#डायरेक्टर अनुराग कश्यप
Explore tagged Tumblr posts
eforentertainment · 2 years ago
Text
"C for Controversial Celebrities"
बॉलीवुड को इस बात पर हमेशा लताड़ा जाता रहा है कि सेलेब्रिटीज़ किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से कतराते हैं और वे अपने ओपिनियन साझा करना पसंद नहीं करते। लेकिन हमारी इसी धारणा को तोड़ते हुए बॉलीवुड में मौजूद कई ऐसे सिलेबस भी हैं जो देश का एक नागरिक होने के नाते किसी भी विषय पर अपनी राय रखने से नहीं घबराते। बल्कि वे खुलकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी बात निडरता से अपने प्रशंसकों और क्रिटिक्स के साथ साझा करते हैं। हालंकि इस बात को यहाँ बताना ज़रूरी हो जाता है कि ऐसे सेलेब्रिटीज़ मुट्ठीभर ही हैं। जिन्हें गाहे-बगाहे मीडिया की भाषा में "कंट्रोवर्शियल सिलेबस" भी कहा जाता है। आइए जानते हैं आज के इस ब्लॉग में ऐसे ही पाँच "कंट्रोवर्शियल सिलेबस" के बारे में।
विशाल डडलानी- विशाल डडलानी एक मशहूर गायक,संगीतकार हैं। जो भारत का एक आम नागरिक होने के नाते देश, धर्म, राजनीति पर खुलकर बोलने के लिए भी जाने जाते हैं। वह मानते हैं कि हर नागरिक की तरह उन्हें भी अभिव्यक्ति की आज़ादी का अधिकार है हालंकि कभी-कभी उनकी यह आज़ादी उन्हें मुसीबत में भी डाल देती है। लेकिन फिर भी उनका बोलना ज़ारी है। ऐसा ही एक ट्वीट उन्होंने 16 जून, 2022 की सुबह किया था। जो खबरों में छा गया था। दरअसल 16 जून को मशहूर गायक एवं संगीतकार की ट्वीटर अकॉउंट से ट्वीट आता है जिसमें लिखा होता है "मैं सभी भारतीय हिन्दुओं की और से भारतीय मुसलमानों को कहना चाहता हूँ कि आप सभी को देखा, सुना और प्यार किया जा रहा है। आप सभी का दुःख हमारा दुःख है। आपकी देशभक्ति खतरे में नहीं है, ना ही आपकी पहचान से भारत या किसी भी धर्म के लिए खतरा है। हम सब एक देश, एक परिवार हैं। " इसके आगे वे एक और ट्वीट करते हैं मैं सभी भारतीयों से भी कहना चाहता हूँ कि मैं दिल से भारतीय राजनीति के घृणित रूप को लेकर दुखी हूँ। जो उत्साहपूर्वक हमें अनेक छोटे छोटे समूहों में बाँटते रह���ंगे जब तक कि हम अकेले ना पड़ जाएं। वे ऐसा अपने व्यक्तिगत कारणों से कर रहे हैं, जनता के लिए नहीं। आखिर में उन्होंने अपने ट्ववीट का अंत चार शब्दों "उन्हें जीतने मत दीजिए" से किया। उनका यह ट्वीट सुर्ख़ियों में छा गया था। इसी ट्वीट को कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर द्वारा रीट्वीट किया गया। जिसपर उन्होंने लिखा "शाबश, एक बहुसंख्यक कमज़ोर तबके की और से यह बात कहने के लिए" ।
2. अनुराग कश्यप- 'लस्ट स्टोरीज़, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, बॉम्बे वेलवेट आदि फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी दिल खोलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं। ये काफी अंतर्मुखी स्वभाव के हैं और खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। चाहे निजी ज़िन्दगी की बात हो या वर्क फ्रंट की अनुराग कश्यप खुलकर बोलते हैं। अभी हाल ही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप विवादित फिल्म "द केरला स्टोरी" पर भी अपनी राय रखने में पीछे नहीं हटे। अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया कि "आप इस फिल्म से सहमत हो सकते हैं और नहीं भी हो सकते, चाहे यह प्रोपगैंडा है या प्रोपगैंडा पर किया गया प्रहार। यह फिल्म किसी को आपत्तिजनक लग सकती है और किसी को नहीं लगेगी। लेकिन ऐसे में फिल्म को बैन करना गलत है।"
