Tumgik
#एक_सम
Photo
Tumblr media
#NMC_Bill Updates 2 New Provisions : ============================== ●एनएमसी के नए विधेयक में दो अहम प्रावधान जोड़े गए हैं, जो पिछले विधेयक में नहीं थे। इनमें पहला #AIIMS सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन को NEET के दायरे में लाने का है। इसके तहत किसी भी मेडिकल कॉलेज में #NEET के अलावा किसी तरीके से अब एडमिशन नहीं हो सकेगा। ●इसके अलावा छात्रों के अब पीजी में एडमिशन के लिए अलग-अलग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। इसके लिए एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की परीक्षा को ही मानक बना दिया गया है। ●पूरे देश में #MBBS डाक्टरों की गुणवत्ता में समानता लाने के लिए अहम प्रावधान किया गया है। इसके तहत कॉलेजों की अलग-अलग परीक्षाओं को समाप्त कर दिया है। अब एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की परीक्षा पूरे देश में #एक_समान और #एक_साथ आयोजित की जाएगी। इसे नेशनल एक्जिट टेस्ट #NEXT नाम दिया गया है। ●पीजी में एडमिशन के साथ-साथ नेक्स्ट एमबीबीएस डाक्टरों की प्रैक्टिस का रास्ता भी साफ कर देगा। इसके आधार पर उन्हें प्रैक्टिस का लाइसेंस मिल जाएगा। इसके पहले प्रैक्टिस के लिए MCI से इजाजत लेनी पड़ती थी। ●इसके अलावा विदेशों से मेडिकल की पढ़ाई करके आने वाले छात्रों के लिए अलग से FMGE परीक्षा आयोजित करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसकी जगह अब विदेशों से पढ़े छात्रों को भी भारत में पढ़ रहे छात्रों के साथ ही NEXT की परीक्षा देनी होगी और इसे पास करने के बाद उनके लिए प्रैक्टिस के साथ-साथ PG में एडमिशन का रास्ता भी साफ हो जाएगा। ●ऐसा भी सुनने में आया है कि एक प्रयास में NEXT परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने पर या PG सीट न मिल पाने पर यह परीक्षा पुनः दी जा सकती है, इसमें attempt limit शायद नहीं होगी। ●इन दो बड़े बदलाव के अलावा #NMC Bill में बाकी पुराने प्रावधान ही रखे गए है। जिसके तहत अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, मेडिकल कॉलेजों की रेटिंग और रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग चार बोर्ड बनाए जाएंगे। यही बोर्ड मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और पीजी की सीटों की संख्या निर्धारित करेंगे और उनमें पढ़ाई की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करेंगे। . . . . . . . #nantonguniversity #dholpurpalace #baridholpur #mbbsabroad #studymbbsabroad #medingo_abroad #medingoeducation #mbbsinchinawithmedingo #mbbsinrussia (at Osh State University - International Medical Faculty) https://www.instagram.com/p/B0DvaJPloER/?igshid=1gp8stntznt5z
0 notes