया जा रहा है: दूतावास
दोहा [QATAR]कतर में भारतीय दूतावास ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों में काबुल से दोहा लाए गए 135 भारतीयों के पहले जत्थे को भारत वापस भेजा जा रहा है। “135 भारतीयों का पहला जत्था जिन्हें पिछले दिनों काबुल से दोहा निकाला गया था, आज रात भारत वापस लाया जा रहा है। दूतावास के अधिकारियों ने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कांसुलर और रसद सहायता प्रदान की। हम कतर के अधिकारियों और सभी…
View On WordPress
0 notes
Text
खाड़ी देशों से केरल आए दो भारतीय पॉजिटिव, ये जिन विमानों में आए उनमें 9 बच्चों समेत 363 लोग थे
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%b2-%e0%a4%86%e0%a4%8f-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ad/
खाड़ी देशों से केरल आए दो भारतीय पॉजिटिव, ये जिन विमानों में आए उनमें 9 बच्चों समेत 363 लोग थे
मिशन के पहले दो दिन में 7 फ्लाइट आईं, सबसे ज्यादा 4 विमान केरल पहुंचे
शनिवार को ढाका से 129 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंची
शारजाह से 182 भारतीयों को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट
दैनिक भास्कर
May 10, 2020, 12:12 AM IST
नई दिल्ली. कोरोनावायरस की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के मिशन वंदे भारत का आज तीसरा दिन है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि मिशन के पहले दिन (7 मई) को खाड़ी देशों से लौटे दो भारतीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक दुबई से कोझिकोड और दूसरा अबू धाबी से कोच्चि आया था। अबू धाबी से आई पहली फ्लाइट के 181 भारतीयों में से 5 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले थे। ये जिन विमानों में आए उनमें 9 बच्चों समेत 363 लोग थे। केरल में कोरोना मरीजों की संख्या 505 हो गई है। इससे पहले मिशन के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 5 उड़ानों से भारतीयों की वापसी हुई।
शनिवार को पहली फ्लाइट ढाका से आई। यह करीब 3.45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसमें 129 लोग आए। इसके बाद रात 8 बजकर 56 मिनट पर दूसरी फ्लाइट शारजाह से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची। इसमें 182 यात्री थे, जिनमें 2 बच्चे हैं। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
यात्री में संक्रमण के लक्षण मिले, तो टेस्ट करवाएंगे- अधिकारी
देर रात कुवैत से हैदराबाद की एयर इंडिया की फ्लाइट भी लैंड हो गई। इसमें 163 यात्री सवार थे। जबकि कुवैत से एक और एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट 177 भारतीयों को लेकर कोच्चि पहुंची। इनमें 4 बच्चे भी शामिल थे। सायबराबाद कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘यदि किसी यात्री में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलते हैं तो उसे टेस्ट के लिए राज्य के अस्पताल में भेजा जाएगा।’
देर रात करीब पौने बारह बजे एक विशेष विमान मलेशिया के कुआलालंपुर से त्रिची पहुंचा। इसमें 177 भारतीय सवार थे। सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद क्वारैंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। इस बीच एक विमान मस्कट से कोच्चि पहुंचा।
कुआलालंपुर से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग भी की गई।
ये 2 फ्लाइट और आएंगी
कहां से आएगी कहां पहुंचेगी पहुंचने का समय लंदन मुंबई रात 1.30 बजे दोहा कोच्चि रात 1.40 बजे
(इस शेड्यूल में बदलाव हो सकते हैं)
मिशन का दूसरा पक्ष कार्टूनिस्ट की नजर से
वंदे भारत मिशन से इमरजेंसी वाले लोगों को मदद मिल रही
वंदे भारत मिशन में सरकार बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बीमारों या फिर उन लोगों को प्राथमिकता दे रही है जिनके घर में किसी की मौत हो गई है या फिर कोई गंभीर रूप से बीमार है। विदेश में फंसे ऐसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन से बड़ा सहारा मिल रहा है। मस्कट से कोच्चि आ रहे एक यात्री ने बोर्डिंग से पहले बताया- “काम के दौरान मेरी आंख में चोट लग गई थी। मस्कट में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया, उन्होंने केरल में ऑपरेट करवाने की सलाह दी। मैं भारतीय दूतावास का आभारी हूं कि उन्होंने भा���त लौटने में मेरी मदद की।”
यह तस्वीर मस्कट एयरपोर्ट की है, वहां से कोच्चि की फ्लाइट में सवार होने से पहले इस व्यक्ति ने भारतीय दूतावास का आभार जताया।