दरअसल, द केरला स्टोरी तीन महिलाओं की कहानी है। जिनका धर्म परिवर्तन कर उन्हें आंतकी संगठन आईएसआई भेज दिया जाता है। देश में फिल्म 5 मई को रीलीज़ हुई थी जिसके बाद इसका लोगों ने पुरज़ोर विरोध किया। तमिलनाडु एवं बंगाल में फिल्म को बैन करने की मांग उठाई गयी थी। हालांकि इस मुद्दे में सुप्रीम कोर्ट ने हस्क्षेप कर फिल्म को बिना रोक-टोक एवं हिंसा के सिनेमाघरों में रीलीज़ करने की इज़ाज़त दी। फिल्म के प्रसारण से पहले सिनेमाघरों के मालिकों ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए । इतने अधिक विरोध पर्दशन के बाद यह फिल्म अब तक 157 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है। द केरला स्टोरी से 200 करोड़ रूपए की कमाई करने के कयास लगाए जा रहे हैं।
3. ऋचा चड्डा- इस दौर की बेबाक, निडर और प्रतिभावान अभिनेत्री ऋचा चड्डा अपने मन की कहने में कभी कंजूसी नहीं बरतती। चाहे मुद्दा उनके वर्तमान पति और अभिनेता अली फैज़ल से जुड़ा हो या उनकी प्रोफेशनल लाइफ से वह बेहिचक अपनी बात कहती हैं। उनका सोशल मीडिया भी इस बात की चुगली करता है। बतौर ऋचा चड्डा 'मेरा अंतर्मुखी होना और किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखना मेरे काम को किसी भी तरह प्र���ावित नहीं करता है।' वह आगे कहती हैं मैं बॉलीवुड के अन्य लोगों की तुलना में मेरे ऊँचे स्टैंडर्ड्स हैं हालंकि उन्होंने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लोगों से इतना बड़बोला न होने की सलाह मिलती रहती है।
4. नसरुद्दीन शाह - नसरुद्दीन शाह बेशक फ़िल्मी जगत का प्रसिद्ध नाम है। यह वह नाम है जिसने न सिर्फ कला बल्कि मेन स्ट्रीम सिनेमा में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। यह अनुभवी-बाकमाल अभिनेता अपनी एक्टिंग के लिए जितने मशहूर हैं। उतना ही पॉपुलर है इनका बेबाक अंदाज़। नसरुद्दीन शाह उन कुछ फ़िल्मी हस्तियों में से एक हैं जो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से गुरेज़ नहीं करते और उस पर डटे रहते हैं। चाहे मुद्दा इंडस्ट्री से जुड़ा हो या फिर देश से संबंधित वे हर मुद्दे पर अपने विचार ज़ाहिर करना ज़रूरी समझते हैं। इस कारण विवादों में भी घिरे रहते हैं। वह कई ऐसे तीखे बोल बोल देते हैं कि लोगों की नफरत का शिकार हो जाते हैं। वह इससे पहले कई नामी और साथी कलाकारों जैसे रुपहले पर्दे के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ,कामयाब सितारे राजेश खन्ना और अपने साथी कलाकार अनुपम खेर के बारे में भी टिप्पणी कर लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। उन्होंने हाल ही में विवादित फिल्म "द केरला स्टोरी" पर अपनी राय दी । उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा 'निश्चित रूप से यह मुश्किल घड़ी है। ऐसी बातों को जो विशुद्ध और खुले तौर पर प्रोपगैंडा है , उन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है।" उनके इस बयान के बाद एक वर्ग उनसे खासा नाराज़ है और उन्हें पाकिस्तान जाने की नसीहत दे रहा है। हालांकि शाह के लिए यह कोई नयी बात नहीं है। वह अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहते हैं।
5. कंगना रनौत - क्वीन फेम कंगना रनौत बॉलीवुड की दबंग कही जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह ना सिर्फ अपने बोल्ड अंदाज़ बल्कि बॉलीवुड में किसी के भी खिलाफ मोर्चा खोल देने के कारण भी मशहूर हैं। उनके इसी गुण के कारण लोग उन्हें काफी सराहते हैं। हालाँकि उनके प्रशंसकों के साथ उन्हें नापसंद करने वाला का भी हुज़ूम है। कुछ लोगों का मानना है कि वे खुद कंट्रोवर्सी क्रिएट कर अपनी फिल्मों का प्रोमोशन करती हैं, यही कारण है कि उन्हें कंट्रोवर्शियल स्टार भी कहा जाता है। हिन्दू सभ्यता, प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के लिए कई बार भावनात्मक टिप्पणी करने के परिणामस्वरूप उन्हें बीजेपी का प्रतिनिधि भी कहा जाता रहा है। परन्तु इन सब बातों की परवाह किए बिना वह निडरता से अपनी राय लोगों के सामने रखती हैं।
0 notes
sabkuchgyan · 2 years ago
Text
विवेक अग्निहोत्री-अनुराग कश्यप विवाद बढ़ा, जानिए क्या है पूरा मामला
विवेक अग्निहोत्री-अनुराग कश्यप विवाद बढ़ा, जानिए क्या है पूरा मामला
विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म से ज्यादा अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में हैं। आए दिन कोई न कोई किसी को निशाना बनाता नजर आ रहा है। इस बार उनकी भिड़ंत फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से हुई है। विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप के बीच बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। बहस मंगलवार को एक ट्वीट से शुरू हुई, जब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के विचारों से असहमति जताई। इसके बाद अनुराग ने…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newslobster · 2 years ago
Text
'पुष्पा'-'कांतारा' जैसी फिल्मों को लेकर आपस में भिड़े अनुराग कश्यप और विवेक अग्निहोत्री, डायरेक्टर बोले- अगली बार रिसर्च कर लेना
‘पुष्पा’-‘कांतारा’ जैसी फिल्मों को लेकर आपस में भिड़े अनुराग कश्यप और विवेक अग्निहोत्री, डायरेक्टर बोले- अगली बार रिसर्च कर लेना
‘पुष्पा’-‘कांतारा’ जैसी फिल्मों को लेकर आपस में भिड़े अनुराग कश्यप और विवेक अग्निहोत्री नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विवेक अग्निहोत्री आपस में भिड़ गए हैं. हाल ही में द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर ने अनुराग कश्यप की एक राय को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का इकलौता मिलॉर्ड बताया था. जिसका अब अनुराग कश्यप ने अपने अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने विवेक…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newshindiplus · 4 years ago
Text
'एक बीवी संभली नहीं चले हैं ज्ञान बांटने' ट्रोलर की इस बात का अनुराग कश्‍यप ने दिया मुंहतोड़ जवाब
‘एक बीवी संभली नहीं चले हैं ज्ञान बांटने’ ट्रोलर की इस बात का अनुराग कश्‍यप ने दिया मुंहतोड़ जवाब
[ad_1]
Tumblr media
अनुराग कश्यप ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के घेरने के बाद ट्विटर पर वह एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) के साथ आमने-सामने हुए तो अनुराग कश्‍यप (Anurag Kashyap) ट्रोलर्स के निशाने पर फिर आ गए.