मस्कट से कोच्चि आ रही एक महिला ने कहा- मेरी मां आईसीयू में हैं। मैं भारत सरकार और मस्कट में भारतीय दूतावात की आभारी हूं कि उन्होंने भारत लौटने में मदद की।
8 मई को 5 उड़ानों से लोग भारत लौटे वंदे भारत मिशन के दूसरे दिन यानी 8 मई को पहली फ्लाइट दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंची। इस फ्लाइट में सिंगापुर से 234 लोग आए। दूसरी फ्लाइट ढाका से 167 मेडिकल स्टूडेंट को लेकर श्रीनगर आई। तीसरी फ्लाइट रियाद से 153 लोगों को लेकर कोझिकोड पहुंची। बहरीन से कोच्चि और दुबई से चेन्नई आई उड़ानों में 182-182 लोग आए।
वंदे भारत मिशन के तहत आ रहे भारतीयों को एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद 14 दिन के सेल्फ क्वारैंटाइन में भेजा जा रहा है।
7 मई को दो उड़ानें आईं मिशन के पहले दिन यानी 7 मई को पहली फ्लाइट अबू धाबी से 181 भारतीयों को लेकर कोच्चि पहुंची। इनमें से 5 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण दिखने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। दूसरी फ्लाइट दुबई से 182 यात्रियों को लेकर कोझिकोड आई।
वतन वापसी के मिशन में सरकार बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दे रही है।
दूसरा फेज 15 मई से शुरू होगा वंदे भारत मिशन के तहत भारत लौट रहे लोगों को फ्लाइट का किराया और क्वारैंटाइन का खर्च खुद उठाना होगा। पहले फेज में 14 मई तक 12 देशों से 14 हजार 800 भारतीयों को लाने का प्लान है। मिशन का दूसरा फेज 15 मई से शुरू होगा। इस फेज में सेंट्रल एशिया और यूरोपीय देशों जैसे- कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, रूस, जर्मनी, स्पेन और थाईलैंड से भारतीयों को लाया जाएगा।
मालदीव से 698 लोग समुद्र के रास्ते आ रहे विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन समुद्र सेतु भी शुरू किया है। इसके पहले फेज में नेवी का जहाज आईएनएस जलाश्व मालदीव से 698 लोगों को लेकर शुक्रवार को रवाना हो चुका है। इसके 10 मई को कोच्चि पहुंचने की उम्मीद है।
Source link
0 notes
Text
कतर में भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह has been published on PRAGATI TIMES
कतर में भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह
दोहा, (आईएएनएस)| भारतीय दूतावास ने कतर में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने और अपनी यात्रा योजनाओं में संशोधन के लिए अपने ट्रेवेल एजेंटों से संपर्क करने की सलाह दी है।
इस सप्ताह के शुरू में कई खाड़ी के देशों द्वारा कतर से कूटनीतिक संबंध तोड़ लेने के मद्देनजर यह सलाह दी गई है। यह सलाह बुधवार को जारी की गई। इसमें दूतावास ने कहा है कि संबंधित एयरलाइंस ने उड़ानों में अवरोध के बाद रद्द उड़ानों के लिए धन वापसी की पेशकश की है। सलाह में कहा गया है, “भारतीय यात्रियों से इसलिए अपनी यात्रा व्यवस्था में संशोधन के लिए अपने यात्रा प्रदाताओं से संपर्क करने और आगे की घटनाओं के प्रति सतर्क रहने का अनुरोध किया जाता है।” इसमें कहा गया, “भारतीय दूतावास हालात पर नजदीक से नजर रखे है और कतर में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा व रक्षा सुनिश्चित करने के लिए कतर के अधिकारियों के संपर्क में है।” इसमें कहा गया, “इस क्षेत्र में ऐसा कुछ नहीं घटित हो रहा जो कतर में रहने वाले लोगों की शारीरिक सुरक्षा के लिए खतरा हो।” इसमें कहा गया, “कृपया अपने को नवीनतम खबरों से अपडेट रखें और तथ्यों की पड़ताल किए बगैर अफवाहों पर विश्वास नहीं करें।” सऊदी अरब, बहरीन, यमन, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र ने कतर पर कथित तौर पर आतंकवाद का समर्थन करने के आरोप लगाने के बाद सोमवार को कतर से अपने कूटनीतिक संबंध तोड़ लिए। कतर से कूटनीतिक संबंध तोड़े जाने को कतर और कुछ अरब खाड़ी के देशों के समूह के बीच साल भर से चल रहे विवाद के चरम के तौर पर देखा जा रहा है, जिस समूह की अगुवाई सऊदी अरब कर रहा है। मालदीव, यमन, मारीशस, मारिटानिया और जॉर्डन ने भी कतर से कूटनीतिक संबंध तोड़ लिए हैं। भारतीय दूतावास की सलाह के अनुसार, कतर के अधिकारियों ने कहा है कि सामान्य जीवन सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे, जिसमें खाद्य सामानों की आपूर्ति की शामिल है। कतर में करीब 630,000 प्रवासी भारतीय हैं। कतर भारत को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है।
0 notes