View On WordPress
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years ago
Text
काम पर वापसी: IT रेड विवाद से उबरे डायरेक्टर विकास बहल, 29 मार्च से अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना के साथ शुरू करेंगे 'गुडबाय' की शूटिंग
काम पर वापसी: IT रेड विवाद से उबरे डायरेक्टर विकास बहल, 29 मार्च से अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना के साथ शुरू करेंगे ‘गुडबाय’ की शूटिंग
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 3 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण कॉपी लिंक इसी महीने की शुरुआत में तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और मधु मंटेना के साथ-साथ डायरेक्टर विकास बहल के यहां भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था। ऐसा माना जा रहा था कि जिन-जिन के यहां रेड पड़ी, उनकी फिल्मों की शूटिंग लंबे समय के लिए टलेगी। लेकिन ऐसा नहीं है। पहले अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू…
Tumblr media
View On WordPress
1 note · View note
enetsposts-blog · 5 years ago
Text
सलमान के शादीशुदा भाई के साथ नहीं चला रिश्ता, अब इस डायरेक्टर के साथ लड़ा रही हैं इश्क़
1 note · View note
filmythunderofficial · 2 years ago
Text
B'day Special: 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे अनुराग कश्यप, जानें कैसे बने निर्माता-निर्देशक
B’day Special: 5 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे अनुराग कश्यप, जानें कैसे बने निर्माता-निर्देशक
अनुराग कश्यप जन्मदिन: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप आज यानी 10 सितंबर को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनके परिवार, दोस्त और फैंस निर्माता को ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं ‘पांच’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘गुलाल’, ‘देव डी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘मनमर्जियां’ जैसी दमदार फिल्में देने वाले अनुराग कश्यप से जुड़ी कुछ खास…
View On WordPress
0 notes
joinnoukri · 2 years ago
Text
Dylan Mohan Gray Says The Kashmir Files If Sent To Oscars Will Be Embarrassment To India - कनाडा के डायरेक्‍टर बोले- 'कश्‍मीर फाइल्‍स' नफरत फैलाने वाला कचरा, ऑस्‍कर में गई तो इंडिया की होगी बेइज्‍जती | Entertainment News
Dylan Mohan Gray Says The Kashmir Files If Sent To Oscars Will Be Embarrassment To India – कनाडा के डायरेक्‍टर बोले- ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ नफरत फैलाने वाला कचरा, ऑस्‍कर में गई तो इंडिया की होगी बेइज्‍जती | Entertainment News
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने जब कहा कि ‘कश्मीर फाइल्स’ को ऑस्कर में न भेजा जाए तो विवेक अग्निहोत्री भड़क गए और एक ट्वीट किया था। इस पर कनाडा के डायरेक्टर डाइलन, अनुराग कश्यप के सपोर्ट में आए हैं और ‘कश्मीर फाइल्स’ के लिए बड़ी बात कही है।   कनाडा के डायरेक्टर डाइलन मोहन ग्रे और विवेक अग्निहोत्री, फोटो: Twitter and ETimes हाइलाइट्स अनुराग कश्यप ने कहा था कि उन्हें डर है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
eforentertainment · 2 years ago
Text
हिट गानों का फॉर्मूला- अमित त्रिवेदी
बॉलीवुड में हिट गानों का फॉर्म्यूला माने जाने वाले "अमित त्रिवेदी" जो एक संगीतकार, गायक एवं लिरिसिस्ट हैं। उन्होंने कई वर्षों तक थियेटर एवं एड्स के लिए गाने बनाए तथा 2008 में आई फिल्म "आमिर" से बतौर कम्पोज़र बॉलीवुड में कदम रख अपने करियर की नई पारी की शुरुआत की। इसके बाद अमित त्रिवेदी ने जितने गाने कम्पोज़ किए वो हिट साबित हुए। चाहे वह लुटेरा फिल्म का "संवार लूँ", काई पो चे का "मांझा", सुनो आयशा का "आयशा", उड़ता पंजाब का "इक कुड़ी", केदारनाथ का "नमो नमो" जैसे कई मशहूर गाने हो। ये सभी गाने चार्टबस्टर गानों की लिस्ट में शुमार हैं।
Tumblr media
2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म "कला" के कुल छः गाने अमित त्रिवेदी ने कम्पोज़ किए। जिसके दो गाने "बिखरने का मुझको शौक है बढ़ा "तथा "घोड़े पे सवार है" गाने ट्रेंड पर रहे। आज इस आर्टिकल में हम इसी मल्टीटेलेंटेड शख्सियत अमित त्रिवेदी के बारे में बात करेंगे।
शुरुआती जीवन अमित त्रिवेदी का जन्म 8 अप्रैल, 1979 मुंबई के गुजराती परिवार में हुआ। अमित त्रिवेदी ने मुंबई से ही अपनी स्कूल शिक्षा प्राप्त की तथा मुंबई के रिज़वी नामक कॉलेज से स्नातक पूरी की। वे बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे नहीं रहे। उन��ा ध्यान पढ़ाई में कभी नहीं लगा। यहाँ तक कि उन्हें हिस्ट्री इतनी नापसंद थी कि उन्हें एक साल के लिए हिस्ट्री क्लास से बाहर निकाल दिया गया था। अमित त्रिवेदी की म्यूज़िकल जर्नी महज़ 19 साल की उम्र में कॉलेज से ही शुरू हो गई थी।
जब वे एक लोकल बैंड 'ओम' का हिस्सा बने थे। उसी बैंड के साथ उन्होंने कई शोज़ किए तथा लाइव परफॉरमेंस दिए। उसी दौरान एक नामी प्रतिष्टित म्यूज़िक कंपनी की निगाह में यह बैंड आया जिसने ओम बैंड को उनकी एल्बम लॉन्च करने का ऑफर दिया। एल्बम हालंकि लॉन्च हुई परन्तु व्यावसयिक तौर पर बहुत अच्छा नहीं कर पाई। परन्तु एक लोकल बैंड को प्रतिष्ठित कम्पनी द्वारा मौका मिलना बड़ी बात थी।
Tumblr media
अमित त्रिवेदी ने अब खुद को नया आयाम देने की सोची तथा अब वे थिएटर्स एवं एड्स के लिए म्यूज़िक बनाने लगे। उन्होंने कई नामी ब्रांड्स जैसे एयरटेल एवं मैक्डोनाल्ड के लिए भी एडवर्टीज़मेंट जिंगल्स लिखे। परन्तु अब भी इस प्रतिभावान शख्स को बॉलीवुड में एंट्री के लिए एक मौके की तलाश थी। उस समय मशहूर गायिका शिल्पा राव ने अमित त्रिवेदी की मुलाकात डायरेक्टर अनुराग कश्यप से कराई, जो उस समय अपनी फिल्म देव डी के लिए किसी नए कंपोजर को ढूंढ रहे थे। ईश्वर ने जैसे दोनों की ही सुन ली थी।
Tumblr media
जहाँ अमित त्रिवेदी अपने जीवन की नई पारी शुरू करने के लिए एक अदद मौका खोज रहे थे, वहीं अनुराग कश्यप को तलाश थी यंग- नए टैलेंट की। वो कहते हैं" रब ने बना दी जोड़ी " बस फिर क्या था। अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म में म्यूज़िक कंपोज़ करने का ज़िम्मा अमित त्रिवेदी को दिया। 2008 में अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित "देव डी" सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। फिल्म के साथ इसके गानों को भी लोगों ने खूब पसंद किया और यहाँ से हो गई औपचारिक तौर पर बॉलीवुड में अमित त्रिवेदी की म्यूज़िक कंपोजर के रूप में एंट्री। जो नाम धीरे-धीरे ब्रांड बन गया।
कंट्रोवर्सीज़ अमित त्रिवेदी हालाँकि मुंबई की फैंसी पार्टीज़ और चमक-दमक से दूर शांतिपूर्ण जीवन जीना पसंद करते हैं परन्तु फिर भी अमित त्रिवेदी कई कंट्रोवर्सीज़ के शिकार हुए हैं। अमित त्रिवेदी पर 2013 में सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह द्वारा अभिनीत फिल्म "लुटेरा "के बैकग्राउंड म्यूज़िक को लेकर कंट्रोवर्सी हुई। अमित त्रिवेदी पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने हॉलीवुड की "वन डे " नामक फिल्म का म्यूज़िक फिल्म लुटेरा में कॉपी किया है।
हालंकि इस मसले को बाद में मेकर्स द्वारा सुलझा लिया गया। अमित त्रिवेदी को 2015 में आलिया भट्ट और शहीद कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म "शानदार" के गाने नज़दीकियां को लेकर भी कंट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ा था। जिसमें कहा गया था कि अमित त्रिवेदी ने 2014 में रीलीज़ हुई ओशियन नामक फिल्म का संगीत चोरी कर गाने में उसका प्रयोग किया है परन्तु इन सारे आरोपों को निराधार बताते हुए, अमित त्रिवेदी ने दावा किया था संगीत चोरी नहीं किया है तथा गाने में किसी भी तरह की समानता संयोग वश है।
1 note · View note
sabkuchgyan · 2 years ago
Text
अनुराग और विवेक के बीच कांटे की टक्कर, वाक युद्ध छिड़ गया
अनुराग और विवेक के बीच कांटे की टक्कर, वाक युद्ध छिड़ गया
बॉलीवुड के दो मल्टी टैलेंटेड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप के बीच ट्विटर पर बयानबाजी शुरू हो गई है. हाल ही में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान बयान दिया कि कंतारा और पुष्पा जैसी फिल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रही हैं. जिसके बाद द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर कर अपनी असहमति जाहिर की.…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
rudrjobdesk · 2 years ago
Text
जॉन अब्राहम ने अनुराग कश्यप से मिलाया हाथ? जानिए किस फिल्म से 15 साल बाद डायरेक्टर संग मचाएंगे धूम
जॉन अब्राहम ने अनुराग कश्यप से मिलाया हाथ? जानिए किस फिल्म से 15 साल बाद डायरेक्टर संग मचाएंगे धूम
जॉन अब्राहम (John Abraham) की अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (Ek Villain Returns) 29 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. इसी बीच एक्टर ने एक बिग फिल्म के लिए अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) संग हाथ मिलाया है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो जॉन अब्राहम 15 साल बाद एक बार फिर से डायरेक्टर अनुराग कश्यप काम करते हुए देखे जाएंगे. बता दें कि इससे पहले अनुराग कश्यप और जॉन अब्राहम की जोड़ी…
View On WordPress
0 notes
nikhilsangani · 3 years ago
Text
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने बॉयफ्रेंड के साथ खरीदा घर, देखें वीडियो- अनुराग कश्यप बेटी आलिया कश्यप बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ घर ले गईं
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने बॉयफ्रेंड के साथ खरीदा घर, देखें वीडियो- अनुराग कश्यप बेटी आलिया कश्यप बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ घर ले गईं
https://www.iamgujarat.com/photo/msid-90747422,imgsize-477354/pic.jpg बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ होम टूर शेयर किया है। आलिया कश्यप हाल ही में एक नए घर में शिफ्ट हुई हैं और एक नए वीडियो में अपने फैंस को ये नया घर दिखा रही हैं. आलिया कश्यप द्वारा साझा किया गया यह वीडियो उनके 2 बीएचके अपार्टमेंट के कोनों को दिखाता है। इस वीडियो में…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
tezlivenews · 3 years ago
Text
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे को किया 'लिपलॉक' किस, जाह्नवी कपूर ने ऐसे उड़ाया मजाक
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे को किया ‘लिपलॉक’ किस, जाह्नवी कपूर ने ऐसे उड़ाया मजाक
डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap Daughter) की बेटी आलिया कश्यप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और लंबे समय से शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) को डेट कर रही हैं. आलिया अक्सर शेन के साथ अपनी लव लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर बात करते हुए नजर आती हैं. वह शेन के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और अक्सर इस तरह की रिलेशनशिप में होने वाली समस्या और चुनौतियों से निपटने के बारे में बात करती हैं.…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
bollywoodpapa · 3 years ago
Text
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/287501/wedding-of-these-celebrities-did-not-sustain-more-than-a-year/
दोस्तों बॉलीवुड में शादी टूटना कोई बड़ी बात नहीं है। ग्लैमर इंडस्ट्री में शादी का रिश्ता ज़िंदगीभर न चले, तो किसी को हैरानी नहीं होती लेकिन कुछ सेलिब्रिटीज़ ऐसे भी हैं, जिनकी शादी सालभर भी नहीं टिक पाई। आखिर क्या थी इन सेलिब्रिटीज़ की शादी टूटने की वजह।
रेखा – मुकेश अग्रवाल 
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के हाथों में शायद शादी की रेखा थी ही नहीं, तभी तो उनकी कोई भी शादी टिक नहीं पाई। रेखा और मुकेश अग्रवाल ने 4 मार्च, 1990 को एक मंदिर में शादी की, लेकिन उनकी शादी सालभर भी नहीं चल पाई और मुकेश ने मौत को गले लगा लिया। कहा जाता है कि मुकेश ने रेखा का दुपट्टा गले में बांधकर सुसाइड किया था, जिसके बाद मुकेश के परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने रेखा को बहुत कोसा था। बता दें कि रेखा की शादी एक्टर विनोद मेहरा से भी हुई थी, लेकिन ये शादी भी टिक नहीं सकी। रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी भी जग जाहिर है। इसके अलावा रेखा का नाम नवीन निश्चल, विश्वजीत, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स से जुड़ा। रेखा आज भी किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं, ये बात आज भी रहस्य बनी हुई है। कई लोग तो ये भी कहते हैं कि रेखा अपनी मांग में अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं।
दिव्या भारती – साजिद नाडियाडवाला 
बहुत कम उम्र और बहुत कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री दिव्या भारती ने 18 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। 20 मई, 1992 को दिव्या भारती ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से धर्म बदलकर निकाह किया था। हैरान करने वाली बात यह थी कि शादी के महज 11 महीने बाद ही 1993 दिव्या भारती की मौत हो गई थी। दिव्या भारती जितनी जल्दी सबकुछ पाया, उतनी जल्दी ही सबकुछ खो भी दिया।
करन सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम
इस समय बिपाशा बसु के पति करन सिंह ग्रोवर ने पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम के साथ की थी। बता दें कि करन सिंह ग्रोवर की ये तीसरी शादी है। करन सिंह ग्रोवर पहली शादी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम के साथ की थी, लेकिन ये शादी सिर्फ दस महीने ही चल पाई। इसके बाद करन ने जेनिफर विंगेट से शादी की और ये शादी भी दो साल से ज्यादा नहीं टिक पाई। फिर करन सिंह ग्रोवर ने तीसरी शादी एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ की और फिलहाल वो बिपाशा के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। क��न सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर है।
सा��ा खान – अली मर्चेंट
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सारा ने साल 2010 में ‘बिग बॉस’ शो में अली मर्चेंट से शादी की थी। उस समय सारा खान और अली मर्चेंट की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन शादी के 2 महीने में ही सारा को घुटन महसूस होने लगी और उन्होंने अली मर्चेंट से तलाक ले लिया। वहीँ इस विषय पर अली ने कहा था कि सारा से शादी करना उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल थी।
पुलकित सम्राट – श्वेता रोहिरा
पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा रिलेशनशिप में थे और 2014 में दोनों ने शादी कर ली। कुछ समय बाद पुलकित सम्राट और यामी गौतम के अफेयर की खबरें सुर्ख़ियों में आने लगी। पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा भी एक-दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पाए और 2015 में दोनों अलग हो गए।
मल्लिका शेरावत – करन सिंह गिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए हमेशा चर्चा में रही हैं। उनकी शादी भी चर्चा का विषय थी, लेकिन मल्लिका ने कभी अपनी शादी की बात को स्वीकारा नहीं। ऐसा कहा जाता है कि मल्लिका शेरावत कभी इस बात को नहीं मानतीं कि वो शादी कर चुकी हैं। कुछ तस्वीरें मल्लिका शेरावत की शादी की गवाही देती हैं। ख़बरों के अनुसार, मल्लिका शेरावत ने पायलट करन सिंह गिल से शादी की, लेकिन उनकी शादी सिर्फ एक साल ही चल पाई।
मनीषा कोइराला – सम्राट
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मनीषा कोइराला ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट से वर्ष 2010 में शादी की थी, लेकिन उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और दो साल बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। मनीषा कोइराला का नाना पाटेकर के साथ अफेयर था, लेकिन उनके साथ भी मनीषा का रिश्ता शादी के बंधन तक नहीं पहुंच पाया। बता दें कि मनीषा कोइराला ने कैंसर से भी जंग जीती है।
कल्कि कोचलिन- अनुराग कश्यप
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन और बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने 2011 में शादी की। दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती थी, लेकिन इनकी शादी सिर्फ दो साल ही चल पाई। वर्ष 2013 में कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। ख़बरों के अनुसार, अनुराग की हीरोइनों से नजदीकी बढ़ती जा रही थी और ये कल्कि को पसंद नहीं था, जिसके कारण दोनों ने अपने रास्ते बदल दिए।
0 notes
khsnews · 3 years ago
Text
बेटी की पहली कमाई के इलाज के बाद भावुक हुए पापा अनुराग कश्यप, बोले- 'गर्व का पल'
बेटी की पहली कमाई के इलाज के बाद भावुक हुए पापा अनुराग कश्यप, बोले- ‘गर्व का पल’
मुंबई बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप वह अपनी बेटी आलिया कश्यप को लेकर बहस कर रहे हैं। इस बार निर्देशक ने दर्शकों के साथ अपनी ‘गर्व गर्व’ की भावनाओं को साझा किया है। दरअसल, अनुराग की बेटी आलिया हाल ही में अपने पापा को लंच पर ले गई, जिसके बाद उन्होंने खुद बिल का भुगतान किया। अनुराग ने इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान डायरेक्टर काफी इमोशनल भी हुए। अनुराग कश्यप उन्होंने अपने इंस्टाग्राम…
View On WordPress
0 notes
joinnoukri · 2 years ago
Text
anurag kashyap ex wife aarti bajaj, Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने पूर्व पत्‍नी कल्‍क‍ि और आरती संग खड़े होकर ली फोटो, कहा- जिंदगी के दो पिलर्स - anurag kashyap shares photo with ex-wives kalki koechlin and aarti bajaj called them two pillars of life
anurag kashyap ex wife aarti bajaj, Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने पूर्व पत्‍नी कल्‍क‍ि और आरती संग खड़े होकर ली फोटो, कहा- जिंदगी के दो पिलर्स – anurag kashyap shares photo with ex-wives kalki koechlin and aarti bajaj called them two pillars of life
बॉलीवुड के फेमस फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी फिल्मोंं को लेकर खूब चर्चे में रहते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि वो बस फिल्मों के बारे में ही बात करते हैं। अनुराग अपनी बातों को किसी भी मुद्दे पर रखने के लिए जाने जाते हैं। उनका अपना एक पक्ष होता है, जो बहुत स्ट्रॉन्ग होता है। फिलहाल अपनी फिल्म ‘दोबारा’ को प्रमोट कर रहे अनुराग आए दिन कई इंटरव्यूज कर रहे हैं और कई तरह की चीजों पर विचार रख रहे हैं।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes